Personal Loan Details In Hindi

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? | PayTm Personal Loan Details In Hindi | Paytm Se Personal Loan Kaise Le

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? PayTm Personal Loan Details In Hindi, Paytm Se Personal Loan Kaise Le Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

शादी-ब्याह, शिक्षा, मेडिकल या अन्य आकस्मिक आवश्यकता के समय पर्सनल लोन लेने के बारे में अक्सर विचार किया जाता है। ऐसी आवश्यकता के समय पेटीम से घर बैठे डिजिटल माध्यम से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त किया शीघ्र लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में हम पेटीएम पर्सनल लोन की जानकारी (Paytm Personal Loan Ki Jankari) दे रहे हैं :

PayTm App Personal Loan Details In Hindi

PayTm Personal Loan Details In Hindi

Paytm App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

पेटीएम क्या है? | What Is PayTm In Hindi?

पेटीएम (Paytm) एक ऑनलाइन पेमेंट, ई-कॉमर्स और फाइनेंसियल सर्विस प्रदान वाली एक भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में है। पेटीएम के मालिक/संस्थापक हैं – विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma), जिन्होंने अगस्त 2010 में पेटीएम कंपनी की स्थापना की थी.

Patym ने mobile recharge और DTH recharge जैसी सेवाओं से प्रारंभ करने के बाद अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाया और gas bill payment, electricity bill payment जैसी कई सेवायें देने लगी. वर्तमान में पेटीएम विभिन्न सेवाओं के साथ Paytm Payment Bank, Paytm Mall की सेवा भी प्रदान कर रही है तथा Personal Loan की सुविधा भी लांच की है।

पेटीएम पर्सनल लोन क्या है? | PayTm Personal Loan Kya Hai?

पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने कस्टमर्स को त्वरित पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसके लिए पेटीएम ने कई बैंकों और NBSC से साझेदारी की है। यह अपने प्लेटफॉर्म द्वारा कस्टमर्स को उन बैंकों और एनबीएफसी से कनेक्ट करता है। इसका कार्य स्वयं लोन देना नहीं है, लोन इनसे जुड़े बैंक या एनबीएफसी जारी करते हैं। लेकिन कस्टमर अपने बैंक अकाउंट को डायरेक्टली पेटीएम ऐप से मैनेज कर सकते हैं।

पेटीएम लोन सुविधा साल के 365 दिन (सप्ताहांत और छुट्टी के दिनों में भी) 24X7 प्रदान करती है। कस्टमर अपनी विभिन्न जरूरतों जैसे शादी के आयोजन, मेडिकल बिल का भुगतान, स्कूल या कॉलेज एडमिशन फीस, घर की मरम्मत आदि के खर्चों के लिए PayTm Personal Loan ले सकते हैं। 

पेटीएम कैसे डाउनलोड करे? | How To Download PayTm App

पेटीएम ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है, जहां से इसे आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल kutajasajta हैं। Google Play Store से PayTm App download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

1  गूगल प्ले स्टोर पर जायें

2. सर्च बार में PayTm टाइप करें और PayTm app show हो जायेगा।

3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल कर लें। 

पढ़ें : Dhani App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे क्या है? | PayTm Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

पेटीएम पर्सनल लोन की कुछ विशेषतायें ग्राहकों के लिए काफ़ी आकर्षक है, जिनका वर्णन नीचे किया जा रहा है “

Paytm ऐप पर्सनल लोन की विशेषतायें :

1. ₹2 लाख तक का लोन

पेटीएम ऐप ₹10 हजार से ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन आसान प्रक्रिया से घर बैठे उपलब्ध करवाता है, बस आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए। इस लोन का इस्तेमाल विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए किया जा सकता है, जैसे मेडिकल बिल पेमेंट, शॉपिंग, टूर एक्सपेंस, होम रेनोवेशन, मैरिज एक्सपेंस आदि 

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

Personal Loan PayTm App के पुनर्भुगतान के लिए फेक्सिबल भुगतान अवधि प्राप्त होती है, जिसमें 18 माह से 36 माह के दौरान आसान मासिक किश्तों में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

पेटीएम ऐप में पर्सनल लोन के लिए आवेदन की प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। लोन आवेदन के बाद सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जारी है और उपयुक्त पाए जाने पर लोन लिंक किये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

पढ़ें : MoneyView App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PayTm Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹10 हजार से ₹2 लाख
ब्याज दर लोन आवेदन के समय बताया जायेगा
भुगतान अवधि 18 से 36 माह
प्रोसेसिंग फीस  0.25% से 0.50% 
आयु सीमा 25 से 68 वर्ष
दस्तावेज पहचान, निवास, आय का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट

पेटीएम से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है? | PayTm Personal Loan In Hindi Amount

पेटीएम ऐप से ₹ 10,000/- से लेकर ₹ 2,00,000/- तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। अधिकतम लोन राशि पर्सन टू पर्सन भिन्न हो सकती है। लोन कितना मिलेगा, यह PayTm से जुड़े बैंक या एनबीएफसी के नियमों पर निर्भर है। कस्टमर प्रोफाइल यहां महत्वपूर्ण हो जाती है। कस्टमर का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और उसकी risk profile low है, तो कम ब्याज दर पर अधिक लोन मिल जाता है। फाइनल लोन राशि बैंक या एनबीएफसी के स्वविवेक पर निर्भर है।

पेटीएम पर्सनल लोन के भुगतान की समय सीमा क्या है? | PayTm Personal Loan In Hindi Repayment Time Limit

पेटीएम पर्सनल लोन आसान मासिक किस्तों में 18 से 36 माह की अवधि में चुकाया जा सकता है। भुगतान करने के लिए मासिक किश्त की सुविधा प्रदान की जाती है। मासिक किश्त का चुनाव अपने मासिक बजट के अनुसार किया जा सकता है, जिसके अनुसार भुगतान अवधि निर्धारित की जाती हैं। अपनी क्षमता के अनुसार छोटी या लंबी भुगतान अवधि चुनी जा सकती है। छोटी भुगतान अवधि में मासिक किश्त की राशि अधिक होगी और लंबी भुगतान अवधि में मासिक किश्त की राशि कम होगी। मासिक किश्त का भुगतान करना अनिवार्य है, ताकि जुर्माने से बचा जा सके।

PayTm पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | PayTm Personal Loan In Hindi Interest Rate 

PayTm स्वयं पर्सनल लोन जारी नहीं करता। यह मात्र एक प्लेटफार्म है, जहां यह अपने कस्टमर्स को यह सुविधा देता है कि वे उनके पार्टनर बैंक या एनबीएफसी से जुड़ सकें। लोन की ब्याज दर बैंक और एनबीएफसी के नियमों के अनुसार होती हैं। लोन के लिए आवेदन करते समय मासिक किश्त EMI की राशि के साथ ब्याज की राशि की जानकारी ऐप में दिखाई जाएगी।

PayTm पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें कौन सी गई? | PayTm Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

PayTm से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तों का पूरा किया जाना आवश्यक है। अतः पर्सनल लोन लेने के पहले पात्रता सत्य अवश्य जांच लें।

1. आयु (Age) – पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 25 से 68 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।

2. प्रोफेशन ( Profession) – पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक किसी सरकारी या प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन में कार्यरत वेतन भोगी कर्मचारी हों या स्व रोजगार करने वाला प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, आर्किटेक्ट, सीए आदि हों।

3. कार्यानुभव (Work Experience) – पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति २ – ३ वर्षों से कार्य रत होना चाहिए। कार्यानुभव की सीमा लोन राशि और बैंक की शर्तों पर निर्भर करेगी।

4. क्रेडिट स्कोर ( Credit Score) – पेटीएम पर्सनल लोन के लिए पात्र होने के लिए क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।

5. ईएमआई राशि ( EMI Amount) – पर्सनल लोन लेने वाले की ईएमआई राशि उसकी आय की 65% होगी।

PayTm पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? | PayTm Personal Loan In Hindi Documents Requirements 

PayTm पर्सनल लोन वेतनभोगियों, स्व- रोजगार करने वालों और पेंशन भोगियों से अलग-अलग दस्तावेज डिमांड करता है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :

(क) वेतनभोगियों के लिए (For Salaried Person)

वेतनभोगी कर्मचारी मासिक तौर पर वेतन प्राप्त करते हैं। PayTm पर्सनल लोन के लिए उन्हें निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है:

1.फोटो पहचान (Photo Identity Proof)

फोटो पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज स्वीकार होंगे। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • पासपोर्ट (Password)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

2. निवास का प्रमाण (Residential Proof)

निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है :

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card)
  • पासपोर्ट ( Password)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • यूटिलिटी बिल (Utility Bills) – 1 माह से अधिक पुराना नहीं।

3. आय का प्रमाण (Income Proof)

आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • सैलरी स्लिप (Salary Slip) – विगत 3 माह का
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – विगत 3 माह का

4. टैक्स कटौती (Tax Deduction)

टैक्स डिडक्शन के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने होंगे :

  • इनकम टैक्स रिटर्न (IT Return) – विगत 2 वर्षों का आयकर रिटर्न की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
  • फॉर्म 16 (Form 16) – गत वर्ष का फॉर्म 16 प्रस्तुत करना होगा।

5. निवास के मालिकाना हक का प्रमाण ( Proof Of Ownership Of The Residence)

निवास के मालिकाना हक के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं  :

  • संपत्ति के दस्तावेज (Property Papers)
  • मेंटेनेंस बिल (Maintainance Bill)
  • बिजली का बिल (Electricity Bill)

6. नौकरी की निरंतरता का प्रमाण (Proof Of Job Continuity)

  • Current employment certificate/Current employment letter – वर्तमान में जहाँ जॉब कर रहें हैं, वहाँ 2 वर्ष से अधिक का अनुभव हो चुका है, तो current employment letter प्रस्तुत करना होगा।
  • Experience letter/ relieving letter – पिछले जॉब अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate) या वहाँ से रिलीव होने का पत्र (relieving letter)।

7. फोटो (Photo)

एक रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी, जो सेल्फी के रूप में एप्प में ही ली जायेगी।

8. Existing Loan Details

 यदि पहले से कोई लोन लिया हुआ है, तो उक्त लोन के संबंध में जानकारी लोन आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होगी।

9. निवेश का प्रमाण (Investment Proof) 

यदि कहीं इन्वेस्टमेंट किया हुआ है, तो उसकी जानकारी भी PayTm पर्सनल लोन का आवदेन भरते समय उपलब्ध करवानी होगी।

(ख) पेंशनभोगियों के लिए (For Pensioners)

68 वर्ष से अधिक के व्यक्ति पर्सनल लोन के पात्र नहीं हैं। सेवानिवृत्त और लोन के लिए पात्र व्यक्ति को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे ।

1.पहचान प्रमाण पत्र ( Identity Proof)

पहचान के प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है :

  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर.आई.डी कार्ड (Voter’s ID Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth certificate)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driver’s License)
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)

2. निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)

निवास के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है :

  • पासपोर्ट (Passport)
  • यूटिलिटी बिल (Utility bill) – एक माह से अधिक पुराना नहीं।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driver’s License)
  • राशन कार्ड (Ration Card)

3. पेंशन का प्रमाण (Pension Proof)

पेंशन भोगियों को इस तथ्य का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि उन्हें नियमित तौर पर पेंशन प्राप्त होता है। उसके लिए उन्हें निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • पेंशन स्लीप ( Pension Slips) – विगत 6 माह की
  • बैंक पासबुक (Bank’s Passbook)
  • फॉर्म 16 (Form 16)
  • पेंशन भुगतान आदेश की प्रति (Pension Payment Order)
  • आयकर विवरण पत्र (Income Tax Returns)

4. रंगीन फोटो (Colored Photo graph)

एक रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी, जो सेल्फी के रूप में एप्प में ही ली जायेगी।

(ग) स्व-नियोजित व्यक्ति (For Self-employed Individuals)

PayTm पर्सनल लोन के लिए आवेदन हेतु स्व रोजगार करने वाले व्यक्तियों की ₹ 25,000/- मासिक से अधिक की आय और ₹ 5 लाख वार्षिक से अधिक होनी चाहिए। अन्य पात्रता शर्तों के साथ इस शर्त को पूर्ण करने पर ही वे Paytm पर्सनल लोन के लिए पात्र होंगे। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद उन्हें आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

1. फोटो पहचान प्रमाण (Photo Identity Proof)

फोटो पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • पासपोर्ट (Passport)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • वोटर आई डी कार्ड (Voter’s ID Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driver’s License)

2. निवास प्रमाण (Residential Proof)

निवास के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • पासपोर्ट (Passport)
  • यूटिलिटी बिल (Utility bill) – 1 माह से अधिक पुराना नहीं।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driver’s License)
  • राशन कार्ड (Ration Card)

3. निवास के स्वामित्व का प्रमाण (Proof of Ownership of the Residence)

  • संपत्ति के पेपर (Property documents)
  • मेंटेनेंस बिल (Maintenance bill)
  • बिजली बिल (Electricity bill)

4. कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण (Proof of Ownership of the Office)

  • संपत्ति के दस्तावेज (Property documents)
  • मेंटेनेंस बिल (Maintenance bill)
  • बिजली बिल (Electricity bill)
  • व्यवसाय का प्रमाण (Proof of the existence of Business)
  • जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति (Copy of GST registration)
  • बिजली बिल (Electricity bill)

3. आय का प्रमाण (Income Proof)

  • आयकर विवरण पत्र ( Income Tax Return) – आय के प्रमाण के तौर पर गत दो वर्षों का आयकर विवरण पत्र ( Income Tax Return) और साथ में चार्टर्ड अकाउंटेंट से सत्यापित किया हुआ इनकम की गणना पत्रक प्रस्तुत करना होगा।
  • बैलेंस शीट, लाभ हानि खाता, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (Audited Balance Sheets and Profit & Loss Accounts, along with tax audit reports)

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)

विगत एक वर्ष का बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. पूंजी निवेश का प्रमाण (Investment Proof) 

यदि हो तो।

6. अन्य लोन की जानकारी (Existing Loans) 

यदि है तो।

7. व्यवसायियों डिग्री प्रमाण पत्र (Professional Degree Certificate) 

यदि एप्लीकेबल हो तो।

8. रंगीन फ़ोटो (Colord photo)

एक रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी, जो सेल्फी के रूप में एप्प में ही ली जायेगी.

(घ) अनिवासी भारतीय (For NRIs)

अनिवासी भारतीयों (Non-Residential Indian) (NRI)) को Paytm पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

1.पहचान प्रमाण (Identity Proof)

  • पासपोर्ट की प्रति (Copy of the Passport)
  • वीज़ा की प्रति (Copy of the Visa)

2. रोजगार का प्रमाण (Employment Proof)

  • अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment Letter)
  • जॉब कॉन्ट्रैक्ट (Job Contract)
  • लेबर आइडेंटिटी कार्ड (Labour/Identity Card) – यदि आवश्यक हो तो।
  • आधिकारिक ईमेल आई डी (Official email id)

3. आय का प्रमाण (Income Proof)

  • बैंक स्टेटमेंट (Bank statements) – विगत 6 माह का।
  • वेतन पर्ची (Salary slips) – विगत 6 माह की।

4. फोटो (Photo)

एक रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी, जो सेल्फी के रूप में एप्प में ही ली जायेगी।

पेटीएम पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस| PayTm Personal Loan Processing Fees & Other Charges

पेटीम से पर्सनल लोन लेते समय कुछ अन्य चार्जेस और फीस लगती हैं, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :

1.प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी (Process Fees + GST) – पेटीम पर्सनल लोन जारी किये जाने के पूर्व प्रोससिंग फीस और जीएसटी चार्ज की जायेगी, जिसकी लोन राशि से कटौती कर लोन राशि जारी की जायेगी। प्रोसेसिंग फीस 0.5 से 0.25 के लगभग होती है (बैंक द्वारा निर्धारित किये अनुसार)।

2.लेट पेमेंट फीस (Late Payment Fess) – सिर्फ़ उस स्थिति में लेट पेमेंट फीस चार्ज की जायेगी, जब मासिक किश्त को चुकाने में विलंब हुआ हो।

3.बाउंस चार्जेस (Bounce Charges) – उस स्थिति में जब ग्राहक लोन की किश्त नहीं पटाता, तब बाउंस चार्ज लगता है, जो कि लगभग ₹1000/- के आसपास होता है।

पढ़ें : Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | PayTm Personal Loan Apply Online

पेटीएम से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। निम्न स्टेप्स को फॉलो कर क्या पेटीएम एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

1.सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayTm app डाउनलोड करे।

2. Paytm App में लॉगिन करें।

3. यदि आप अपना CIBIL score चेक करना चाहते हैं, तो Loans & Credit Cards में जाकर free credit score पर क्लिक करें। आपसे पैन (PAN) और जन्मतिथि (DOB) की जानकारी मांगी जायेगी, जिसे भरकर Check Credit Score पर क्लिक करें। आपका CIBIL Score शो कर दिया जायेगा। CIBIL Score आपकी लोन प्राप्त होने की संभावना बढ़ा देता है।

4. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Loans & Credit Cards में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Paytm पर्सनल लोन के बारे में जानकारी बताई जायेगी।

5. इन जानकारियों को पढ़ने के बाद Check Your Loan Offer पर क्लिक करें। आपसे पैन (PAN) और जन्मतिथि (DOB) तथा ईमेल आईडी (Email_ID) मांगी जायेगी, जिसे भरने के बाद आपसे Purpose Of The Loan पूछा जायेगा और विभिन्न ऑप्शन दिए जायेंगे, जैसे wedding/event, home renovation, business requirement, education, travel, medical emergency, personal use आदि। जिस तरह का पर्सनल लोन आपको चाहिए, उस आधार पर Purpose सेलेक्ट कर लें और Done पर क्लिक कर दें।

6. Done करने के बाद terms & conditions और consent के संबंध में दो checkbox दिखेगा, जिसे चेक करके Proceed पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपसे Additional Details मांगी जायेगी, जहाँ आपको अपनी occupation type के बारे में जानकारी देनी होगी। आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे – Salaried (ii) Self employed/Business (iii) Not employed

8. इन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे अन्य जानकारियाँ भरनी होगी. जैसे Salaried पर क्लिक करने पर Employer Details में Employer Name और Annual Income पूछा जायेगा. Self Employed/ Business सेलेक्ट करने पर Business Details में Business Name और Annual Income पूछा जायेगा. यह जानकारी भरने के बाद Confirm पर क्लिक कर दें।

9. अगली स्क्रीन पर आपको उस लोन राशि की जानकारी दिखाई जायेगी, जिसके लिए आप पात्र होंगे. यदि आप लोन के लिए पात्र नहीं होंगे, तो मैसेज शो होगा – Sorry we can not proceed with your application. (भविष्य में पात्र होने पर PayTm द्वारा मैसेज कर जानकारी दी जायेगी.) लोन के लिए पात्र होने पर आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।

10. नेक्स्ट स्क्रीन पर Select Your Loan Amount का ऑप्शन मिलेगा। आप जितनी लोन राशि के लिए पात्र हैं, उस लोन राशि में से अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं। अपनी आवश्यकतानुसार Loan राशि भरें और Select EMI Option पर click करके EMI सेलेक्ट कर सकते हैं। EMI सेलेक्ट करने पर आपको EMI की मासिक किश्त शो होगी। फिर Total Loan Amount, Total Processing Fees+GST, Stamp Duty Charges, Broken Period Interest की गणना कर कुल लोन राशि Show होगी। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

11. इसके बाद KYC verification के लिए आपके Selfie लेकर अपलोड करनी होगी। फिर KYC वेरफिकेशन होगा.

12. इसके बाद बैंक डिटेल्स मांगी जायेगी। आप जो बैंक अकाउंट इंटर करेंगे, उसी बैंक अकाउंट से EMI deduct होगी और लोन राशि आयेगी। यहाँ आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे : (ii) Internet Banking (ii) Debit Card. दोनों में से एक सेलेक्ट करने के बाद Verify & Link Account पर क्लिक करें। आपका अकाउंट वेरीफाई और लिंक हो जायेगा। इस अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट हो जायेगा।

Friends, “PayTm App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

बडी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment