Personal Loan Details In Hindi NBFC Personal Loan In Hindi

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन कैसे लें? | Muthoot Finance Personal Loan Details In Hindi | Muthoot Finance Limited Personal Loan Kaise le

इस लेख में हम  मुथूट फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन कैसे लें? (Muthoot Finance Limited Personal Loan Details In Hindi) मुथूट फाइनेंस लिमिटेड से पर्सनल लोन 2023 कैसे लें? Muthoot Finance Limited Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Muthoot Finance Limited Personal Loan Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Muthoot Finance Limited Personal Loan Details In Hindi

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance Limited) एक भारतीय वित्तीय निगम है। यह भारत में स्वर्ण ऋण (Gold Loan) देने वाली सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना वर्ष 1939 में की गई थी। इसका मुख्यालय कोच्चि, ( केरल ) में है। भारत में इसकी 4,400 से अधिक शाखाएं है और विदेशों में यूके, यूएस और संयुक्त अरब अमीरात मुथूट फाइनेंस लिमिटेड अपनी सेवाओं का विस्तार कर चुका है।

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड अन्य वित्तीय सेवाओं के साथ ही व्यक्तिगत ऋण भी प्रदान करती है। व्यक्तिगत आवश्यकताओं के समय आकर्षक ब्याज दर (13.5% – 20%) पर मुथूट फाइनेंस से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

इस लेख में Muthoot Finance Limited Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Muthoot Finance Limited Personal Loan In Hindi के बारे में :

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन क्या है? | Muthoot Finance Limited Personal Loan Kya Hai 

Table of Contents

Muthoot Finance Limited Personal Loan एक un-secured loan है। आकस्मिक/व्यक्तिगत आवश्यकता के पर्सनल लोन मुथूट फाइनेंस द्वारा लिया जा सकता है। विवाह खर्च, मेडिकल बिल, एडमिशन फीस, होम रेनोवेशन, वेकेशन टूर एक्सपेंस या शॉपिंग के खर्च, किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत के समय पैसे की कमी हो, तो मुथूट द्वारा ऑफर व्यक्तिगत ऋण से ऋण लेकर अपनी धन संबंधी आवश्यकता पूर्ण की जा सकती है और अपने बजट के अनुसार ईएमआई द्वारा भुगतान किया जा सकता है। 

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन ₹50 हजार से प्रारंभ है और आकर्षक ब्याज दर पर 5 वर्ष की लंबी अवधि के लिए उपलब्ध है।

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड व्यक्तिगत ऋण (Muthoot Finance Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Muthoot Finance Personal Loan Features And Benefits 

Muthoot Finance Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹50,000 से प्रारंभ

मुथूट फाइनेंस के द्वारा ऑफर किया जाने वाला पर्सनल लोन ₹50 हजार से प्रारंभ हैं। लो रिस्क प्रोफाइल और अच्छा क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री के साथ मुथूट फाइनेंस से अधिकतम धनराशि पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त की जा सकती है। विवाह खर्च हो, चिकित्सा खर्च हो, स्कूल या कॉलेज की ट्यूशन फीस देनी हो, कहीं छुट्टियां मनाने की योजना हो या घर की मरम्मत की या फिर घर के लिए कोई सामान खरीदना हो, मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन द्वारा आप अपनी सारी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Muthoot Finance Personal Loan आपको फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। सिटी बैंक द्वारा आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय लोन चुकाने के लिए प्रदान करता है।

3. फिक्स ब्याज दर 

मुथूट फाइनेंस अपने कस्टमर्स को जिस ब्याज दर पर लोन अप्रूव करता है, वह ब्याज दर पूरी लोन अवधि में फिक्स रहती है। आपको लोन अवधि में एक ही मासिक ईएमआई देनी होगी। ब्याज दर और ईएमआई में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होता।

4. 48 घंटे में लोन अप्रूवल

आवेदन देने और सारे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर देने के 48 घंटों के भीतर सिटी बैंक द्वारा पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जाता है और लोन राशि खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है।

5. न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेज पर प्रदान किया जाता है। यदि आपके पास पहचान, पते और आय का प्रमाण है, तो आप आसानी से मुथूट फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

6. आय का साधन न होने पर कॉलेटरल पर लोन 

जिन कस्टमर्स के पास मासिक आय का स्रोत हो, उन्हें बिना seecurityvsur कॉलेटरल पर्सनल लोन की सुविधा मुथूट फाइनेंस द्वारा प्राप्त है। लेकिन यदि कस्टमर्स के पास नियमित आय का स्रोत न हो, तो मुथूट फाइनेंस सिक्योरिटी लेकर पर्सनल लोन जारी करता है। सिक्योरिटी के रूप में आरबीआई बॉन्ड, एलआईसी पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि स्वीकार किए जाते हैं।

मुथुट फाइनेंस कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Muthoot Finance Personal Loan Amount

Muthoot Finance Personal Loan ₹50,000 से प्रारंभ है। आकस्मिक और व्यक्तिगत आवश्यकता जैसे चिकित्सा खर्च, विवाह खर्च, घर की मरम्मत, कॉलेज/स्कूल एडमिशन या ट्यूशन फीस, टूर का खर्च, शॉपिंग आदि के लिए पूंजी की कमी हो, तो मुथूट फाइनेंस के पर्सनल लोन ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

वेतनभोगी, स्व नियोजित बड़ी आसानी से अधिकतम धनराशि पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं, यदि उनका मासिक वेतन और आय अच्छी हो। जिनके पास नौकरी न हो, न ही व्यवसाय हो, वे सिक्योरिटी रखकर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सिक्योरिटी के तौर पर मुथूट फाइनेंस द्वारा आरबीआई बॉन्ड, एलआईसी पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि स्वीकार किए जायेंगे।

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Muthoot Finance Personal Loan Interest Rate 

Muthoot Finance Personal Loan की ब्याज दर 14% प्रति वर्ष से प्रारंभ है और अधिकतम 24% वार्षिक है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। यदि आपका प्रोफाइल अच्छी है यानी आप अच्छी स्थापित कंपनी में अच्छे पद पर और हाई सैलरी में कार्यरत हैं, तो आपके लोन चुकाने की विश्वसनीयता बढ़ जाती है और आपको न्यूनतम दर पर ब्याज प्राप्त हो जाता है। 

आप स्वनियोजित हों और आप अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं, तब भी कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। जो न वेतनभोगी हैं, न ही स्व नियोजित, वे कॉलेटरल या सिक्योरिटी देकर कम दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट हिस्ट्री और CIBIL Score भी ब्याज दर को प्रभावित करता है। यदि आपने पूर्व में लिए गए लोन का समय पर भुगतान किया है, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो उस स्थिति में भी आप न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

मुथूट फाइनेंस कितने समय के लिए मिलता है? | Muthoot Finance Personal Loan Tenure

मुथूट फाइनेंस से लिए गए पर्सनल लोन की भुगतान की अवधि 5 वर्ष अर्थात् 60 माह हैं। इस प्रकार लोन चुकाने के लिए लंबा समय मिल जाता है, जिसे अपने मासिक बजट के अनुसार मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है। ध्यान रहे ईएमआई का भुगतान समय पर करें, क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है। लोन डिफॉल्ट आपकी विश्वसनीयता कम कर देता है, जिससे भविष्य में लोन लेने में मुश्किलें आ सकती हैं।

मुथूट फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Muthoot Finance Personal Loan Eligibility Criterion

Muthoot Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें हैं, जिन्हें पूर्ण करने पर ही लोन प्राप्त होगा। इन पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक सरकारी या निजी क्षेत्र में वेतनभोगी कर्मचारी हो या स्व नियोजित (जिसकी मासिक आय बैंक द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक हो।) हो।

4. 100% कोलेटरल सिक्योरिटी के साथ ऐसा व्यक्ति भी मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्र होगा, जो न ही नौकरीपेशा है और न ही स्व नियोजित। कोलेटरल सिक्योरिटी में आरबीआई बॉन्ड, एलआईसी पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि स्वीकार किए जायेंगे।

5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी लोन देते समय ध्यान में रखा जायेगा। अतः क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Muthoot Finance Personal Loan Documents Required

Muthoot Finance Personal Loan लेने के लिए कस्टमर्स के पास वे सारे दस्तावेज होने चाहिए, जो मुथूट फाइनेंस द्वारा निर्धारित किए जाएं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन पत्र।

2. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

3. निवास का प्रमाण (Address Proof) – निवास के प्रमाण के रुप में आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट या विगत 6 माह का पासबुक प्रस्तुत करना होगा।

5. वेतन पर्ची (Salary Slip) – लेटेस्ट 3 सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

वेतनभोगियों के लिए आवश्यक दस्तावेज (List Of Documents Required For Salaried Applicants)

वेतनभोगियों को निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा : 

1. विगत 3 माह का सैलरी स्लिप

2. आयकर विवरण पत्र या फॉर्म 16

स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज (List Of Documents Required For Self-Employed Applicants)

स्वनियोजित व्यक्तियों को अपने व्यवसाय के संबंध में निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा:

1. फोटो पहचान पत्र (Photo Identity Proof)

2. पते का प्रमाण (Address Proof)

3.बिजनेस स्वामित्व का प्रमाण (Business Ownership Proof)

4. कार्यालय के पते और स्वामित्व का प्रमाण (Office Adress And Ownership Proof)

5. व्यवसाय का प्रमाण (Proof Of Business Existence)

6. आय का प्रमाण (Income Proof)

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Muthoot Finance Limited Personal Processing Fees 

Muthoot Finance Limited Personal Loan लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : मुथूट फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2% से 4% है। 

2. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charges) : लोन कैंसल करवाने की स्थिति में लोन कैंसिलेशन चार्ज ₹5000 + टैक्स है।

3. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : स्टैंप ड्यूटी की दर राज्य शासन की वैधानिक वास्तविक दर होगी।

4. विलंब शुल्क (Late Fees) : लोन का विलंब से भुगतान करने की स्थिति में शेष लोन राशि का 2% विलंब शुल्क देना होगा।

5. चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर चेक बाउंस चार्ज ₹1000 + टैक्स है।

6. चेक स्वैपिंग चार्ज (Tax Swapping Charge) : चेक स्वैपिंग चार्ज ₹750 + टैक्स है।

7. पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charges) : लोन का पूर्व भुगतान करना हो, तो प्री पेमेंट चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है –

0 से 9 माह : Lock in period 

10 से 12 माह : शेष लोन राशि का 6% + टैक्स 

12 माह से अधिक : शेष लोन राशि का 5% + टैक्स

8. इंटरनल फोर क्लोजर चार्ज (Internal Fore Clouser Charge) : शेष लोन राशि का 2.5% + टैक्स

9. रि-शेड्यूलिंग चार्ज (Re-scheduling Charge) : शेष लोन राशि का 1% + टैक्स 

मुथूट फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? | Muthoot Finance Personal Loan Apply Online 

Muthoot Finance Personal Loan के लिए मुथुट फाइनेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई (Muthoot Finance Personal Loan Online Apply) किया जा सकता है।

  • मुथुट फाइनेंस लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन तब में Apply Online चुनें।
  • अपनी बेसिक डिटेल्स और कॉन्टैक्ट डिटेल्स (नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, लोकेशन आदि) की जानकारी भरें। डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  • एप्लीकेशन की स्टेटस आप ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • पात्र पाए जाने पर आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा। इस प्रक्रिया में 48 घंटे लग सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर | Muthoot Finance Limited Personal Loan Customer Care Number 

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

080-68436919

(Mon-Fri, 10 AM to 6 PM)

ईमेल (Email)

[email protected]

Friends, यदि “Muthoot Finance Limited Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

Friends, यदि Muthoot Finance Limited Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment