डूटा लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Duta Loan App Personal Loan Details In Hindi). Duta Loan App Se Personal Loan Kaise Le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Duta Loan App Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
Duta Loan App Se Personal Loan Kaise Le
ऑनलाइन डिजिटल एप्स ने लोन लेने की प्रक्रिया आसान बना दी है। अब लोन के लिए आपको बैंक्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रह गई है। Duta Loan App एक ऐसा ही ऐप है, जो आर्थिक जरूरत के समय लोन ऑफर करता है। इस ऐप के जरिए आप ₹50,000 तक का लोन के सकते हैं, वो भी घर बैठे और आसान प्रक्रिया को फॉलो करके।
इस लेख में Duta Loan App Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Duta Loan App Personal Loan के बारे में :
Duta Loan App क्या है? | Duta Loan App Review
Duta Loan App एक Online Loan Application है, जो विभिन्न लोन सर्विस प्रदान करता है। ये Duta Loan Finance Pvt Ltd द्वारा 29.08.2022 को लॉन्च किया गया है। 8.07 mb के इस एंड्रायड ऐप के 10,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
Duta Loan App खुद लोन प्रदान नहीं करता, बल्कि अपने कस्टमर्स को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जहां वे बैंक या NBFC से जुड़कर लोन ले सकें। इनका प्रमुख NBFC पार्टनर है :
Duta Loan Finance Pvt Ltd
Duta Loan App आपको आपकी आर्थिक जरूरतों के लिए ₹50,,000 तक का लोन ऑफर करता है। लोन की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है, जिसे आप स्मार्ट फोन के जरिए घर बैठे पूरी कर सकते हैं। आपकी कहीं भागा दौड़ी करने की जरूरत नहीं है। अब आप अपनी किसी भी जरूरत जैसे मेडिकल बिल पेमेंट, फीस पेमेंट, टूर एक्सपेंस, शॉपिंग, होम रेनोवेशन के लिए आसान प्रक्रिया से लोन ले सकते हैं।
Duta Loan App Personal Loan की विस्तार में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
Duta Loan App Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Duta Loan App Personal Loan
Duta Loan App Personal Loan गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
2. सर्च बॉक्स में Duta Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Duta Loan App show हो जायेगा।
3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
Duta Loan App Personal Loan की विशेषतायें और फायदें | Duta Loan App Personal Loan Features & Benefits
Duta Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. ₹50,000 तक का लोन
Duta Loan App अपने कस्टमर्स को ₹50,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। अपनी छोटी छोटी आर्थिक जरूरतों के समय आप इस लोन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2.साल भर की भुगतान अवधि
Duta Loan App लोन भुगतान के लिए आपको साल भर का समय प्रदान करता है, जो लोन भुगतान के लिए एक बड़ी अवधि है।
3. डिजिटल प्रोसेस
Duta Loan App डिजिटल प्रक्रिया द्वारा Personal Loan जारी किया जाता है। आवेदक घर बैठे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लोन आवेदन से लेकर लोन भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
4. पेपरलेस प्रोसेस
Duta Loan App Personal Loan के लिए घर बैठे पेपर लेस पद्धति से आवेदन किया जा सकता है, क्योंकि लोन की संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल है और आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती। सारे दस्तावेज पीडीएफ फ़ाइल में ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
5. बिना कॉलेटरल लोन
Duta Loan App Personal Loan एक un secured loan है, जिसके लिए आपको कोई कॉलेटरल या मॉर्टगेज नहीं रखना पड़ेगा।
Duta Loan App Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹3,000 to ₹50 ,000 |
Loan Tenure | 91 to 365 days |
Interest Rate |
24% PA |
Processing Fees | Zero |
Age | 18 years |
Documents | Aadhar Card, Pan Card, Bank Details |
ये भी पढ़ें : डेली लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Duta लोन App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Duta Loan App Personal Loan Amount
Duta Loan App Personal Loan एक शॉर्ट फंड लोन है, जिनमें आपको ₹3,000 से लेकर ₹50,000 तक पर्सनल लोन प्राप्त होता है। 50,000 तक की छोटी बड़ी दैनिक आवश्यकता जैसे फीस, किराया, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर, फंक्शन के आयोजन, घर की मरम्मत आदि के लिए आप Duta Loan App की लोन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
Duta Loan App Personal Loan | Loan Amount | |
Min | Max | |
₹3,000 | ₹50,000 |
Duta Loan App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | Duta Loan App Personal Loan Interest Rate
Duta Loan App Personal Loan की अधिकतम ब्याज दर 2% मासिक है। वार्षिक ब्याज दर 24% है।
Duta Loan App Personal Loan | APR | |
Min | Max | |
– | 24% PA |
उदाहरण :
लोन राशि : ₹50,000
APR : 24% PA
भुगतान अवधि : 365 दिन
कुल ब्याज : ₹50,000 * 24% = ₹12,000
कुल भुगतान राशि : ₹50,000 + ₹12,000= ₹62,000
मासिक ईएमआई : ₹5,167
Duta Loan App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Duta Loan App Personal Loan Tenure
Duta Loan App से लिए गए Personal Loan ke भुगतान के लिए आपकी साल भर का समय मिल जाता है। न्यूनतम भुगतान अवधि 91 दिन और अधिकतम 365 दिन हैं। अपने बजट और सुविधा अनुसार आप भुगतान अवधि चुन सकते हैं। लंबी भुगतान अवधि में आपको छोटी मासिक किश्त देनी होगी। छोटी भुगतान अवधि में आपको बड़ी मासिक किश्त देनी होगी।
Duta Loan App Personal Loan | Loan Tenure | |
Min | Max | |
91 days | 365 days |
Duta Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Duta Loan App Personal Loan Eligibility Criterion
Duta Loan App Personal Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही लोन मिल सकता है। इसलिए लोन आवेदन के पहले पात्रता शर्तों की जांच आवश्यक कर लें। पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दी जा रही है :
1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
Duta Loan App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Duta Loan App Personal Loan Documents Required
Duta Loan App से लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज एप में स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इसलिए आवेदन करने के पूर्व दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें। दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है।
1. पैन कार्ड (Pan Card) – Duta Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए समय आपकी अपना पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा, जो आपकी पहचान प्रमाणित करेगा।
2. आधार कार्ड (Aadhar Card) – Duta Loan App Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय आधार कार्ड भी एक प्रमुख दस्तावेज है, जो आपकी पहचान और पते का प्रमाण होगा।
3. बैंक खाते की जानकारी (Bank Account Details) – Duta Loan App से पर्सनल लोन लेते समय आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। इस बैंक अकाउंट में ही लोन राशि ट्रांसफर की जाएगी।
Duta App Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Duta App Personal Loan Processing Fees & Other Charge
Duta Loan App आपको लोन देते समय किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस या अन्य फीस चार्ज नहीं करता। जो राशि आपको भुगतान करनी होगी, वो मूल राशि और ब्याज होगी।
Duta Loan App Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Duta Loan App Personal Loan
Duta Loan App एक ऑनलाइन डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म है, जहां से लोन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया बड़ी आसान है। आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए। आप घर बैठे आवेदन की प्रक्रिया बड़ी आसानी से पूरी कर सकते हैं।
आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Duta Loan App डाउनलोड करें।
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से sign up करें।
3. Sign up करने के बाद लोन के लिए अपनी पात्रता चेक करें। पात्र पाए जाने पर आगे बढ़े।
4. अपनी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब की जानकारी आदि) दें और KYC डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
7. बैंक ट्रांसफर रिक्वेस्ट करें और लोन आवेदन सबमिट कर दें। रिव्यू के बाद लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
Duta Loan App Personal Loan कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Duta Loan App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details
Customer Service Email
Office Address
20, Hill Fort, Adarsh Nagar, Hyderabad, Telangana 500063
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “Duta Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
कैश वर्ल्ड ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
ओशन कैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
मनी ट्री ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?