Personal Loan Details In Hindi NBFC Personal Loan In Hindi

एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | L&T Finance Personal Loan Details In Hindi

इस लेख में हम एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? (L&T Finance Personal Loan Details In Hindi) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन 2023 कैसे लें? L&T Finance Limited Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Larsen & Toubro Finance Limited Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं।

L&T Finance Personal Loan In Hindi

एल एंड टी फाइनेंस (L&T Finance Limited) भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी ‘ लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड’ (Larsen & Toubro Ltd) की सहायक कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है, जो कस्टमर्स को ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं प्रदान करती हैं।

Larsen & Toubro Finance Limited आकर्षक ब्याज दर पर वेतनभोगियों और स्व नियोजित की ₹7 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करती है।

इस लेख में Larsen & Toubro Finance Personal Loan Ki Jankari जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं L&T Finance Personal Loan In Hindi के बारे में :

L&T Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन क्या है? | L & T Finance Limited Personal Loan Kya Hai 

L & T Finance Personal Loan un-secured loan है, जो बिना किसी सिक्योरिटी की रकम जमा किए आकस्मिक/व्यक्तिगत जरूरतों के लिए प्रदान किया जाता है। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत के समय पूंजी की आवश्यकता को एल एंड टी फाइनेंस के द्वारा ₹7 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाता है।

एल एंड टी व्यक्तिगत ऋण (L&T Finance Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | L&T Finance Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

L&T Finance Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹7 लाख तक 

एल एंड टी फाइनेंस के द्वारा ₹7 तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। इस तरह आकस्मिक/व्यक्तिगत आवश्यकताओं के समय पूंजी की व्यवस्था के लिए एल एंड टी फाइनेंस के द्वारा एक बड़ी राशि व्यक्तिगत ऋण के तौर पर ली जा सकती है। अधिकतम लोन प्राप्त करने के लिए आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। 

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

L & T Finance Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 12 माह से 48 माह का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 13% से प्रारंभ है। Low Risk Profile और High Credit Score होने पर न्यूनतम दर पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

4. डिजिटल आवेदन प्रक्रिया

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन घर बैठे बड़ी आसानी से किया जा सकता है। आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल है। वेबसाइट / ऐप पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इस प्रकार कार्यालय के चक्कर मारने की किसी प्रकार की कोई जरूरत नहीं पड़ती।

5. जीरो पेपरवर्क

एल एंड टी पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया डिजिटल है। अतः फिजिकल पेपर सबमिट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही दस्तावेज अपलोड किए जाते हैं।

6. कॉलेटरल और सिक्योरिटी फ्री लोन 

एल एंड टी फाइनेंस बिना सिक्योरिटी और कॉलेटरल के अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन ऑफर करता है। पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड नेचर का लोन है, जिसके लिए कस्टमर को अपनी कोई प्रॉपर्टी या अन्य वस्तु बैंक के पास बंधक या गिरवी नहीं रखनी पड़ती।

L&T Finance Personal Loan Details In Hindi 

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन कितना मिलता है? | L&T Finance Personal Loan Amount In Hindi 

L&T Finance Personal Loan न्यूनतम ₹50,000 से अधिकतम ₹7,00,000 तक मिलता हैं। अच्छी कस्टमर प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर व क्रेडिट हिस्ट्री से अधिकतम लोन मिलने की संभावना रहती है। व्यक्तिगत आवश्यकता जैसे मेडिकल खर्च, विवाह खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, ट्यूशन फीस या घर के सामानों की खरीददारी के लिए एल एंड टी फाइनेंस से पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया से बिना सिक्योरिटी और बिना इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

पढ़ें : श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस में पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या है? | L&T Finance Personal Loan Interest Rate In Hindi 

L & T Finance Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 11% वार्षिक से प्रारंभ है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कस्टमर रिस्क प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score ब्याज दर को प्रभावित क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score अच्छा रखें। आपकी मासिक आय अच्छी है और क्रेडिट हिस्ट्री तथा स्कोर अच्छा है, तो आप कम दर पर लोन प्राप्त कर पायेंगे।

एल एंड टी फाइनेंस फाइनेंस कितने समय के लिए मिलता है? | L&T Finance Personal Loan Tenure In Hindi 

एल एंड टी फाइनेंस से लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए 12 माह से लेकर 48 माह तक की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्राप्त होती है। आप आप पूंजी क्षमता और मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं। अधिक ईएमआई में छोटी भुगतान व कम ईएमआई में लंबी भुगतान अवधि रहेगी। ईएमआई का भुगतान समय पर करें, ताकि क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे। इससे आपको भविष्य में एल एंड टी फाइनेंस से लोन लेने में सुविधा होगी और आसानी से लोन मिल जायेगा।

एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | L&T Finance Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

L&T Finance Personal Loan निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण होने पर ही प्राप्त होता हैं, अतः आवेदन के समय अपनी पात्रता शर्तें जांच लें। एल एंड टी फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. आवेदक के पास नागरिकता और आयु का वैध प्रमाण होना चाहिए।

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | L&T Finance Personal Loan Documents Required In Hindi 

L&T Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही एल एंड टी फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। निर्धारित किए जाएं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन पत्र।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

4. निवास का प्रमाण (Address Proof) – निवास के प्रमाण के रुप में राशन कार्ड, पासपोर्ट और बिजली बिल प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

वेतनभोगी के लिए आय का प्रमाण

  • विगत 3 माह की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16
  • विगत 3 माह का सैलरी स्टेटमेंट, जिसमें सैलरी क्रेडिट दिखाया गया हो।
  • सैलरी सर्टिफिकेट 

स्व नियोजित व्यक्तियों के लिए आय का प्रमाण

  • नवीनतम आयकर विवरण पत्र (Latest Income Tax Return)
  • विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट (अनिवार्य)
  • निवास स्वामित्व प्रमाण (residence ownership proof) – अनिवार्य नहीं

पढ़ें : आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | L&T Finance Personal Processing Fees & Other Charges Details In Hindi 

L&T Finance Limited Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2% है। जीएसटी पृथक से देना होगा।

2. फोर क्लोजर चार्ज (Fore Clouser Charge) : यदि लिए गए पर्सनल लोन का समय सीमा पूर्व भुगतान कर लोन अकाउंट बंद करवा है, तो Fore Clouser Charge का भुगतान करना होगा। Fore Clouser Charge शेष लोन राशि का 5% + जीएसटी है।

3. विलंब से भुगतान पर ब्याज (Late Payment Interest) : ईएमआई के विलंब से भुगतान पर overdue EMI पर 3% प्रति माह की दर से ब्याज की गणना की जाएगी, जिसका भुगतान विलंब से ईएमआई के साथ करना होगा।

4. पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : एल एंड टी फाइनेंस से लिए गए व्यक्तिगत ऋण का पार्ट पेमेंट करने पर pre paid amount का 5% + जीएसटी पार्ट पेमेंट चार्ज लिया जाएगा। पार्ट पेमेंट वर्ष में दो बार किए जाने की अनुमति है, जिसमें लोन राशि का 25% तक भुगतान किया जा सकता है।

5. रिपेमेंट बाउंस चार्ज (Repayment Bounce Charge) : रिपेमेंट बाउंस होने की स्थिति में बाउंस चार्ज ₹350 + जीएसटी लिया जायेगा।

6. वार्षिक रखरखाव शुल्क (Annual Maintenance charges) : एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन में किसी प्रकार का वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लिया जाता।

7. कानूनी/वसूली शुल्क (Legal /Recovery charges) : कानूनी/वसूली शुल्क वास्तविक दर से वसूल किया जायेगा।

8. डुप्लीकेट एनओसी शुल्क (Duplicate NOC charges) : प्रति कस्टमर 3 कॉपी डुप्लीकेट एनओसी बिना किसी शुल्क के एल एंड टी फाइनेंस द्वारा जारी किया जायेगा। उसके बाद डुप्लीकेट एनओसी मांगे जाने पर ₹250 + टैक्स डुप्लीकेट एनओसी शुल्क लिया जायेगा।

9. रिपीमेंट स्वैप चार्ज (Repayment swap charges) : आप अपना लोन खाता सह आवेदक या अन्य के साथ स्वैप करना चाहते हैं, ताकि भविष्य में लोन की ईएमआई उसके खाते से deduct हो, तो आपको ₹500 + जीएसटी रिपीमेंट स्वैप चार्ज के रूप में देना होगा।

10. SOA/RPS/FC पत्र और अन्य दस्तावेज (SOA/RPS /FC letter & other documents) : SOA/RPS/FC पत्र और अन्य दस्तावेज के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एल एंड टी फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | L&T Finance Personal Loan Apply Online In Hindi 

L & T Finance Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया डिजिटल है। ऐप के जरिए बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं। आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

1. सबसे पहले google play store से Planet By L & T Finance App को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें, परमिशन दें, भाषा का चुनाव करें।

2. मोबाइल नंबर के द्वारा ऐप में लॉगिन करें। डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, जिसे एंटर कर continue करें। अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद instant पर क्लिक करें। 

3. पर्सनल डिटेल से संबंधित पेज ओपन होगा। उसमें फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ईमेल, जन्मतिथि डालकर save कर दें।

4. Loan Page खुल जायेगा, जिसमें Instant Personal Loan पर जाकर apply now पर क्लिक करें। 

5. पर्सनल लोन पेज पर व्यक्तिगत जानकारी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, पिन कोड आदि भरें। मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। OTP डालें।

6. जन्मतिथि और ईमेल जैसे बेसिक जानकारी Insta Loan के लिए मांगी जायेगी। जिसे भरने के बाद आपका CIBIL Score check कर आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी।

7. आवेदन फॉर्म में लोन के राशि और भुगतान अवधि चुनें। 

8. Nominee Details भरें जैसे – नॉमिनी का नाम, पता, जन्मतिथि, रिश्ता, मोबाइल नंबर आदि।

9. अगले पेज में आपसे KYC की जानकारी मांगी जायेगी, जिसे भरकर digitallocker KYC की terms & conditions को accept करें।

10. अपना आधार कार्ड नंबर डालें। आधार OTP registered mobile पर आयेगा। OTP enter करें। digitallocker KYC को allow करें । केवाईसी डिटेल वेरीफाई हो जायेगी।

11. इसके बाद पैन नंबर और एड्रेस डिटेल वेरीफाई करें। इसके लिए संबंधित दस्तावेज स्कैन कर ऐप पर अपलोड करें। सेल्फी अपलोड करें। Next पर क्लिक करें।

12. बैंक डिटेल से संबंधित पेज ओपन होगा। अपना bank a/c number, Bank a/c type, ifsc code भरें। 

13. Terms & Conditions को accept कर E-sign agreement पर क्लिक कर लोन एग्रीमेंट को स्वीकृति दें। 

14. एग्रीमेंट साइन होने के बाद आपको Loan Applied Successfully का मैसेज मिल जायेगा।

15. सत्यापन उपरांत स्वीकृत होने पर लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पढ़ें : मुथुट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | L&T Finance Customer Care Number 

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से एल एंड टी फाइनेंस के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800 209 4747 

ईमेल (Email)

[email protected]

वेबसाइट (website)

www.ltfs.com

Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

Friends, यदि L&T Finance Limited Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment