इस लेख में हम बजाज फिनसर्व से कार लोन कैसे लें? (Bajaj Finserv Car Loan Details In Hindi) Bajaj Finserv Car Loan Kaise Le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.
Bajaj Finserv Car Loan Kaise Le
Table of Contents
इस लेख में Bajaj Finserv Car Loan Ki Jankari दी जा रही है। बजाज फिनसर्व कार लोन कितना मिलता है? बजाज फिनसर्व कार लोन की ब्याज दर क्या है? बजाज फिनसर्व कार लोन भुगतान की अवधि क्या है? बजाज फिनसर्व से कार लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? बजाज फिनसर्व कार लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? बजाज फिनसर्व कार लोन प्रोसेस क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
बजाज फिनसर्व के बारे में | About Bajaj Finserv In Hindi
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में जमनालाल बजाज द्वारा की गई। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे है। यह ऋण, वित्त प्रबंधन, बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही है।
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) कस्टमर्स को बिजनेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, दुपहिया लोन आदि ऑफर करती है। नई कार पर यह ₹5 करोड़ तक का कार लोन जारी करता है।
बजाज फिनसर्व कार लोन क्या है? | Bajaj Finserv Car Loan Kya Hai
Bajaj Finserv Car Loan एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है, जो कस्टमर्स को चार पहिया गाड़ी (four wheeler) खरीदने के लिए प्रदान किया जाता है। वेतनभोगी, स्व नियोजित व्यक्ति, प्रोपराइटर, भागीदारी फर्म, कंपनी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।
बजाज फिन सर्व में 2 प्रकार के कार लोन दिए जाते हैं :
1. New Car Loan : ब्रांड नई कार के लिए दिया जाने वाला लोन इस कैटेगरी में आता है।
2 Second Hand Car Loan : सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए दिया जाने वाला कार लोन इस कैटेगरी में आता है।
इस लेख में Bajaj Finserv New Car Loan की जानकारी दी जा रही है। कार लोन में आपको कार खरीदने के लिए ₹5 करोड़ तक का फंड दिया जाता है, जिसे निर्धारित समयसीमा (12- 96 माह) में ब्याज सहित चुकाया जाना होता है। वर्तमान में बजाज फिनसर्व कार लोन तीन varient में प्रदान किया जा रहा गई :
- टर्म लोन
- फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन
- फ्लेक्सी टर्म लोन
यदि आप कार लेना चाहते हैं और पूंजी की कमी आपको परेशान कर रही है, तो New Car Loan Bajaj Finserv का लाभ आप उठा सकते हैं।
बजाज फिनसर्व कार लोन वेरिएंट | Bajaj Finserv Car Loan Varient
बजाज फिनसर्व कार लोन 3 वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जो निम्नानुसार है :
1. टर्म लोन (Term Loan)
टर्म लोन में आपके द्वारा ली गई लोन राशि को समान मासिक किश्त में विभाजित किया जाता है, जिसमें मूल लोन राशि और ब्याज दोनों सम्मिलित रहता है। इसे एक निश्चित भुगतान अवधि में मासिक आधार पर चुकाना होता है। भुगतान अवधि के पहले लोन का पूरा भुगतान करने के लिए आपको फोर क्लोजर चार्ज देना पड़ता है और पार्ट पेमेंट करने पर पार्ट पेमेंट चार्ज का भुगतान करना पड़ता है।
2. फ्लेक्सी टर्म लोन (Flexi Term Loan)
फ्लेक्सी टर्म लोन में आपकी लोन लिमिट सैंक्शन कर दी जाती है और आपके फ्लेक्सी टर्म लोन अकाउंट में वह राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। आप अपनी सैंक्शन लोन लिमिट में से पैसों की जरूरत के समय कितनी बार भी पैसे निकाल सकते हैं और पैसे आने पर पैसे जमा कर सकते हैं। आपका इंटरेस्ट आपकी लोन बकाया के अनुसार एडजस्ट होता जाता है। इसमें आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। आपकी ईएमआई में मूल और ब्याज दोनों सम्मिलित रहता है।
3. फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन (Flexi Hybrid Loan)
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन काफी कुछ फ्लेक्सी टर्म लोन की तरह होता है। बस आपको पुनर्भुगतान अवधि के एक पार्ट में केवल ब्याज का भुगतान करने की सुविधा मिलती है और दूसरे पार्ट में ब्याज तथा मूल दोनों सम्मिलित रहता हैं।
बजाज फिनसर्व कार लोन की विशेषतायें और फायदें | Bajaj Finserv Car Loan Features And Benefits In Hindi
Bajaj Finserv Car Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. कई प्रकार की कारों का फाइनेंस
बजाज फिनसर्व से आप हैचबैक, सेडान, एसयूवी, एमयूवी जैसी विभिन्न कार सेगमेंट्स की कार के लिए फाइनेंस करवा सकते हैं।
2. ₹5 करोड़ तक का लोन
बजाज फिनसर्व नई कार के लिए ₹5 करोड़ तक का लोन प्रदान करता है, जो एक बड़ा ऑफर है। आपका सिबिल स्कोर हाई है और रिस्क प्रोफाइल कम है, तो आप बड़ी लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
3. ऑन रोड प्राइस का 100% लोन
Bajaj Finserv Car Loan के अंतर्गत ऑन रोड प्राइस का 100% तक कार लोन प्राप्त किया जा सकता है। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए और वे पात्रता शर्तों पर खरे उतरने चाहिए।
4. फेल्सिबल भुगतान अवधि
Axis Bank Car Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको भुगतान के लिए न्यूनतम 12 माह से अधिकतम 96 माह का समय प्राप्त होता है। अपने मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं।
5. आकर्षक ब्याज दर
आकर्षक ब्याज दर पर एक्सिस बैंक कार लोन जारी करता है। ब्याज दर 7.5% वार्षिक से प्रारंभ होती है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।
6. तीन वेरिएंट
बजाज फिनसर्व से नई कार के लिए तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है – टर्म लोन, फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन और फ्लेक्सी टर्म लोन। इनमें आपको भुगतान के अलग मॉड्स मिलते हैं।
7. प्री अप्रूव्ड ऑफर
बजाज फिनसर्व कार लोन के लिए प्री अप्रूव्ड ऑफर भी दिए जाते हैं। ऑफर के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी एंटर करनी है। यदि आपको ऑफर प्राप्त होता है, तो आप प्री अप्रूव्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं।
Bajaj Finserv Car Loan Details In Hindi
लोन का प्रकार | कार लोन, न्यू कार लोन |
लोन राशि | ₹1 लाख से ₹5 करोड़ |
ब्याज दर | 7.5% से 14% |
भुगतान अवधि | 12 माह से 96 माह |
प्रोसेसिंग फीस | 2 5% |
फोर क्लोजर चार्ज | 4.72% |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 80 वर्ष |
दस्तावेज | पैन कार्ड, केवाईसी, बैंक स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप |
वेबसाइट | www.bajajfinserv.in |
बजाज फिनसर्व से कितना कार लोन मिलता है? | Bajaj Finserv Car Loan Amount
बजाज फिनसर्व नई कार खरीदने के लिए न्यूनतम ₹1 लाख का कार लोन ऑफर करता है। कार लोन की अधिकतम राशि ₹5 करोड़ है। कार लोन तीन कैटेगरी में प्रदान किया जाता है :
- Term Loan
- Flexi Hybrid Loan
- Flexi Term Loan
720 या उससे अधिक सिबिल स्कोर तथा पात्रता शर्तें पूरी करने वाले Bajaj Finserv New Car Loan प्राप्त कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व कार लोन की ब्याज दर क्या है? | Bajaj Finserv Car Loan Interest Rate
Bajaj Finserv New Car Loan में 7.5% वार्षिक से 14% वार्षिक तक ब्याज दर ऑफर किया जाता है। ब्याज दर कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे क्रेडट स्कोर, लोन राशि, लोन अवधि और मार्केट रेट्स। हाई क्रेडिट स्कोर और छोटी लोन अवधि में आपको न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त होने की संभावना रहती है।
बजाज फिनसर्व कार लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | Bajaj Finserv Car Loan Tenure In Hindi
Bajaj Finserv Car Loan के भुगतान के लिए 12 माह से 96 माह तक की पुनर्भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। पुनर्भुगतान अवधि कस्टमर प्रोफाइल, लोन का प्रकार और लोन राशि पर निर्भर करती है। मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। मासिक किश्त अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय करें। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। लोन भुगतान के लिए कैश, चेक, ECS जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।
बजाज फिनसर्व कार लोन की पात्रता शर्तें | Bajaj Finserv Car Loan Eligibility Criteria In Hindi
Bajaj Finserv Car Loan उन आवेदकों को प्रदान किया जाता है, जो कार लोन की पात्रता शर्तें पूरी करते हैं। बजाज फिनसर्व कर लोन की पात्रता शर्तों की जानकारी इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और लोन परिपक्वता पर अधिकतम आयु 80 वर्ष हो।
3. आवेदक का सिबिल स्कोर 720 या अधिक हो।
4. आवेदक नौकरीपेशा, स्व नियोजित, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ट्रस्ट या अन्य हो।
5. वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय व्य ₹20,000 से अधिक हो।
6. स्व नियोजित आवेदक की पात्रता नवीनतम आयकर रिटर्न के आधार पर निर्धारित होगी। उसे पिछले 2 वर्ष का ITR प्रस्तुत करना होगा।
बजाज फिनसर्व कार लोन के लिए दस्तावेज | Bajaj Finserv Car Loan Required Documents In Hindi
Bajaj Finserv Car Loan के लिए अप्लाई करते समय आपके पास निम्न दस्तावेजों होने चाहिए :
1. पैन कार्ड (Pan Card) : आवेदक को अपना पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा, जो उसके पहचान को प्रमाणित करेगा।
2. कर्मचारी आईडी (Employee ID) : नौकरीपेशा आवेदकों को नियोक्ता द्वारा जारी Employee ID प्रस्तुत करना होगा।
3. केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents) : केवाईसी दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रस्तुत किया जा सकता हैं
4. वेतन पर्ची (Salary Slip) : नौकरीपेशा आवेदकों को पिछले 3 माह की वेतन पर्ची प्रस्तुत करनी होगी।
5. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account Statement) : पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
नोट : बैंक द्वारा लोन आवेदन की प्रोसेसिंग के समय आवश्यकता पड़ने पर अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।
बजाज फिनसर्व कार लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Bajaj Finserv Car Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi
बजाज फिनसर्व द्वारा नई कार लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : बजाज फिनसर्व कार लोन के लिए लोन राशि का 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाता है। प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी पृथक से ली जाएगी।
2. फोर क्लोजर चार्ज (For Closuer Charge) : बजाज फिनसर्व से नई कार के लिए गए कार लोन का पूर्ण भुगतान कर फोर क्लोज करने पर निम्नानुसार फोर क्लोजर चार्ज लिया जायेगा :
- टर्म लोन : बकाया राशि जिसका फोर क्लोजर तिथि को भुगतान किया गया, उसका 4.72%
- फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन : फोर क्लोजर तिथि को प्रारंभिक और बाद के कार्यकाल के दौरान, फोर क्लोजर शेड्यूल के अनुसार निकासी योग्य राशि का 4.72%
- फ्लेक्सी टर्म लोन : फोर क्लोजर तिथि को प्रारंभिक और बाद के कार्यकाल के दौरान, फोर क्लोजर शेड्यूल के अनुसार निकासी योग्य राशि का 4.72%
3. पार्ट पेमेंट शुल्क (Part Payment Charge) : बजाज फिनसर्व से नई कार के लिए गए कार लोन का पार्ट पेमेंट करने पर निम्नानुसार पार्ट पेमेंट चार्ज लिया जायेगा :
- टर्म लोन : मूल लोन राशि की जितनी राशि पार्ट पेमेंट की गई, उसका 4.72% (टैक्स पृथक से)
- अन्य फ्लेक्सी लोन वेरिएंट : Nil
4. बाउंस चार्ज (Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर प्रति बाउंस ₹1500 बाउंस चार्ज देना होगा।
5. दंडात्मक ब्याज (Penal Interest) : ईएमआई का विलंब से भुगतान करने पर शेष बकाया का 3.5% Penal Interest के तौर पर देना होगा।
6. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के तौर पर ₹2360 देने होंगे।
7. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।
8. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।
बजाज फिनसर्व कार लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Bajaj Finserv Car Loan Apply Online
Bajaj Finserv Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:
ऑफलाइन आवेदन (Bajaj Finserv Car Loan Apply Offline)
1. अपने शहर की Bajaj Finserv की निकटतम शाखा में जाएं और कंपनी प्रतिनिधि से मिलें।
2. कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा आपकी कार लोन की विस्तृत जानकारी दी जायेगी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।
3. आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सही रीति से और सही जानकारी के साथ भरें और दस्तावेज संलग्न कर आवेदन जमा कर दें।
4. लोन स्वीकृत हो जाने पर कार लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Car Loan Apply Online)
1. Bajaj Finserv की वेबसाइट पर जाकर कार लोन पेज पर जाएं और apply now पर क्लिक करें।
2. अपने 10 डिजिट के मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी स्टायापा करें।
3. आवेदन में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल, राज्य, शहर, एरिया कोड डालें।
4. अपनी कार ब्रांड और डीलर की डिटेल्स डालें।।
5. सारी डिटेल्स डालने के बाद Apply Now पर क्लिक कर दें।
6. कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन संबंधी कार्यवाही के बारे में जानकारी देंगे और आगे की कार्यवाही पूर्ण करवाएंगे।
7. लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर लोन आज बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर नंबर | Bajaj Finserv Customer Care Number
किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर नंबर
020 711 71575
ईमेल
ऑफिस एड्रेस (Office Address)
6th फ्लोर
बजाज फिनसर्व कार्पोरेट ऑफिस
पुणे अहमदनगर रोड
विमन नगर
पुणे , पिन 411014
Friends, आशा है आपको “Bajaj Finserv New Car Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
महिन्द्रा फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें?
डीसीबी बैंक से कार लोन कैसे लें?
एक्सिस बैंक से न्यू कार लोन कैसे लें?