जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन कैसे लें, Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan In Hindi, Jana Small Finance Bank Bike Loan In Hindi
जानिये जन स्मॉल फाइनेंस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? (Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi) Jana Small Finance Bank Bank Se Two Wheeler Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए लोन सुविधा प्रदान करता है। आज की भागती दौड़ती जिंदगी में स्वयं का वाहन होना एक जरूरत बन चुका हैं। कहीं बाहर जाना जो, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में स्वयं का वाहन अधिक सुविधाजनक होता है। हर कोई फोर व्हीलर अफोर्ड नहीं कर सकता और कम दूरी के लिए दुपहिया वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, मोपेड आदि एक उत्तम विकल्प है।
यदि आप टू व्हीलर या बाइक लेना चाहते हैं, तो जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के दुपहिया वाहन लोन या बाइक लोन (Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan or Bike Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।
Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Kaise Le
Table of Contents
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में | About Jana Small Finance Bank
Jana Small Finance Bank एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर कर्नाटक में है। बैंक वर्ष 2018 से संचालित है। बैंक बनने के पूर्व यह भारत का सबसे बड़ा माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ‘ जनलक्ष्मी फाइनेंशल सर्विसेस ‘ था। यह कस्टमर्स को बैंकिंग, लोन और अन्य फाइनेंशल सर्विस प्रदान करती हैं।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा न्यूनतम डाउन पेमेंट पर ऑन रोड प्राइस का 95% से लेकर 100% तक का टू व्हीलर लोन फाइनेंस किया जाता है और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जाते हैं।
इस लेख में हम जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन (Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं :
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन क्या है? (Jana Small Finance bank Two Wheeler Loan Details In Hindi)
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन टू व्हीलर या इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने के लिए प्रदान किया जाने वाला लोन है, जिसके तहत जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पुराने या नए कस्टमर को मोटर साइकिल या स्कूटर खरीदने के लिए बाइक लोन मुहैया करता है। लोन राशि ऑन रोड प्राइस की 95% तक हो सकती है। बाइक लोन लेकर मासिक ईएमआई द्वारा निर्धारित भुगतान अवधि में किया जाकर लोन चुकाया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है।
पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन कैसे लें?
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Features And Benefits
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है :
95% फाइनेंस सुविधा
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक टू व्हीलर के ऑन रोड प्राइस पर 95% तक फाइनेंस सुविधा प्रदान करता है और उनके लिए ब्याज भी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है।
फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 4 वर्ष की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।
आकर्षक ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।
न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता
आईसीआईसीआई बैंक न्यूनतम दस्तावेजों के साथ दुपहिया लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आपको बेवहज के दस्तावेजों जमा करने की जरूरत नहीं रह जाती।
इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक टू व्हीलर लोन के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती। केवाईसी डॉक्युमेंट्स के आधार पर बैंक लोन प्रदान करता है।
शीघ्र अप्रूवल
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में दुपहिया लोन आवेदन की प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। इसलिए जल्दी लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Amount
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के तहत ऑन रोड प्राइस का 95% तक लोन मिल सकता है। कितना बाईक ऋण मिलेगा, ये कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन राशि, कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर। सभी कारकों को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा अधिकतम लोन राशि ₹3.50 लाख तक जारी की जा सकती है।
पढ़ें :
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Interest
Jana Small Finance Bank दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। ब्याज दर की जानकारी लोन आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा प्रदान की जाएगी। सामान्यत: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया लोन की ब्याज दर 16% से 28% वार्षिक के मध्य होती है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Tenure
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 12 माह से 48 माह है। इस अवधि के दौरान मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है।
पढ़ें : पीरामल फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें?
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Eligibility Criteria
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक को आयु 18 से 60 वर्ष तक हो।
3. आवेदक व्यक्ति, रजिस्टर्ड कंपनी, प्रोपराइटर, पार्टनरशिप फर्म हो सकता है।
4. आवेदक जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का पुराना या नया कस्टमर जो सकता है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Required Documents
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।
1. लोन आवेदन (Application Form) : आवेदक को सही रीति से भरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पास्पोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।
4. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण किताब पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किरायानामा, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल) प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
5. आयु का प्रमाण (Age Proof) : आयु के प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं कक्षा की मार्कशीट प्रस्तुत कर सकते हैं।
6. बैंक डिटेल्स (Bank Details) : जन स्मॉल फाइनेंस बैंक से बाईक ऋण लेने के लिए बैंक डिटेल्स (बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट की प्रति) प्रस्तुत करें।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Processing Fees And Other Charges
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है:
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 5% + जीएसटी है।
बाउंस चार्ज (Bounce Charge) : ईएमआई बाउंस किए जाने पर ₹300 + जीएसटी बाउंस चार्ज लिया जायेगा।
पीनल इंटरेस्ट (Penal Interest) : विलंब की स्थिति में 2% प्रति माह की दर से Penal Interest लिया जायेगा।
फोर क्लोजर चार्ज (Fore Closure Charge) : लोन डिस्बर्समेंट के 180 के बाद फोर क्लोजर की अनुमति नहीं है। उसके पूर्व बकाया लोन राशि के 5% की दर से फोर क्लोजर चार्ज देना होगा।
NACH Charge National Automated Clearning Charge : ₹200 तक (प्रति माह इंटरनेट बैंकिंग से लोन राशि की ऑटोमैटिक कटौती हेतु)
PDD Charge Post Disbursal Document Charge : ₹150 + जीएसटी (लोन राशि जारी होने के बाद प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों का शुल्क)
प्री ईएमआई चार्ज (Pre EMI Charge) : ₹300 (लोन के ब्याज वाले हिस्से का ईएमआई द्वारा भुगतान)
इंश्योरेंस चार्ज (Insurance Charge) : इंश्योरेंस ग्रिड के अनुसार
स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार
जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर वसूल किया जाएगा।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता है:
ऑनलाइन आवेदन (Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Apply Online)
1. बैंक की वेबसाइट में जाकर टू व्हीलर लोन सेलेक्ट करें और Apply पर क्लिक करें।
2. फॉर्म में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, शहर, प्रॉडक्ट इन्फॉर्मेशन भरकर फॉर्म सबमिट करें। बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आपको लोन संबंधी समस्त सहायता प्रदान करेंगे।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन ऑफलाइन आवेदन (Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Apply Offline)
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया लोन के लिए निम्न तरीकों से आवेदन किया जा सकता है :
नजदीकी शाखा में जाकर
ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जाएं और बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर सही रीति से भरा आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। आगे की प्रक्रिया के बारे में बैंक प्रतिनिधि आपको निर्देशित करेगा।
ईमेल द्वारा
ईमेल द्वारा आप जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि से संपर्क किया जा सकता है। वे लोन आवेदन संबंधी सभी जानकारी और प्रक्रिया से आपको अवगत कराएंगे और हर आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर | Jana Small Finance Bank Customer Care Number
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक से निम्न प्रकार से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर टॉल फ्री नंबर (Customer Care Toll Free Number)
1800 2080
Office Number
080-46020100
रजिस्टर्ड ऑफिस (Registered Office)
Jana Small Finance Bank Limited
The Fairway Business Park, First Floor,
Survey No.10/1, 11/2 & 12/2B,
Off Domlur, Koramangala Inner Ring Road,
Next to EGL Business Park Challaghatta,
Bengaluru – 560071
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑपरेशनल स्टेट | Jana Small Finance Bank Operational State
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक वर्तमाम में निम्न राज्यों में संचालित है :
महाराष्ट्र
गुजरात
कर्नाटक
तमिलनाडु
Friends, आशा है आपको “Jana Small Finance Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?