Personal Loan Details In Hindi

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Navi App Personal Loan Details In Hindi | Navi App Se Personal Loan Kaise le

जानिये नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Navi App Personal Loan Details In Hindi). Navi App Se Personal Loan Kaise le – Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

Navi App Personal Loan Details In Hindi

पैसे की आकस्मिक आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। आवश्यकता चाहे वैवाहिक खर्च हो, शैक्षणिक खर्च हो, चिकित्सीय खर्च या पारिवारिक खर्च। ऐसे में लोन के लिए लोग बैंक का रुख करते हैं। लेकिन नवी ऐप (Navi App) ने स्मार्ट फोन और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल द्वारा लोन लेना आसान कर दिया है। पेपरलेस पद्धति द्वारा यह ₹5 लाख तक का इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करता है और वो भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के ज़रिये।

नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

Navi App Personal Loan Details In Hindi

Table of Contents

Navi App क्या है? | What Is Navi App?

नवी ऐप (Navi App) एक डिजिटल लेंडिंग ऐप (Digital Lending App) है, जो बंगलुरू में स्थापित भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी Navi की सहायक कंपनी नवी फिनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड (Navi Finserv P. Ltd.) के द्वारा वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया है। नवी ऐप डिजिटल माध्यम से पर्सनल लोन और होम लोन प्रदान करता है।

नवी ऐप के माध्यम से ₹5 लाख रुपए तक का इंस्टैंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है, जो  न्यूनतम 3 माह से अधिकतम 36 माह की अवधि तक मासिक भुगतान सीमा के लिए प्रदान किया जाता है। स्मार्ट फोन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति आसानी से कॉन्टैक्टलेस प्रक्रिया के तहत इस ऐप से लोन ले सकते हैं। यह ऐप मुख्यत: मध्यम आय वर्ग के भारतीयों की आकस्मिक धन की आवश्यकता की पूर्ति करने हेतु लॉन्च किया गया है।

नवी लेंडिंग ऐप (Navi Lending App) गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, जहाँ से इसे डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप में आवेदक अपनी पात्रता की जांच कर लोन और ई.एम.आई. राशि का चयन करके के बाद पैन और आधार नंबर दर्ज कर बिना पे-स्लिप और बैंक स्टेटमेंट अपलोड किए पूर्णतः कागज-रहित प्रक्रिया के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Navi App

नवी ऐप गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में नवी पर्सनल लोन ऐप (navi personal loan app) टाइप करें। सर्च रिजल्ट में नवी ऐप show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Navi App पर्सनल लोन की विशेषता | Navi App App Features

नवी ऐप पर्सनल लोन के लिए कुछ विशेष फीचर्स अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, जो काफ़ी आकर्षक हैं। यही कारण है कि लोन प्राप्त करने के लिए नवी ऐप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। नवी ऐप द्वारा प्रदान की जा रही सर्विसेज के कारण ग्राहकों का विश्वास भी बढ़ा है।

नवी ऐप पर्सनल लोन की विशेषतायें :

1.₹10 हजार से ₹5 लाख तक का लोन

नवी ऐप ₹10 हजार से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन आसान प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. 3 माह से 36 माह तक मासिक किश्त

नवी ऐप द्वारा 3 माह से 36 माह की आसान मासिक किश्तों में लोन उपलब्ध करवाया जाता है।

3. 12% से 36% तक की ब्याज दर

नवी ऐप की ब्याज दर 12% से 36 की न्यूनतम ब्याज दर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है।

4. पेपरलेस प्रक्रिया

नवी ऐप अपने ग्राहकों को दस्तावेजों के झंझटों से मुक्त रखता है। पेपरलेस प्रक्रिया के तहत ऐप में ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देकर लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

नवी ऐप में पर्सनल लोन का आवेदन करने के उपरांत आपको कई-कई दिनों तक लोन अमाउंट प्राप्त करने के लिए इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं रहती। एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है और लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

6. बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं

नवी ऐप पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए न तो आपसे बैंक स्टेटमेंट मांगता है, न ही सैलरी स्लिप। आधार और पैन कार्ड के आधार पर KYC के उपरांत इंस्टैंट लोन प्रदान करता है, वो भी सीधा बैंक खाते में।

7. कोई सिक्योरिटी डिपोजिट और कोलैटरल की आवश्यकता नहीं

नवी ऐप पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट नहीं मांगता, न ही कोलैटरल सिक्योरिटी की डिमांड करता है। इस प्रकार बिना कोई सिक्योरिटी डिपोजिट लिए यह आपको लोन प्रदान करता है।

पढ़ें : Dhani App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Navi App Personal Loan Amount 

वर्तमान में नवी ऐप न्यूनतम ₹10 हजार से अधिकतम ₹5 लाख तक लोन प्राप्त किया जा सकता है। अपनी आवश्यकतानुसार लोन राशि आप पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप न्यूनतम ब्याज दर पर आसान मासिक किश्तों में प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Navi App Personal Loan Interest Rate 

नवी ऐप पर पर्सनल लोन की ब्याज दर न्यूनतम 12% प्रतिवर्ष से अधिकतम 36% प्रतिवर्ष है। इस प्रकार आप 12% से 36% तक की ब्याज दर पर मासिक EMI का भुगतान कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For Navi Loan App Personal Loan

नवी ऐप से लोन लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है, लोन लेने के पूर्व यह जानना आवश्यक है। निम्न पात्रता (eligibility criteria) को पूर्ण कर नवी ऐप (navi app) से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

पात्रता शर्तें :

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास पैन और आधार कार्ड हों।
  4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

Navi App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Navi Loan Personal Loan Documents

नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती। मात्र दो दस्तावेज के आधार पर आप उस ऐप से लोन ले सकते हैं। वे दो दस्तावेज हैं –

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)

Navi App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Navi App Personal Loan

नवी ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना काफ़ी आसान है। निम्न चरणों को फॉलो कर नवी ऐप में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

1. ऐप डाउनलोड करे

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से नवी ऐप (Navi App) डाउनलोड करें।

2.रजिस्टर करें

नवी ऐप डाउनलोड होने के बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर करना होगा। निम्न स्टेप्स के द्वारा रजिस्टर करें :

(i) ऐप ओपन करने पर लॉगिन के पूर्व आपसे Terms and Condition को Accept करने के लिए पूछा जाएगा। Terms and Condition एक्सेप्ट करने के बाद कुछ परमिशन्स आपसे मांगी जायेंगी, उन्हें allow कर आगे बढ़े।

(ii) नवी ऐप पर sign up कर अपना अकाउंट क्रिएट करें। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। जिसे डालकर अपना अकाउंट वेरिफाई कर लें। नवी ऐप पर आप रजिस्टर हो चुके हैं और आपका अकाउंट बन चुका है।

3. लोन के प्रकार का चुनाव करें

इस पेज पर आपको दो प्रकार के लोन के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे : पर्सनल लोन और होम लोन। पर्सनल लोन लेने के लिए पर्सनल लोन का चुनाव करें।

4. बेसिक डिटेल्स पूर्ण करें

लोन का चुनाव करने के उपरांत अपनी बेसिक डिटेल्स डालें। नवी ऐप में निम्न बेसिक डिटेल्स इंटर करनी होगी –

(i) नाम (Name, जैसा पैन कार्ड पर दर्ज हो।)

(ii) वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

(iii)रोजगार का प्रकार(Employment Type –  Salaried, Unemployed,Student, Retired etc)

(iv) मासिक आय (Monthly Income)

(v) Industry जिसमें आप कार्य करते हैं।

(vi) लोन लेने का कारण

(vii) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Education Qualification)

(viii) PAN Card नंबर

(ix) जन्म की तारीख (Date of Birth) जो पैन कार्ड पर दर्ज है.

(x) आपके निवासरत स्थान का ६ डिजिट पिनकोड (Pin Code)

5. एप्लिकेशन सबमिट करें

उपरोक्त डिटेल्स भर कर Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक करें।

कुछ मिनटों में लोन एप्लिकेशन प्रोसेस हो जायेगा। एप्लिकेशन एक्सेप्ट होने पर आप आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लिकेशन रिजेक्ट होने की स्थिति में 90 दिन के बाद पुनः लोन के लिए Apply किया जा सकता है।

6. लोन राशि और EMI चुने

एप्लिकेशन एक्सेप्ट होने के बाद लोन राशि (loan amount) और मासिक किश्त की राशि (monthly EMI) Select करें।

7. KYC पूर्ण करें

KYC के लिए आधार कार्ड डिटेल्स भरे और अपनी एक फोटो (selfie) अपलोड करें।

8. बैंक खाते की डिटेल्स दर्ज करें

उस बैंक खाता (bank account) की डिटेल डालें, जिसमें लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।

9. इंस्टैंट लोन ट्रांसफर

कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

उपरोक्त चरणों के द्वारा नवी ऐप (Navi App) पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं.

Navi App के ऑपरेशनल शहर | Navi App Operational Cities

नवी ऐप वर्तमान में निम्न शहरों में अपनी पर्सनल लोन सेवा दे रहा है :

दिल्ली एन सी आर – नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद

महाराष्ट्र – मुंबई, नवी मुंबई, थाने, अहमद नगर, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नासिक, सतारा

कर्नाटक – बंगलुरू, मैसूर, कोलार, धडवाल, उडुपी, हासन, मांड्या

तमिलनाडु – चेन्नई, त्रिचनापल्ली, मदुरै, इरोड, सलेम, वेल्लूर

पश्चिम बंगाल – कोलकाता, हावड़ा, हुगली

पंजाब – अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोहाली, रोपड़, भटिंडा, फतेहगढ़ साहिब, चड़ीगढ़

गुजरात – अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़

तेलंगाना – हैदराबाद, सिकंदराबाद, मेहबूब नगर

मध्यप्रदेश – इंदौर

उड़ीसा – भुवनेश्वर, कटक

राजस्थान – जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, झुंझुनूं

उत्तरप्रदेश – गाजियाबाद, लखनऊ, नोएडा, झांसी

उत्तराखंड – देहरादून

बिहार – पटना, गया

झारखंड – रांची

आंध्र प्रदेश – विशाखापत्तनम, चितौड़, अनंतपुर, गुंटूर, कृष्णा, ईस्ट गोदावरी

हरियाणा – अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, पानीपत

केरल – एर्नाकुलम, कोल्लम, कोट्टायम, त्रिचूर, तिरुअंतपुरम

पांडिचेरी – पांडिचेरी

Friends, यदि “Navi App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

About the author

Editor

Leave a Comment