Bank Of Baroda Loans Hindi Car Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें | Bank Of Baroda Car Loan Details In Hindi | Bank Of Baroda BOB Se Car Loan Kaise Le

इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें? (Bank Of Baroda Car Loan Details In Hindi) Bank Of Baroda Car Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें?

Bank Of Baroda Car Loan

किसी जमाने में कार लेना सपने जैसा था। लेकिन आज के दौर में यह सपना नहीं रहा। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) द्वारा प्रदान किए जा रहे कार लोन के द्वारा हर व्यक्ति के कार लेने का सपना पूरा कर सकता है। आप नई कार लेने के इच्छुक हों या सेकंड हैंड; निजी उपयोग के लिए या व्यवसायिक उपयोग के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा कार के ऑनरोड प्रोसेस का 90% तक कार लोन ऑफर करता है, वो भी बेहद आकर्षक ब्याज दर पर। बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

Bank Of Baroda Car Loan Kaise Le?

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन क्या है? | What Is BOB Car Loan In Hindi 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कार क्रय के प्रदान किया जाने वाला लोन है। दो प्रकार की कार खरीदी के लिए यह कार लोन लिया जा सकता है :

  • नई कार खरीदी 
  • पुरानी कार खरीदी

कार लोन के लिए व्यक्तिगत या संयुक्त रूप (किसी रिश्तेदार या संबंधी के साथ) से आवेदन किया जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा कार मूल्य का 90% तक लोन ऑफर करता है। वेतनभोगी, स्व नियोजित, कॉरपोरेट सेक्टर में कार्यरत व्यक्ति, यहां तक कि एनआरआई भिवबैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की विशेषता और फायदे | Bank Of Baroda Car Loan Features & Benefits 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की विशेषताएं और फायदों की विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. 90% मार्जिन के साथ लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक कार लोन ऑफर करता है। निजी उपयोग के लिए कार लोन की सीमा ₹5 करोड़ रुपए है।

2. आकर्षक ब्याज दर

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की ब्याज दर 8.40% से प्रारंभ है। कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score अच्छा होने पर ब्याज में आकर्षक छूट दी जाती है। बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन और इलेक्ट्रिक ऑटो लोन के कस्टमर्स को भी कार लोन में विशेष छूट दी जाती है। विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।

3. न्यूनतम दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन न्यूनतम दस्तावेजों के साथ उपलब्ध है। केवाईसी और व्यवसाय, आय संबंधी जानकारी प्रदान करने पर आसानी से कार लोन उपलब्ध हो जाता है।

4. लंबी भुगतान अवधि

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन भुगतान के लिए 84 माह की लंबी भुगतान अवधि प्रदान करता है। आसान मासिक किश्तों में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

5. आवेदन के कई तरीके 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए आवेदन कई तरीकों से किया जा सकता है। ऑनलाइन, मोबाइल एप, एसएमएस, मिस कॉल, शाखा में जाकर आसानी से कार लोन आवेदन भरा जा सकता है। बैंक के प्रतिनिधि पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन और सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं।

Bank Of Baroda Car Loan Details In Hindi

लोन राशि  (Loan Amount) व्यक्तियों के लिए :  ₹2 करोड़

गैर व्यक्तियों के लिए : ₹5 करोड़

भुगरण अवधि (Loan Tenure) 84 माह
ब्याज दर (Interest Rate) 8.40% से 11.85% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)  Nil
प्री-पेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) Nil

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कितना मिलता है | Bank Of Baroda Car Loan Amount

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की अधिकतम सीमा ₹5 करोड़ लाख है। यह सीमा इस पर निर्भर करती है कि लोन व्यक्ति द्वारा लिया गया या गैर व्यक्ति (व्यवसाय/संस्था)। व्यक्तियों के लिए कार लोन की अधिकतम सीमा ₹ 2 करोड़ रुपये है, जबकि गैर व्यक्तियों के लिए ₹5 करोड़।

Bank Of Baroda Car Loan Amount  Individual Company
₹2 Cr. ₹5 Cr.

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ब्याज दर | Bank Of Baroda Car Loan Interest Rate

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर ब्याज दर 8.40% से 11.85% वार्षिक तक है। कार लोन की ब्याज दर मुख्यतः आवेदक और सह आवेदक के CIBIL Score पर निर्भर करती है। आकर्षक और कम ब्याज दर के लिए CIBIL Score का न्यूनतम कट ऑफ अंक 701/900 है।

ब्याज दर में छूट : 

  • ऐसे कस्टमर जिन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन किया हुआ है और जिनका लोन भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, उन्हें कार लोन की ब्याज दर में 0.25% की छूट दी जाती है।
  • उन आवेदक को कार लोन पर लागू ब्याज दर में 0.50% की छूट प्रदान की जाती है, जो ऋण राशि के न्यूनतम 50% तक कैलेटरल सिक्योरिटी अर्थात फिक्स्ड डिपॉजिट, एनएससी (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट), केवीपी (किसान विकास पत्र) या एलआईसी पॉलिसी आदि देते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो ऋण योजना के तहत “इलेक्ट्रिक वाहन” खरीदने वाले आवेदकों को लिए जाने वाले नए कार ऋण पर लागू ब्याज दर में 0.25% की छूट दी जाती है 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन भुगतान अवधि | Bank Of Baroda Car Loan Tenure

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के भुगतान के लिए 84 माह की कलावधि मिलती है, जिसमें लोन का भुगतान आसान मासिक ईएमआई पर किया जा सकता है।

Bank Of Baroda Car Loan Tenure Min Max
 84 months

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन दस्तावेज | Bank Of Baroda Car Loan Documents 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसलिए लोन के लिए आवेदन के पहले दस्तावेज तैयार रखें।

आवेदन पत्र : सही रीति से भरा हुआ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र

फोटोग्राफ : आवेदक के 3 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ

पहचान प्रमाण पत्र : पहचान के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।

निवास का प्रमाण पत्र : निवास के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल्स (गैस, इलेक्ट्रिसिटी आदि), नोटरी किया हुआ पंजीकृत किरायनामा प्रस्तुत किया जा सकता है।

व्यवसाय का प्रमाण : गुमास्ता प्रमाण पत्र, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग लाइसेंस आदि।

आय का प्रमाण : 3 माह की वेतन पर्ची, फॉर्म 16, आयकर रिटर्न, फॉर्म 26AS प्रस्तुत करना होगा। यदि स्व नियोजित व्यक्ति हो, तो विगत 2 वर्षों के बैलेंस शीट, लाभ हानि खाता, आय की गणना, आयकर रिटर्न, आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी असेसमेंट / क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान / टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 ए) / फॉर्म 26AS प्रस्तुत करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पात्रता शर्तें | Bank Of Baroda Car Loan Eligibility Criteria

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की पात्रता शर्तें इस प्रकार है :

नागरिकता संबंधी पात्रता

आवेदक भारतीय मूल का व्यक्ति या अनिवासी भारतीय हो।

आयु संबंधी पात्रता

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और सह आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक / सह आवेदक /गारंटी कर्ता की आयु + चुकौति अवधि 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पेशे संबंधी पात्रता

आवेदन वेतनभोगी कर्मचारी, पेशेवर, किसान, व्यवसाई, निजी / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के निदेशक, कंपनी के स्वामी, भागीदारी फर्म के साझेदार हों। 

बीमा संबंधी पात्रता 

बैंक के अनुच्छेद के साथ वाहन का व्यापक बीमा किया होना चाहिए।

उपयोग संबंधी पात्रता 

लोन निजी उपयोग के लिए नए क्रय किए जाने वाले पैसेंजर वाहन, मल्टी यूटिलिटी वाहन (एमयूवी, एसयूवी) आदि के लिए लिया जाना चाहिए।

आय संबंधी पात्रता 

आवेदक को मिलने वाले मासिक वेतन/होने वाली मासिक आय में प्रस्तावित ईएमआई को मिलाकर कुल कटौतियां निम्न सीमा से अधिक न हो :

वेतनभोगी/अन्य व्यक्तियों के लिए

रु.50000 से कम सकल मासिक आय : 60%

रु.50000 से अधिक लेकिन रु.150000 से कम सकल मासिक आय : 70%

रु.150000 से अधिक सकल मासिक आय : 80%

रु. 6 लाख से काम औसत वार्षिक आय (पिछले 2 वर्ष) : 60%

रु. 6 लाख और अधिक औसत वार्षिक आय (पिछले 2 वर्ष) : 80%

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Bank Of Baroda Car Loan Processing Fees And Other Charges 

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन लेने पर ब्याज के अतिरिक्त लिए जाने वाले अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क : बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन लेने पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।

प्री पेमेंट शुल्क : समय पूर्व लोन का भुगतान किए जाने पर किसी प्रकार का प्री पेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए कैसे आवेदन करें | How To Apply For Bank Of Baroda Car Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए निम्न तरीकों से आवेदन किया जा सकता है :

बैंक शाखा में जाकर

बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीकी शाखा में जाकर वहां आवेदन पत्र भरकर जमा कर कार लोन प्राप्त किया जा सकता है। 

कार ऋण प्रोसेसिंग कक्ष में जाकर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न शहरों में कार ऋण प्रोसेसिंग कक्ष स्थापित किए हैं, जहां जाकर भी कार ऋण का आवेदन भरा जा सकता है। वर्तमान में कार ऋण प्रोसेसिंग कक्ष मुंबई, अहमदाबाद, बरेली और पटना में स्थापित हैं।

ऑनलाइन आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर कार ऋण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा प्रदान की गई है। वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरकर, केवाईसी दस्तावेज अपलोड कर कार लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

मिस कॉल के द्वारा

बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल के जरिए भी कार ऋण सुविधा प्रदान करता है। 8467001133 पर मिस कॉल करें। बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आवेदन की समस्त प्रक्रिया और चरणों में आपकी सहायता करेंगे।

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके

टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर कॉल करके भी कार लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। बैंक के प्रतिनिधि आपकी आवेदन संबंधी प्रक्रिया में सहायता देंगे।

एसएमएस द्वारा

एसएमएस द्वारा भी बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। निम्न एसएमएस करें :

एसएमएस: (एएल) स्पेस (नाम) इसे 8422009988 पर भेजें.

मोबाइल/नेट बैंकिंग द्वारा

बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा कस्टमर मोबाइल/नेट बैंकिंग के जरिए भी कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर | Bank Of Baroda Car Loan EMI Calculator

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर :

Bank Of Baroda Car Loan EMI Calculator

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कस्टमर केयर नंबर | Bank Of Baroda Car Loan Customer Care Number

किसी भी तरह की समस्या होने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के इन टोल फ्री नंबर्स पर कॉल कर कस्टमर सपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है:

1800 258 44 55

1800 102 44 55

Friends, आशा है आपको Bank Of Baroda Car Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

SBI e-Mudra Loan कैसे लें?

ICICI Bank Personal Loan कैसे लें?

HDFC Bank Mudra Loan कैसे लें?

Leave a Comment