Personal Loan Details In Hindi

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details In Hindi | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le

इस लेख में हम कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details In Hindi) Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le

Table of Contents

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise le

लोगों की पैसों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कोटक महिंद्रा बैंक कई प्रकार के लोन ऑफर करता है। उनमें से ही एक है – Kotak Mahindra Bank Personal Loan, जो एक unsecured loan है। किसी भी प्रकार की आर्थिक ज़रूरत सामने हो, जैसे चिकिस्ता खर्च हो, विवाह खर्च हो, घर की मरम्मत, स्कूल/कॉलेज फीस या घरेलू वस्तुओं की खरीददारी, कोटक महिंद्रा बैंक से 25 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है, वो भी 10.99% वार्षिक ब्याज दर पर।

इस लेख में Kotak Mahindra Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Kotak Mahindra Bank Personal Loan के बारे में :

कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन क्या है? Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details

Kotak Mahindra Bank Personal Loan एक Unsecured Loan है, जो बिना किसी गौरंटी और कोलैटरल के कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score के आधार पर प्रदान किया जाता है। किसी भी प्रकार की आर्थिक ज़रूरत हो, शादी का योजना हो या उच्च-शिक्षा की, नई गाड़ी लेनी हो या टूर का प्रोग्राम हो, किसी भी प्रकार की आर्थिक ज़रूरतों के लिए Kotak Mahindra Bank Personal Loan के तौर पर इंस्टेंट फण्ड ऑफर करता है, जो 25 लाख तक हो सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक निम्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है –

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Types

विवाह लोन (Marriage Loan) – Kotak Mahindra Bank शादी-विवाह के खर्चों के लिए भी Marrige Personal लोन ऑफर करता है, जिसमें शादी संबंधी खर्चे जैसे वेन्यू, कैटरिंग, फोटोग्राफी, कपडे, जेवर व अन्य खरीददारी, हनीमून आदि के लिए लोन दिया जाता है। न्यूनतम दस्तावेज के साथ शादी के लिए 25 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loan) Kotak Mahindra Bank Home Renovation Loan घर की मरम्मत के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें गृह-निर्माण के लिए कच्चे माल, ठेकेदार का खर्च, इंटीरियर डेकोरेटर का खर्च, फर्नीचर आदि का खर्च शामिल है।

चिकिस्ता लोन (Medical Expense Loan) – Kotak Mahindra Bank सभी प्रकार के चिकिस्ता खर्चों के लिए मेडिकल ऋण उपलब्ध करवाता है, जिसमें अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, दवाइयों आदि के खर्च सम्मिलित हैं।

उच्च शिक्षा लोन (Higher Education Loan) – उच्च शिक्षा आज की ज़रूरत बन गई है। फीस की बड़ी रकम उच्च शिक्षा के रास्ते में रोड़ा न बन जाये, इसलिए Kotak Mahindra Bank Higher Education Personal Loan ऑफर करता है, जिसके अंतर्गत स्कूल/कॉलेज फीस, किताबों आदि के खर्च के लिए लोन लिया जा सकता है।   

वाहन लोन (Vehicle Laon)  – कार, बाइक या अन्य कोई गाड़ी खरीदने के लिये Kotak Mahindra Bank के द्वारा पर्सनल लोन दिया जाता है, जिससे आप अपनी मनचाही गाड़ी खरीद सकें।

ट्रेवल लोन (Travel Loan) Kotak Mahindra Bank Tour, Travel & Holidays के लिए भी पर्सनल लोन ऑफर करता है, जो एयरफेयर, रुकने की जगह (होटल, रेसॉर्ट आदि), ट्रेवल एक्सेसरीज़ आदि के खर्च को सम्मिलित करता है। न्यूनतम EMI और फिक्स्ड ब्याज दर के साथ आप Kotak Mahindra Bank से ₹50,000 से ₹25,00,000 का ट्रेवल पर्सनल लोन सैर करने के उद्देश्य से ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें  : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Features & Benefits

Kotak Mahindra Bank पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1 ₹25 लाख तक का लोन

Kotak Mahindra Bank अपने कस्टमर्स को वित्तीय आवश्यकता के समय 25 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। अपनी छोटी-बड़ी वित्तीय आवश्यकता के समय अपनी ज़रूरत अनुसार राशि Kotak Mahindra Bank से ली जा सकती है।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

Kotak Mahindra Bank Personal Loan की भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता है। ये अवधि 12 माह से 60 माह तक है। अपनी क्षमता और सहूलियत अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई द्वारा लिए गए लोन का भुगतान आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जब Kotak Mahindra Bank प्री-पेमेंट की सुविधा देता है।

3. अफोर्डेबल ब्याज दर

Kotak Mahindra Bank की ब्याज दर 10.99% वार्षिक से प्रारंभ है, जो कि अफोर्डेबल है और कस्टमर मासिक बजट देखते हुए लोन भुगतान अवधि का चुनाव कर ब्याज आसानी से वहां कर सकता है।

4. न्यूनतम दस्तावेजों के साथ लोन जारी

Kotak Mahindra Bank आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप जैसे दस्तावेजों के आधार पर पर्सनल लोन जारी कर देता है, जो लोन की प्रक्रिया को कस्टमर्स के लिए आसान बनाता है।

5. कॉललेटरल फ्री लोन

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Unsecured Loan है,  जिसके लिए कोई सिक्योरिटी और कॉलेटरल की ज़रूरत नहीं पड़ती। कस्टमर की आय और पात्रता अनुसार लोन जारी किया जाता है।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹50,000 to  ₹25,00,000
Loan Tenure 12 – 60 Months
Interest Rate  Starting from 10.99%
Processing Fees 3%
GST 18%
Age 21-60 Yeras
Documents  Aadhar Card, Pan Card , Salary Slip
Website www.kotak.com

 

कोटक महिंद्रा बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Amount

Kotak Mahindra Bank के द्वारा व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों के लिए ₹50,000 से लेकर ₹25 लाख तक का Personal Loan ऑफर करता है। वित्तीय आवश्यकता चाहे जैसी हो – मैरिज प्लान हो, मेडिकल बिल्स हों, घूमने का प्रोग्राम हो या अन्य कोई ज़रूरत, आप कोटक महिंद्रा बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Min. Amount Max. Amount
 ₹50,000 ₹25, 00,000

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rate

Kotak Mahindra Personal Loan की ब्याज दर 10.99% प्रति वर्ष से प्रारंभ है। यह ब्याज दर ग्राहक की प्रोफाइल, आय, पिछले क्रेडिट रिकॉर्ड और भी अन्य कारकों पर निर्भर करती है। इसलिए इन कारकों के आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों के लिए ब्याज दर भिन्न हो सकती है।

अपना CIBIL Score या Credit Score ज़रूर अच्छा रखें। ये ऋण लेने वाले की साख दर्शार्ता है। अच्छा CIBIL Score या Credit Score होने पर ऋण आसानी से और जल्दी मिलेगा तथा न्यूनतम ब्याज दर पर भी ऋण मिलने की संभावना बढ़ जायेगी।

अपने पिछले ऋण और क्रेडिट कार्ड की किश्तें भी समय पर चुकाये। ये कारक भी आपके कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने में मददगार होंगे। 

Kotak Mahindra bank Personal Loan Interest Rate
Starting From 10.99%  PA

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Kotak Mahindra bank Personal Loan Tenure

Kotak Mahindra Bank Personal Loan के भुगतान के लिए अपने कस्टमर्स को न्यूनतम 12 माह से लेकर अधिकतम 60 माह की भुगतान अवधि प्रदान करता है। अपनी क्षमता के अनुसार जो भुगतान अवधि आपको उपयुक्त लगे, आप उसका चुनाव कर सकते हैं। इस भुगतान अवधि में यदि आप लिए गए लोन का पार्ट पेमेंट बहे करना चाहें, तो Kotak Mahindra Bank उसकी अनुमति देता है।

Kotak Mahindra Bank Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 12  Months  60 Months

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Eligibility Criterion

Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेने के कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित हैं। लोन प्राप्त करने के लिए उन पात्रता शर्तों को पूर्ण करना आवश्यक है। अतः लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें। Kotak Mahindra Bank Personal Loan की पात्रता शर्तें वेतनभोगियों (Salaried) और स्व-व्यवसायियों (Self-employed) के लिए भिन्न है। पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है ::

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए।
  4. आवेदक को कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव (work experience) होना चाहिए।
  5. आवेदक किसी बहु-राष्ट्रीय कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी या प्राइवेट कंपनी में कार्यरत होना चाहिए।
  6. कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹25,000, गैर- कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹30,000 और कोटक महिंद्रा बैंक में कार्यरत कर्मचारी का न्यूनतम मासिक वेतन ₹20,000 होना चाहिए।

नोट : लोन देते समय उपरोक्त मानदंडों के अतिरिक्त आपके मौजूदा ऋण पर भी विचार किया जाता हैसाथ ही आपके नौकरी का स्थान , नौकरी का प्रकार,  आपके नियोक्ता का इतिहास , क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर भी आपकी पात्रता के मानदंड को निर्धारित करने वाले कारकों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें  : आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Documents Required

Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। इन दस्तावेजों के आधार आवेदक की योग्यता का आंकलन किया जाता है। चाहे कोटक महिंद्रा बैंक का मौजूदा ग्राहक हो या नया ग्राहक, हर किसी को व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार हैं :

  1. पहचान का प्रमाण (ID Proof) : Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए Valid ID Proof प्रस्तुत करना आवश्यक है। आईडी के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।
  2. निवास का प्रमाण (Address Proof) : Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के लिए वैध्य निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल्स प्रस्तुत किया जा सकता है।
  3. आय का प्रमाण (Income Proof) : Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के प्रमुख शर्त नियमित आय का स्रोत होना है। वेतनभोगियों को अपनी वेतन पर्ची (Salary Slip) प्रस्तुत करनी होगी। अन्य आय के प्रमाण के तौर पर विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसमें आय का विवरण शामिल हो।
  4. फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) : अपनी 2-3 पासपोर्ट साइज़ की फोटोग्राफ प्रस्तुत करनी होगी।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges

Kotak Mahindra Bank में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ शुल्क और फीस का भुगतान करना पड़ता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :

विवरण फ़ीस एवं शुल्क
ब्याज दर 10.99% से प्रारंभ
प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 3%
Credit Administration Charges लोन राशि के 5% तक, अधिकतम ₹7500 (GST सम्मिलित)
Credit Appraisal Charges लोन राशि के 5% तक, अधिकतम ₹7500 (GST सम्मिलित)
Overdue Interest 3% प्रतिमाह
Collection Charges Cheque/Instruments के Dishonour/Bounce Charges का 30% (GST सम्मिलित) + ओवरड्यू इंटरेस्ट
Legal Charges वास्तविक राशि
EMI Dishonour/Bounce Charges ₹750/instance
Swap Charges ₹500/instance
Foreclosure Charges 3 वर्ष तक – शेष मूल राशि का 4%

3 वर्ष के बाद – शेष मूल राशि का 2%               

Part Pre-Payment Charges 1 फ़रवरी 2020 के पूर्व जारी लोन – पार्ट प्री-पेमेंट की अनुमति नहीं

1 फ़रवरी 2020 के बाद जारी लोन – 20% प्रतिवर्ष तक (**लॉक-इन पीरियड के बाद)

चार्ज – ₹500/instance

Stamping Charges स्टेट स्टैम्प एक्ट के अनुसार
Charges for issuing the CIBIL report to the borrower ₹50/instance
Charges for issuing the copies of records for the transaction एक वर्ष तक बिना किसी चार्ज के! उसके बाद ₹200/request

 जीएसटी (GST) : उपरोक्त शुल्कों में शासन द्वारा निर्धारित दर पर GST भी देय होगा। वर्तमान में GST की दर 18% है।

** लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period)

लोन भुगतान अवधि 18 माह या उससे कम हो लॉक-इन पीरियड कुल भुगतान अवधि का 50%

 

लोन भुगतान अवधि 18 माह से अधिक हो 12 माह

 

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Kotak Mahindra Bank Personal Loan

Kotak Mahindra Bank Personal Loan के लिए दो तरीके से आवेदन किया जा सकता है – ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनों तरीकों की तरीके की जानकारी आपको दी जा रही है।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online

कोटक महिंद्रा बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले Kotak Mahindra Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.kotak.com पर जायें।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको लोन सेक्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें। आप पर्सनल लोन पेज पर पहुँच जायेंगे।
  3. पर्सनल लोन पेज पर पहुँचने के बाद वहाँ दी गई समस्त जानकारियाँ ध्यान से पढ़ लें। फिर Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  4. आपके पूछा जायेगा कि आप Kotak Mahindra Bank के कस्टमर हैं या नहीं और Yes OR No का ऑप्शन आयेगा। अपनी स्थिति अनुसार दो में से एक ऑप्शन चुनें।
  5. आपके सामने लोन एप्लीकेशन आ जायेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियाँ सही-सही भरें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  6. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। उनके निर्देशानुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद और समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद पात्र पाये जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Offline

  1. अपने नजदीकी कोटक बैंक शाखा में जायें और वहाँ बैंक प्रतिनिधि से संपर्क करें।
  2. बैंक प्रतिनिधि लोन संबंधी जानकारियों और दस्तावेज से आपको अवगत करायेगा।
  3. आपके दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। सही पाये जाने पर आपको लोन आवेदन दिया जायेगा।
  4. लोन आवेदन भरकर दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दें।
  5. लोन अप्रूव हो जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ईएम आई कैलकुलेटर | Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI Calculator

EMI अर्थात् Equated Monthly Installment की जानकारी लोन लेने के पूरब ही प्राप्त कर लेना ज़रूरी है, ताकि आप अपने बजट अनुसार लों भुगतान की अपनी क्षमता का आंकलन कर सके और बिना किसी परेशानी के हर माह लोन की किश्त का भुगतान कर सकें। कोटक बैंक अपने ग्राहकों को EMI Calculator की सुविधा देता है। ऑफिसियल बैंक वेबसाइट पर जाकर आप EMI Calculate कर सकते हैं।

Personal Loan EMI Calculator

EMI Calculate करने के लिए लोन की राशि, ब्याज दर और लों भुगतान अवधि इंटर करें और EMI की गणना करें।

कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर कांटेक्ट डिटेल्स | Kotak Mahindra Bank Customer Care Number & Contact Details

Numbers Team Working Hours
1860 266 0811 811 9:30 AM to 6:30 PM (Monday to Saturday, Excluding Holidays)
1860 266 2666 Personal Loan & Home Loan 9:00 AM To 6:00 AM (Monday to Saturday, Excluding Holidays)
1860 266 2666 Bank & Credit Card 24*7
1800 209 0000 Fraud or any unauthorized transaction on your account/credit card 24*7

 

Friends, यदि “Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment