Personal Loan Details In Hindi

₹2,00,000 का लोन कैसे लें? | ₹200000 Ka Loan Kaise Le?

₹2,00,000 का लोन कैसे लें?,  ₹200000 Ka Loan Kaise Le, ₹200000 Personal Loan In hindi 

इस पोस्ट में हम ₹200000 Ka Loan Lene Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं : ₹200000 Ka Loan Kaise Le, Banks, Interest Rate, Loan Tenure, Eligibility Criteria, Documents, Apply Online etc..

₹200000 Ka Loan Kaise Le

पैसों की आकस्मिक आवश्यकता कभी भी और कहीं भी सामने आ सकती हैं। यदि आपको ₹200000 की आवश्यकता है और आप पूंजी की कमी से जूझ रहे हैं, तो किसी के सामने हाथ फैलाने की जगह लोन लेने का विकल्प ट्राई कर सकते हैं। आजकल कई बैंक और वित्तीय संस्थान कम दर पर आसान प्रक्रिया से शीघ्र लोन प्रदान कर रहे हैं। आप भी उनका लाभ उठा सकते हैं।

इस लेख में ₹200000 Ka Loan Details In Hindi दी जा रही है। ₹2 लाख के लोन की ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं ₹200000 Ka Personal Loan Ki Jankari :

₹200000 Ka Loan Kaise Le 

₹2,00,000 के पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ | ₹200000 Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

₹2 लाख के पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे इस प्रकार है :

1. ₹2 लाख के पर्सनल लोन की ब्याज दर सामान्यत: 10.49% से प्रारंभ होती है।

2. लोन के भुगतान के लिए बैंक या एनबीएफसी द्वारा सामान्यत: 5 वर्ष का समय दिया जाता है।

3. लोन पर सिक्योरिटी या कॉलेटरल नहीं लिया जाता।

4. प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर लोन राशि की 3% से 4 % तक ली जाती है और कई बार प्रोसेसिंग फीस में छूट भी प्रदान की जाती हैं।

₹2,00,000 के लोन की ब्याज दर कितनी होती है? | ₹200000 Personal Loan Interest Rate In Hindi 

₹200000 का लोन लेने के लिए ब्याज दर भिन्न भिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में भिन्न हो सकती हैं। सामान्यतः ब्याज दर 10.49% वार्षिक से प्रारंभ होती है। 

विभिन्न बैंक की ब्याज दर का विवरण इस प्रकार है :

बैंक ब्याज दर (प्रतिवर्ष)
HDFC Bank  10.50% से प्रारंभ
State Bank Of India  11% से 15%
Axis Bank  10.49% से प्रारंभ
ICICI Bank  10.75% से प्रारंभ
Punjab National Bank  19.15% से 16 70%
IndusInd Bank  10.49% से प्रारंभ
IDFC Bank  10.49% से प्रारंभ
Kotak Mahindra Bank  10.99% से प्रारंभ
Bajaj Finserv  11% से प्रारंभ

₹2,00,000 का लोन लेने के लिए भुगतान अवधि | ₹2 Lakh Personal Loan Tenure In Hindi 

₹200000 का लोन लेने के लिए भुगतान अवधि सामान्यतः 12 माह से 60 माह तक की होती है। इस अवधि में मासिक किश्तों में लोन का भुगतान किया जा सकता है। लोन का समय पर भुगतान आवश्यक है, क्योंकि यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर प्रभावित करता है।

₹2,00,000 का लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें | ₹200000 Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

₹2 लाख का लोन लेने के लिए पात्रता शर्तों में बैंक और वित्तीय संस्थान अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। सामान्यतया पत्र शर्तें निम्नानुसार होती हैं :

1. नागरिकता : आवेदक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

2. आयु : सामान्यतः लोन लेने के लिए आवेदक का व्यस्क होना आवश्यक है। अधिकांश बैंकों और वित्तीय संस्थानों में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित होती है। अधिकतम आयु सीमा लोन समाप्ति तिथि पर 65 वर्ष या सेवा निवृत्ति आयु (जो भी पहले हो) होती है।

3. व्यवसाय/नौकरी : आवेदक को निजी या सरकारी विभाग में नौकरीपेशा होना चाहिए। यदि वह स्व नियोजित व्यवसाई या प्रोफेशनल है, तो अपने व्यवसाय में उसे कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

4. आय : आय एक प्रमुख पात्रता शर्त है, जिसके द्वारा बैंक या वित्तीय संस्थान निश्चित करता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति में लोन चुकाने की क्षमता है या नहीं। सामान्यतः लोन लेने के लिए प्रतिमाह कम से कम ₹15,000 की मासिक आय होनी चाहिए। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

5. सिबिल स्कोर : ऋण प्रदान करते समय बैंक द्वारा कस्टमर का सिबिल स्कोर अवश्य चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर वह स्कोर है, जो बैंक अपने कस्टमर द्वारा पूर्व में लिए गए लोन की भुगतान की स्थिति के अनुसार नियत करता है। यदि कस्टमर समय पर लोन का भुगतान करता है, तो सिबिल स्कोर अधिक दिया जाता है, जो उसके भविष्य में लोन लेने में सहायक होता है। यदि सिबिल स्कोर 750 से अधिक है, तो आसानी अधिकतम राशि और न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है। 

पढ़ें : SBI से ₹50000 का लोन कैसे लें?

₹2,00,000 का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents For ₹200000 Personal Loan 

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से ₹2 लाख का पर्सनल लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। भिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में दस्तावेज भिन्न हो सकते हैं। किंतु सामान्यतया सभी बैंक/वित्तीय संस्थान कस्टमर से निम्न दस्तावेजों की डिमांड करते हैं :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (Photograph) : आवेदकों का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति प्रस्तुत किया की जा सकती है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : आवेदक निवास के प्रमाण स्वरूप किरायानामा, आधार कार्ड, वोटर आई डी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल (गैस बिल, बिजली बिल आदि) प्रस्तुत कर सकता है।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : वेतनभोगी आय का प्रमाण देने के लिए कम से कम 3 माह की सैलरी स्लिप या नियोक्ता द्वारा जारी सैलरी सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर सकता है। कई बार 6 माह का बैंक स्टेटमेंट भी प्रस्तुत करना पड़ता है। स्व नियोजित व्यक्ति आय के प्रमाण के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, बैलेंस शीट और बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं।

₹2,00,000 का पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For ₹200000 Personal Loan 

₹200000 का पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है :

  • ऑनलाइन
  • ऑफलाइन 

ऑनलाइन आवेदन (Apply Online For ₹200000 Personal Loan)

ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जातें और वहां उस लोन सेक्शन को चुने, जिसके लिए अप्लाई करना है, जैसे पर्सनल लोन सेक्शन।

2. ओपन फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल पर आए ओटीपी के द्वारा वेरिफाई करें।

3. अपनी केवाईसी डिटेल्स (नाम पता आदि) डालें, पते और नौकरी तथा आय की डिटेल्स डाले।

4. लोन राशि, भुगतान अवधि अवधि चुने और ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट पर साइन करके फॉर्म सबमिट कर दें।

5. सत्यापन उपरांत उपयुक्त पाए जाने पर आपका लोन आवेदन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन (Apply Offline For ₹200000 Personal Loan)

ऑफलाइन आवेदन के चरण :

1. ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम बैंक शाखा में जाएं और बैंक प्रतिनिधि से मिलें।

2. लोन फॉर्म प्राप्त कर सही रीति से फॉर्म भरें, फोटो लगाएं, दस्तावेज संलग्न करें और हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा कर दें।

3. आवेदन का सत्यापन किया जायेगा और उपयुक्त पाए जाने पर लोन स्वीकृत करके राशि बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।

आशा है 200000 Ka Loan Kaise Le  Full Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

टर्म लोन क्या होता है?

बैंक ओवरड्राफ्ट क्या होता है?

एचडीएफसी बैंक से ग्रामीण आवास ऋण कैसे लें?

Leave a Comment