Personal Loan Details In Hindi

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | CashBean Loan App Personal Details In Hindi | CashBean App Se Personal Loan Kaise le

जानिये कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (CashBean Loan App Personal Details In Hindi) CashBean App Se Personal Loan Kaise le : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

CashBean Loan App आपकी छोटी-छोटी आकस्मिक पैसे की आवश्यकता की पूर्ति मिनटों में करता है। शॉपिंग करनी है, क्रेडिट कार्ड की लंबित राशि का भुगतान करना है, स्कूल फ़ीस देनी है, कोई गैजेट खरीदना हो या फैमिली हॉलिडे पर जाना हो या फिर विवाह संबंधित खर्च हो, स्कूल फ़ीस भरनी हो या मेडिकल इमरजेंसी आ गई हो। CashBean Loan App के ज़रिये instant personal loan प्राप्त कर आप अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं.

CashBean Loan App डिजिटल माध्यम से ₹1500 से ₹60,000 तक का इंस्टैंट व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आइये जानते हैं CashBean Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

CashBean Loan App Personal Loan Details In Hindi

CashBean Loan App Personal Loan Details In Hindi

Table of Contents

CashBean Loan App क्या है? | CashBean Load App Basic Information In Hindi

CashBean Loan App एक Digital Lending Mobile Based Platform है, जो RBI Registered ‘P C Financial Services Private Limited’ के द्वारा लांच किया गया है।

CashBean Loan App पेपरलेस पद्धति से Instant Personal Loan App प्रदान करता है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य लोगों की अल्पकालीन आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के आसान और सुरक्षित तरीके से affordable personal loan प्रदान करना है।

CashBean Loan App में credit history की आवश्यकता नहीं होती। यहाँ डिजिटल प्रक्रिया से मोबाइल फ़ोन के ज़रिये Personal Loan जारी करने की सुविधा है, वो भी 24*7।

इस ऐप के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर बैठे पेपरलेस पद्धति से ₹1500 से ₹60,000 तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।

CashBean Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download CashBean Loan App

CashBean Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में CashBean Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में CashBean Loan App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

CashBean Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | CashBean Loan App Personal Loan Features

CashBean Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. 1500 से ₹60,000 तक का पर्सनल लोन

CashBean Loan App ₹1500 से ₹60,000 तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. 3 माह से 6 माह तक की लोन भुगतान अवधि

CashBean Loan App के द्वारा 3 माह से 6 माह की कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है।

3. 0.07% की आकर्षक ब्याज दर

CashBean Loan App की ब्याज दर 0.07% प्रतिदिन है, जो वार्षिक हिसाब से 25.55% पड़ेगी।

4. Credit History की आवश्यकता नहीं

CashBean Loan App के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको किसी क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं पड़ती। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है या कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।

5. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

CashBean Loan App इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है. वेरिफिकेशन और लोन एप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद लोन अमाउंट तुरंत कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

6. कोई सिक्योरिटी डिपोजिट और कोलैटरल की आवश्यकता नहीं

CashBean Loan App पर्सनल लोन देने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट की डिमांड करता है, न ही कोलैटरल सिक्योरिटी मांगता है। बिना कोई सिक्योरिटी डिपोजिट लिए यह ऐप आपको लोन प्रदान करता है।

CashBean Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹1,500 – ₹60,000
Loan Tenure 3 – 6 Months
Interest Rate 0.07 % Per day (25.55% Per Annum)
Processing Fees ₹90 – ₹2000 + 18%GST
Age 18 – 56 Years
Credit History Not Required
Lowest EMI (For 60,000 loan ) ₹ 10,758

CashBean Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | CashBean Loan App Personal Loan Amount

CashBean Loan App के द्वारा प्रदान की जाने वाली न्यूनतम पर्सनल लोन राशि ₹1,500 निर्धारित है, जबकि अधिकतम पर्सनल  लोन राशि ₹60,000 निर्धारित है। लोन ऐप में निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण कर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

CashBean Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹1,500 ₹60,000

CashBean Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | CashBean Loan App Personal Loan Interest Rate

CashBean Loan App पर पर्सनल लोन की ब्याज दर 0.07 प्रति दिन है। वार्षिक आधार पर यह ब्याज दर 25.55% (वार्षिक) है।

CashBean App Personal  Loan Interest Rate
0.07 % Per day (25.55% Per Annum)

CashBean Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Loan Tenure For CashBean Loan App Personal Loan

CashBean Loan App न्यूनतन 3 माह से अधिकतम 6 माह तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। उपरोक्त अवधि के लिए पेपरलेस पद्धति के द्वारा आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

CashBean Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 3 Months  6 Months

CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For CashBean Loan App Personal Loan

CashBean Loan App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही आवेदक CashBean Loan App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के पात्र होता है। अतः लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें। CashBean Loan App पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 56 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास मासिक आय का नियमित स्रोत/साधन होना चाहिए।

CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For CashBean Loan App Personal Loan

CashBean Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता है, जो आपको ऐप में अपलोड करने होंगे –

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) – CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपनी फ़ोटोग्राफ़ अपलोड करनी होगी।

CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | CashBean App Personal Loan Processing & Other Fees/Charges

CashBean Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको प्रोसेसिंग फ़ीस, GST एवं ARP का भुगतान करना होगा, जिसकी दर इस प्रकार है :

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)  

CashBean Loan App में प्रोसेसिंग फ़ीस ₹90 से ₹2000 तक हो सकती है, जो one-time charge है, जो आपको लोन sanction होने के पूर्व applicable है। प्रोसेसिंग फ़ीस लोन राशि और एप्लीकेशन डिटेल्स के आधार पर निर्धारित की जाती है।  

जीएसटी (GST)

CashBean Loan App के ज़रिये लोन लेने पर जीएसटी (GST) की दर लोन राशि पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस की 18% होगी।

इस प्रकार लिए गए पर्सनल लोन का APR (Annual Percentage Rate) 74.2% तक हो सकता है, जिसकी गणना में Interest Rate, Processing Fees और GST शामिल रहेंगे।

उदाहरण :

यदि आप ₹10,000 का पर्सनल लोन 6 माह (180) दिन के लिए लेते हैं, जिसकी ब्याज दर 25.55% है:

ब्याज (Interest Rate) = ₹10,000 * 25.55%/365 * 180 = ₹1260

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) =  ₹620

जीएसटी (GST) = ₹620 * 18% = ₹111.6

कुल राशि (Total Amount) = Loan Amount + Interest Rate +  Processing Fees +  GST

₹10,000 + ₹1260 + ₹620 + ₹111.6 = ₹11991.6

APR (Annual Percentage Rate) = (₹11991.6 – ₹10,000) / ₹10,000/180 * 360 = 40.39%

CashBean Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For CashBean Loan App Personal Loan

CashBean Loan App के ज़रिये पर्सनल लोन के लिए आवेदन बेहद सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से CashBean Loan App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से CashBean Loan App डाउनलोड करें।
  2. CashBean Loan App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनायें और अपना eligibilty चेक करें ।
  3. जिस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसे select करें ।
  4. लोन से संबंधित जानकारी मांगी जायेगी, जिसमें आपकी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता, ईमेल, रोजगार आदि), मासिक आय व बैंक अकाउंट की जानकारी सम्मिलित है।
  5. जानकारी भरने के बाद आवेदन सबमिट कर दें।
  6. आवेदन सबमिट होने के बाद verification के लिए कॉल आयेगी।
  7. Verification के बाद आपके लोन एप्लीकेशन की स्थिति App में शो की जायेगी और लोन अप्रूव होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर sms के सूचित किया जायेगा।
  8. लोन अप्रूव होने के बाद लोन अग्रीमेंट पर स्वीकृति देनी होगी।
  9. लोन अग्रीमेंट पर स्वीकृति देने के उपरांत अप्रूव लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी और sms द्वारा सूचित किया जायेगा।

CashBean Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | CashBean Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

18005728088

Customer Service Email

[email protected]

Address

Building RZ-2, Pole No. -3, G/F, Near HDFC Bank, Kapashera, New Delhi

अन्य लेख :

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment