Two Wheeler Loan Details In Hindi

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? | L&T Finance Two Wheeler Loan Kaise Le | L&T Finance Bike Loan Details In Hindi 

इस पोस्ट में एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? L&T Finance Wheeler Loan In Hindi, L&T Finance Two Wheeler Loan Bike Loan Kaise Le, Two Wheeler Loan Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, How To Apply etc.. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

L&T Finance Two Wheeler Loan In Hindi

ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो, मार्केट जाना हो या किसी भी काम से घर से निकलना हो, तो सुविधाजनक तरीका अपने स्वयं के वाहन पर जाना है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना असुविधाजनक तो होता है, वक्त भी अधिक लगता है और कई बार वे मनमाना चार्ज भी वसूल करते हैं। अपने वाहन में दुपहिया वाहन या टू व्हीलर या बाइक एक उत्तम विकल्प है, जो बाहर एक वाजिब दूरी तक आने जाने के लिए सुविधाजनक है।

यदि आप टू व्हीलर या बाइक लेना चाहते हैं, तो एल एंड टी फाइनेंस के दुपहिया वाहन लोन (L & T Finance Two Wheeler Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है। 

एल एंड टी फाइनेंस (L&T Finance Limited) भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी ‘ लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड’ (Larsen & Toubro Ltd) की सहायक कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है, जो कस्टमर्स को ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं प्रदान करती हैं।

एल एंड टी फाइनेंस द्वारा 95% से लेकर 100% तक का फाइनेंस और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

इस लेख में हम एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन (L &T Finance Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं : 

L&T Finance Two Wheeler Loan Kaise Le 

Table of Contents

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन क्या है? | L & T Finance Two Wheeler Loan Details In Hindi

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के तहत एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर खरीदने के लिए बाइक लोन मुहैया करता है। बाइक लोन लेकर आप मासिक ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान निर्धारित भुगतान अवधि में कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ शीघ्र लोन प्राप्त किया जा सकता है।

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | L&T Finance Two Wheeler Loan Features And Benefits 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है : 

1. 95% से 100% फाइनेंस सुविधा

एल एंड टी फाइनेंस कस्टमर को गाड़ी के ऑन रोड प्राइस का 95% तक फंडिंग प्रदान करता है। कस्टमर प्रोफाइल के आधार पर एल एंड टी फाइनेंस के कुछ विशेष मॉडल्स पर 100% फाइनेंस सुविधा भी प्रदान करता है और उनके लिए ब्याज भी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ये सुविधा नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 4 वर्ष की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ब्याज दर 7.99% वार्षिक से प्रारंभ है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।

4. इनकम प्रूफ की आवश्यकता नहीं

एल एंड टी फाइनेंस बिना इनकम प्रूफ मांगे टू व्हीलर या बाइक लोन जारी करता है। 

5. कम दस्तावेजों की आवश्यकता

एल एंड टी फाइनेंस न्यूनतम दस्तावेजों के साथ दुपहिया लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आपको बेवहज के दस्तावेजों जमा करने की जरूरत नहीं रह जाती।

6. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन मॉड में भी उपलब्ध है। इस प्रकार आसानी से घर बैठे दुपाहिया वाहन लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिन्हें नजदीकी शाखा में आवेदन करना गई, वे शाखा पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

7. पैन इंडिया ब्रांच

एल एंड टी फाइनेंस की पैन इंडिया ब्रांचेस हैं यानी इसकी शाखाएं पूरे भारत में मिल जायेगी। आप भारत के किसी भी शहर में हों, आसानी से एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन ले सकते हैं।

8. कॉलेटरल की ज़रूरत नहीं 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया लोन बिना किसी कॉलेटरल के उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी राशि नहीं देनी पड़ती, न ही कोई वस्तु बंधक रखनी पड़ती है।

L&T Finance Bike Loan Details In Hindi 

एल एंड टी फाइनेंस बैंक दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | L & T Finance Two Wheeler Loan Amount 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के तहत ऑन रोड प्राइस का 95% तक लोन मिल सकता है। कितना बाईक ऋण मिलेगा, ये कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन राशि, कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर। 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | L&T Finance Two Wheeler Loan Interest 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर 7.99% वार्षिक से प्रारंभ है। लोन की दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। इसलिए क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रखें। 

पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | L&T Finance Two Wheeler Loan Tenure 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 4 वर्ष है, जिसे 5 वर्ष तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इस अवधि के दौरान मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है। 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | L&T Finance Two Wheeler Loan Eligibility Criteria 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक को वेतनभोगी, स्वनियोजित, रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिट कंपनी, लिमिटेड कंपनी होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के दस्तावेज होने चाहिए।

4. आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | L&T Finance Two Wheeler Loan Required Documents 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।

1. लोन आवेदन (Application Form) : आवेदक को सही रीति से भरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. आधार कार्ड (Aadhar Card) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

3. पैन कार्ड (PAN Card) : आवेदक को बाईक ऋण के लिए पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण ( Address Proof) – एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन या दुपहिया वाहन लोन के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए कस्टमर के नाम का यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, वाटर बिल), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : एल एंड टी फाइनेंस से बाईक ऋण लेने के लिए आवेदक को 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। यह ऑप्शनल है।

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | L&T Finance Two Wheeler Loan Processing Fees And Other Charges 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : L & T Finance Two Wheeler Loan द्वारा लोन राशि के अनुसार प्रोसेसिंग फीस निर्धारित की जायेगी।

विलंब से भुगतान पर ब्याज दर (Late Payment Interest Rate) : ईएमआई का विलंब से भुगतान करने की स्थिति में विलंब शुल्क के तौर पर overdue amount का 3% प्रति माह की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।

रिपेमेंट बाउंस शुल्क (Repayment Bounce Charge) : ईएमआई का भुगतान बाउंस होने पर पेनाल्टी के रूप में ₹350 + टैक्स देना होगा।

पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charges) : पूर्व भुगतान शुल्क प्री पेड राशि का 5% + टैक्स है।

डुप्लीकेट एनओसी (Duplicate NOC) : 3 प्रति के बाद अतिरिक्त डुप्लीकेट एनओसी की मांग किए जाने पर ₹250 + टैक्स प्रत्येक रिक्वेस्ट चार्ज लगेगा।

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस चार्ज (NACH Charge) : NACH शुल्क 0 से ₹1500 है।

स्टैंप ड्यूटी, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, ईसीएस और अन्य वैधानिक शुल्क (Stamp Duty, Documentation Charges, ECS & Other Statuary Charge) : राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For L & T Finance Two Wheeler Loan 

एल एंड टी फाइनेंस दुपहिया लोन के लिए निम्न तरीकों से आवेदन किया जा सकता है :

ऑफलाइन आवेदन (L&T Finance Two Wheeler Loan Apply Offline)

ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम एल एंड टी फाइनेंस की शाखा में जाएं और बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर सही रीति से भरा आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। आगे की प्रक्रिया के बारे में बैंक प्रतिनिधि आपको निर्देशित करेगा। 

कॉल बैक द्वारा (Call Back Facility)

सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक एल एंड टी फाइनेंस के कस्टमर केअर सपोर्ट टीम 7264888777 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है और कॉल बैक के लिए अनुरोध किया जा सकता है। वे लोन आवेदन संबंधी सभी जानकारी और प्रक्रिया से आपको अवगत कराएंगे और हर आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन (L&T Finance Two Wheeler Loan Apply Online)

एल एंड टी फाइनेंस की वेबसाइट से भी दुपहिया लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है :

1. एल एंड टी फाइनेंस की वेबसाइट https://www.ltfs.com/  विजिट कर दुपहिया लोन सेक्शन में जाए और apply पर क्लिक करें। 

2. मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करें। 

3. लोन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें केवाईसी डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।

4. आपका आवेदन वेरिफाई कर एल एंड टी फाइनेंस के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

एल एंड टी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | L&T Finance Customer Care Number 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एल एंड टी फाइनेंस से निम्न प्रकार से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

7264888777

+91 22 6212 5000

कार्यालय का पता (Office Address)

बृंदावन, प्लॉट नंबर 177, सीएसटी रोड, कालिना, सांटाक्रूज (ईस्ट) मुंबई 400097 महाराष्ट्र, भारत

Friends, आशा है आपको “L&T Finance Two Wheeler Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

Leave a Comment