Personal Loan Details In Hindi

फास्ट कॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Fast Coin Loan App Personal Loan Details In Hindi | Fast Coin Loan App Se Personal Loan Kaise le

जानिये फास्ट कॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Fast Coin Loan App Personal Loan Details In Hindi) Fast Coin Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

फास्ट कॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Fast Coin App Personal Loan Details In Hindi)

Fast Coin Loan App Se Personal Loan Kaise len

Table of Contents

Fast Coin Loan App Personal Loan Details In Hindi

Fast Coin Loan App Personal Loan Details In Hindi

Fast Coin Loan App ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन और क्रेडिट प्लेटफॉर्म है, जो आपके लिए ऐसे समय में मददगार है, जब आपके समाने ज़रूरतें है और आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप घर बैठे इस ऐप के माध्यम से ₹ 1,000 से ₹2,00,00 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, वो RBI रजिस्टर्ड NBFC’s और बैंक्स।  Fast Coin Loan App 91 दिन से 15 माह के लिए अल्पकालीन लोन प्रदान करता है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफ़ी सरल है. सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी जा रही है :

Fast Coin Loan App क्या है?  Fast Coin Loan App Review

Fast Coin Loan App भारत में संचालित ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन और क्रेडिट प्लेटफॉर्म है, जो Fastcoinpro के द्वारा अक्टूबर 2021 में लांच किया गया है। इस एंड्रायड ऐप के अब तक 1,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

इस ऐप में ₹2,00,000 तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह ऐप अपने कस्टमर को RBI पंजीयत NBFC’s और बैंक्स से जोड़ने का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। सारे आवेदन NBFC’s और बैंक्स के द्वारा ही अप्रूव किये जाते हैं। First Coin Loan का प्राइमरी  पार्टनर NBFC’s Sri Chakra Infoways Ltd है।

इस लेख में Fast Coin Loan Personal Loan लोन के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Fast Coin Loan App के लोन के प्रकार | Fast Coin App Loan Types

  • Online Loan ₹1000 से ₹50,000 – इस लोन में आप पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ प्रस्तुत कर ₹1000 से ₹50,000 तक का लोन 91 दिन से 6 माह की अवधि के लिए ले सकते हैं।
  • Online Loan ₹10,000 से ₹2,00,000  – इस लोन में आप पैन कार्ड, सैलरी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ प्रस्तुत कर ₹10,000  से ₹2,00,000 तक का लोन 91 दिन से 15 माह की अवधि के लिए ले सकते हैं।

उदाहरण :

वेतनभोगियों के लिए ऑनलाइन लोन :

लोन राशि –  ₹50,000

अवधि – 12 माह

ब्याज दर – 20% वार्षिक

प्रोसेसिंग फीस – ₹1250 (2.5%)

न्यू कस्टमर ऑनबोर्डिंग फीस – ₹200

प्रोसेसिंग फीस और न्यू कस्टमर ऑनबोर्डिंग फीस पर Gst – ₹261

कुल ब्याज – ₹5581

EMI – ₹4632

APR – 23.2%

लोन राशि – ₹50,000

भुगतान की जाने वली लोन राशि – ₹55,581   

Fast Coin Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | Fast Coin Loan App Personal Loan Features

App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹1,000 से2,00,000 तक का पर्सनल लोन

Fast Coin Loan MyShubhLife App ₹1,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. अल्पकालीन लोन के लिए बेहतरीन विकल्प

Fast Coin Loan App अल्पकालीन पर्सनल लोन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह ऐप के माध्यम से आप 91 दिन से 15 माह की अल्प अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।

3. आकर्षक ब्याज दर

Fast Coin Loan App Personal Loan की वार्षिक ब्याज दर 0% से लेकर 29.95% तक है। ये ब्याज की दर कस्टमर की risk profile के आधार अपर निर्धारित की जाती है।

4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है। मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

5. डिजिटल प्रोसेस कोई पेपर वर्क नहीं

Fast Coin Loan App Personal Loan लेने की प्रक्रिया डिजिटल होने से यह कागजातों के झंझटों से मुक्त है। कुछ ही डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड कर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

Fast Coin Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹1,000 – ₹2,00,000
Loan Tenure 91 days – 15 Months
Interest Rate 0% – 29.95% PA
Processing Fees 0%- 3% (for low risk customer)

2.5% – 7% (for high risk customer)

Age Above 18 Years

ये भी पढ़ें : हलो लोन्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 Fast Coin Loan App कैसे डाउनलोड करें? | Fast Coin Loan App Download

Fast Coin App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में Fast Coin Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Fast Coin App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Fast Coin Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Fast Coin Loan App Personal Loan Amount

Fast Coin Loan App में पर्सनल लोन राशि की सीमा ₹1,000 से ₹2,00,000 निर्धारित है। इस प्रकार आप अपनी आवश्यकता अनुसार न्यूनतम ₹1,000 से अधिकतम ₹2,00,000 तक का पर्सनल लॉन Fast Loan App से ले सकते हैं।

Fast Coin Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹1,000 ₹2,,00,000

Fast Coin Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन लेने पर वार्षिक ब्याज दर 0% से  29.95% है, जो मासिक आधार पर 0% से 2.49% पड़ती है। ब्याज दर कस्टमर के रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। मासिक EMI पर उक्त ब्याज दर पर आसानी से लोन लिया जा सकता है। ब्याज के साथ लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी, जिसकी जानकारी आगे लेख में दी गई है।

Fast Coin App Personal  Loan Interest Rate
0% – 29.95%  P.A.

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Fast Coin Loan App Personal Loan Tenure

Fast Coin Loan App  से लिए गए Personal Loan का भुगतान करने के लिए न्यूनतन 91 दिन से अधिकतम 15  माह की अवधि निर्धारित है। आप अपनी सुविधा के अनुसार उक्त अवदी के भीतर को अवधि की लोन कालावधि के पर्सनल लोन ले सकती हैं।

Fast Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 91 days  15 Months

Fast Coin Loan App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Fast Coin Loan App Personal Loan Eligibility Criterion

Fast Coin Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने  के बाद ही पात्र पाए जाने पर Fast Coin Loan App से लोन लिया जा सकता है। जिन पात्रता शर्तों को पूर्ण किया जाना है, उनका विवरण इस प्रकार है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए।

First Coin Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Fast Coin Loan App Personal Loan Documents Required

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर यूटिलिटी बिल्स (जैसे बिजली बिल, गैस आदि) प्रस्तुत किये जा सकते हैं। ध्यान रहे, प्रस्तुत किए जाने वाले बिल नवीनतम रहे।

3.आय का प्रमाण (Income Proof) – Fast Coin App Personal Loan  के लिए आवेदन करते समय मासिक आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी, जिसके लिए latest salary slip अपलोड करनी होगी।

Fast Coin Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | Fast Coin Loan App Personal Loan Processing Fees & Other Charges

Fast Coin Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निर्धारित  प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है:

प्रोसेसिंग फीस – Fast Coin app से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आपकी 0 % से 7% तक की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। Low risk customers के लिए प्रोसेसिंग फीस 0% से 3% तक होगी और high risk कस्टमर्स के लिए यह दर 2.5% से 7% तक होगी।

सर्विस फीस – Fast Coin App अपने ग्राहकों से one time service fees चार्ज करता है, जो उनके रिस्क प्रोफ़ाइल के आधार पर ₹20 से ₹ 350 होता है।

ये भी पढ़ें : नीरा ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Fast Coin Loan App Personal Loan

Fast Coin Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है, जिसके लिए मोबाइल फोन के जरिए आसानी से घर बैठे अप्लाई लिया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

१. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Fast Coin Loan App डाउनलोड करें।

२. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनाएं।

३.  अकाउंट बनाने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें, जैसे नाम, पता, जॉब, व्यवसाय इत्यादि और अपनी पात्रता चेक करें।

४. उसके बाद अपना KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

५. पात्रता अनुसार लोन राशि चुनकर आवेदन सबमिट कर दें।

७. उसके बाद लोन राशि आपकी रिक्वेस्ट के हिसाब से आपके बैंक अकाउंट में या E-Voucher के रूप में ट्रांसफर हो जाएगा।

Fast Coin Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Fast Coin Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Email

[email protected]

Address

3/109,TRICHY ROAD,TURAIYUR, TRICHY DISTRICT TRICHY DISTRICT Tamil Nadu INDIA 621010

Friends, यदि “Fast Coin Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment