Personal Loan Details In Hindi

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Axis Bank Personal Loan Details In Hindi

इस लेख में हम एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?  (Axis Bank Personal Loan Details In Hindi) , Axis Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Axis  Bank  Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं।

Axis Bank personal Loan

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है। इसकी स्थापना 1993 में की गई। यह बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस प्रदान करती है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) कस्टमर्स कई प्रकार के लोन ऑफर करती है, जिसमें पर्सनल लोन भी शामिल है। फेडरल बैंक पर्सनल लोन में ₹40 लाख तक की राशि बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटर के जारी किया जाता है।

इस लेख में Axis Bank Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Axis Bank Personal Loan In Hindi के बारे में :

Axis Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

एसिक्स बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Axis Bank Personal Loan Kya Hai 

Axis Bank Personal Loan व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹40 लाख तक का Personal Loan ऑफर करता है। ये एक un-secured loan है, जिसके लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी वित्तीय आवश्यकता को फेडरल बैंक पर्सनल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है।

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण (Axis Bank Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Axis Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Axis Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹40 लाख तक 

Axis Bank Personal Loan के अंतर्गत व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आप अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Axis Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 60 माह का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. किसी गारंटर की जरूरत नहीं

Axis Bank Personal Loan बिना किसी गारंटर के दिया जाता है। अतः अन्य लोन जैसे होम लोन, स्वर्ण लोन की तरह किसी गारंटर को प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

4. कॉलेटरल फ्री लोन

Axis Bank Personal Loan में किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती, न ही किसी कॉलेटरल की। कोई वस्तु या प्रॉपर्टी बंधक या गिरवी रखे बगैर आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. न्यूनतम पेपर वर्क

Axis Bank Personal Loan न्यूनतम दस्तावेजों के साथ अप्रूव हो जाता है। आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, पे -स्लिप जैसे सामान्य दस्तावेज जमा करने होंगे, उनके आधर पर लोन आवेदन प्रोसेस होगा।

ये भी पढ़ें : केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Axis Bank Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹50 हजार -₹40 लाख
Loan Tenure 12 – 60 माह
Interest Rate 10.49% – 22%  वार्षिक
Processing Fees 1% – 2%
GST 18%
Age 21 वर्ष

एक्सिस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Axis Bank Personal Loan Amount

Axis Bank से ₹50 हजार से लेकर ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है। विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण जैसे खर्चें के साथ ही अन्य आकस्मिक जरूरतों के समय पैसों की कमी होने पर फेडरल बैंक से पर्सनल लोन पैसों की व्यवस्था की जा सकती है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Axis Bank Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Axis Bank Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 10.49% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 22% वार्षिक तक हो सकती हैं। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कम रिस्क प्रोफाइल को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। न्यूनतम दर पर अधिकतम लोन पाना है, तो ईएमआई डिफॉल्ट न करें और अपना सिबिल स्कोर 750 से अधिक बनाए रखें। बैंक की ब्याज दर आरबीआई के निर्देशानुसार परिवर्तनीय है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Axis Bank Personal Loan Tenure

Axis Bank Personal Loan को चुकाने के लिए अधिकतम 60 माह का समय मिलता है। आप अपने मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई में लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए ईएमआई का भुगतान समय पर करें।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Axis Bank Personal Loan Eligibility Criterion In Hindi 

Axis Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। फेडरल बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु लोन कलावधि समाप्ति पर 60 वर्ष हो।

3. आवेदक अपने वर्तमान जॉब में कम से कम 3 साल से हो।

4. आवेदक वेतनभोगी कर्मचारी हो – वेतनभोगी डॉक्टर, पब्लिक लिमिटेड या प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी, केंद्रीय या राज्य शासन का कर्मचारी या पब्लिक अंडरटेकिंग का कर्मचारी।

5. आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹25,000 हो।

ये भी पढ़ें : सिटी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एसिक्स बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Axis Bank Personal Loan Documents Required In Hindi 

Axis Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ की 2 कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।

3. केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents) : केवाईसी के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित नरेगा जॉब कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर (जिसमें नाम और पता दर्ज हो) प्रस्तुत कर सकते हैं।

4. जन्म का प्रमाण (Date Of Birth Proof) : जन्म के प्रमाण के तौर पर बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. हस्ताक्षर का प्रमाण (Signature Proof) : Signature Proof के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक वेरिफिकेशन प्रस्तुत किया जा सकता है।

6. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • विगत 2 माह का सैलरी स्लिप
  • विगत 2 माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलेरी क्रेडिट दर्शाया गया हो।
  • 1 वर्ष का रोजगार का प्रमाण (आवश्यक नहीं, यदि पे स्लिप पर डेट ऑफ ज्वाइनिंग लिखी हो और 1 साल से अधिक समय से काम कर रहे हों।)

7. लोन एग्रीमेंट (Loan Agreement) : हस्ताक्षर किया हुआ लोन एग्रीमेंट।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Axis Bank Personal Loan Processing Fees In Hindi 

Axis Bank Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% से 2% तक की है। इसके साथ ही जीएसटी पृथक से देना होगा।

2. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | Axis Bank Personal Loan Apply Online 

Axis Bank के मौजूदा ग्राहक ऐप द्वारा या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए ग्राहक एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

1. ऑफलाइन आवेदन (Axis Bank Personal Loan Apply Offline)

1. अपने शहर में स्थित एक्सिस बैंक की निकटतम शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए फॉर्म प्राप्त करें। 

2. आवेदन पत्र सही रीति से भरें, फ़ोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत अप्रूव होने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

2. ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Personal Loan Apply Online)

1 Axis Bank की वेबसाइट पर विजिट करें। 

2. Personal Loan Tab में जाकर Apply button चुनें।

3. ओपन फॉर्म पर अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि या पैन नंबर भरें। आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज कर लॉगिन कर लें।

4. आवेदन में मांगी गई जानकारी सभी जानकारी (नाम, पता, जॉब, आय आदि) भरकर फॉर्म सबमिट कर लें।

5. बैंक प्रतिनिधि आवेदन की जांच करने के बाद आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की आपको जंबकारी देंगें।

6. पूरी प्रक्रिया के बाद उपयुक्त पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | Axis Bank Loan Customer Care Number 

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1 – 860 – 419 – 5555

1 – 860 – 500- 5555

ऑफिस का पता (Office Address)

Axis Bank Limited, ‘Axis House’,

C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400 025

Note : इस लेख का उद्देश्य जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको Axis Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

मुथूट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment