NBFC Personal Loan In Hindi Personal Loan Details In Hindi

मणप्पुरम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Manappuram Finance Personal Loan Details In Hindi

Written by Editor

इस लेख में हम मणप्पुरम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? (Manappuram Finance Personal Loan Details In Hindi) Manappuram Finance Limited Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents,  Manappuram Finance Limited Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं।

Manappuram Finance Personal Loan Details In Hindi

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के बारे में (About Manappuram Finance In Hindi)

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited) भारत की एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) है। इसका मुख्यालय वालापद, त्रिशूर, केरल में है। इसकी स्थापना वर्ष 1949 में वी पी नंदकुमार ने की थी। 

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की 25 राज्यों में 4190 से अधिक शाखाएं कार्यरत हैं। मुख्य रूप से स्वर्ण ऋण (Gold Loan) के साथ ही ये अन्य प्रकार के ऋण – वाणिज्यिक वाहनों, दोपहिया ऋण, कार ऋण, गृह ऋण, स्वर्ण ऋण, व्यक्तिगत और लघु व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करती है।

व्यक्तिगत जरूरतों के लिए मणप्पुरम फाइनेंस ₹5 लाख तक तक लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान करता है। आवेदन प्रक्रिया डिजिटल और सरल है। 24 घंटे में लोन जारी हो जाता है।

इस लेख में Manappuram Finance Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Manappuram Finance Personal Loan In Hindi के बारे में :

Manappuram Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन क्या है? | Manappuram Finance Limited Personal Loan Kya Hai 

Manappuram Finance Personal Loan व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹5 लाख तक का Personal Loan ऑफर करता है। ये एक un-secured loan है, जिसके लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी वित्तीय आवश्यकता को मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है।

मणप्पुरम फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण (Manappuram Finance Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Manappuram Finance Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Manappuram Finance Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹5 लाख तक 

मणप्पुरम फाइनेंस व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन देता हैं। आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आप अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Manappuram Finance Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 1 से 5 वर्ष का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. कोई छुपे हुए चार्ज नहीं 

मणप्पुरम फाइनेंस अपने कस्टमर्स के सामने ब्याज दर और अन्य शुल्क ट्रांसपेरेंट रखता है। आपसे बाद में की भी hidden Charges नहीं लिए जाते। आवेदन के समय ही आपकी सभी शुल्क, फीस और शुल्क की दर की स्पष्ट जानकारी दे दी जाती है।

4. न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपके ऊपर अत्यधिक दस्तावेजों का बोझ नहीं डाला जाता। KYC डिटेल के सत्यपान के बाद कम से कम दस्तावेज़ में लोन जारी किया जाता है।

5. पेपरलेस प्रक्रिया

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं रहती। समस्त दस्तावेज स्कैन कर डिजिटल मॉड द्वारा वेबसाइट/ऐप पर अपलोड किए जाते हैं। 

6. कॉलेटरल फ्री पर्सनल लोन 

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड नेचर का लोन है, जिसमें किसी कॉलेटरल और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं रहती। आपको बिना कोई वस्तु गिरवी या बंधक रखे अपनी अवश्यताओं के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त हो जाता है।

7. 24 घंटे में लोन जारी

मणप्पुरम फाइनेंस में आवेदन शीघ्रता पूर्वक प्रोसेस किया जाता है और उचित पाए जाने पर मात्र 24 में लोन जारी कर दिया जाता है। इस प्रकार आपको अपनी अर्जेंट ज़रूरत में अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता। पैसे जल्द ही आपके बैंक खाते में आ जाते हैं।

Manappuram Finance Personal Loan Details In Hindi 

मणप्पुरम फाइनेंस कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Manappuram Finance Personal Loan Amount In Hindi 

Manappuram Finance ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों के लिए इस कोलेटरल फ्री लोन सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। वेडिंग, होम रेनोवेशन, कॉलेज/स्कूल में एडमिशन या ट्यूशन फीस, होम रेनोवेशन, टूर प्लान हो या शॉपिंग का प्लान आदि जरूरतों के लिए आकर्षक ब्याज पर पर्सनल लोन उपलब्ध हैं, जो आसानी से मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है।

पढ़ें : मुथुट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Manappuram Finance Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Manappuram Finance Personal Loan की ब्याज दर न्यूनतम 13% वार्षिक से प्रारंभ है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। कम रिस्क प्रोफाइल को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। एक बार निर्धारित ब्याज दर पूरी लोन अवधि में परिवर्तित नहीं होगा। यदि पार्ट पेमेंट किया हो, तो उस स्थिति में लोन में कमी के अनुसार ईएमआई या भुगतान अवधि में परिवर्तन होगा।

मणप्पुरम फाइनेंस फाइनेंस कितने समय के लिए मिलता है? | Manappuram Finance Personal Loan Tenure In Hindi 

मणप्पुरम फाइनेंस से लिए गए पर्सनल लोन के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि मिलती है। ये भुगतान अवधि 12 माह से लेकर 60 माह तक की है। आप अपने मासिक बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर मासिक ईएमआई में लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए ईएमआई का भुगतान समय पर करें।

मणप्पुरम फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Manappuram Finance Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Manappuram Finance Personal Loan निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण होने पर ही प्राप्त होता हैं, अतः आवेदन के समय अपनी पात्रता शर्तें जांच लें। आदित्य बिड़ला फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (लोन समाप्ति तिथि तक)

3. वेतनभोगी अपने वर्तमान जॉब में 6 माह से कार्यरत हो और उसका अब तक का 2 वर्ष से अधिक का कार्यानुभव (work experience) हो। स्व नियोजित प्रोफेशनल/ नॉन प्रोफेशनल को वर्तमान व्यवसाय का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव हो।

4. वेतनभोगी की मासिक आय कम से कम ₹15,000 हो। स्व नियोजित प्रोफेशनल/ नॉन प्रोफेशनल की मासिक आय कम से कम ₹20,000 हो।

पढ़ें : आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Manappuram Finance Personal Loan Documents Required In Hindi 

Manappuram Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही आदित्य बिरला फाइनेंस द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। निर्धारित किए जाएं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन पत्र।

2. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

3. निवास का प्रमाण (Address Proof) – निवास के प्रमाण के रुप में ड्राइविंग लाइसेंस और यूटिलिटी बिल्स (गैस बुक के साथ गैस बिल) प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – वेतनभोगियों को आवेदन तिथि से पिछले 3 माह के आय के प्रमाण (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, लाभ हानि खाता आदि) प्रस्तुत करना होगा। स्व नियोजित प्रोफेशनल/नॉन प्रोफेशनल को इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटेड इनकम स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

6. फोटोग्राफ (Photograph) : रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

मणप्पुरम फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Manappuram Finance Personal Loan In Hindi 

Manappuram Finance Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया आसान है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Manappuram Finance Personal Loan Apply Offline

ऑफलाइन मॉड से मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. अपने शहर में स्थित मणप्पुरम फाइनेंस की निकटतम शाखा में जाएं और वहां से पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र सही रीति से भरकर और दस्तावेज संलग्न कर और हस्ताक्षर कर शाखा में जमा कर दें।

3. वेरिफिकेशन के उपरांत पात्र पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन की राशि ऑफ बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

Manappuram Finance Personal Loan Apply Online 

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1 Manappuram Finance की वेबसाइट https://www.manappuram.com पर विजिट करें। 

2. Personal Loan Tab में जाकर online application चुनें।

3. फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, पिनकोड भरें और लोन राशि भरकर apply पर क्लिक करें।

4. मणप्पुरम फाइनेंस के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | Manappuram Finance Personal Loan Customer Care Number 

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

0487 3050449

ई मेल (E-mail)

[email protected]

FAQ (Frequently Asked Questions)

मणप्पुरम फाइनेंस से अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

मणप्पुरम फाइनेंस से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 13% से प्रारंभ है।

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 1 से 5 वर्ष है।

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन कितने समय में अप्रूव होता है?

मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन 24 घंटे के अंदर बैंक खाते में आ जाता है।

Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको Manappuram Finance Limited Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

About the author

Editor

Leave a Comment