Personal Loan Details In Hindi

नीरा ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | NIRA Loan App Personal Loan Details In Hindi | NIRA Loan App Se Personal Loan Kaise len

जानिये नीरा ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (NIRA Loan App Personal Loan Details In Hindi) NIRA Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

NIRA Loan App Se Personal Loan Kaise le

Table of Contents

NIRA Loan App Personal Loan Details In Hindi

NIRA Loan App Personal Loan Details In Hindi

NIRA Loan App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो आपकी आकस्मिक पैसे की आवश्यकता के लिए लोन प्रदान करता है, वो भी घर बैठे। कई बार आकस्मिक पैसों की ज़रूरत पद जाती है और उस समय हाथ में पैसे नहीं होते। ये ज़रूरतें विवाह, मेडिकल, शिक्षा या हॉलिडे पर जाने या कुछ सामान खरीदने की हो सकती है। ऐसी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए  NIRA Loan App ₹ 5,000 से ₹1,00,00 तक का लोन प्रदान करता है, वो भी 1.67% मासिक ब्याज दर में। पेपरलेस प्रक्रिया से साल भर के लिए पर्सनल लोन NIRA Loan App से लिया जा सकता है। कैसे?   

आइये जानते हैं NIRA App Personal Loan के बारे में विस्तार से :

NIRA Loan App क्या है? | NIRA Loan App Review

NIRA Loan App एक Digital Lending Mobile Based Platform है, जो वर्ष 2018 में लांच किया गया है। 18.98 MB के इस एंड्रायड ऐप के अब तक 10,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

NIRA Loan App RBI रजिस्टर्ड बैंक्स और NBFC’s से पार्टनरशिप द्वारा आकस्मिक व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से या मोबाइल फ़ोन के जरिए ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। कई व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे स्कूल फीस, मेडिकल बिल, हॉलिडे, गैजेट खरीदी या अन्य शॉपिंग आदि के लिए NIRA Loan App से लोन लिया जा सकता है। इस लेख में NIRA Loan App Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

NIRA Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download NIRA Loan App 

NIRA Loan App गूगल प्लेस्टोर (google play store) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में NIRA Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में NIRA App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

NIRA Loan App के लोन के प्रकार | NIRA Loan App Types

1. Instant Cash Loan – अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाये, तो तुरंत बैंक से लोन लेने संभव नहीं हो पाता। ऐसे में NIRA Loan App के Instant Cash Loan से ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का इंस्टेंट कैश लोन लिया जा सकता है।

2. Personal Loan – किसी भी पराक्र की व्यक्तिगत आवश्यकता जैसे शिक्षा, विवाह संबंधी खर्च, मेडिकल खर्च आदि के NIRA Loan App के द्वारा Personal Loan लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी की जा सकती हैं।

3. Mobile EMI Loan – NIRA Loan App के द्वारा आप मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।

4. Small Loan – कहीं हॉलिडे प्लान कर रहे हैं या किसी को गिफ्ट देना है या कोस्चिंग की फीस भरनी है, NIRA Loan App Small Loan से आप ₹5,000 से ₹1 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

NIRA Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | NIRA Loan App Personal Loan Features

NIRA Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5,000 से1 लाख तक का पर्सनल लोन

NIRA App अपने ग्राहकों को ₹5,000 से ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी पेपरलेस पद्धति से ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाता है।

2. फ्लेक्सिबल लोन भुगतान अवधि

NIRA App अपने ग्राहकों को 91 दिन से लेकर 24 माह तक का पर्सनल लोन देता है। अपना रेप्मेंट टेन्योर चुनने में NIRA App पूरी फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है और आप अपने हिसाब से तय की गई सीमा में आसान EMI में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

3. आकर्षक ब्याज दर

NIRA App App Personal Loan की वार्षिक ब्याज दर 1.67% से लेकर 2.25% तक है। लोन का समय पर भुगतान करने पर भविष्य में आवेदन करने पर  ब्याज की दर कम हो सकती है।

4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

NIRA App Personal Loan लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। घर बैठे मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर आसानी से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

5. 100% पेपरलेस प्रोसेस

NIRA App Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया आपको कागज़ी झंझटों से दूर रखती है। सम्पूर्ण प्रक्रिया डिजिटल होने से डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड कर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

6. शीघ्र लोन प्रोसेसिंग

NIRA App Personal Loan में 3 मिनट के भीतर eligibility check कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और यहाँ लोन का disbursal भी इंस्टेंट होता है 

NIRA Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹5,000 – ₹1,00,000
Loan Tenure 91 days – 24 Months
Interest Rate 1.67% – 2.25% Monthly
Processing Fees 2% – 7% + 18% GST
Age 21 – 65 Years
CIBIL Score  Min CIBIL – 681

If New to credit, CIBIl Score – 1 or 3, 4 , 5

No CIBIL Score – Still Apply

ये भी पढ़ें : हलो लोन्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

NIRA  Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | NIRA Loan App Personal Loan Amount

NIRA Loan App में पर्सनल लोन राशि की सीमा ₹5,000 से ₹1,00,000 निर्धारित है। इस प्रकार आप अपनी आवश्यकता अनुसार न्यूनतम ₹ 5,000 से अधिकतम ₹1,00,000 तक का पर्सनल लॉन NIRA Loan App से ले सकते हैं।

NIRA Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹5,000 ₹1,00,000

NIRA Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | NIRA Loan App Personal Loan Interest Rate

NIRA Loan App आकर्षक और अपेक्षाकृत न्यूनतम दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। यहां निर्धारित ब्याज दर की सीमा 1.67% से 2.25% मासिक है। यदि आपका रेपेमेंट बेहवियर अच्छा रहता है, तो यह ब्याज दर भविष्य में लिए जाने वाले लोन पर कम हो जाती है।

NIRA Loan App Personal  Loan Interest Rate
1.67 % – 2.25%  P.M.

NIRA Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | NIRA Loan App Persona; Loan Tenure

NIRA Loan App  Personal Loan लेने पर लोन भुगतान के लिए आपको लंबी अवधि प्राप्त होती है। आप न्यूनतन 91 दिन से अधिकतम 24  माह की भुगतान अवधि के लिए Nira Personal Loan ले सकते हैं और मासिक EMI पर उपरोक्त सीमा में लोन का भुगतान कर सकते हैं

NIRA Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 91 days  24 Months

NIRA Loan App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | NIRA LOAN App Eligibility Criteria 

NIRA  Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने  के बाद ही पात्र पाए जाने पर Nira Loan App से लोन लिया जा सकता है। जिन पात्रता शर्तों को पूर्ण किया जाना है, उनका विवरण इस प्रकार है :

  1. भारतीय नागरिकता (Indian Citizen) – NIRA Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होनी चाहिए।
  2. न्यूनतम आयु 21 वर्ष (Minimum Age 21 Yeras) – आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आधार कार्ड (Aadhar Card) – आधार कार्ड NIRA Loan App से लोन लेने के लिए अनिवार्य दस्तावेज है, क्योंकि लोन लेने के लिए KYC और वेरिफिकेशन आवश्यक है।
  4. कॉलेज डिग्री (College Degree) – आवेदक के पास कॉलेज की डिग्री होनी चाहिए। NIRA Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन देते समय कॉलेज डिग्री आवेदक की विश्वसनीयता और लोन के लिए credential बढ़ाती है।
  5. 6 माह से अधिक की नौकरी (Employed For At least 6 Months) – NIRA Loan App से पर्सनल लोन के लिए एक प्रमुख पात्रता यह है कि आवेदन 6 माह से अधिक समय से नौकरी कर रहा हो। एक नियमित और स्थायी नौकरी लोन प्रूव होने की संभावना बढ़ा देती है।
  6. मासिक आय ₹12,000 (Min Salary ₹12,000) – NIRA Loan App से पर्सनल लोन के लिए पात्र होने की मासिक आय ₹12,000 से अधिक होनी चाहिए। मासिक आय आवेदक की लों भुगतान करने की क्षमता दर्शाती है। इसलिए पर्सनल लोन के आवेदन के अप्रूव होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

NIRA Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | NIRA Loan App Personal Loan Documents Required

NIRA Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :

1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।

2. वेतन पर्ची (Salary Slip) — NIRA Loan App Personal Loan के लिए आवेदन करते समय मासिक आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी, जिसके लिए latest salary slip अपलोड करनी होगी।

3.बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – NIRA App से पर्सनल लोन लेने के लिए 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा, जिसे pdf format में app में अपलोड किया जा सकता है या नेटवकिंग के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. सेल्फी (Selfie) – लोन के लिए आवेदन करते समय आपको सेल्फी अपलोड करनी होगी।

NIRA Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | NIRA Loan App Personal Loan Processing Fees & Other Charges

NIRA Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निर्धारित  प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – NIRA app से लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आपकी 2 % से 7% तक की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें 18% GST भी सम्मिलित होगा।

प्री-पेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) – यदि आप प्रिपेमेंट करना चाहते हैं, तो प्रिपेमेट राशि का 3% आपको फीस के रूप में भुगतान करना होगा।

विलंब शुल्क (Late Fees) – यदि overdue 30 दिन से अधिक है, तो ₹ 500 विलंब शुल्क है। यदि overdue 90 दिन से अधिक है, विलंब शुल्क ₹ 1000 है। बाउंस होने की स्थिति में बैंक पर भी चार्ज लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : ट्रू बैलेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

NIRA Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For NIRA Loan App Personal Loan

NIRA Loan App के ज़रिये पर्सनल लोन के लिए आवेदन बेहद सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से NIRA Loan App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है :

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से NIRA Loan App डाउनलोड करें।
  2.  ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें।
  3.  मोबाइल नंबर वेरिफाईड और रजिस्टर हो जाने के बाद KYC के लिए बेसिक डिटेल्स डालें।
  4. लोन एप्लीकेशन भरकर अपनी eligibility check करें।
  5. Eligible होने के बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी, 3 माह का बैंक स्टेटमेंट और recent payslip अपलोड करें.
  6. आप अपना लोन अग्रीमेंट NIRA App के Aadhar Card Loan App के ज़रिये sign कर सकते हैं।
  7.  एप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद इंस्टेंट लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

NIRA Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | NIRA Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

+91 9591196740

Customer Service Email

[email protected]

Website

https://nirafinance.com/

Address

NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

ये भी पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Frequently Asked Questions (FAQ)

NIRA Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है ?

NIRA Loan App से ₹5,000 से ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन मिलता है

NIRA Loan App  कितनी ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है ?

NIRA Loan App 1.67% से 2.25% मासिक की ब्याज दर पर पर्सनल देता है

NIRA Loan App कितने समय के लिए पर्सनल लोन देता है ?

NIRA Loan App 91 दिन से 24 माह के लिए पर्सनल देता है

NIRA Loan App किन शहरों में Operational हैं।

Nira Loan App भारत के सभी शहरों में ऑपरेशनल है, जिसमें  बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता और इंदौर जैसे शहर शामिल हैं।

 NIRA Loan App में लोन अप्रूवल के लिए क्या हाई CIBIL Score ज़रूरी है?

NIRA Loan App में लोन लेने के लिए बिना CIBIL के भी अप्लाई किया जा सकता है। यदि आपका CIBIL स्कोर है, तो पात्रता के लिए न्यूनतम 681 CIBIL score होना चाहिए। यदि आप क्रेडिट में नए हैं, तो आपका CIBIL स्कोर 1 या 3,4,5 होना चाहिए।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “NIRA Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment