इस लेख में हम आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन 2023 कैसे लें? (ICICI Bank Mudra Loan 2023 Details In Hindi) ICICI Bank Mudra Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents etc) की जानकारी दे रहे हैं.
आईसीआईसी बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं, जिनमें मुद्रा लोन भी सम्मिलित है। भारत सरकार की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जा रहा प्रधान मंत्री मुद्रा लोन स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 8 अप्रैल 2015 को प्रारंभ किया गया। इस योजना का पूरा नाम ‘माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लोन स्कीम‘ (MUDRA Scheme Loan) है।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन एक अन-सिक्योर्ड लोन है, जो विभन्न बैंक्स और वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से लाभार्थी को जारी किया जाता है। मुद्रा लोन जारी करने के लिए 27 पब्लिक सेक्टर बैंक, 17 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 23 प्रादेशिक ग्रामीण बैंक और 25 माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन को एनरोल किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी मुद्रा लोन प्रदान करके विभिन्न व्यवसासियों की व्यवसायिक आवश्यकता को पूर्ण कर रहा है।
इस लेख में ICICI Bank Mudra Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। मुद्रा लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं ICICI Bank Mudra Loan के बारे में :

ICICI Bank Mudra Loan Details In Hindi
ICICI Bank Mudra Loan Kaise Le
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन क्या है? | ICICI Bank Mudra Loan Details In Hindi
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन एक तरह का बिज़नेस लोन है, जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत व्यवसायियों को प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत आवेदक ₹50,000 से ₹10,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
मुद्रा लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है, जो ग्रामीण, शहरी और महानगरीय क्षेत्रों में गैर कॉरपोरेट और गैर कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमों को प्रदान किया जाता है। ये लोन भारत की केंद्र सरकार द्वारा 8 अप्रैल 2015 को प्रारंभ की गई भारत की केंद्र सरकार की ‘ माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लोन स्कीम’ के तहत प्रदान किया जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के प्रकार | ICICI Bank Mudra Loan Types
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। विस्तार में जानकारी नीचे दी जा रही है :
1. शिशु मुद्रा लोन : जो व्यक्ति छोटे स्तर का नवीन व्यवसाय या उद्यम स्थापित करना चाहते हैं और उन्हें पूंजी निवेश के लिए पूंजी की आवश्यकता है, तो वे शिशु मुद्रा लोन के तहत ₹50,000 तक का लोन ले सकते है। लोन लेते समय अन्य दस्तावेजों के साथ उन्हें अपने व्यवसाय की पूर्ण योजना और क्रय की जाने वाली मशीनरी व अन्य सामग्री का कोटेशन प्रस्तुत करना होगा।
2. किशोर मुद्रा लोन : वे छोटे कारोबारी, जो अपने व्यवसाय को पूंजी के अभाव में अच्छी तरह स्थापित नहीं कर पा रहे हैं, वे किशोर मुद्रा लोन के तहत ₹50,001 से ₹5,00,000 तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं। किशोर मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते समय कारोबारी को व्यवसाय की वर्तमान स्थिति, भावी योजना, क्रय किए जाने वाली मिल मशीनरी आदि की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
3. तरुण मुद्रा लोन : जो कारोबारी अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं, वे तरुण मुद्रा लोन के तहत ₹5,00,001 से ₹10,00,000 तक के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन आवेदन करते समय व्यवसाय की वर्तमान स्थिति के संबंध में रिर्पोट, विस्तार योजना और क्रय की जाने वाली मिल मशीनरी की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
ICICI Bank Of India Mudra Loan Details In Hindi
लोन राशि (Loan Amount) | ₹50,000 – ₹10,00,000 |
भुगतान अवधि (Loan Tenure) | 3 से 5 वर्ष |
ब्याज दर (Interest Rate) | MCLR + 0.40% से लेकर MCLR + 1.65% वार्षिक |
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) | MSME यूनिट के लिए शिशु और किशोर लोन पर – Nil
तरुण लोन पर – ०.50% + कर |
प्री-पेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) | ₹50,000 – Nil
₹50,000 से ₹10,00,000 – 10% |
कोलैटरल सिक्यूरिटी (Collateral Security) | Nil |
ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन कितना मिलता है? | ICICI Bank Mudra Loan Amount
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन में प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत ₹50,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का मुद्रा लोन जारी किया जाता है। मुद्रा लोन तीन श्रेणियों में जारी किया जाता है : शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। कौन सा व्यवसाई किस श्रेणी के लोन के लिए पात्र है, यह उसके व्यवसाय की प्रकृति, लोन लेने के प्रयोजन और व्यवसायिक आवश्यकता पर निर्भर करता है। लोन की तीनों श्रेणियों की विस्तृत जानकारी ऊपर के खंड में दी गई है।
ICICI Bank Mudra Loan Amount | Min. Amount | Max. Amount |
₹50,000 | ₹10,00,000 |
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन की भुगतान अवधि | ICICI Bank Mudra Loan Tenure
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन का भुगतान 12 माह से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि में किया जा सकता है। लोन का भुगतान समय सीमा में किया जाना अनिवार्य है।
ICICI Bank Mudra Loan Tenure | Min. Time Period | Max. Time Period |
12 months | 60 months |
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन की ब्याज दर | ICICI Bank Mudra Loan Interest Rate
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के तहत जारी किए जाने वाले लोन की कोई निश्चित ब्याज दर निर्धारित नहीं है। आवेदक की प्रोफाइल, उसके व्यवसाय की प्रकृति और जोखिम के आधार पर ब्याज दर का निर्धारण किया जाता है। सामान्यतः मुद्रा लोन की ब्याज दर MCLR + 0.40% से लेकर MCLR + 1.65% वार्षिक तक होती है।
ICICI Bank Mudra Loan Interest Rate | Interest Rate |
RLLR + 0.15% से लेकर RLLR + 1.40% वार्षिक |
ये भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | ICICI Bank Mudra Loan Eligibility Criteria
आईसीआईसीआई बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के मापदंड / पात्रता शर्तो को पूर्ण करना आवश्यक है, जिनका वर्णन इस प्रकार है :
1. आवेदक अनिवार्यतः भारतीय हो और किसी अपराधिक प्रवृत्ति में संलग्न न हो।
2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
3. आवेदक की आर्थिक स्थिति अच्छी हो और आय निर्धारित सीमा से अधिक हो।
4. आवेदक की लोन डिफॉल्ट हिस्ट्री न हो।
5. आवेदक गैर कृषि से संबंधित निर्माण, व्यापार या सेवा प्रदाय करने वाले व्यवसायों में संलग्न हो।
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए योग्य व्यक्ति/संस्था
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए निम्न व्यक्ति/ संस्था पात्र हैं :
1. व्यक्ति, गैर नौकरी पेशा, पेशेवर और स्टार्ट अप
2. एम.एस.एम.आई. (MSMI)
3. दुकानदार, कारीगर, खुदरा व्यापारी, रेहड़ी पटरी वाले, निर्माता
4. पूर्ण स्वामित्व एवं भागीदारी फर्म, निजी एवं सार्वजनिक लिमिटेड कंपनीज, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) व अन्य व्यवसायिक संस्था
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए योग्य व्यवसाय/उद्यम
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए पात्र व्यवसाय और उद्यम इस प्रकार हैं :
वाणिज्यिक वाहन : वाणिज्यिक वाहनों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कवर किया गया है। ये वे वाहन हैं, जिनका इस्तेमाल वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए किया जाता हैं। जैसे ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, तिपहिया वाहन, ट्रैक्टर/ ट्रैक्टर ट्रॉलियों/ बिजली टिलर, मालवाहक वाहन और दुपहिया वाहन (वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने के लिए) आदि।
सेवा संबंधी गतिविधियाँ : सर्विस सेक्टर के व्यवसाय व उपक्रम भी प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत कवर किए गए हैं। सामुदायिक, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियाँ जैसे बुटीक, सिलाई की दुकान, ड्राई क्लीन शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लर, फोटोकॉपी शॉप, डेस्कटॉप प्रकाशन और सुविधा, कूरियर शॉप, मेडिकल शॉप, साइकिल, और मोटर साइकिल रिपेयर शॉप, व्यायामशाला आदि सर्विस सेक्टर व्यवसाय के लिए पूंजी हेतु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
खाद्य उत्पाद क्षेत्र : खाद्य क्षेत्र के व्यवसाय जैसे आचार-पापड़ बनाना, जेली बनाना, बिस्किट, ब्रेड और बन बनाना, मिठाई की दुकानें, फूड स्टॉल, कैंटीन, आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री, बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर कृषि उपज संरक्षण, कोल्ड स्टोरेज के लिए भी पूंजी की आवश्यकता के समय मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
कपड़ा उत्पाद क्षेत्र : टेक्सटाइल क्षेत्र के व्यवसाय और गतिविधियों के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है। ये व्यवसाय हैं – हथकरघा, बिजली करघा, खादी उद्योग, चिकन वर्क, जरी और जरदोजी वर्क, पारंपरिक कढ़ाई, कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई, पारंपरिक रंगाई और छपाई, परिधान डिजाइन, बुनाई आदि।
व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक ऋण : व्यापारी और दुकानदार, सेवा-उद्यम और गैर-कृषि आय-उत्पादक व्यवसाय हेतु मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त योजना : माइक्रो यूनिट्स के इक्विपमेंट फाइनेंस करवाने के लिए ₹10 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
कृषि संबंधी गतिविधियाँ : कृषि से संबंधित गतिविधियाँ और व्यवसाय जो मुद्रा लोन के लिए पात्र हैं, वे हैं – खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, पशुधन-पालन, डेयरी, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग, कृषि-क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र आदि।
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | ICICI Bank Mudra Loan Documents
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं :
1. आवेदन पत्र : सही रीति से भरा हुआ आवेदन पत्र
2. फोटोग्राफ : आवेदकों बिजनेस प्रोपराइटर, पार्टनर्स के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. पहचान का प्रमाण : पहचान प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।
4. आवेदक के निवास का प्रमाण : निवास के प्रमाण स्वरूप किरायानामा, आधार कार्ड, वोटर आई डी, यूटिलिटी बिल (गैस बिल, बिजली बिल आदि) प्रस्तुत किया जा सकता है।
5. जाति प्रमाण पत्र : आवेदक यदि किसी विशेष श्रेणी (अनु. जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक) से संबंधित हों, तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र
6. आय का प्रमाण : विगत 2 साल की बैलेंस शीट और नवीनतम आयकर विवरणी, विगत 12 माह का बैंक स्टेटमेंट (आय संबंधी जानकारी हेतु)
7. व्यवसाय का प्रमाण : व्यवसाय/ उद्यम का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, व्यवसाय स्थल की लीज संबंधी दस्तावेज, किरायानामा (किराए पर हो तो) या अन्य कोई दस्तावेज जो आपके गतिशील व्यवसाय को प्रमाणित करते है।
8. मशीनों का कोटेशन: व्यवसायिक प्रयोजन के लिए क्रय की जाने वाली मशीनों, उपकरणों या वस्तुओं का कोटेशन
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For ICICI Bank Mudra Loan
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना काफी आसान हैं। निम्न प्रक्रिया द्वारा आवेदन करें :
1. आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर मुद्रा लोन फॉर्म प्राप्त कर उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरें।
2. KYC के सभी दस्तावेज, निवास स्थल प्रमाण, व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, आय से संबंधित दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, व्यवसाय की योजना, मशीनरी आदि के कोटेशन आदि आवश्यक दस्तावेज (विस्तार में जानकारी ऊपर दी गई है) आवेदन के साथ संलग्न करें।
3. आवेदन भरकर दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ हस्ताक्षर कर बैंक में जमा कर दें।
4. बैंक फॉर्म का सत्यापन करने के उपरांत आपको अगले चरण की जानकारी देगा। योग्य पाये जाने पर आपका मुद्रा लोन मुद्रा कार्ड सहित जारी हो जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा कार्ड | ICICI Bank Mudra Loan
मुद्रा लोन अप्रूव होने के बाद आईसीआईसीआई बैंक मुद्रा कार्ड (Mudra Card) जारी किया जता है। यह प्रधानमंत्री जन धन सेविंग खाते से जुड़ा RuPay Debit Card हैं। वर्किंग कैपिटल मेनटेन करने के लिए इस मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुद्रा कार्ड द्वारा देश भर के एटीएम/माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।
मुद्रा कार्ड multiple withdrawal & credit सपोर्ट करता है। इसकी प्रतिदिन की cash withdrawal limit ₹25,000/- है। डेबिट कार्ड और मुद्रा कार्ड में अंतर यह है कि डेबिट कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होता है और मुद्रा कार्ड प्रधानमंत्री जन धन सेविंग खाते से जुड़ा होता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ व्यवसायिक प्रयोजन के लिए पैसे निकालने में किया जा सकता है।
Friends, यदि “ICICI Bank Mudra Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
अन्य पोस्ट :
Bank of Baroda Mudra Loan कैसे लें?
HDFC Bank Mudra Loan कैसे लें?