जानिये कैशममा ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (CashMama Loan App Personal Loan Details In Hindi) CashMama App Se Personal Loan Kaise le : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.
CashMama App Se Personal Loan Kaise len

CashMama Loan App Personal Details In Hindi
CashMama Loan App आपकी छोटी-छोटी आकस्मिक पैसे की आवश्यकता की पूर्ति मिनटों में करता है। मोबाइल या अन्य गैजेट खरीदना हो या अन्य कोई शॉपिंग करनी हो या अचानक किसी पर्सनल आवश्यकता के लिए कुछ पैसों की कमी पड़ गई हो, तो ऐसे समय में CashMama Loan App instant personal loan उपलब्ध करवा कर आपकी समस्या का समाधान करता है।
CashMama Loan App का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अल्पकालीन कम राशि का लोन उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हें छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिये किसी से पैसे न मांगना पड़े।
CashMama Loan App डिजिटल माध्यम से ₹3,000 से ₹8,000 तक का इंस्टैंट व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
आइये जानते हैं CashMama Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :
CashMama Loan App क्या है? | CashMama Loan App Review
CashMama Loan App एक Digital Lending Mobile Based App है, जो Onion Credit Private Limited’ के द्वारा वर्ष 2018 लांच किया गया है।
CashMama Loan App एक Short Term Online Personal Loan App है, जो Instant Personal Loan App प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर बैठे ₹3000 से ₹8,000 तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।
CashMama Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download CashMama Loan App
CashMama Loan App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- 1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में CashMama Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में CashMama Loan App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
CashMama Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | CashMama Loan Personal Loan Features
CashMama Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹3000 से ₹8,000 तक का पर्सनल लोन (Upto ₹8,000 Loan)
CashMama Loan App ₹3000 से ₹8,000 तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।
2. अल्पकालीन लोन का उम्दा विकल्प (91 दिन से 120 दिन तक का लोन) (Short Term Loan)
CashMama Loan App 91 दिन से 120 दिन की कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है।
3. आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध (Attractive Interest Rate)
CashMama Loan App 20% से 35% वार्षिक के ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है।
4. ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग (Online Loan Application Processing)
CashMama Loan App पर्सनल लोन के लिए मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन आवेदन डाला जा सकता है और लोन आवेदन के प्रोसेसिंग ऑनलाइन होती है। इसके लिए आपको दस्तावेज लेकर उसे जमा करने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
5. पेपरलेस प्रोसेस (Paperless Process )
CashMama Loan App पेपरलेस पद्धति पर कार्य करता है। इसके लिए लोन लेने के लिए पेपर या एप्लीकेशन या कागज़ातों की हार्ड कॉपी लेकर कहीं चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। पूरी प्रक्रिया (एप्लीकेशन, डाक्यूमेंट्स अपलोड, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, लोन अप्रूवल, लोन ट्रांसफर) घर बैठे मोबाइल पर ही पूरी की जाती है।
6. कम दस्तावेजों की आवश्यकता (Minimal Documents)
CashMama Loan App पर्सनल लोन अप्रूव करने के लिए अधिक दस्तावेजों की मांग नहीं करता। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स के आधार पर लोन एप्लीकेशन की फ़ास्ट प्रोसेसिंग हो जाती है।
7. शीघ्र लोन अप्रूवल (Fast Loan Approval)
CashMama Loan App में लोन का अप्रूवल होने में अधिक सामी नहीं लगता और एप्लीकेशन सबमिट होने और वेरिफिकेशन के बाद शीघ्र लोन अप्रूव हो जाता है।
CashMama Loan App Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹3,000 – ₹8,000 |
Loan Tenure | 91 – 120 Days |
Interest Rate | 20% – 35% Per Annum |
Service Charge | 5%-10% + 18%GST |
Age | 21 Years Min |
Credit History | Not Required |
CashMama Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | CashMama Loan App Personal Loan Amount
CashMama Loan App के द्वारा न्यूनतम ₹3000 से अधिकतम ₹8000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
CashMama Loan App के समय पर लोन का भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए लोन की समय सीमा में बढ़ोत्तरी करती जाती है। जैसे यदि आप ₹3000 पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो सर्वप्रथम आपका loan repayment duration 7 दिन का होगा। 7 दिन की समय सीमा में लोन का भुगतान कर दिए जाने की स्थिति में अगली बार लोन के लिए आवेदन करने कर लोन रिपेमेंट की समय सीमा बढ़ा जायेगी अर्थात् अगली बार ₹3000 के लोन के लिए अप्लाई करने पर लोन करने पर पहले लोन रिपेमेंट की समय सीमा 15 दिन की होगी रिपेमेंट
CashMama Loan App Personal Loan | Min. Amount | Max. Amount |
₹3000 | ₹8000 |
CashMama Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | CashMama Loan App Personal Loan Interest Rate
CashMama Loan App आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इस ऐप से पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम ब्याज दर 20% वार्षिक और अधिकतम ब्याज दर 35% वार्षिक है।
ब्याज के भुगतान में विलंब की स्थिति में न्यूनतम 1% से अधिकतम 3% की दर से ब्याज पर लेट फ़ीस + 18% GST का भुगतान करना होगा।
CashMama Loan App Personal Loan | Min. Interest Rate | Max. Interest Rate |
20% Per Annum | 35% Per Annum |
यदि लोन राशि ₹8000 है और ब्याज दर 30% वार्षिक है और कालावधि 91 दिन है। तब प्रोसेसिंग फ़ीस की कटौती करने के बाद ब्याज दर इस प्रकार होगी :
ब्याज = ₹8000 * 30% / 365 * 91 = ₹598
CashMama Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | CashMama Loan App Personal Loan Tenure
CashMama Loan App न्यूनतन 91 दिन से अधिकतम 120 दिन तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। उपरोक्त अवधि के लिए अपने मोबाइल पर ऐप के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
CashMama Loan App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
91 Days | 120 Days |
CashMama Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | CashMama Laon App Personal Loan Eligibility Criterion
CashMama Loan App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई के पूर्व पात्रता/योग्यता शर्तें अवश्य जांच लें, क्योंकि निर्धारित पात्रता पूर्ण करने के बाद ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. CashMama Loan App पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
- आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक नौकरीपेशा हो या उसका स्वरोजगार हो।
CashMama Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For CashMama Loan App Personal Loan
CashMama Loan App कम से कम दस्ताजेजों पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता पड़ेगी :
- पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
- फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) – CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपनी फ़ोटोग्राफ़ अपलोड करनी होगी।
CashMama Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग, सर्विस चार्ज व अन्य फीस | CashMama Loan App Personal Loan Processing Fees, Service Charge & Other Fees
CashMama Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको न्यूनतम 5% और अधिकतम 10% के सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा, जिस पर 18% GST भी देय होगी।
CashMama Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For CashMama Laon App Personal Loan
CashMama Loan App के ज़रिये पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका बेहद आसान है। आप मोबाइल के द्वारा पूर्णतः डिजिटल तरीके से CashMama Loan App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से CashMama Loan App डाउनलोड करें।
- CashMama Loan App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनायें।
- उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपकी eligibility चेक की जाएगी और आपको जारी की जाने वाली लोन राशि निर्धारित की जायेगी।
- निर्धारित लोन राशि के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के बॉस एप्लीकेशन रिव्यु किया जाएगा।
- एप्लीकेशन रिव्यु के बाद लोन अप्रूव हो जाने पर अप्रूवल का sms आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जायेगा।
- लोन अप्रूव होने के कुछ समय बाद आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जायेगी। लोन ट्रांसफर होने में 3 मिनट से 4-5 घंटे तक का समय लग सकता है।
CashMama Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | CashMama Loan App Customer Care Number & Contact Details
Customer Service Email
Address
2-71, Plot No. -10, Pai Lay Out, Bangalurum Karnataka, 560016
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “CashMama Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
More Loan Details In Hindi :
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?