Personal Loan Details In Hindi Private Bank Personal Loan In Hindi

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | IDFC First Bank Personal Loan Details In Hindi | IDFC First Bank Personal Loan Kaise Le

इस लेख में हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (IDFC First Bank Personal Loan Details In Hindi) IDFC First Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, IDFC First Bank  Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं।

IDFC First Bank Personal Loan Details In Hindi

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड (IDFC First Bank Limited) एक भारतीय निजी बैंक है। इसकी स्थापना अक्टूबर 2015 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है। विभिन्न बैंकिंग सर्विस के साथ यह अपने ग्राहकों को कई लोन सुविधा भी प्रदान करता है।

व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड ₹1 करोड़ तक लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान करता है। पर्सनल लोन में ये वेडिंग लोन, ट्रैवल लोन, मेडिकल लोन, एमरजेंसी लोन आदि कवर करता है। आवेदन प्रक्रिया डिजिटल और सरल है। रिक्वेस्ट करने पर डोर स्टेप सर्विस भी उपलब्ध करवाई जाती है।

इस लेख में IDFC First Bank Personal Loan Ki Jankari जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं IDFC First Bank Personal Loan In Hindi के बारे में :

IDFC First Bank Personal Loan Kya Hai 

Table of Contents

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड पर्सनल लोन क्या है? | IDFC First Bank Personal Loan Kya Hai 

IDFC First Bank Personal Loan व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹1 करोड़ तक का Personal Loan ऑफर करता है। ये एक un-secured loan है, जिसके लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी वित्तीय आवश्यकता को इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक व्यक्तिगत ऋण (IDFC First Bank Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | IDFC First Bank Personal Loan Types In Hindi 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :

1. विवाह ऋण (Marriage Loan) 

शादी के खर्चों के लिए लिया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के अंतर्गत विवाह ऋण दिया जाता है। विवाह ऋण में शादी समारोह, पार्टी/रिसेप्शन, कपड़ों, गहनों व अन्य वस्तुओं की खरीददारी, फोटोग्राफी , केटरिंग आदि खर्च किए जाते हैं। यह लोन सुविधा वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति दोनों के लिए उपल्ब्ध है।

2. यात्रा ऋण (Travel Loan) 

जो व्यक्ति या परिवार यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास यात्रा खर्च के लिए पैसों की कमी है, तो उस स्थिति में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यात्रा ऋण लिया जा सकता। यात्रा ऋण यात्रा से संबंधित समस्त खर्चे जैसे यात्रा टिकट का खर्च, होटल का बिल, भ्रमण से संबंधित अन्य खर्चे कवर किए जाते हैं। वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. चिकित्सा ऋण (Medical Loan) 

चिकित्सा ऋण चिकित्सा संबंधी अप्रत्याशित खर्चों को कवर करता है, जैसे मेडिकल बिल, सर्जरी/ऑपरेशन का खर्च, अस्पताल में भर्ती संबंधी खर्च और अन्य ऐसे चिकित्सा संबंधी खर्च जो बीमा में कवर नहीं किए जाते।

4. (Small Loan)

अपनी छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। घर के किसी सामान की खरीददारी करना है या कोई आकस्मिक खर्च आ गया हो, IDFC First Bank Small Loan के अंतर्गत लोन लेकर अपनी जरूरतें पूरी की जा सकती है। 

5. (Debit Consolidation Loan)

आपने मल्टीपल लोन लिए हुए हैं और उनकी अलग अलग ईएमआई भरकर परेशान हैं, तो उन्हें बंद करवाकर IDFC First Bank Debit Consolidation Loan ले सकते हैं। वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति दोनों के लिए ये सुविधा आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। 

पढ़ें : बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | IDFC Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹1 करोड़ तक का लोन

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹1 करोड़ तक का पर्सनल लोन देता हैं। आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आप अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक व्यक्तिगत ऋण के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 6 माह से 60 माह तक का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन 10.49% वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध है। यदि आपकी जॉब प्रोफाइल अच्छी है, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री अच्छी है, तो आप आसानी से न्यूनतम दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

4. डिजिटल आवेदन प्रक्रिया

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। इस प्रकार घर बैठे आसानी से लोन आवेदन किया जा सकता है और ऑफिस में भटकने की जरूरत नहीं रहती।

5. फिजिकल दस्तावेज 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया डिजिटल है। अतः लोन के लिए अप्लाई करते समय फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं रहती। समस्त दस्तावेज स्कैन कर डिजिटल मॉड द्वारा वेबसाइट/ऐप पर अपलोड किए जाते हैं। 

6. किसी सिक्योरिटी राशि की ज़रूरत नहीं

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन अन सिक्योर्ड लोन है। इसे लेने के लिए आपको किसी सिक्योरिटी या कॉलेटरल की ज़रूरत नहीं पड़ती। बिना संपत्ति या कोई वस्तु गिरवी रखे ₹1 करोड़ तक का पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है।

7. इंश्योरेंस की सुविधा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपके पर्सनल लोन को बहुत ही कम प्रीमियम राशि पर इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करता है।

8. अन्य बैंक से लोन ट्रांसफर की सुविधा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कम ब्याज दर पर अन्य बैंक के पर्सनल लोन को ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध है। ब्याज दर 10.49% से प्रारंभ है। कस्टमर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

IDFC First Bank Personal Loan Details In Hindi

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कितना पर्सनल लोन मिलता है? | IDFC First Bank Personal Loan Amount In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan ke अंतर्गत मिलने वाली राशि ₹1 करोड़ तक है। शानदार विवाह का सपना हो या देश विदेश घूमने या मेडिकल, एजुकेशन के लिए पैसों की जरूरत, किसी भी प्रकार की आकस्मिक/ व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकताओं के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कोलेटरल फ्री लोन सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है और बड़ी आसानी से मासिक किश्तों में लोन चुकाकर ऋण भार से मुक्त हुआ जा सकता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 10.49% वार्षिक से प्रारंभ है, जो अधिकतम 36% वार्षिक तक हो सकती है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कम रिस्क प्रोफाइल को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। आपकी किसी अच्छी कंपनी में अच्छे मासिक वेतन पर कार्यरत हैं, आपका CIBIL Score अच्छा है, तो आप काफी कम दर पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से कितने समय के लिए मिलता है? | IDFC First Bank Personal Loan Tenure In Hindi 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए 60 माह तक का समय दिया जाता है। इस अवधि में लोन का भुगतान करना अनिवार्य है, अन्यथा आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होगा। लोन का भुगतान ईएमआई के जरिए किया जाता है। अतः ईएमआई का भुगतान समय पर करें।

पढ़ें : श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | IDFC First Bank Personal Loan Eligibility Criterion In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करनी पड़ती है। इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। इन्हें आवेदन करने के पूर्व अवश्य जांच लें।

वेतनभोगियों के लिए (Salaried Employees)

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष हो।

3. लोन मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष या या सेवानृवित्ती आयु (दोनों में जो पहले आए) होनी चाहिए।

स्व नियोजित व्यक्ति (Self Employed Individuals)

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और लोन पूर्णता पर 65 वर्ष होनी चाहिए।

3. आवेदक का व्यवसाय 3 वर्ष से निरंतर चल रहा हो।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | IDFC First Bank Personal Loan Documents Required In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। निर्धारित किए जाएं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

Common Documents For Salaried & Self Employed 

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन पत्र।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान और पते का प्रमाण (Identity & Address Proof) : पहचान के प्रमाण में आईएफडीसी फर्स्ट बैंक द्वारा निम्न दस्तावेजों को स्वीकार किया जाता है :

  • पैन कार्ड या फॉर्म 60 (यदि पैन कार्ड न हो)
  • आधार कार्ड
  • वैद्य पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
  •  वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस
  • राज्य सरकार के ऑफिसर द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित NREGA द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र, जिसमें नाम, पता का विवरण शामिल हो।

यदि उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध न हो, तो पते के प्रमाण के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • रजिस्टर्ड सेल डीड + यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)
  • नवीनतम बैंक स्टेटमेंट
  • कमर्शियल बैंक का पासबुक
  • किरायनाम + यूटिलिटी बिल्स (स्वामी का)
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • यूटिलिटी बिल जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल (2 माह से पुराना नहीं)
  • सरकारी या पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के सेवानृवित्त अधिकारी पेंशन या फैमिली पेंशन ऑर्डर प्रस्तुत कर सकते हैं, यदि उसमें address proof हो 
  • राज्य या केंद्र सरकार के विभाग, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, बैंक के द्वारा जारी गवर्नमेंट क्वार्टर के अलॉटमेंट का लेटर 

Documents For Salaried Individual 

आय का प्रमाण (Income Proof) : विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट और विगत 3 माह का सैलेरी स्लिप

Ownership Proof : सेल डीड+ यूटिलिटी बिल्स, नवीनतम प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मेंटेनेंस बिल की रसीद (कोई भी एक दस्तावेज)

बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) : Loan Fore Closure Letter, Statement Of Account, Repayment Schedule 

Documents For Self Employed 

आय का प्रमाण (Income Proof) : विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट और विगत 3 माह का सैलेरी स्लिप

Ownership Proof : सेल डीड+ यूटिलिटी बिल्स, नवीनतम प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मेंटेनेंस बिल की रसीद (कोई भी एक दस्तावेज)

बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) : Loan Fore Closure Letter, Statement Of Account, Repayment Schedule 

व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof) : निम्न में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा :

  • म्युनिसिपल टैक्स रसीद
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • गुमास्ता सर्टिफिकेट
  • ग्राम पंचायत सर्टिफिकेट (6 माह से पुराना नहीं)
  • SSI सर्टिफिकेट (6 माह से पुराना नहीं)
  • उद्योग आधार (6 माह से पुराना नहीं)
  • FSSAI license (6 माह से पुराना नहीं)
  • यूटिलिटी बिल्स
  • विगत 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (दो ITR ke बीच 6 माह का गैप हो)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | IDFC First Bank Personal Processing Fees Details In Hindi 

IDFC First Bank Limited Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3.5% तक है। इसके साथ ही जीएसटी पृथक से देना होगा।

2. विलंब शुल्क (Late Payment Charge) : विलंब शुल्क के तौर पर ₹300 या unpaid EMI का 2%, जो भी अधिक हो।

3. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Value) : स्टैंप ड्यूटी शासन की वास्तविक दर पर चार्ज की जाएगी।

4. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charges) : लोन कैंसिलेशन चार्ज ₹1000 प्रति इवेंट है।

5. चेक स्वैपिंग चार्ज (Cheque Swapping Charge) : चेक स्वैपिंग चार्ज ₹500 प्रति इवेंट है। अन्य बैंकों से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में स्वेपिंग पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

6. डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्टिफिकेट शुल्क (Duplicate No Dues Certificate Charge) : Duplicate NOC Charge ₹500 प्रति इवेंट है।

7. ईएमआई बाउंस शुल्क (EMI Bounce Charge) : ईएमआई बाउंस होने पर ईएमआई बाउंस शुल्क या ईएमआई रिटर्न शुल्क के तौर पर ₹400 प्रति इवेंट चुकाना होगा।

8. ईएमआई कलेक्शन (EMI Collection Charge) : ईएमआई कलेक्शन चार्ज ₹500 प्रति इवेंट है।

9. पूर्व भुगतान शुल्क (Foreclosure Charges) : लोन का पूर्व भुगतान 6 ईएमआई के बाद से किया जा सकता है, जिसके लिए शेष लोन राशि के 5% तक शुल्क चुकाना होगा।

10. पार्ट पेमेंट शुल्क (Part Payment Charge) : पार्ट पेमेंट के लिए 2% शुल्क निर्धारित है। पार्ट पेमेंट कस्टमर को अपनी पूंजी से करना होगा। जिन कस्टमर्स ने सिंपल पर्सनल लोन या प्री अप्रूव पर्सनल लोन लिया है, उनके लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

11. अकाउंट स्टेटमेंट चार्ज (Statement Charge) : अकाउंट स्टेटमेंट चार्ज ₹500 प्रति स्टेटमेंट है।

12. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charges) : निम्नानुसार लगाया जायेगा :

  • लोन कैंसिलेशन चार्ज लोन राशि का 1% है। साथ ही लोन जारी तिथि से लोन कैंसिलेशन रिक्वेस्ट की तिथि तक ब्याज का भुगतान भी करना होगा। लोन कैंसिलेशन रिक्वेस्ट लोन बुकिंग तिथि से 30 दिन या पहली ईएमआई तिथि (जो भी पहले हो) दी जानी होगी। उसके बाद लोन कैंसिलेशन रिक्वेस्ट को Fore Closure माना जायेगा और 5% तक का शुल्क लगाया जाएगा।
  • Pre Approved Personal Loan में 15 दिन के भीतर लोन कैंसल करने का आवेदन देना होगा। उसके बाद का आवेदन Fore Closure माना जायेगा और 5% तक का पूर्व भुगतान शुल्क लगाया जाएगा।
  • Digital Personal Loan में 3 दिन के भीतर लोन कैंसल करने का आवेदन देना होगा। उसके बाद का आवेदन Fore Closure माना जायेगा और 5% तक का पूर्व भुगतान शुल्क लगाया जाएगा।

13. लीगल चार्ज (Legal Charge) : लीगल चार्ज शासन के वास्तविक दर पर चार्ज किया जायेगा।

14. जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन के दर पर चार्ज की जायेगी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | IDFC Bank Bank Personal Loan Apply Online In Hindi 

IDFC First Bank Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया काफ़ी सरल हैं। संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया डिजिटल है और घर बैठे बड़ी आसानी से पूर्ण की जा सकती है। आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1 IDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट करें। https://www.idfcfirstbank.com/personal-banking/loans/personal-loan/application

2. अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड जैसे बेसिक डिटेल्स डालें।

3. अपना एड्रेस डालें और उसे वेरिफाई करें। 

4. अपना पर्सनल लोन ऑफर चेक करें और केवाईसी पूर्ण करें।

5. अपना बैंक डिटेल्स डालें, जहां लोन राशि ट्रांसफर की जाएगी। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

6. सत्यापन उपरांत आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | IDFC First Bank Personal Loan Customer Care Number 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से आईडीआरसी फर्स्ट बैंक के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800 10 888

ई मेल (E-mail)

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

IDFC FIRST Bank Ltd., Naman Chambers,C-32,

G-Block, Bandra-Kurla Complex, Bandra East,

Mumbai – 400051, India

FAQ (Frequently Asked Questions)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से ₹1 करोड़ तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लिए पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है? 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 60 माह से 60 माह तक है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लिए पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है? 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लिए पर्सनल लोन का ब्याज दर 10.49% से प्रारंभ है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने पर क्या प्रोसेसिंग फीस लगती है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि की 3.5% तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है।

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन का फोर क्लोजर किया जा सकता है?

हां! आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन का फोर क्लोजर किया जा सकता है। फोर क्लोजर एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा। जो लोन राशि का 5% होगा।

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पार्ट पेमेंट किया जा सकता है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पार्ट पेमेंट किया जा सकता है, जिसके लिए लोन राशि का 2% पार्ट पेमेंट शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।

Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको IDFC First Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment