Credit Card Loan

आईडीबीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें? | IDBI Bank General Credit Card Loan In Hindi

आईडीबीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें? IDBI Bank General Credit Card Loan In Hindi, IDBI Bank General Credit Card Loan Kaise Milta Hai : Loan Amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criteria, Documents, How To Apply etc. सारी जानकारी विस्तार से पढ़ें :

IDBI Bank General Credit Card Loan Kaise Le 

आईडीबीआई बैंक या भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI Bank) भारत का एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक है, जो वर्ष 1964 में स्थापित किया गया। यह लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की Subsidiary है। 

आईडीबीआई बैंक विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन के साथ व्यवसायियों को क्रेडिट कार्ड लोन सुविधा भी ऑफर कार्य है, जिसके तहत क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यवसायियों द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन (IDBI Bank General Credit Card Loan In Hindi) की विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है :

IDBI Bank General Credit Card Loan Kaise Le 

Table of Contents

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन क्या होता है? | What Is IDBI Bank General Credit Card Loan 

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन (IDBI Bank General Credit Card Loan) आईडीबीआई बैंक के द्वारा प्रदान किए जाने वाला एक प्रकार की लोन है, जो गैर कृषि व्यवसाय या उद्यम करने वाले व्यवसायियों के लिए है। कृषि व्यवसाय में संलग्न व्यक्तियों के लिए आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन ऑफर नहीं करता। 

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन (IDBI Bank General Credit Card Loan) में कैश क्रेडिट (Cash Credit) और टर्म लोन (Term Loan) की सुविधा प्रदान की जाती है। कृषि छोड़कर अन्य व्यवसाय में संलग्न व्यवसायियों को आईडीबीआई बैंक द्वारा ₹5 लाख तक का लोन क्रेडिट कार्ड पर दिया जाता है। यदि व्यवसाई के पास आईडीबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो वह व्यवसाय से संबंधी अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कर पूंजी प्राप्त कर सकता है।

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं और लाभ | IDBI Bank General Credit Card Loan Features And Benefits 

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है :

1. आवेदक गैर कृषि क्षेत्र के व्यवसाय के लिए ₹5 लाख तक का लोन ले सकता है।

2. लोन 5 वर्ष की लंबी भुगतान अवधि के लिए लिया जा सकता है।

3. आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड टर्म लोन का मार्जिन 25% है।

4. आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैश क्रेडिट लोन का मार्जिन 25% है।

5. ब्याज दर बैंक के base rate के आधार पर निर्धारित की जायेगी।

आईडीबीआई क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकार | Types Of IDBI Bank General Credit Card Loan

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर मुख्यत: दो प्रकार के लोन ऑफर करता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :

सावधि ऋण (Term Loan) : टर्म लोन के अंतर्गत आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर निश्चित अवधि के लिए लोन जारी करता है। टर्म लोन में मार्जिन 25% है। इस प्रकार 75% राशि बैंक से फाइनेंस हो जायेगी।

कैश क्रेडिट (Cash Credit) : आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट लोन में कैश क्रेडिट सर्विस भी ऑफर की जाती है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए सिक्योरिटी देकर व्यवसाई अपने वर्किंग कैपिटल के लिए 25% मार्जिन के साथ लोन के सकते हैं।

IDBI Bank General Credit Card Loan Details In Hindi 

लोन राशि ₹50,000 – ₹5,00,000
लोन अवधि 12 – 60 माह
ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित Base Rate 
पात्रता शर्तें गैर कृषि क्षेत्र के व्यवसायी

आईडीबीआई बैंक बैंक क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है? | IDBI Bank General Credit Card Loan Amount

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम के तहत गैर कृषि व्यवसायियों को ₹50,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन देता है। अपने आईडीबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा गैर कृषि व्यवसाई अपनी व्यवसायिक आर्थिक आवश्यकता अनुसार उक्त सीमा के भीतर लोन ले सकते हैं।  

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दर क्या है? | IDBI Bank General Credit Card Loan Interest Rate 

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित की जायेगी, जिसके निर्धारण का आधार बैंक का base rate होगा। हालांकि, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा हो, तो कम दर पर ब्याज मिलने की संभावना रहती है। अतः क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें।

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | IDBI Bank Credit Card Loan Tenure

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन का भुगतान करने के लिए बैंक द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके भीतर ही लोन का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। भुगतान समय सीमा या अवधि इस प्रकार होगी :

टर्म लोन (Term Loan) : 5 वर्ष

कैश क्रेडिट (Cash Credit) : 12 माह

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन की पात्रता शर्तें | IDBI Bank General Credit Card Loan Eligibility Criteria

आईडीबीआई बैंक के द्वारा जनरल क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम के अंतर्गत गैर कृषि क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को क्रेडिट कार्ड पर लोन ऑफर किया जाता है, जिसके लिए बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तें इस प्रकार है :

  • आवेदक व्यवसाई हो।
  • आवेदक गैर कृषि व्यवसाय में संलग्न हो।

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए दस्तावेज़ | Documents Required For IDBI Bank General Credit Card Loan 

आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लोन जारी करने के लिए बैंक किसी भी प्रकार के दस्तावेज की मांग नहीं करता। चूंकि क्रेडिट कार्ड पर लोन बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को ही प्रदान करता है और ये प्री-अप्रूव्ड लोन होता है, इसलिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती। बैंक अपने निर्धारित मानकों के आधार पर लोन देता है।

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए सिक्योरिटी | IDBI Bank General Credit Card Loan Security 

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए के लिए सिक्योरिटी दी जानी होगी। टर्म लोन और कैश क्रेडिट दोनों प्रकार के लोन में निम्न सिक्योरिटी निश्चित की गई है :

टर्म लोन : स्टॉक, बही ऋण और बैंक लोन से क्रय किए गए सभी एसेट्स (assests) बैंक में सिक्योरिटी तौर पर रखें जायेंगे।

कैश क्रेडिट : बैंक लोन से लिए गए एसेट्स (assests) बैंक में सिक्योरिटी तौर पर रखें जायेंगे।

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें | How To Apply For IDBI Bank Loan On Credit Card

आईडीबीआई बैंक जनरल क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपनी निकटतम आईडीबीआई बैंक शाखा में जाकर बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं और आवेदन प्राप्त कर आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर सारे अप्लाई कर सकते हैं। बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर प्रक्रिया में सहायता करेंगे।

आशा है आपको IDBI Bank Loan On Credit Card In Hindi उपयोगी लगी होगी। इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

SBI से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें?

HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें?

HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

HDFC Bank से मुद्रा लोन कैसे लें?

Leave a Comment