इस लेख में हम बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन कैसे लें ? (Bajaj Finserv Personal Loan Details In Hindi) Bajaj Finserv Limited Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Bajaj Finance Limited Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं।
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में जमनालाल बजाज द्वारा की गई। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे है। यह ऋण, वित्त प्रबंधन, बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही है।
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) कस्टमर्स को बिजनेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन ऑफर करती है। पर्सनल लोन में ₹40 लाख तक की राशि बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटर के जारी करता है।
इस लेख में Bajaj Finserv Personal Loan Ki Jankari In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Bajaj Finserv Personal Loan Ke Bare Mein In Hindi :
Bajaj Finserv Personal Loan Kaise Le
Table of Contents
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन क्या है? | Bajaj Finserv Personal Loan Kya Hai
Bajaj Finserv Personal Loan व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹15 लाख तक का Personal Loan ऑफर करता है। ये एक un-secured loan है, जिसके लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी वित्तीय आवश्यकता को बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व व्यक्तिगत ऋण (Bajaj Finserv Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के प्रकार | Bajaj Finserv Personal Loan Types In Hindi
बजाज फिनसर्व मुख्यत: तीन प्रकार के हैं, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :
1. फ्लेक्सी टर्म लोन
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी टर्म लोन के अंतर्गत कस्टमर को एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है। जब भी पूंजी की आवश्यकता हो, वह उस क्रेडिट लिमिट के भीतर लोन ले सकता है और अपनी सुविधा अनुसार लोन राशि का पार्ट पेमेंट कर सकता है। ब्याज पूरी क्रेडिट लिमिट पर नहीं, सिर्फ लोन की गई राशि पर लगेगा। इसका पार्ट पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
2. फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन बजाज फिनसर्व के फ्लेक्सी टर्म लोन की तरह ही है। अंतर यह है कि प्रारंभिक अवधि में लोन की ईएमआई में मात्र ब्याज की राशि शामिल होगी। बाद में ईएमआई में मूलधन और ब्याज दोनों की राशि शामिल होगी। कितनी अवधि में ईएमआई में मात्र ब्याज लिया जायेगा, ये लोन की भुगतान अवधि के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
3. टर्म लोन
बजाज फिनसर्व टर्म लोन रेगुलर लोन की तरह होता है, जिसमें लोन राशि एक निश्चित अवधि या टर्म के लिए ली जाती है और इस अवधि में मासिक ईएमआई में लोन का भुगतान करना पड़ता है। ईएमआई में मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होता है। भुगतान अवधि के पहले पुनर्भुगतान करने पर एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Bajaj Finserv Personal Loan Features And Benefits In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. लोन राशि ₹40 लाख तक
Bajaj Finserv Personal Loan के अंतर्गत व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹50 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आप अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।
2. फेल्सिबल भुगतान अवधि
Bajaj Finserv Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 6 माह से 84 माह का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं।
3. किसी गारंटर की जरूरत नहीं
Bajaj Finserv Personal Loan बिना किसी गारंटर के दिया जाता है। अतः अन्य लोन जैसे होम लोन, स्वर्ण लोन की तरह किसी गारंटर को प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
5. कॉलेटरल फ्री लोन
Bajaj Finserv Personal Loan में किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती, न ही किसी कॉलेटरल की। कोई वस्तु या प्रॉपर्टी बंधक या गिरवी रखे बगैर आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
6. 5 मिनट में अप्रूवल और 24 घंटे में लोन ट्रांसफर
Bajaj Finserv Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, कहीं भी और कभी भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। सही रीति से आवेदन भरे जाने पर 5 मिनट में लोन अप्रूवल मिल जाता है।
7. कोई छुपा हुआ शुल्क नहीं
Bajaj Finserv Personal Loan में जो भी फीस और शुल्क लिए जाते हैं, वो लोन लेने के पहले ही ग्राहक को स्पष्ट कर दिए जाते हैं। कोई hidden Charges नहीं लिए जाते।
Bajaj Finserv Personal Loan In Hindi
बजाज फिनसर्व से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Bajaj Finserv Personal Loan Amount In Hindi
Bajaj Finserv ₹1 लाख से ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। ये कोलेटरल फ्री लोन है, जिन्हें अपने पर्सनल खर्चें के लिए लिया जा सकता है। टूर, शॉपिंग, वेडिंग, मेडिकल बिल, होम रेनोवेशन, शादी, शिक्षा आदि जरूरतों के समय पैसों की कमी की पूर्ति बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेकर की जाती है।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Bajaj Finserv Personal Loan Interest Rate In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 11% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 39% वार्षिक तक हो सकती हैं। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कम रिस्क प्रोफाइल को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। न्यूनतम दर पर अधिकतम लोन पाना है, तो ईएमआई डिफॉल्ट न करें और अपना सिबिल स्कोर 685 से अधिक बनाए रखें।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Bajaj Finserv Personal Loan Tenure In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan के लिए भुगतान अवधि 6 महीने से 84 महीने रखी गई हैं। आप अपने मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई में लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए ईएमआई का भुगतान समय पर करें।
बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। बजाज फिनसर्व व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 80 वर्ष के बीच हो।
3. निजी, सार्वजनिक या एमएनसी कंपनी में कार्यरत हों।
4. आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹22,000 हो (शहर के हिसाब से मासिक वेतन निर्धारित किया जायेगा।
5. आवेदक का CIBIL Score 685 या उससे अधिक हो।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Bajaj Finserv Personal Loan Documents Required In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :
1. केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents) : केवाईसी के दस्तावेज आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।
3. कर्मचारी आईडी कार्ड (Employee ID Card) : जॉब को प्रमाणित करने के लिए कंपनी द्वारा जारी कर्मचारी आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
5. वेतन पर्ची (Salary Slip) : आवेदन तिथि से पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप आय के प्रमाण (Income Proof ( के तौर पर प्रस्तुत करना होगा।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Bajaj Finserv Personal Processing Fees Details In Hindi
Bajaj Finserv Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3.94% तक की है। इसके साथ ही जीएसटी पृथक से देना होगा।
2. लोन डिफॉल्ट पेनाल्टी (Loan Default Penalty) : मासिक ईएमआई का डिफॉल्ट करने पर डिफॉल्ट की तारीख से ईएमआई भरने तक की तारीख तक डिफॉल्ट ईएमआई पर पेनाल्टी देनी होगी, जिसकी दर 3.50% प्रतिमाह होगी।
3. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : स्टैंप ड्यूटी शासन की वास्तविक दर पर चार्ज की जायेगी।
4. चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर चेक बाउंस शुल्क लिया जायेगा, जो प्रति बाउंस ₹700 से ₹1200 तक होगा।
5. वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क (Annual Maintenance Charge) : वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क इस प्रकार हैं :
टर्म लोन – लागू नहीं
फ्लेक्सी टर्म लोन – शुल्क लगाने के तिथि पर निकासी योग्य राशि का 0.295% + टैक्स
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन – निकासी योग्य राशि का 0.295% + टैक्स
6. पार्ट पेमेंट शुल्क (Part Payment Charge) : पार्ट पेमेंट इस प्रकार लगेंगे :
(i) पूर्ण पार्ट पेमेंट शुल्क
टर्म लोन : पूरे प्रीपेंट की तिथि पर बकाया लोन राशि का 4.72% + टैक्स
फ्लेक्सी टर्म लोन : पूरे प्रीपेंट तिथि पर भुगतान अवधि अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72%
फ्लेक्सी हाइब्रिड टर्म लोन : पूरे प्रीपेंट तिथि पर भुगतान अवधि अनुसार कुल निकासी योग्य राशि का 4.72%
(ii) आंशिक पार्ट पेमेंट शुल्क
- पार्ट पेमेंट तिथि पर प्रीपेड लोन की मूलधन राशि का 4.72% +। टैक्स
- फ्लेक्सी टर्म लोन और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन पर लागू नहीं
7. फ्लेक्सी शुल्क : फ्लेक्सी शुल्क इस प्रकार है :
(i) टर्म लोन: लागू नहीं
(ii) फ्लेक्सी वेरिएंट : लोन राशि से एडवांस में निम्नानुसार काट लिया जायेगा –
₹1,99,999 तक की लोन राशि – ₹1,999 + टैक्स
₹2,00,000 से ₹3,99,999 तक की लोन राशि – ₹3,999 + टैक्स
₹4,00,000 से ₹5,99,999 तक की लोन राशि – ₹5,999 + टैक्स
₹6,00,000 से ₹9,99,999 तक की लोन राशि – ₹6,999 + टैक्स
₹10,00,000 या उससे अधिक लोन राशि – ₹7,999 + टैक्स
बजाज फिनसर्व व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | Bajaj Finserv Personal Loan Apply Online
Bajaj Finserv Personal Loan के लिए डिजिटल प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :
1 Bajaj Finserv की वेबसाइट पर विजिट करें।
2. Personal Loan Tab में जाकर Apply button चुनें।
3. ओपन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा। OTP डालकर वेरिफाई करें। बेसिक डिटेल्स फॉर्म ओपन हो जायेगा।
4. फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स नाम, जन्म तिथि, पिन कोड, पैन नंबर भरें। Next पर क्लिक कर लोन सिलेक्शन पेज पर जाएं।
5. लोन राशि भरें। लोन टाइप चुनें – टर्म, फ्लेक्सी टर्म, फ्लेक्सी हाइब्रिड। भुगतान अवधि चुनें और next पर क्लिक करें।
6. अपना केवाईसी पूर्ण कर आवेदन सबमिट कर दें।
7. बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
8. दस्तावेज़ों की जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Bajaj Finserv Online Apply Now : Click
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | Bajaj Finserv Personal Loan Customer Care Number
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से बजाज फिनसर्व के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
8698010101
FAQ (Frequently Asked Questions)
बजाज फिनसर्व से अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
बजाज फिनसर्व से ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कितने समय में अप्रूव होता है?
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन 5 मिनट में अप्रूव हो जाता है और 24 घंटे के अंदर बैंक खाते में आ जाता है।
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का भुगतान कैसे करें?
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का भुगतान ईएमआई के जरिए किया जाता है। प्रतिमाह ईएमआई की राशि स्वचालित रूप से बैंक खाते से डेबिट हो जाती है। फोर क्लोजर की सुविधा भी उपलब्ध है।
क्या बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का फोर क्लोजर किया जा सकता है?
हां! बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का फोर क्लोजर किया जा सकता है। उसके लिए एक निर्धारित फोर क्लोज़र शुल्क का भुगतान करना होगा।
Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!
आशा है आपको Bajaj Finance Limited Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!
अन्य लेख :
PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?
एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?