Personal Loan Details In Hindi

2024 में बंधन बैंक व्यक्तिगत ऋण या पर्सनल लोन की जानकारी | Bandhan Bank Personal Kaise Le?

फ्रेंड्स, इस लेख में हम बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Bandhan Bank Personal Kaise Le Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Apply Online etc.) दे रहे हैं।

व्यक्तिगत आकस्मिक आवश्यकता के लिए पैसों की आवश्यकता है, तो बैंक से पर्सनल लोन लेना एक सर्वोत्तम विकल्प है। फिर आवश्यकता चाहे शादी संबंधी खर्च की हों, मेडिकल बिल्स की, कहीं सैर पर जाने की या कॉलेज फीस की। बंधन बैंक कम ब्याज दर आसान प्रक्रिया से पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो मात्र दो दिन में  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है; ब्याज दर आकर्षक है, जिसे आसान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है।

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? इस संबंध में इस लेख में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।

Bandhan Bank Personal Loan Details In Hindi

Bandhan Bank Personal Loan Details In Hindi

Bandhan Bank Personal Loan Details In Hindi

Table of Contents

बंधन बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें | Bandhan Bank Personal Loan Features

1.₹ 15,00,000/- तक का लोन (Loan Upto ₹15,00,000/-)

बंधन बैंक न्यूनतम राशि ₹50,000/- से अधिकतम ₹15,00,000/- तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। अपनी अवश्यतानुसार लोन राशि के लिए आवेदन बड़ी ही आसानी से कम प्रोसेसिंग टाइम में लोन प्राप्त किया जा सकता है।

2.आकर्षक ब्याज दर (Attractive Interest Rate)

बंधन बैंक की ब्याज दर 10.5% प्रतिवर्ष है, जो एक आकर्षक ऑफर है। कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर आसान मासिक किश्तों में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3.भुगतान करने की फ्लेक्सिबल अवधि (Flexible Repayment Tenure)

बंधन बैंक लिया गया पर्सनल लोन न्यूनतम 12 महीने से अधिकतम 60 महिने की समय सीमा में भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है, जिसे आसान मासिक किश्तों में चुकाया का सकता है।

4.घर आकर काग़ज़ात लेने करने की सुविधा (Door Step Document Pickup Facility)

पर्सनल लोन आवेदन प्राप्त होने पर बंधन बैंक दस्तावेज कलेक्ट करने के लिए घर पहुँच सुविधा प्रदान करता है। बैंक प्रतिनिधि स्वयं आपके दिए पते पर आकर दस्तावेज कलेक्ट कर आपके बैंक जाकर दस्तावेज जमा करने की असुविधा का निराकरण कर देते हैं।

5.लोन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही (Fast Application Processing)

बंधन बैंक ग्राहकों के पर्सनल लोन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर मात्र 2 कार्य दिवस में लोन जारी कर देता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? | Bandhan Bank Personal Loan Amount

बंधन बैंक पर्सनल लोन ₹50,000/- से ₹15,00,000/- तक प्राप्त किया जा सकता है। अपनी किसी भी व्यक्तिगत/आकस्मिक आवश्यकता के लिए उपरोक्त राशि का पर्सनल लोन पात्रता शर्तें पूर्ण कर व समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर सत्यापन उपरांत प्राप्त किया जा सकता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन राशि  ₹50,000/- से ₹15,00,000/-

बंधन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate

बंधन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.5% प्रति वर्ष से प्रारंभ है। आसान EMI पर लिए गए लोन का भुगतान किया जा सकता है। पर्सनल लोन ब्याज दर कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है, जैसे ग्राहक का क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, भुगतान की समय सीमा आदि।

बंधन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर  10.5% वार्षिक

बंधन बैंक पर्सनल लोन के भुगतान की समय सीमा | Tenure For Repayment Of Bandhan Bank Personal Loan

बंधन बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को 12 से 60 माह की अवधि में आसान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन के भुगतान की समय सीमा 12 से 60 माह

बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है? | Documents Required For Bandhan Bank Personal Loan

  1. पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस पहचान के प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
  2. फोटोग्राफ – आवेदन करते समय अपनी 1 लेटेस्ट फोटोग्राफ प्रस्तुत करनी होगी।
  3. सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 – वेतनभोगियों को विगत तीन माह की सैलरी स्लिप और 1 वर्ष का फॉर्म 16 प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  4. इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट – स्व रोजगार करने वालों को गत 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट और प्रॉफिट लॉस अकाउंट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For Bandhan Bank Personal Loan

बंधन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने की पात्रता शर्तें निम्न हैं :

1.रोजगार संबंधी पात्रता शर्त

व्यक्ति वेतनभोगी या प्रोफेशनल हो या उसका स्व रोजगार हो।

2.आयु संबंधी पात्रता शर्त

वेतनभोगियों के लिए

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।

स्व-रोजगार करने वालों के लिए

न्यूनतम आयु 23 वर्ष और लोन मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।

3.बैंक अकाउंट ट्रांसफर की सीमा

ग्राहक के मुख्य खाते में महीने में कम से कम 1 transaction होना चाहिए। मुख्य खाते का सैलरी अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग और अन्य फीस | Bandhan Bank Personal Loan Processing & Other Fees/Charges

लोन लेने के पूर्व लोन के संबंध में फ़ीस व अन्य शुल्क के बारे में जानकारी अवश्य ले लेना चाहिए और इन्हें अपने निर्णय के एक प्रमुख आधार के रूप में देखना चाहिए. एचडीएफसी पर्सनल से संबंधित फ़ीस और शुल्क की जानकारी नीचे दी हुई है:

सेवा फीस
लोन प्रोसेसिंग चार्ज  लोन राशि का 1%
चेक बाउंस होने पर फाइन  ₹ 500/-
विलंब से भुगतान पर फाइन  EMI का 2%
पार्ट पेमेंट का चार्ज  NA
फोरक्लोज़र स्टेटमेंट का चार्ज (Foreclosure Statement)  ₹ 100/-
फिक्स दर पर फोरक्लोज़र चार्ज (Foreclosure Charges On Fixed Rate) · मूलधन का 2%

· 12 माह से कम कम की स्थिति में मूलधन का 4%

अकाउंट स्टेटमेंट की डुप्लीकेट प्रति का चार्ज (Duplicate Statement Of Account)  ₹ 100/-
दस्तावेज पुनः प्राप्त करने के चार्ज (Document Retrieval Charges)  ₹ 500/-
डुप्लीकेट एनओसी (Duplicate NOC) ₹ 500/-
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्क Stamp Duty & Other Statutory Charges राज्य के कानून के अनुसार

बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For Bandhan Bank Personal Loan

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ बंधन बैंक की शाखा में संपर्क किया जा सकता है। यदि बैंक जाने की झंझट से निदान चाहें, तो बंधन बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने की सुविधा भी मुहैया करवाता है।

बंधन बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. सर्वप्रथम बंधन बैंक की वेबसाइट www.bandhanbank.com पर जायें।

2. Menu में जाकर Personal पर क्लिक करे। उसके बाद ओपन सब-मेनू में से Loan पर क्लिक करें।

3. बंधन बैंक के द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न प्रकार के लोन से संबंधित पेज ओपन होगा। उनमें से Personal Loan पर क्लिक करें।

4. Personal Loan संबंधित पेज ओपन हो जायेगा। जहाँ Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अगले पेज में आपसे निम्न जानकारियाँ मांगी जायेंगी :

(i) Name

(ii) Email

(iii) Mobile No.

(iv) Pincode

(v) City

6. इन डिटेल्स को भरने के बाद Terms & Conditions पर Agree कर Submit पर क्लिक करें।

7. आवेदन सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए बंधन बैंक के प्रतिनिधि द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर संपर्क किया जायेगा। वेरिफिकेशन उपरांत पात्र होने पर आवश्यक दस्तावेज बैंक में जाकर प्रस्तुत करना होगा। जिसके सत्यापन उपरांत लोन प्रदान किया जायेगा।

बंधन बैंक कस्टमर केयर सर्विस | Bandhan Bank Customer Care Service

बंधन बैंक की कस्टमर केयर सर्विस से इन माध्यमों पर संपर्क किया जा सकता है :

1.बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल

किसी भी प्रकार की जानकारी, परामर्श या समस्या के निदान हेतु निम्न कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया जा सकता है:

1800-258-8181

033-4409-9090

2.कॉल बैक की सुविधा

बंधन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम/कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज कर कॉल बैंक की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बंधन बैंक के कस्टमर केयर प्रतिनिधि आपके कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल बैक कर आपसे संपर्क करेंगे।

बंधन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bandhanbank.com

3.ईमेल

बंधन बैंक के कस्टमर केयर से ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. आप निम्न ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं :

[email protected]

Friends, यदि “Bandhan Bank Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment