Personal Loan Details In Hindi

हलो लोन्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi | Hello Loans App Se Personal Loan Kaise le

जानिये हलो लोन्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi) Hello Loans App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Hello Loans App Se Personal Loan Kaise len

Table of Contents

Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi

Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi

माह के अंत में पैसों की तंगी आ गई हो, शॉपिंग के लिए पैसे कम पड़  हों या अचानक कोई खर्च आ जाने के कारण महीने का बजट गड़बड़ा गया हो। ऐसी स्थिति में छोटी-छोटी अल्पकालीन धन की आवश्यकताओं के लिए आप न किसी के सामने हाथ फैलाना चाहते हैं और न ही बैंकों के चक्कर काटना चाहते हैं, तो ऐसे में आपकी परेशानी का हल ऑनलाइन कैश लेंडिंग ऐप Hello Loans App हो सकता है, जो कम ब्याज दर पर अधिकतम ₹20,000 तक व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आइये जानते हैं Hello Loans App Personal Loans की जानकारी विस्तार से :

Hello Loans App क्या है? | Hello Loans App Review In Hindi

Hello Loans App एक Online Cash Lending App है, जो भारतीय नागरिकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह ऐप ‘Rhino Finance Private Ltd.’ के द्वारा 22-Jul-2021 में लांच किया गया है। 8.73 MB के इस ऐप के अब तक 1,00,000 से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

Hello Loans App कम ब्याज दर पर अल्पकालीन आकस्मिक व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए लोन प्रदान करता है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य कम ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करना है। आप घर बैठे मोबाइल फोन के ज़रिये अधिकतम ₹20,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आवश्यकतायें पूर्ण कर सकते हैं।

Hello Loans App कैसे डाउनलोड करें? | Hello Loans App Download

Hello Loans App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में Hello Loans App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Hello Loans App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Hello Loans App पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदे | Hello Loans App Personal Loan Features & Benefits

Hello Loans App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹20,000 तक का पर्सनल लोन

Hello Loans App के जरिये अधिकतम ₹20,000 तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इस ऐप की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है, जो घर बैठे पूरी की जा सकती है।

2. 92 दिन से 180 दिन तक की लोन भुगतान अवधि

Hello Loans App के द्वारा 92 दिन से 180 दिन की कालावधि के लिए लोन लिया जा सकता है। अल्पकालीन लोन लेने के लिए ये एक अच्छा माध्यम है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Hello Loans App से ली गई लोन राशि पर 20% से 30% वार्षिक दर पर ब्याज देना होता है, जो अपेक्षाकृत कम दर है।  

4. आवेदन से भुगतान तक की डिजिटल प्रक्रिया

Hello Loans App पर आवेदन से लेकर भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है, जिसमें समस्त डाक्यूमेंट्स भी पेपर पर अपलोड करने हैं, पैसा सीधा बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होगा और रिपेमेंट भी सीधा बैंक अकाउंट से हो जायेगा।

5. लोन का शीघ्र अप्रूवल

Hello Loans App पर लोन के लिए सबमिट किया गया आवेदन शीघ्र प्रोसेस होकर अप्रूवल जाता है और लोन की रकम डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।

Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount Max. ₹20,000
Loan Tenure 92 – 180 Days
Interest Rate 20%-30% P.A.
Processing Fees
Age Min. 20 Years
Credit History

Hello Loans App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Hello Loans App Personal Loan Amount

Hello Loans App द्वारा अधिकतम ₹20,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इस प्रकार लघु धनराशि की आवश्यकता के लिए इस ऐप के द्वारा घर बैठे पर्सनल लिया जा सकता है। बस आपको निर्धारित योग्यतायें पूर्ण करनी होगी।

Hello Loans App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹20,000

Hello Loans App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Hello Loans App Personal Loan Interest Rate

Hello Loans App पर पर्सनल लोन की न्यूनतम ब्याज दर 20% वार्षिक है। यदि अधिकतम ब्याज दर की बात की जाये, तो Hello Loans App से लिए गए पर्सनल लोन पर आपको 30% वार्षिक दर से ब्याज देना होगा। इस प्रकार आप 20% से 30% वार्षिक ब्याज दर पर Hello Loans App से आसानी से ब्याज ले सकते हैं।

Hello Loans Loan App Personal  Loan Min. Interest Max. Interest
20% P.A. 30% P.A.

उदाहरण :

यदि आपके द्वारा लिया गया पर्सनल लोन ₹10,000, लोन कालावधि 92 दिन  और वार्षिक ब्याज दर 29% है, तो आपको कुल ₹730 ब्याज देना होगा, जिसके गणना निम्नानुसार होगी :

ब्याज : ₹10,000 *29%/365 * 92 =  ₹730

कुल भुगतान राशि (Total Amount) = ₹10,000 +  ₹730 = ₹10,730

Hello Loans App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Hello Loans App Personal Loan Tenure

Hello Loans App Personal Loan न्यूनतन 92 दिन से अधिकतम 180 दिन तक के लिए लिया जा सकता है। ये एक अल्पअवधि लोन है, जो आप अपनी अल्पकालीन लोन आवश्यकता के लिए ले सकते हैं।

Hello Loans App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 92 Days  180 Days

Hello Loans App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Hello Loans App Personal Loan Eligibility Criterion

Hello Loans App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई करने के पूर्व लोन संबंधी पात्रता शर्तें जांच लें, क्योंकि निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण किये बगैर लोन अप्रूव नहीं होगा और आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा। Hello Loans App Personal Loan के लिए निम्न पात्रता/योग्यता शर्तें निर्धारित हैं :

  1. आपको भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए, ताकि लिए गये लोन का भुगतान कर सकें।

Hello Loans App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Hello Loans App Personal Loan Documents Required

Hello Loans App Personal Loan लेने के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ दस्तावेज ऐप पर अपलोड करने को कहा जायेगा। इसलिए आवेदन के पूर्व ही वे दस्तावेज pdf फॉर्म में अपने पास रखे। दस्तावेजों की चेक लिस्ट नीचे दी जा रही है।

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आपके पास National ID जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या यूटिलिटी बिल्स (बिजली, गैस आदि) प्रस्तुत कर सकते हैं। ध्यान रहे ये बिल्स दो माह से पुराने नहीं होने चाहिए।
  3. बैंक खाता (Bank Account) – आपके पास एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए। इसके लिए बैंक चेक लीफ की फोटो या बैंक ब्रांच का IFSC कोड प्रस्तुत करना होगा।
  4. मासिक आय की जानकारी (Salary Details) – मासिक आय की जानकारी के लिए आप सैलरी स्लिप प्रस्तुत कर सकते हैं।
  5. सेल्फी या फोटो (Selfie Or Photo) – लोन आवेदन के साथ सेल्फी या फोटो अपलोड करना होगा।

Hello Loans App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Hello Loans App Personal Loan Apply Online

Hello Loans App Personal Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफ़ी सरल है। इसके लिए आपको सिर्फ़ स्मार्ट फोन की आवश्यकता होगी। लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Hello Loans App डाउनलोड करें।
  2. Hello Loans App डाउनलोड होने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और उसके बाद लॉग इन कर का लें।
  3. लोग इन के बाद आपसे KYC के लिए बेसिक डिटेल्स पूछी जायेगी, जैसे नाम, पता, रोजगार, मासिक आय आदि।
  4. बेसिक डिटेल्स भरने के बाद बैंक अकाउंट की जानकारी दें और ऑथेंटिकेशन के लिए PAN Card की कॉपी अपलोड करें।
  5. इसके बाद लोन राशि और इनस्टॉलमेंट प्लान के लिए अप्लाई करें।
  6. आवेदन सबमिट कर दें।
  7. आवेदन अप्रूव होने के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी।
  8. लिए गए लोन का भुगतान आपको इनस्टॉलमेंट प्लान के अनुसार करना होगा।

Hello Loans App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Hello Loans App Customer Care Number & Contact Details

Hello Loans App customer service details नीचे दी जा रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या पर यहाँ संपर्क किया जा सकता है।

Customer Service E-mail

[email protected]

Website

https://helloloans.in

Address

Street : Flat 301, deepalaya, Cama Lane, Pant Nagar, Ghatkoper (W)

City : Mumbai

Province : Mahatashtra

Zip Code : 400086

FAQ

Hello Loans App से कितना लोन किया जा सकता है?

Hello Loans App से अधिकतम ₹20,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

Hello Loans App पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

Hello Loans App से पर्सनल लोन पर ब्याज दर 20% से 30% वार्षिक है।

Hello Loans App कितने समय के लिए लोन देता है?

Hello Loans App से 92 दिन से 180 दिन के लिए लोन देता है।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Hello Loans App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment