कैश एयर ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Cash Air App Personal Loan Details In Hindi) | Cash Air Loan App Se Personal Loan Kaise Le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Cash Air Loan App Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
Cash Air Loan App Se Personal Loan Kaise Le

Cash Air App Personal Loan Details In Hindi
यदि आप बिना बंधक (mortgage) या कॉलेटरल के पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो घर बैठे ये सुविधा आपको Cash Air Loan App द्वारा प्रदान करती है। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत आवश्यकता जैसे किराया, टूर, फीस, बिल्स पेमेंट, शॉपिंग, चिकित्सा खर्च आदि के लिए लोन की जरूरत हो, तो Cash Air App में लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
इस लेख में Cash Air Loan App Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Cash Air App Personal Loan के बारे में :
Cash Air Loan App क्या है? | Cash Air Loan App Review
Cash Air Loan App एक Online Loan Platform है, जो लोन सर्विस प्रदान करने के लिए Total Investment Pvt Ltd द्वारा 08.03.2922 को लॉन्च किया गया है। ये एंड्रायड ऐप के द्वारा लोन सर्विस ऑफर करता है। 6.14 mb के इस एंड्रायड ऐप के 50,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
इस ऐप के जरिये ₹3,000 से ₹50,000 तक का पर्सनल लोन लिया का सकता है। घर की मरम्मत, किराया, शॉपिंग, स्कूल फीस, मेडिकल बिल्स जैसे खर्चों के लिए Cash Air Loan App से घर बैठे आसानी से लोन लिया जा सकता है, वो भी बिना किसी कॉलेटरल के।
Cash Air Loan App Personal Loan की विस्तार में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
Cash Air App Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Cash Air App Personal Loan
Cash Air App Personal Loan गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में Cash Air App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Cash Air App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
Cash Air App Personal Loan की विशेषतायें और फायदें | Cash Air App Personal Loan Features & Benefits
Cash Air App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. ₹5,0,000 तक का लोन
Cash Air App ₹50,000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। न्यूनतम राशि ₹5,000 है। विभिन्न जरूरतों जैसे शिक्षा, मेडिकल, शादी, घर की मरम्मत जैसे खर्चों और किराया तथा मासिक यूटिलिटी बिल्स के भुगतान के लिए भी कैश एयर ऐप से लोन लिया जा सकता है।
2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
Cash Air Loan App फ्लेक्सिबल अवधि के लिए लोन प्रदान करता है। 91 दिन से लेकर 180 दिन की भुगतान अवधि में लोन का भुगतान आसानी से विभिन्न मेथड्स से लिया जा सकता है।
3. डिजिटल प्रक्रिया
Cash Air App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। आवेदन करने से लेकर लोन का भुगतान करने की सारी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूर्ण की जाती है, जो काफी आसान है। मोबाइल के द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। इसलिए बैंक या फाइनेंशियल संस्था के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
4. पेपरलेस प्रोसेस
Cash Air App डिजिटल माध्यम से पेपरलेस पद्धति से पर्सनल लोन देता है, जिसमें फिजिकल डॉक्यूमेंट प्की जरूरत नहीं पड़ती। ऐप में सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी पड़ती है।
5. कॉलेटरल फ्री लोन
Cash Air App कॉलेटरल फ्री पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसलिए कोई प्रॉपर्टी या वस्तु बंधक रखे बगैर आसानी से लोन लिया जा सकता है।
6. भुगतान की विविध प्रक्रिया
Cash Air App लोन का भुगतान कई तरीकों से लेता है। क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एटीएम पेमेंट आदि तरीकों से आप लोन का भुगतान कर सकते हैं।
Cash Air App Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹3,000 to ₹50 ,000 |
Loan Tenure | 91 – 180 days |
APR | 3.5% – 12% PA |
Processing Fees | 2.5% – 5© |
GST | 18% |
Age | 18 – 60 years |
Documents | Aadhar Card, Pan Card |
ये भी पढ़ें : लेमन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Cash Air App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Cash Air App Personal Loan Amount
Cash Air App व्यक्तिगत आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए ₹3,000 से लेकर अधिकतम ₹50,000 तक का Personal Loan ऑफर करता है। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा बिना किसी कॉलेटरल या मोरटेज से लोन ऑफर करने वाला ये ऐप शॉपिंग, रेंट, मेडिकल, मैरिज एक्सपेंस जैसे खर्चों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Cash Air App Personal Loan | Min. Amount | Max. Amount |
₹3,000 | ₹50,000 |
Cash Air App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | Cash Air App Personal Loan Interest Rate
Cash Air App Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 3% वार्षिक से लेकर अधिकतम 12% वार्षिक है। मासिक किश्त द्वारा लोन भुगतान किया जा सकता है।
Cash Air App Personal Loan | APR |
3.5% – 12% PA |
उदाहरण :
लोन राशि : ₹20,000
APR : 12% PA
भुगतान अवधि : 91 दिन
कुल ब्याज : ₹20,000*12%/365*91= ₹598
प्रोसेसिंग फीस : ₹20,000*3% = ₹600
कुल भुगतान राशि : ₹20,000 + ₹598 = ₹20,598
Monthly EMI : (₹20,598/3) = ₹6,886
Cash Air App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Cash Air App Personal Loan Tenure
Cash Air App द्वारा 6 माह तक के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। लोन भुगतान अवधि जल्दी करना चाहें, तो न्यूनतम 91 दिन की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है। इस प्रकार 91 दिन से 180 दिन की अवधि लोन भुगतान के लिए मिल जाती है।
Cash Air App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
91 days | 180 days |
Cash Air App से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Cash Air App Personal Loan Eligibility Criterion
Cash Air App Personal Loan निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही जारी होता है। इसलिए लोन आवेदन के पहले पात्रता शर्तों की जांच आवश्यक है। निम्न आधार पर पात्रता शर्तों की जांच करें ::
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए।
Cash Air App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Cash Air App Personal Loan Documents Required
Cash Air App Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें, जिन्हें दी गई जानकारियों के सत्यापन के लिए उपयोग किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार हैं : :
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – Cash Air App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए समय पहचान का प्रमाण एक प्रमुख दस्तावेज है। बिना पहचान प्रमाणित किया लोन प्रदान नहीं किया जाता। पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
- पते का प्रमाण (Address Proof) – Cash Air App Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स, गैस बिल्स, बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जा सकता है।
- बैंक खाते की जानकारी (Bank Account Details) – बैंक खाते की जानकारी के लिए बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करें।
ये भी पढ़ें : कैश वर्ल्ड ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Cash Air App Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Cash Air App Personal Loan Processing Fees & Other Charge
Cash Air App से लोन लेते समय आपसे कुछ शुल्क लिए जायेगें, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Cash Air App से Personal Loan में लोन के लिए अप्लाई करते समय प्रोसेसिंग फीस ली जाती है, जो मूल राशि की 2.5% – 5% होती है।
विलंब शुल्क (Late Fees) – Cash Air App से लिए गए लोन के भुगतान में विलंब होने की स्थिति में विलंब शुल्क (Late Fees) चार्ज किया जाता है। विलंब शुल्क का निर्धारण कंपनी द्वारा किया जायेगा।
Cash Air App Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Cash Air App Personal Loan
Cash Air App से पर्सनल लोन के लिए डिजिटल प्रक्रिया के तहत आवेदन किया जाता है, जो स्मार्ट फोन में Cash Air App डाउनलोड कर बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Cash Air App डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- लोन का चुनाव करें।
- अपनी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब की जानकारी आदि) दें और KYC डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- लोन आवेदन सबमिट कर दें। रिव्यू के बाद लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
Cash Air App Personal Loan कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Cash Air App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details
Customer Service Email
Office Address
1st Cross Rd, Doddamavalli, Sudhama Nagar, Bengaluru, Karnataka
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “Cash Air Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
कैश फिश लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
रूपी बॉक्स लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
मनी ट्री ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?