Gold Loan

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन कैसे लें? | Pallavan Grama Bank Gold Loan In Hindi | Pallavan Grama Bank Gold Loan Kaise Le?

पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?, Pallavan Grama Bank Gold Loan Details In Hindi,  Pallavan Grama Bank Gold Loan Kaise Le, Pallavan Grama Bank Swarn Rin Kaise Le? Tamilnadu Grama Bank Gold Loan In Hindi 

Pallavan Grama Bank Se Gold Loan Kaise le

जानिये पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? (Pallavan Grama Bank Gold Loan Details In Hindi) Pallavan Grama Bank Se Gold Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Pallavan Grama Bank Se Gold Loan Kaise Le

Table of Contents

पल्लवन ग्राम बैंक के बारे में | About Pallavan Grama Bank?

पल्लवन ग्राम बैंक एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जो भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है। दो ग्राम बैंकों, अधियामन ग्राम बैंक और वल्लालर ग्राम बैंक का विलय वर्ष 2006 में किया गया और पल्लवन ग्राम बैंक अस्तित्व में आया। पल्लवन बैंक तमिलनाडु के 15 जिलों में विस्तृत है और अपनी 289 शाखाओं के साथ ग्राहकों को बैंकिंग और विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। पल्लवन बैंक ग्राहकों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं, जैसे गोल्ड लोन , पर्सनल लोन, होम लोन और कई अन्य लोन। वर्तमान में इस बैंक का तमिलनाडु ग्राम बैंक में विलय हो चुका है।

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन क्या है? | Pallavan Grama Bank Gold Loan In Hindi

पल्लवन गोल्ड लोन सोने के आभूषणों/गहनें या गोल्ड ज्वेलरी पर प्रदान किए जाने वाला लोन है। अर्जेंट पैसों की जरूरत आ पड़ी गई और सिविल स्कोर कम है, जिससे पर्सनल लोन नहीं लिया जा सकता, तब सोने के गहनों के बदले गोल्ड लोन लिया जा सकता हैं। लोन अवधि में सोने के गहनें बैंक के पास जमा रहते हैं। ऋण चुका दिए जाने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं। गोल्ड लोन का इस्तेमाल शिक्षा खर्च, मेडिकल खर्च, टूर खर्च, कृषि संबंधित खर्च, इन्वेंट्री प्लांट आदि के क्रय के लिए किया जा सकता है।

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन के प्रकार | Types Of Pallavan Grama Bank Gold Loan In Hindi

1. Pallavan Grama Bank Agricultural Jewel Loan Scheme

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड कृषि गहना योजना के तहत स्वर्ण आभूषणों पर गोल्ड लोन दिया जाता है, जिसका भुगतान उपज आने के 2 माह बाद करना होता हैं।

  • न्यूनतम लोन राशि सिक्योरिटी के तहत रखे गए गहने के मूल्य अनुसार निर्धारित की जायेगी। 
  • ब्याज दर 5.88% से प्रारंभ है।
  • ₹25,000 तक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जायेगी। ₹25000 से ₹5 लाख के बीच लोन राशि में 0.30% (न्यूनतम ₹300) प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जायेगी।
  • ₹5 लाख से ₹1 करोड़ के बीच लोन राशि में 0.28% (न्यूनतम ₹300) प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जायेगी।

2. Pallavan Grama Bank Gold Loan Overdraft Scheme

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट स्कीम के तहत ओवरड्राफ्ट के रूप में लोन की राशि प्रदान की जाती है। इसकी एक क्रेडिट सीमा होती है, जिसके भीतर लोन राशि खर्च की जा सकती है। जब जरूरत जो, इस ओवरड्राफ्ट क्रेडिट सीमा से लीन राशि निकाली जा सकती है। ब्याज सिर्फ निकाली गई राशि पर लगेगा।

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | Pallavan Grama Bank Gold Loan Features & Benefits In Hindi 

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन की निम्न विशेषताएं और फायदें हैं :

गहनें बैंक में सुरक्षित रहते हैं

कीमती गहनों को घर में रहना सुरक्षित नहीं। अक्सर हम बैंक लॉकर का इस्तेमाल गहनों को रखने के लिए करते हैं और इसका चार्ज देते हैं। गोल्ड लोन लेने पर गहनें बैंक में सुरक्षित रहते हैं, कोई चार्ज नहीं लगता और जरूरत के समय उस पर ऋण भी प्राप्त हो जाता है।

फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि

पल्लवण ग्रामा बैंक से लिए गए गोल्ड लोन के भुगतान के लिए 36 माह का समय प्राप्त होता है। यह फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि है जिसमें आप ईएमआई द्वारा आसानी से अपना लोन चुका सकते हैं।

आकर्षक ब्याज दर

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। ग्राहकों को 5.88% प्रति वर्ष की दर से गोल्ड लोन मिल जाता है, जिसे वे मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से चुका सकते हैं।

शीघ्र लोन अप्रूवल 

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन की अप्रूवल प्रक्रिया तेज है और सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर देने पर और गहने जमा कर देने पर मात्र 30 मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है।

न्यूनतम दस्तावेज

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर उपलब्ध है। जिससे कम औपचारिकताओं पर जल्दी लोन प्राप्त हो जाता है।

जीरो प्रोसेसिंग शुल्क

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन किसी प्रकार का प्रॉसेसिंग शुल्क चार्ज नहीं करता और जीरो प्रोसेसिंग शुल्क पर गोल्डन प्रदान करता है।

प्री क्लोजर की सुविधा

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन के क्लोजर की सुविधा भी प्रदान करता है। यदि आपके पास पैसे हैं, तो आप पूरा लोन चुका कर लोन प्री क्लोज करवा सकते हैं। इसके लिए बैंक मामूली शुल्क वसूल करता है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा 

आवेदक के पास ओवरड्राफ्ट सुविधा का विकल्प होता है जो आवेदक को जरूरत के अनुसार किसी भी समय नकदी प्रवाह का आनंद लेने की अनुमति देता है।

पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन कितना मिलता है? | Pallavan Grama Bank Gold Loan Amount

पल्लवन ग्राम बैंक के द्वारा न्यूनतम गोल्ड लोन LTV (Loan To Value Ratio) का 75% और अधिकतम गोल्ड लोन ₹50,00,000 तक का मिलता है। यह लोन स्वर्ण आभूषणों के एवज में मिलता है। पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन रेट प्रति ग्राम ₹ 2,900 से ₹ 3,450 है। इस लोन का इस्तेमाल शिक्षा खर्च, मेडिकल खर्च, टूर खर्च, कृषि संबंधित खर्च, इन्वेंट्री प्लांट आदि के क्रय के लिए किया जा सकता है।

पल्लवन ग्राम बैंक लोन की ब्याज दर क्या है? | Pallavan Grama Bank Gold Loan In Hindi Interest Rate

Pallavan Grama Bank Gold Loan की ब्याज दर 5.88% वार्षिक से प्रारंभ है। इस ब्याज दर पर लोन लेकर आप आसन EMI पर लोन का भुगतान कर सकते हैं। ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आय, कर्ज की स्थिति आदि। कम दर पर लोन पाने के लिए CIBIL स्कोर 750 या अधिक रखें, रिपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा रखें, यदि आप पर पहले से कोई क़र्ज़ है, तो उसे क्लियर कर दें।

पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Pallavan Grama Bank Gold Loan Personal Loan Tenure

Pallavan Grama Bank Gold Loan न्यूनतम 6 माह से अधिकतम 36 माह की कालावधि की रिपेमेंट अवधि के लिए लिया जा सकता है। लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा किया जा सकता हैं। यदि लोन का पूर्व भुगतान करना चाहे, तो उसकी सुविधा भी बैंक द्वारा प्रदान की गई है, जिसके लिए मामूली फीस चार्ज की जाती है।

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Pallavan Grama Bank Gold Loan Eligibility Criterion

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप आसानी से और जल्दी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। Pallavan Grama Bank Gold Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक को भारत स्थायी नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. रोजगार की स्थिति चेक नहीं की जाती। वेतन भोगी और स्व नियोजित दोनों गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. सोने का वजन 10 ग्राम से अधिक और शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट तक होना चाहिए।

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | Pallavan Grama Bank Gold Loan Documents Required

Pallavan Grama Bank Gold Loan लेने की प्रक्रिया में आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जो आपके द्वारा दी जा रही जानकारियों को प्रमाणित करेंगे. इसलिए लोन के लिए आवेदन भरने के पूर्ण इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखें –

पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल), किरायनामा, सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया जा सकता है।

हस्ताक्षर का सत्यापन (Signature Verification) – हस्ताक्षर के सत्यापन के लिए वैद्य पासपोर्ट की प्रति, बैंक वेटीफिकेशन सेरिफिकेट, चेक प्रस्तुत किया जा सकता है।

पल्लवन ग्राम बैंक लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | Pallavan Grama Bank Gold Loan Processing Fees & Other Charges

Pallavan Grama Bank Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन मूल लोन राशि का 0.75 % प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाता है।

प्रीपेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) – पल्लवन ग्राम बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का प्री पेमेंट 3 माह के पूर्व करना हो, तो Pre-Payment Fees बकाया राशि का 2%+जीएसटी होगा। यदि 3 माह के बाद करना चाहें, तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर चार्ज की जायेगी।

पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Pallavan Grama Bank 

पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन के लिए डोर स्टेप सर्विस प्रदान करती है। इसके लिए पल्लवन ग्राम बैंक में कॉल कर गोल्ड लोन की रिक्वेस्ट देनी होगी। बैंक प्रतिनिधि आपके घर में विजिट करेंगे और आवेदन भरने, दस्तावेज सत्यापन से लेकर लोन ट्रांसफर करने तक की सारी प्रक्रिया आपके सामने पूर्ण करेंगे। इस तरह आपको बैंक द्वारा तत्काल लोन सुविधा प्रदान की जाएगी, वो भी आपके घर पर।

पल्लवन ग्राम बैंक कस्टमर केयर नंबर | Pallavan Grama Bank Customer Care Number 

Customer Care Number

9878981144

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

आशा है आपको Pallavan Grama Bank Gold Loan Kaise Le उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

यूको बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें?

Leave a Comment