Personal Loan Details In Hindi NBFC Personal Loan In Hindi

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Aditya Birla Finance Personal Loan Details In Hindi

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? Aditya Birla Finance Personal Loan Details In Hindi, AB Finance Personal Loan In Hindi, Aditya Birla Finance Personal Loan Kaise Le 

इस लेख में हम आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?(Aditya Birla Finance Personal Loan Details In Hindi) एबी फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन 2023 कैसे लें? Aditya Birla Finance Limited Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Muthoot Finance Limited Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Aditya Birla Finance Personal Loan Kaise Le 

आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (Aditya Birla Finance Limited – ABFL) आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की सहायक कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है, जो कस्टमर्स को ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं प्रदान करती हैं।

भारत के शीर्षस्थ 5 NBFC में सम्मिलित Aditya Birla Finance Limited आकर्षक ब्याज दर के साथ Salaried Individuals को ₹50 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करती है।

इस लेख में Aaditya Birla Finance Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Aaditya Birla Finance Personal Loan In Hindi के बारे में :

Aditya Birla Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन क्या है? | Aditya Birla Finance Limited Personal Loan Kya Hai 

Aditya Birla Finance वेतनभोगियों (Salaried Individuals) के लिए ₹50 लाख तक का Personal Loan ऑफर करता है। ये एक un-secured loan है, जिसके लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत के समय पूंजी की आवश्यकता को आदित्य बिड़ला फाइनेंस के द्वारा पूरा किया जा सकता है।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण (Aaditya Birla Finance Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Aditya Birla Finance Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Aditya Birla Finance Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹50 लाख तक 

आदित्य बिरला फाइनेंस के द्वारा ऑफर किया जाने वाला पर्सनल लोन ₹50 लाख तक हैं। अब अपनी अर्जेंट व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आप एक बड़ी राशि व्यक्तिगत ऋण के रूप में ले सकते हैं। अधिकतम लोन प्राप्त करने के लिए आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। यदि आप किसी निजी कम्पनी या सरकारी विभाग में अच्छी सैलरी के पद पर हैं, तो बड़ी लोन राशि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Aditya Birla Finance Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 1 से 7 वर्ष का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. फिक्स ब्याज दर 

आदित्य बिरला फाइनेंस अपने कस्टमर्स को जिस ब्याज दर पर लोन अप्रूव करता है, वह ब्याज दर पूरी लोन अवधि में परिवर्तित नहीं होती। आप लोन अप्रूवल के समय निश्चित ब्याज दर पर ही लोन का भुगतान करेंगे। बाजार की किसी उतार चढ़ाव का आपके लोन की ब्याज दर पर की प्रभाव नहीं पड़ेगा।

4. सह आवेदक की आय शामिल कर पात्रता बढ़ाएं

सह आवेदक की आय को अपनी आय में जोड़कर आप लोन प्राप्त करने की अपनी पात्रता बढ़ा सकते हैं। आदित्य बिड़ला फाइनेंस आवेदक और सह आवेदक दोनों की आय देखते हुए न्यूनतम दर पर अधिकतम लोन राशि प्रदान कर सकता है।

5. भुगतान के फ्लेक्सिबल मॉड्स उपलब्ध

आदित्य बिरला फाइनेंस से लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए फ्लेसिबल मॉड्स उपलब्ध हैं। आप चेक, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम आदि द्वारा लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं। आदित्य बिड़ला फाइनेंस Repayment options ECS (Electronic Clearance Service) )/ NACH (National Automated Clearning House) उपलब्ध हैं।

6. कॉलेटरल और सिक्योरिटी फ्री लोन 

आदित्य बिड़ला फाइनेंस बिना सिक्योरिटी और कॉलेटरल के अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन ऑफर करता है। पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड नेचर का लोन है, जिसके लिए कस्टमर को अपनी कोई प्रॉपर्टी या अन्य वस्तु बैंक के पास बंधक या गिरवी नहीं रखनी पड़ती।

Aditya Birla Finance Personal Loan Details In Hindi

आदित्य बिड़ला फाइनेंस कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Aditya Birla Finance Personal In Hindi Loan Amount

Aditya Birla Finance ₹50 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। मेडिकल इमरजेंसी हो, वेडिंग प्लान हो, होम रेनोवेशन करवाना हो या कॉलेज/स्कूल में एडमिशन या ट्यूशन फीस, टूर प्लान हो या शॉपिंग का प्लान – आदित्य बिड़ला फाइनेंस बिना सिक्योरिटी के पर्सनल लोन प्रदान करता है। 

आदित्य बिड़ला फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Aditya Birla Finance Personal Loan In Hindi Interest Rate 

Aditya Birla Finance Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 13% वार्षिक से अधिकतम 28% वार्षिक है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कस्टमर रिस्क प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score ब्याज दर को प्रभावित क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score अच्छा रखें। आपकी मासिक आय अच्छी है और क्रेडिट हिस्ट्री तथा स्कोर अच्छा है, तो आप कम दर पर लोन प्राप्त कर पायेंगे।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस फाइनेंस कितने समय के लिए मिलता है? | Aditya Birla Finance Personal Loan Tenure

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से लिए गए पर्सनल लोन के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि मिलती है। ये भुगतान अवधि 12 माह से लेकर 84 माह तक की है। आप अपने मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई में लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए ईएमआई का भुगतान समय पर करें।

ये भी पढ़ें: मुथूट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Aditya Birla Finance Personal Loan Eligibility Criterion In Hindi 

Aditya Birla Finance Personal Loan निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण होने पर ही प्राप्त होता हैं, अतः आवेदन के समय अपनी पात्रता शर्तें जांच लें। आदित्य बिड़ला फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. आवेदक नियमित मासिक वेतन के साथ सरकारी या निजी क्षेत्र में वेतनभोगी कर्मचारी हो। 

4. स्व नियोजित व्यवसाई और प्रोफेशनल के लिए आदित्य बिड़ला फाइनेंस बिजनेस लोन ऑफर करता है।

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Aditya Birla Finance Personal Loan In Hindi Documents Required

Aditya Birla Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। निर्धारित किए जाएं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन पत्र।

2. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

3. निवास का प्रमाण (Address Proof) – निवास के प्रमाण के रुप में आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. वेतन पर्ची (Salary Slip) – आवेदन तिथि से पिछले 3 माह का सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Aditya Birla Finance Personal In Hindi Processing Fees 

Aditya Birla Finance Limited Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : आदित्य बिड़ला फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0% से 3% तक है। इसके साथ ही जीएसटी पृथक से देना होगा।

2. फोर क्लोजर चार्ज (Fore Clouser Charge) : यदि लिए गए पर्सनल लोन का समय सीमा पूर्व भुगतान कर लोन अकाउंट बंद करवा है, तो Fore Clouser Charge का भुगतान करना होगा। Fore Clouser Charge शेष लोन राशि का 4% + जीएसटी है।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Aditya Birla Finance Personal Loan 

Aditya Birla Finance Personal Loan के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1 Aditya Birla Finance की वेबसाइट www.adityabirlafinance.com/personalfinance पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। ऑफिस में जाकर भी आप फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

2. सही रीति से आवेदन भरकर, फोटो लगाकर, हस्ताक्षर करके और सारे दस्तावेजों की प्रति संलग्न करके आवेदन पत्र आदित्य बिड़ला फाइनेंस के ऑफिस में जाकर जमा कर दें।

3. आवेदन और दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा। 

आदित्य बिड़ला फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | Aditya Birla Finance Personal Loan Customer Care Number 

आदित्य बिड़ला फाइनेंस पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800 270 7000 ​OR 

ईमेल (Email)

[email protected]

Friends, यदि Aditya Birla Finance Limited Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment