Personal Loan Details In Hindi

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan In Hindi

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan In Hindi, BRKGB Premium Sulabh Rin Yojna (Personal Loan) In Hindi 

इस लेख में हम बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan In Hindi) Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply For Loan, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan In Hindi 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) राजस्थान में स्थित ग्रामीण बैंक है, जिसकी स्थापना 1 जनवरी 2013 को तीन बैंकों राजस्थान ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक और हाड़ोती ग्रामीण बैंक को मर्ज करके की गई थी। इस बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। बैंक का हेड ऑफिस अज़मेर में है और वर्तमान में बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan In Hindi Kya Hai 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan एक अन सिक्योर्ड लोन है, जो प्रीमियम सुलभ ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी के प्रदान किया जाता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। इन जरूरतों के लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹20 लाख तक का लोन 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वेतनभोगियों और पेशवरों को ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 84 माह तक का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन जारी करता है। ब्याज दर 10.25% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. कॉलेटरल फ्री लोन

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से कॉलेटरल फ्री लोन है। आपको लोन ले लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होगी, न ही कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखनी होगी।

5. टॉप अप लोन

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर टॉप लोन की सुविधा भी है, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त राशि लोन के तौर पर ली जा सकती है। यह सुविधा केवल बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

6. पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर

अन्य बैंक से लिए गए पर्सनल लोन की बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ट्रांसफर किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न बैंक लोन को एक ही बैंक में मर्ज करना, कम ब्याज दर और लंबी भुगतान अवधि जैसी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। 

पढ़ें : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Amount

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा प्रीमियम सुलभ ऋण योजनाके तहत व्यक्तिगत ऋण प्रदान किए जाते हैं। पर्सनल लोन की राशि शुद्ध मासिक आय का 24 गुना या अधिकतम ₹20,00,000 तक हो सकती है। ₹2 लाख से कम की राशि का लोन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

विभिन्न व्यक्तिगत और अकास्मिक जरूरतों के लिए इस लोन का लाभ उठाया जा सकता हैं। जरूरत शादी के आयोजन की हो या चिकित्सा खर्च सामने हो या फिर शिक्षा, यात्रा, गृह नवीनीकरण, खरीददारी या अन्य खर्चों के लिए पूंजी की जरूरत हो, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इन ज़रूरतों के समय पर्सनल लोन के तहत पूंजी प्रदान करता है।

ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Interest Rate 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan की ब्याज दर 9.99% वार्षिक से प्रारंभ है। ब्याज दर को कस्टमर की आय, लोन भुगतान अवधि, सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारक प्रभावित करते हैं। 

1. सिबिल स्कोर 800 या 800 से अधिक है – 10.25%

2. यदि सिबिल स्कोर 726 या उससे अधिक हो, लेकिन 800 से कम है – 11%

3. यदि सिबिल स्कोर 625 या उससे अधिक, लेकिन 726 से कम हो – 12%

अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। आरबीएल के पहले से ही कस्टमर हैं, तो भी ब्याज में कई बार की छूट और आकर्षक दर प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें : एसबीआई से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से कितने समय के लिए मिलता है? | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Repayment In Hindi 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank से मिलने वाला Personal Loan एक टर्म लोन है, जिसका भुगतान का भुगतान 12 माह से लेकर 84 माह तक की भुगतान अवधि में किया जा सकता है। लोन का भुगतान मासिक ईएमआई द्वारा करना होता है, जो अपनी मासिक बजट और क्षमता के अनुसार तय किया जा सकता है। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। भुगतान के लिए DD (Demand Draft), NACH (National Automated Clearing House) , ECS (Electronic Clearance Services) के विकल्प उपलब्ध हैं।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें प्रीमियम सुलभ ऋण योजना के तहत निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही लोन की पात्रता निर्धारित होगी और लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तें निम्न कारकों द्वारा निर्धारित की जाती है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. लोन सैंक्शन के समय आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक और लोन मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष से कम हो।

3. आवेदक भारत के केंद्र शासन, राज्य शासन या किसी सरकारी ऑर्गेनाइजेशन का कर्मचारी हो, जिसका बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सैलेरी अकाउंट हो।

4. प्रोबेशन पीरियड की समाप्ति के बाद कम से कम 1 वर्ष की स्थाई सेवा हो चुकी हो।

5. आवेदक बैंक के कार्यक्षेत्र में निवासरत होना चाहिए या बैंक के कार्यक्षेत्र में सेवारत होना चाहिए।

6. आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।

7. आवेदक द्वारा प्रीमियम सुलभ ऋण जैसी किसी योजना के तहत किसी अन्य बैंक से ऋण नहीं लिया होना चाहिए।

8. आवेदक की न्यूनतम मासिक शुद्ध आय ₹10,000 से अधिक होना चाहिए। 

9. आवेदक बैंक के वेतन खाते से विगत 6 माह से वेतन प्राप्त कर रहा हो।

10. लोन आवेदन पर दो जमानतदार के हस्ताक्षर होने चाहिए, जिनमें से एक स्थानीय निवासी हो।

11. आवेदक की सकल मासिक कटौतियां और प्रस्तावित ऋण का योग सकल मासिक आय के 60% से अधिक नहीं होना चाहिए।

पढ़ें : सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता को नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस किरायनामा, यूटिलिटी बिल्स ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल, जो 60 दिन से पुराने न हो) प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर 6 माह की सैलेरी स्लिप, विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट, विगत 2 वर्षों का आयकर रिटर्न प्रस्तुत करना होगा।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के तौर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक लोन राशि का 1% से 2% चार्ज करता है।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Fore Closure Charge) : बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान कर लोन खाता बंद कराने के लिए पूर्व भुगतान शुल्क देना पड़ेगा। पूर्व भुगतान शुल्क कितना होगा, इसका निर्णय लोन आवेदन के समय बैंक द्वारा किया जायेगा।

3. अंश भुगतान शुल्क (Part Payment Charge) : बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का अंश भुगतान करने की अनुमति है, लेकिन उसके लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। अंश भुगतान शुल्क कितना होगा, इसका निर्णय लोन आवेदन के समय बैंक द्वारा किया जायेगा।

4. चेक बाउंस शुल्क (Cheque Bounce Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर चेक बाउंस शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

1. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

 0145 – 2642621

ईमेल (Email)

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

Plot Number- 2343, 2nd Floor, Aana Sagar Circular Road, Vaishali Nagar, Ajmer – 305004

FAQ (Frequently Asked Questions)

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कितना मिलता है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन ₹5000 हजार से ₹20 लाख तक मिलता है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% वार्षिक से 12% वार्षिक तक है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 माह से 84 माह तक है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए अधिकतम आयु कितनी है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि का 1% से 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की क्या फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता हैं। उसके लिए फोर क्लोजर शुल्क का भुगतान करना होगा। फोर क्लोजर शुल्क का निर्धारण बैंक द्वारा किया जायेगा।

क्या बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन में कोई सिक्युरिटी राशि जमा करनी होगी?

नहीं! बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है। इसमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत होगी?

हां! बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय एक गारंटर की ज़रूरत होगी। गारंटर ऐसा हो, जिसके पास पर्याप्त आय का स्रोत हो।

आशा है आपको Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

Leave a Comment