इस लेख में हम हैंडी लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Handy Loan App Personal Loan Details In Hindi) Handy Loan App Se Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Loan Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents , Customer Care etc) की जानकारी दे रहे हैं.
Handy Loan App Se Personal Loan Kaise Le

Handy Loan App Personal Loan Details In Hindi
Handy Loan App विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, शैक्षणिक खर्च सहित टूर एक्सपेंस, किराया भुगतान, बिल पेमेंट आदि के लिए बिना मोर्टेज या कॉलेटरल के पर्सनल लोन सुविधा देने वाला एक एंड्रायड एप्लीकेशन है। पेपरलेस पद्धति द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल कर सारी लोन प्रक्रिया आसानी से पूर्ण करने की सुविधा हैंड लोन ऐप प्रदान करता है।
आपकी व्यक्तिगत जरूरतें किसी भी प्रकार की हों, इस ऐप द्वारा आप ₹2,00,000 का पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं। इस लेख में Handy Loan App Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Cash Air App Personal Loan के बारे में :
Handy Loan App क्या है? | Handy Loan App Review
Handy Loan App एक Online Money Lending Platform है, जो CepatClarke द्वारा 05-07-2021 को लॉन्च किया गया है। 15.64 mb के इस एंड्रायड ऐप के 10,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
Handy Loan App एक प्लेटफॉर्म है, जो अपने कस्टमर्स को बैंक्स और NBFC’s से जोड़ता है। इनका मुख्य NBFC पार्टनर है :
MEHTA HOUSING FINANCE LIMITED
Handy Loan App विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसे चिकिस्ता खर्च, वैवाहिक खर्च, शैक्षणिक खर्च, भ्रमण खर्च आदि के लिए लिया जा सकता है। लोन लेने की प्रक्रिया सरल है और न्यूनतम दस्तावेजों के द्वारा पूरी की जा सकती है।
Handy Loan के प्रकार | Handy Loan Types
शिक्षा (Education)
चिकित्सा (Medical)
विवाह (Wedding)
घर की मम्मत (Home Renovation)
यात्रा खर्च (Travel Expense)
मोबाइल क्रय (Buying Mobile)
किराया जमा करने (Pay Your Rental Deposits)
मासिक बिल (Monthly Bills)
घरेलू उपकरण, फर्नीचर आदि क्रय (Buy Home Appliances, Furniture & Other Items
Handy Loan App Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Handy Loan App Personal Loan
Handy Loan App Personal Loan गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में Handy Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Handy Loan App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
Handy Loan App Personal Loan की विशेषतायें और फायदें | Handy Loan App Personal Loan Features & Benefits
Handy Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹2,00,000 तक का लोन
Handy Loan App व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। विभिन्न जरूरतों जैसे शिक्षा, मेडिकल, शादी, घर की मरम्मत, भ्रमण खर्च, किराया, बिल भुगतान, फर्नीचर या अन्य होम एप्लायंस की खरीददारी के लिए भी हेंडी लोन ऐप से लोन लिया जा सकता है।
2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
Handy Loan App भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान प्रदान करता है, जो 3 माह से लेकर 24 माह की है। अपने मासिक बजट और क्षमता अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव किया जा सकता है।
3. डिजिटल प्रक्रिया
Handy Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। आवेदन करने से लेकर लोन का भुगतान करने की सारी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूर्ण की जाती है, जो काफी आसान है। मोबाइल के द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। इसलिए बैंक या फाइनेंशियल संस्था के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
4. 100% पेपरलेस प्रोसेस
Handy Loan App लोन जारी करते समय फिजिकल डॉक्यूमेंट की डिमांड नहीं करता। सारे डॉक्यूमेंट्स सॉफ्ट कॉपी के फॉर्म में ऐप में अपलोड करने होते हैं।
5. कॉलेटरल फ्री लोन
Handy Loan App Personal Loan जारी करने के लिए किसी प्रकार का कॉलेटरल या गारंटी नहीं लेता। इसलिए कोई चीज बंधक या मॉर्टेज रखने की चिंता के बिना आसानी से लोन लिया जा सकता है।
6. भुगतान की विविध प्रक्रिया
Handy Loan App लिए गए लोन के भुगतान करने के कई ऑप्शन हैं, जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एटीएम पेमेंट आदि।
Handy Loan App Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹2,000 to ₹2,00 ,000 |
Loan Tenure | 3 – 24 months |
APR | 18% – 30% PA |
Processing Fees | 5% |
GST | 18% |
Age | 18-56 years |
Documents | Aadhar Card, Pan Card |
ये भी पढ़ें : एए लोन रूपी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Handy Loan App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Handy Loan App Personal Loan Amount
Handy Loan App Personal Loan ₹2,000 से लेकर ₹2,00,000 तक की राशि व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए प्रदान करता हैं। इसके अंतर्गत शादी-ब्याह, चिकित्सा, शिक्षा, टूर आदि के लिए पैसों की जरूरत के समय लोन लिया जा सकता है।
Handy App Personal Loan | Min. Amount | Max. Amount |
₹2,000 | ₹2,00,000 |
Handy Loan App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | Handy Loan App Personal Loan Interest Rate
Handy Loan App Personal Loan की APR न्यूनतम 18% वार्षिक और अधिकतम 30% वार्षिक है। APR कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
Handy Loan App Personal Loan | APR |
18% – 30% PA |
उदाहरण :
लोन राशि : ₹75,000
APR : 24% PA
भुगतान अवधि : 12 माह
कुल ब्याज : 10,104
EMI: ₹7092 प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस : ₹4425
कुल भुगतान राशि : ₹85104
Handy Loan App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Handy Loan App Personal Loan Tenure
Handy Loan App Personal Loan में लोन भुगतान के लिए अधिकतम दो साल भर का समय दिया जाता है। न्यूनतम भुगतान अवधि 3 माह है। इस प्रकार 3 से 24 माह के अंदर लोन का भुगतान करना होता है। अपने बजट और क्षमता के अनुसार आप भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
Handy Loan App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
3 Months | 24 Months |
ये भी पढ़ें : सैलरी दोस्त ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Handy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Handy Loan App Personal Loan Eligibility Criterion
Handy Loan App Personal Loan लेने के लिए कुछ निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। इसलिए लोन आवेदन के पहले पात्रता शर्तों की जांच आवश्यक है। पात्रता शर्तों इस प्रकार है ::
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 56 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम 6 माह का कार्यानुभव होना चाहिए।
- आवेदक का वेतन कम से कम ₹15,000 होना चाहिए।
Handy Loan App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Handy Loan App Personal Loan Documents Required
Home Credit App से लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो ऐप में अपलोड करने होंगे। नीचे दस्तावेजों की सूची दी जा रही है। आवेदन के पूर्व सूची अनुसार दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें।
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – Handy Loan App में पर्सनल लोन ले लिए अप्लाई करते वक्त पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
- पते का प्रमाण ( Address Proof) – Handy Loan App Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स, गैस बिल्स, बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जा सकता है।
- ई -साइन (E -Sign) – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और otp द्वारा एप्लीकेशन को ई – साइन करना होगा।
Handy Loan App Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Handy Loan App Personal Loan Processing Fees & Other Charge
Handy Loan App Personal Loan के लिए ब्याज के अतिरिक्त अन्य शुल्क और चार्जेस निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी का रही है :
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Handy Loan App से Personal Loan के लिए मूल लोन राशि का 5% प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है। कस्टमर प्रोफाइल के अनुसार प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम ₹100 से अधिकतम ₹5,000 (जीएसटी सहित) होगी।
जीएसटी (जीएसटी) : Handy Loan App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देय होगी। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।
ये भी पढ़ें : कैश ओशन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Handy Loan App Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Handy Loan App Personal Loan
Handy Loan App Personal Loan के लिए आवेदन मोबाइल के जरिए किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Handy Loan App डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- बेसिक डिटेल्स (नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब की जानकारी आदि) दें और KYC डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आपकी क्रेडिट लिमिट assign हो जाएगी।
- एग्रीमेंट को ई – साइन करें और लोन आवेदन सबमिट कर दें।
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
Handy Loan App Personal Loan कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Handy Loan App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details
Customer Service Email
Office Address
Address: 004, GROUND FLOOR, LAW GARDEN APPARTMENTS SCHEME 1 ELLISBRIDGE AHMEDABAD Gujarat INDIA 380006
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “Handy Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
कैश वर्ल्ड ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
ओशन कैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
मनी ट्री ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?