Personal Loan Details In Hindi

पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? PaySense App Personal Loan Details In Hindi | PaySense App App Se Personal Loan Kaise le

जानिये पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (PaySense App Personal Loan Details In Hindi) | PaySense App App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Instant Apply Online, Customer Care Number, Operation Cities – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

PaySense App Se Personal Loan Kaise Le

Table of Contents

PaySense App Personal Loan Details In Hindi

PaySense App Personal Loan Details In Hindi

पैसों की ज़रुरत कभी भी पड़ सकती है और ज़रूरी नहीं कि उस वक़्त आपके हाथ में पैसे हों। कई बार तंगी के हाल में आकस्मिक ज़रूरतें आ खड़ी होती है और ऐसे में एक ख़याल आता है, कि काश ऐसा कोई  साधन हो, जहाँ से बिना किसी झंझट के पैसे मिल जाये। ऐसा ही एक साधन है – PaySense App, जहाँ से आकस्मिक आवश्यकता के समय पैसे लोन लिए जा सकते हैं, कम ब्याज दर पर और आसान EMI पर और घर बैठे।

PaySense App ₹5000 से ₹5 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। ये लोन कई प्रकार का होता है, जैसे मेडिकल खर्च के लिए, विवाह के लिए, वाहन के लिए, टूर के लिये। यदि आपके सामने भी पैसों की ज़रूरतें हैं, तो जानिए विस्तार से PaySense App Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

PaySense App क्या है? | PaySense App Review

PaySense App एक Digital Money Lending Mobile Based Platform है, जो ‘PaySense Services India Private Limited’ के द्वारा वर्ष 2016 लांच किया गया है।

यह अपने कस्टमर्स को Credit Saison India, Fullerton, IIFL, PayUFinance, IDFC First Bank जैसी कई NBFCs से जोड़ता है और इंस्टेंट लोन प्रदान करता है।

PaySense App से 5000 से 5 तक का पर्सनल लोन डिजिटल माध्यम से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे 16% से 36% की वार्षिक APR पर लिया जा सकता है, वो भी बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के।

PaySense App पर्सनल लोन के प्रकार | PaySense App Personal Loan Types

  • Personal Loan For Marriage/Weddings
  • Personal Loan For New/Used Car & Two-Wheeler
  • Personal Loan For Education
  • Personal Loan For Medical Emergencies
  • Personal Loan For Consumer Durables
  • Personal Loan For Credit Card Bills
  • Personal Loan For Home Renovation
  • Personal Loan For Travel

PaySense App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download PaySense App

PaySense App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में PaySense App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में PaySense App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

PaySense App App पर्सनल लोन की विशेषतायें | PaySense App Personal Loan Features

PaySense App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹5000 से5 लाख तक का पर्सनल लोन

PaySense App 5000 से 5 तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. 3 माह से 60 माह तक की लोन भुगतान अवधि

PaySense App 3 माह से 60 माह की लंबी कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है।

3. आसान EMI

PaySense App में APR 16% से 36% है, जिसे आसान मासिक EMI द्वारा आसानी से चुकाया जा सकता है।

4. पेपरलेस वर्क

PaySense App आपको कागज़ी झंझटों से मुक्त रखता है। यहाँ डिजिटल माध्यम से लोन दिए जाते हैं और सारी सारी प्रक्रिया डिजिटल होती है। इसलिए जो थोड़े बहुत दस्तावेज काम में आते हैं, उन्हें ऐप में अपलोड करना होता है। प्रिंट निकालकर किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।

 5. Credit History की आवश्यकता नहीं

PaySense App के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको किसी क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं पड़ती। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है या कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।

6. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

PaySense App इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है. वेरिफिकेशन और लोन एप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद लोन अमाउंट तुरंत कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

PaySense App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹5,000 – ₹5,00,000
Loan Tenure 3 – 60 Months
APR 16%-36% PA
Processing Fees 2.5% + 18%GST
Pre-Payment Fees 4% + 18%GST
Late Fees ₹500 + 18%GST
Age 21 – 60 Years

ये भी पढ़ें : स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? 

PaySense App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | PaySense App Personal Loan Amount

PaySense App Personal Loan की राशि न्यूनतम ₹5,000 से  ₹5,00,000 निर्धारित है। निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण कर PaySense App से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक राशि का लोन चाहते हैं, तो इसके लिए आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं। PaySense इस संबंध में आपसे संपर्क कर लोन देने या ना देने के बारे में निर्धारित करेंगे।

PaySense App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹5,000 ₹5,00,000

PaySense App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | PaySense App Personal Loan Interest Rate

PaySense App पर पर्सनल लोन की वार्षिक APR 16% से 36% है। आसान मासिक EMI द्वारा आप इसका भुगतान कर सकते हैं। ब्याज की दर लोन राशि, लोन अवधि के आधार पर नियत की जाती है।

PaySense App Personal  Loan Interest Rate
16% से 36% PA

PaySense App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | PaySense App Personal Loan Tenure

PaySense App न्यूनतन 3 माह से अधिकतम 60 माह तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। EMI और ब्याज दर लोन भुगतान अवधि के आधार पर गणना की जाएगी।

PaySense App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 3 Months  60 Months

PaySense App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | PaySense App Personal Loan Eligibility Criterion

PaySense App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही आवेदक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के पात्र होता है। अतः लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें। PaySense App पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

  1. नागरिकता (Citizenship) – आवेदक के पास भारत का स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आयु (Age) – आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. रोजगार (Employment) – आवेदक को वेतनभोगी (Salaried) या स्व-नियोजित (Self-Employed) होना आवश्यक है, जो आपकी लोन के भुगतान की क्षमता को निर्धारित करती है।
  4. मासिक आय (Monthly Income) – PaySense App Personal Loan लेने के लिए मासिक आय की सीमा निर्धारित है, जो वेतनभोगियों के लिए ₹18,000 और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए ₹20,000 है।
  5. स्थान (Location) – PaySense App भारत के 180 शहरों और 4000 pincodes में ऑपरेशनल है। लोन लेने के पहले आप यह अवश्य जांच लें कि PaySense App आपके शहर और पिनकोड में ऑपरेशनल है या नहीं।

ये भी पढ़ें : पेरुबिक लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

PaySense App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For PaySense App Personal Loan

PaySense App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता है, जो आपको ऐप में अपलोड करने होंगे। इसलिए लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व निम्न दस्तावेज तैयार रखें –

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।
  3. आय का प्रमाण (Proof Of Income) – आय के प्रमाण के तौर पर विहत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा
  4. सेल्फी (Selfie) – आवेदन करते समय अपनी ऐप में अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।

PaySense App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | PaySense App Personal Loan Processing Fees And Other Charges

PaySense App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको प्रोसेसिंग फ़ीस, GST सहित कुछ अन्य शुल्कों का भुगतान करना होगा, जिसकी दर इस प्रकार है :

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)  

PaySense App Personal Loan की स्टैण्डर्ड प्रोसेसिंग फ़ीस लोन की रकम की 2.5% होती है, जो आपको लोन sanction होने के पूर्व applicable है और आपको जारी लोन राशि प्रोसेसिंग फीस की कटौती के उपरांत ही जारी होती है।

जीएसटी (GST)

PaySense App के ज़रिये पर्सनल लोन लेने पर जीएसटी (GST) की दर लोन राशि पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस की 18% होगी।

प्री-पेमेंट शुल्क (Pre-Payment Fees) – PaySense App से पर्सनल लोन लेने के बाद यदि आप चुनी गई भुगतान अवधि के पहले लोन का भुगतान करना चाहते हैं, तो प्री-पेमेंट शुल्क देकर आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन प्री-पेमेंट 6 EMI का भुगतान करने के बाद ही किया जा सकता है। प्री-पेमेंट शुल्क भुगतान हेतु शेष मूल राशि का 4% + 18%जीएसटी है।

विलंब शुल्क (Late Payment Fees) – यदि तय तिथि को आप EMI का भुगतान करने से चूक जाते हैं और देर से EMI का भुगतान करते हैं, तो EMI के साथ ही विलंब शुल्क के तौर पर आपको ₹500 + 18%जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा।

PaySense App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For PaySense App Personal Loan

PaySense App Personal Loan लेने की प्रक्रिया डिजिटल है। स्मार्ट फोन के ज़रिये बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भरा जा सकता है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से PaySense App App डाउनलोड करें।
  2. PaySense App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनायें और अपना eligibilty चेक करें। आपको Credit Line मिल जाएगी। Credit Line कुल लोन राशि है, जो आप PaySense App से ले सकते हैं।
  3. Credit Line मिल जाने के बाद आप लोन की रकम, लोन के भुगतान की अवधि, EMI select करें ।
  4. आपकी KYC details भरें और KYC documents जैसे ID Proof (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पैन कार्ड), Address Proof (आधार कार्ड/यूटिलिटी बिल्स/किरायानामा) और Income Proof (बैंक स्टेटमेंट) तथा एक फोटोग्राफ अपलोड करें।
  5. जानकारी भरने के बाद लोन अग्रीमेंट और NACH (National Automated Clearing House) साइन कर आवेदन सबमिट कर दें। NACH bulk money transaction के लिए RBI के द्वारा रेगुलेट और सुपरवाइस वेब आधारित पेमेंट सिस्टम है, जो यह निश्चित करता है कि कस्टमर अपनी EMI miss न करें।
  6. अप्रूव होने पर बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगी।

ये भी पढ़ें : ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

PaySense Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | PaySense Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Email

[email protected]

Website

https://www.gopaysense.com/

Address

Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz Wesr, Mumbai, 400054

PaySense Loan App के ऑपरेशनल शहर | PaySense Loan App Operational Cities

PaySense App भारत के 180 से अधिक शहरों में ऑपरेशन है।  यदि आप उन शहरों में निवासरत है, तो इन ऐप में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  चुनिन्दा प्रमुख शहर इस प्रकार हैं :

आगरा गोवा मेदक
अहमदाबाद गोरखपुर मेहसाना
इलाहबाद गुंटूर मेरठ
आनंद गुरुग्राम मोहाली
बेंगलुरु हरिद्वार मुंबई
भरूच हैदराबाद मैसूर
भोपाल इंदौर नागपुर
भुवनेश्वर जबलपुर नासिक
चेन्नई जोधपुर रांची
चंडीगढ़ जमशेदपुर नेल्लूर
कोइम्बटूर जयपुर नवी मुंबई
करनाल सहारनपुर सालेम
कटक कोलकाता देहरादून
कोटा तिरूप्पुर दिल्ली
एर्नाकुलम कुरुक्षेत्र कोट्टायम
तिरुचिरापल्ली फरीदाबाद लुधियाना
गाँधीनगर मदुरै थिरूवल्लूर
गाज़ियाबाद तिरुंतपुरम

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “PaySense App Loan Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment