फ्रेंड्स, इस लेख में हम एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi) HDFC Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents etc) दे रहे हैं. कई बार ऐसे काम और आवश्यकतायें सामने होती हैं, जिसके लिए एकमुश्त बड़ी रकम की दरकार होती है. लेकिन एकमुश्त रकम हाथ में न होना एक बड़ी समस्या और काम में रुकावट बन जाती है. ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन इस समस्या और अवरोध को काफी हद तक कम कर सकता है, जो बिना अधिक कागजाती झंझट के और कम समय में उपलब्ध हो जाता है.
पर्सनल लोन से तात्कालिक आवश्यकता पूर्ण की जा सकती है और आसान मासिक किश्तों में इसका भुगतान किया जा सकता है. अन्य लोन के साथ-साथ एचडीएफ़सी बैंक व्यक्तिगत ऋण या पर्सनल लोन भी प्रदान करता है. एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? पूरी जानकारी विस्तार से जानिये:
HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi

HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi
HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन क्या है? | HDFC Bank Personal Loan Information In Hindi
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें किसी प्रकार की सुरक्षा निधि जमा करने या कोई वस्तु गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती. इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरतों को पूरा करने में किया जा सकता है, जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी में होने वाले खर्च, शिक्षा खर्च, घर की मरम्मत करवाने, कोई गैजेट खरीदने या कहीं घूमने जाने में. कम दस्तावेजों पर आसानी से मिलने वाले इस लोन राशि का भुगतान अपनी सुविधानुसार 12 से 60 माह की अवधि में किया जा सकता है.
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की ख़ास बात यह है कि यह अपने मौजूदा ग्राहकों को मात्र 10 सेकंड में ही पर्सनल लोन दे देता है, जबकि बाहरी लोगों को 4 घंटे से भी कम समय में पर्सनल लोन प्रदाय करता है.
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें | HDFC Bank Personal Loan Features
एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी गई हैं :
- एचडीएफसी बैंक पचास हजार रूपये से लेकर चालीस लाख रूपये तक का पर्सनल लोन परायण करता है.
- आसान किश्तों में पर्सनल लोन की राशि 12 से 60 माह के भीतर चुकाने की सुविधा है.
- एचडीएफसी बैंक न्यूनतम दस्तावेजों में पर्सनल लोन प्रदान करता है. मौजूदा ग्राहकों को मात्र 10 सेकंड में लोन मिल जाता है, वहीँ बाहरी लोगों को लगभग 4 घंटे या उससके कम समय लगता है.
- एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन सिक्यूरिटी भी प्रदान करता है. वे ‘सर्व सुरक्षा दो’ बीमा ले सकते हैं. यह बीमा योजना उन्हें निम्न लाभ प्रदान करती है : (१) बकाया लोन राशि के बारबार क्रेडिट शील्ड कवर (२) दुर्घटना होने पर 8 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर (३) दुर्घटना में मौत या विकलांग होने पर 1 लाख रुपये तक का कवर.
- एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर निम्न में से कोई एक कवर चुनने का अवसर भी प्राप्त होता है “ (१) दुर्घटना होने पर 8 लाख रूपये का कवर या (२) मामूली प्रीमियम पर गंभीर बीमारी में 1 लाख रुपये तक का कवर. [लोन राशि दिये जाने के पूर्व इन बीमा योजनाओं की प्रीमियम राशि उसमें से काट ली जाती है.
- अन्य बैंक से अपने मौजूदा पर्सनल लोन को एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करके बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन राशि प्राप्त की जा सकती है. एचडीएफसी बैंक में लोन ट्रांसफर पर ब्याज दर 12.5 प्रतिशत और लोन प्रोसेसिंग फीस रू. 1997/- लगती है.
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? | HDFC Bank Personal Loan Amount
एचडीएफ़सी बैंक में प्रदाय की जाने वाले व्यक्ति ऋण/पर्सनल लोन की राशि रू० 50,000/- से रू० 40,00,000 तक है अर्थात् यदि आप सभी पात्रता शर्तें पूरी करें, तो आवश्यकता अनुसार मासिक किश्तों/ईएमआई पर न्यूनतम रू० 50,000/- और अधिकतम रू० 40,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
HDFC Bank Personal Loan Amout | Min. Amount | Max. Amount |
रू० 50,000 | रू० 40,00,000 |
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | HDFC Bank Personal Loan Interest Rate
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन/व्यक्ति ऋण की न्यूनतम ब्याज दर 10.25% और अधिकतम ब्याज दर 21% है. इन दरों के आधार पर आपको लिए गए लोन पर ब्याज का भुगतान पड़ेगा. ये ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे जिस व्यक्ति को लोन प्रदाय किया जाना है, उसका क्रेडिट स्कोर, उम्र, रोजगार, पुनर्भुगतान रिकॉर्ड और वर्तमान लोन.
HDFC Bank Personal Loan Interest Rate | Min. Annual Interest Rate | Max. Annual Interest Rate |
10.25% | 21% |
एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | HDFC Bank Personal Loan App Time Period
एचडीएफ़सी बैंक से न्यूनतन 12 महीने के लिए आसान मासिक किश्तों पर पर्सनल लोन लिया जा सकता है। अधिकतम अवधि 60 महीने है।
HDFC Bank Personal Loan Time Period | Min. Time Period | Max. Time Period |
12 महीने | 60 महीने |
ये भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन के नियम और शर्तें क्या हैं? | Eligibility Criteria For HDFC Bank Personal Loan
किसी भी बैंक से लोन प्रदान करने की कुछ पात्रता/योग्यता शर्तें होती हैं, जिन्हें पूर्ण करने के उपरांत ही बैंक लोन प्रदान करता है. एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए भी आवेदक को वे पात्रता शर्तें पूर्ण करनी होगी. अतः लोन आवेदन करने के पूर्व अवश्य जांच लें कि अपना पात्रता परीक्षण अवश्य कर लें.
एचडीएफ़सी बैंक निम्न पात्रता शर्तों के आधार पर व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं :
- लोन के लिए आवेदन करने वाला नौकरीपेशा, चिकित्सक (Doctor), चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), किसी निजी कंपनी (Private Company) का कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर कंपनी के कमर्चारी, या केंद्र, राज्य या स्थानीय निकाय का कर्मचारी हो/
- उसकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो.
- उसके पास कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव हो अर्थात् उसने 2 वर्ष तक कहीं नौकरी की हो या फिर कम से कम 1 वर्ष से कहीं नौकरी कर रहा हो.
- उसकी न्यूनतम मासिक आय रू० 25,000/- हो.
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?| Documents Required For HDFC Bank Personal Loan
आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर ही बैंक लोन प्रदान करता हैं. एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आप इन दस्तावेजों की उपलब्धता जांच लें :
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – अपनी स्वयं के पहचान को प्रमाणित करने के लिए आपके पास पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट होना चाहिए. आप इनमें से कोई भी एक प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं.
- पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट मान्य हैं. आप इनमें से कोई भी एक प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं.
- बैंक स्टेटमेंट (Bank statement) या बैंक पासबुक (Bank Passbook) – आपको विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट या विगत 6 माह की बैंक पासबुक का विवरण प्रस्तुत करना होगा.
- फॉर्म 16 और वेतन पर्ची (Salary Slip) – आपको फॉर्म 16 के साथ नवीनतम पर्ची (latest salary slip) प्रस्तुत करनी होगी.
- फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) – अन्य दस्तावेजों के साथ अपना हाल ही का फ़ोटोग्राफ़ भी प्रस्तुत करना होगा.
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन के लिए फ़ीस और अन्य शुल्क | HDFC Bank Personal Loan Processing & Other Fees/Charges
लोन लेने के पूर्व लोन के संबंध में फ़ीस व अन्य शुल्क के बारे में जानकारी अवश्य ले लेना चाहिए और इन्हें अपने निर्णय के एक प्रमुख आधार के रूप में देखना चाहिए. एचडीएफसी पर्सनल से संबंधित फ़ीस और शुल्क की जानकारी नीचे दी हुई है:
लोन प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees) – पर्सनल लोन के प्रोसेस होते समय लगने वाली लोन प्रोसेसिंग फ़ीस एचडीएफसी बैंक में लोन राशि की 2.5% तक लग सकती है, जिसमें नौकरीपेशा लोगों के लिए न्यूनतम राशि रू- 2999/- है और अधिकतम राशि रू. 25,000/- निर्धारित है.
प्री-पेमेंट आंशिक या पूर्ण भुगतान (Pre-payment In Part Or Full) – एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदाय किये गये पर्सनल लोन में 12 EMI के पुनर्भुगतान तक पार्ट प्री-पेमेंट या पूर्ण भुगतान/ फुल पेमेंट की अनुमति प्रदत्त नहीं है. मूल बकाया के 25% तक ही पार्ट पेमेंट की अनुमति है और यह वित्तीय वर्ष में केवल एक बार और लोन अवधि में दो बार ही चुकाया जा सकता है.
प्री-पेमेंट फ़ीस मूल बकाया पर (Pre-payment Charges On Principal Outstanding) –मूल बकाया पर प्री-पेमेंट फ़ीस इस प्रकार है –
वेतनभोगियों के लिए : 13-24 माह – मूल बकाया का 4%
25-36 माह – मूलबकाया का 3%
36 माह से अधिक – मूल बकाया का 2%
ओवर ड्यू EMI ब्याज (Overdue EMI Interest) – EMI की सरप्लस राशि पर या मूल बकाया पर 2% प्रति माह की दर से ओवर ड्यू EMI ब्याज देय होगा.
फ्लोटिंग रेट (Floating Rate) – लागू नहीं.
फ्लोटिंग दर में फिक्स्ड रेट ब्याज दर बदलने का शुल्क (Charges For Changing From Floating To Fixed Rate Of Interest) – लागू नहीं.
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्क (Stamp Duty & other Statutory Charges) – आवेदक जिस राज्य में रहता है, उस राज्य के कानून के अनुसार स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्क देय होगा.
चेक स्वैपिंग शुल्क (Check Swapping Charges) – रू. 500/-
ऋण परिशोधन शेड्यूल शुल्क (Amortization Schedule Charges) – रू. 200/-
लोन रद्द कराने का शुल्क (Loan Cancellation Charges) – शून्य. लोन रद्द कराने का कोई शुल्क नहीं है. लेकिन लिया जाने वाला ब्याज अंतरिम अवधि तक का होगा अर्थात लोन दिए जाने की तिथि से लोन रद्द कराने की तिथि तक बाज देना होगा. साथ ही लोन प्रोसेसिंग शुल्क बरकरार रखा जायेगा.
चेक बाउंस शुल्क (Check Bounce Charges) – चेक बाउंस होने की स्थिति में प्रति चेक बाउंस पर रू. 550/- + GST देना होगा.
कानूनी/आकस्मिक शुल्क (Legal/Incidental Charges) – वास्तविक दर के अनुसार (at actual)
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For HDFC Bank Personal Loan
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन नेटबैंकिंग, एटीएम या बैंक की वेबसाइट से किया जा सकता है. बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर भी लोन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है. आवेदन करने के पूर्व यह अवश्य जांच लें कि आप लोन की पात्रता शर्तें पूर्ण करते हैं या नहीं और आवश्यक दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन करें. एचडीएफसी बैंक द्वारा शीघ्रताशीघ्र लोन आवेदन प्रोसेस कर लोन प्रदान किया जाता है. माजूदा ग्राहकों के लिए यह अवधि मात्र 10 सेकंड है और बाहरी लोगों को 4 घंटे से भी कम समय में लोन आवेदन प्रोसेस होकर लोन प्राप्त हो जाता है.
एचडीएफ़सी बैंक कस्टमर केयर सर्विस | HDFC Bank Customer Care Number
1800 202 6161 | 1860 267 6161
Friends, यदि “HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
अन्य लेख :
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?