Personal Loan Details In Hindi

माइशुभलाइफ लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | MyShubhLife Loan App Personal Loan Details In Hindi | MyShubhLife Loan App Se Personal Loan Kaise le

जानिये माइशुभलाइफ लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (MyShubhLife Loan App Personal Loan Details In Hindi) MyShubhLife Loan App Se Personal Loan Kaise le : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

आइये जानते हैं MyShubhLife App Personal Loan के बारे में विस्तार से :

MyShubhLife Loan App Se Personal Loan Kaise len

Table of Contents

MyShubhLife Personal Loan Details In Hindi

MyShubhLife Personal Loan Details In Hindi

जीवन में कई परिस्थितियां ऐसी बन जाती है, जब पैसे की आवश्यकता होती है, मगर उस समय हम तंगी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे समय में या तो पैसे किसी सगे संबंधी से उधार मांगने पड़ते हैं या बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान में लोन के लिए भागा दौड़ी करनी पड़ती है। लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास के बाद से अन्य सेवाओं की तरफ लोन जारी करने की प्रक्रिया भी डिजिटल हो गई है और अब घर बैठे न केवल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है, बल्कि बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट का इंस्टैंट ट्रांसफर भी प्राप्त किया जा सकता है। MyShubhLife App ऐसा ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आपकी आकस्मिक पैसे की आवश्यकता के समय घर बैठे

लोन प्रदान करता है। मेडिकल खर्च, विवाह खर्च, स्कूल फीस आवश्यकताएं चाहे जैसी हों, आप ₹ 5,000 से ₹2,00,00 तक का लोन इस ऐप के द्वारा बड़ी आसानी से के सकते है, वो भी आकर्षक ब्याज दर में।

MyShubhLife App क्या है? | What Is MyShubhLife Loan App?

MyShubhLife App एक Digital Lending Mobile Based Platform है, जो Datadesigns Technologies के द्वारा वर्ष 2016 में लांच किया गया है। इस एंड्रायड ऐप के अब तक 10,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

MyShubhLife App Personal Loans, Bill Payment, SIPs, Insurance, E-Gold, E-Tax Filing जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करता है

इस ऐप के जरिए आकस्मिक व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से या मोबाइल फ़ोन के जरिए ₹5,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इस लेख में पर्सनल लोन के बारे में भी दी जा रही है।

MyShubhLife Loan App के लोन के प्रकार | Types Of MyShubhLife Loan App Loans

1. मेडिकल लोन (medical loan) – मेडिकल चेकअप ट्रीटमेंट मेडिसिन या अन्य मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन।

2. विवाह लोन (marriage loan) – विवाह संबंधी खर्च जैसे वेन्यू बुकिंग, कैटरिंग, स्वर्ण या अन्य वैवाहिक वस्तुओं की खरीददारी के लिए लोन।

3. शैक्षणिक लोन (education loan) – शिक्षा संबंधी खर्च जैसे एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस आदि के लिए लोन।

4. किराया भुगतान के लिए लोन (rent deposit) – मासिक किराए के भुगतान के लिए लोन।

5. पुराने लोन के भुगतान के लिए लोन ( Repay Old Loans) – पुराने लोन की शेष राशि के भुगतान के लिए लोन।

MyShubhLife App पर्सनल लोन की विशेषतायें | MyShubhLife Loan App Personal Loan Features

MyShubhLife App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹5,000 से2,00,000 तक का पर्सनल लोन

MyShubhLife App ₹5,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2.लंबे समय के लिए लोन

MyShubgLife App अपने ग्राहकों को लंबी अवधि की भुगतान सीमा के लिए लोन प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा पर्सनल लोन लेकर 3 माह से 3 वर्ष तक की कलावधि में मासिक ईएमअााई पर भुगतान किया जा सकता है।

3.आकर्षक ब्याज दर

MyShubhLife App Personal Loan की वार्षिक ब्याज दर 14% से लेकर 44% तक है। ब्याज की दर Reducing Balance Method पर आधारित है, जिसमें कस्टमर की risk profile और loan tenure के आधार पर लोन की शेष राशि पर ब्याज निरूपित किया जाता है।

4.पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

MyShubhLife Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

5. डिजिटल प्रोसेस कोई पेपर वर्क नहीं

MySubhLufe Loan App Personal Loan लेने की प्रक्रिया डिजिटल होने से यह कागजातों के झंझटों से मुक्त है। कुछ ही डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड कर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

6. कई भाषाओं में उपलब्ध ऐप

MyShubhLife Loan App भारत की कई भाषाओं में उपलब्ध है। कस्टमर हिंदी और इंग्लिश के अतिरिक्त कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मराठी में भी इस ऐप को ऑपरेट कर सकते हैं।

MyShubhLife Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹3,000 – ₹2,00,000
Loan Tenure 3 – 36 Months
Interest Rate 16% – 44% Per Annum
Processing Fees 0% – 3%
Age 21 Years Min

MyShubhLife Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download MyShubhLife Loan App

MyShubhlife Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में MyShubhLife Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में MySbhubhLife Loan App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

MyshubhLife App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | MyShubhLife Loan App Personal Loan Amount

MyShubhLife Loan Personal Loan की सीमा ₹3,000 से ₹2,00,000 निर्धारित है। इस प्रकार आप अपनी आवश्यकता अनुसार न्यूनतम ₹ 3,000 से अधिकतम ₹2,00,000 तक का पर्सनल लॉन MyShubhLife Loan App से ले सकते हैं।

MyShubbLife Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹3,000 ₹2,00,000

MyShubhLife Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | MyShubhLife Loan App Personal Loan Interest Rate

MyShubhLife Loan App आकर्षक और अपेक्षाकृत न्यूनतम दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। यहां निर्धारित ब्याज दर 14% से 44% वार्षिक है, जो Reducing Balance Method पर आधारित है, जिसमें आपकी risk profile और loan tenure के आधार पर लोन की शेष राशि पर ब्याज निरूपित किया जाएगा।

MyShubhLife App Personal  Loan Min Interest Rate Max. Interest Rate
14 %  P.A. 44%  P.A.

MyShubhLife Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | MyShubhLife Loan App Personal Loan Tenure

MyShubhLife Loan App  Personal Loan लेने पर लोन भुगतान के लिए आपको लंबी अवधि प्राप्त होती है। आप न्यूनतन 3 माह से अधिकतम 3 साल की भुगतान अवधि के लिए MyShubhLife Personal Loan ले सकते हैं और मासिक EMI पर उपरोक्त सीमा में लोन का भुगतान कर सकते हैं

MyShubhLife Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 3 Months  3 Years

MyShubhLife Loan App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Eligibility Criterion For MyShubhLife Loan App Personal Loan

MyShubLife Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने  के बाद ही पात्र पाए जाने पर MySubhLife Loan App से लोन लिया जा सकता है। जिन पात्रता शर्तों को पूर्ण किया जाना है, उनका विवरण इस प्रकार है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास मासिक आय ₹12,000 से अधिक होना चाहिए।

MyShubhLife Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For MyShubhLife Loan App Personal Loan

MyShubhLife Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण ( Address Proof) – पाते के प्रमाण के लिए कोई भी KYC डॉक्युमेंट्स, किरायानामा या यूटिलिटी बिल्स प्रस्तुत लिए जा सकते हैं।
  3. वेतन पर्ची (Salary Slip) — MyShubhLife Loan App Personal Loan के लिए आवेदन करते समय मासिक आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी, जिसके लिए विगत 3 माह की सैलरी स्लिप अपलोड करनी होगी।
  4. फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) – MyShubhLife Loan App पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपनी फ़ोटोग्राफ़ अपलोड करनी होगी।

MyShubhLife Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | MyShubhLife Loan App Personal Loan Processing Fees & Other Charges

MyShubhLife Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निर्धारित  प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जो 0% से 3% के मध्य होती है। MyshubhLife Personal Loan Processing Fees की अग्रिम कटौती (Upfront Deducted) की जाती है अर्थात् प्रोसेसिंग फीस की कटौती कर लोन राशि जारी की जाती है।

उदाहरण :

यदि आप ₹1,00,000 का पर्सनल लोन 12 माह के लिए लेते हैं, जिसकी ब्याज दर 26% है, तो

मासिक EMI = ₹9,553

(Monthly EMI = [loan amount * interest rate * (1 + interest rate)^duration]/[(1+interest rate) ^ duration – 1]

कुल ब्याज = (₹9,653 * 12) – ₹1,00,000 = ₹14,636

Formula : (Monthly EMI * Loan Amount) – Loan Amount = Interest Rate

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees + GST) =  (2*1,00,000)+(18*1,00,000) = ₹2360

जीएसटी (GST) = ₹620 * 18% = ₹111.6

कुल खर्च (Total Cost) =  Interest Rate +  Processing Fees +  GST

₹14,636 + ₹2000+₹360 = ₹16,996

कुल भुगतान (Total Repayment) : 1,00,000 + ₹16,996 = ₹1, 16,996

[Loan amount + Total Cost]

MyShubhLife Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For MyShubhLife App Personal Loan

MyShubhLife  App के ज़रिये पर्सनल लोन के लिए आवेदन बेहद सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से MyShubhLife App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Shubh life app डाउनलोड करें।

2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें।

3. मोबाइल नंबर वेरिफाईड और रजिस्टर हो जाने के बाद पैन की डिटेल्स डालें तथा पैन अपलोड करें।

4. अपनी बेसिक डिटेल्स पता, शिक्षा, जॉब, वेतन, वर्क एक्सपीरिएंस की जानकारी डालें।

5. अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें। बैंक स्टेटमेंट वेरिफाई होने के बाद लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

6. लोन राशि, लोन भुगतान अवधि, emi amount, लोन लेने का उद्देश्य की जानकारी भरें।

7. आपकी सेल्फी अपलोड करें।

8. अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप और घर के पते का डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करें।

9. दो रेफरेंस का कॉन्टैक्ट डिटेल्ड डालें (एक फैमिली और एक परिचित)

10. एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

MyShubhLife App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | MyShubhLife App Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

+91 9019900199

Customer Service Email

[email protected]

Address

Datasigns Technologies Pvt. Ltd

NOVA MILLER, 333. Thimmiah Road,

Vasanth Nagar Bangalore – 560052

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

FAQ

MyShubhLife Loan App किन शहरों में Operational हैं।

MyShubhLife Loan App अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद कोयंबटूर, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, मैसूर नासिक और पुणे में ऑपरेशनल है।

MyShubhLife Loan App में लोन अप्रूवल के लिए क्या हा CIBIL Score ज़रूरी है?

MyShubhLife Loan App में लोन MyShubhLife के क्रेडिट मॉडल के आधार पर अप्रूव किए जाते हैं, न कि CIBIL Score के आधार पर। फाइनेंशियल एबिलिटी और भुगतान करने की क्षमता लोन आवेदन अप्रूवल के मुख्य आधार हैं।

लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाने के बाद क्या दोबारा अप्लाई किया जा सकता है?

MyShubhLife Loan App में तक बार लोन आवेदन रिजेक्ट हो जाने के बाद दोबारा लोन के लिए आवेदन 6 माह बाद किया का सकता है।

 MyShubhLife Loan App में लोन का भुगतान कैसे किया जाएगा?

लोन की ईएमआई आपके सैलरी अकाउंट से पूर्व नियत तिथि को काट ली जाएगी, जिसकी आपको पूर्व सूचना दी जाएगी।

MyShubhLife Loan App में लोन अप्रूव होने के बाद प्रोसेस होने में कितना समय लगता है?

MyShubhLife Loan App में लोन अप्रूव होने के बाद लोन प्रोसेस होने में लगभग 2 दिन का समय लगता है।

Friends, यदि “MyShubhLife Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment