NBFC Personal Loan In Hindi Personal Loan Details In Hindi

पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Piramal Finance Personal Loan Details In Hindi | Piramal Finance Personal Loan Kaise Le

इस लेख में हम पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? (Piramal Finance Personal Loan Details In Hindi) Piramal Finance Personal Loan Kaise Le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Piramal Finance Personal Loan In Hindi

Piramal Finance एक Piramal Group https://www.piramal.com/की कंपनी है, जो बैंकिंग, लोन तथा फाइनेंस सर्विस प्रदान करती है।

Piramal Finance कस्टमर्स को कई प्रकार के लोन ऑफर करती है, जिसमें ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन भी शामिल है। 

इस लेख में Piramal Finance Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Piramal Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है? | Piramal Finance Personal Loan Kya Hai 

Piramal Finance Personal Loan व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ₹25 हजार से ₹12 लाख तक का Personal Loan आकस्मिक वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऑफर करता है। शादी/रिसेप्शन के खर्चे और खरीददारी, घर की मरम्मत और पुनर्निर्माण, भ्रमण के लिए फ्लाइट टिकट और होटल संबंधी खर्च, स्कूल/कॉलेज एडमिशन फीस, हॉस्पिटल का खर्चा या अन्य किसी भी वित्तीय आवश्यकता को पीरामल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है।

पीरामल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Piramal Finance Personal Loan Types In Hindi 

पीरामल फाइनेंस से निम्न पर्सनल लोन लिए जा सकते हैं :

1. गृह नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन

पीरामल फाइनेंस से गृह नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इस लोन में घर की मरम्मत, घर का विस्तार, इंटीरियर आदि काम कवर होता है।

2. विवाह के लिए पर्सनल लोन

भारत में परिवार के लिए विवाह एक बड़ा आयोजन हैं, जिसके लिए पूंजी की व्यवस्था करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और अक्सर विवाह आयोजनों पर पूंजी की कमी होती है। ऐसे में पीरामल फाइनेंस से वेडिंग लोन लेकर विवाह के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सकती है। वेडिंग पर्सनल लोन में शादी की शॉपिंग, केटरिंग आदि का खर्च कवर किया जाता है।

3. मेडिकल इमरजेंसी पर्सनल लोन

मेडिकल इमरजेंसी के समय पूंजी की तंगी के समय पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लिया जा सकता है, जो ऑपरेशन खर्च, दवाइयों का खर्च और अन्य मेडिकल खर्च कवर करता है 

4. यात्रा के लिए पर्सनल लोन

यदि आप कहीं टूर पर जाना चाहते हैं और पूंजी एक बड़ी समस्या है, तो आप टूर फाइनेंस करने के लिए पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिसमें आपकी यात्रा प्रोग्राम के सारे खर्चे कवर किए जायेंगे।

5. घरेलू सामानों की शॉपिंग के लिए पर्सनल लोन

आप एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि घरेलू उपकरणों और सामानों की खरीददारी के लिए भी पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी मनचाही वस्तुएं घर ला सकते हैं।

6. लोन चुकाने के लिए पर्सनल लोन

यदि आप पर पहले से ही अन्य लोन का भार है, तो पीरामल फाइनेंस से उन लोन को चुकाने के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

7. पेंशनर के लिए पर्सनल लोन

रिटायर्ड कर्मचारी भी दैनिक जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता के समय पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन के सकते हैं।

8. त्यौहार के लिए पर्सनल लोन

भारत में त्यौहार बड़े स्तर पर मनाया जाता है, चाहे दिवाली हो या दुर्गा पूजा या ईद या क्रिसमस। इस अवसर पर शॉपिंग भी जमकर की जाती है। ऐसे में पैसे की कमी पड़ने पर पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेकर त्यौहार बेहतर तरीके से मनाया जा सकता है।

9. स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल लोन

अपने होम टाउन से बाहर पढ़ रहे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के खर्च के साथ ही दैनिक जीवन में आने वाले खर्चों के लिए पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

पढ़ें : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Piramal Finance Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Personal Loan Piramal Finance विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹10 लाख तक 

Piramal Finance Bank Personal Loan के अंतर्गत व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर वे अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Piramal Finance Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 60 माह का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. शीघ्र लोन स्वीकृति

Piramal Finance Bank Personal Loan के आवेदन की सत्यापन और अप्रूवल प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण होती है और शीघ्र ही कस्टमर को लोन जारी हो जाता है।

5. कॉलेटरल फ्री लोन

Piramal Capital Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से कॉलेटरल फ्री लोन है। आपको लोन ले लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होगी, न ही कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखनी होगी।

6. जीरो प्री पेमेंट चार्ज

यदि आप लिए गए लोन का पूर्व भुगतान करना चाहें, तो बिना कोई शुल्क दिए बड़ी आसानी से प्री पेमेंट कर सकते हैं। पीरामल फाइनेंस कोई प्री पेमेंट चार्ज नहीं लेता। प्री पेमेंट 12 ईएमआई के बाद ही किया जा सकता है।

7. अधिक लोन के लिए सह आवेदक की इनकम क्लब करने की सुविधा

आप अधिक लोन लेना चाहते हैं, तो सह आवेदक की आय को अपनी आय के साथ जोड़ सकते हैं। ध्यान रहे, सह आवेदक केवल आपका पति या पत्नी हो सकता है और उसकी आय के सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Piramal Finance Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹25 हजार से ₹12 लाख
ब्याज दर 12.99%
भुगतान अवधि  60 माह
प्रोसेसिंग फीस  5%
दस्तावेज आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप 
वेबसाइट https://www.piramalfinance.com

पीरामल फाइनेंस से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Piramal Finance Personal Loan Amount

Piramal Finance से ₹25 हजार से ₹12 लाख तक का लोन पर्सनल लोन लिया जा सकता है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक और व्यक्तिगत जरूरत जैसे शादी ब्याह, घर की मरम्मत, उच्च शिक्षा, कर्जों का भुगतान, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, खरीददारी के लिए पैसों की कमी है, तो पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतें पूरी की जा सकती हैं।

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Piramal Finance Personal Loan Interest Rate 

Piramal Finance Personal Loan की ब्याज दर 12.99% प्रतिवर्ष से प्रारंभ है। लोन राशि, लोन अवधि, कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है। लोन के लिए आवेदन करते समय सभी कारकों को ध्यान में रखकर कस्टमर के ब्याज दर का निर्धारण किया जायेगा। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है।

पढ़ें : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Piramal Finance Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Piramal Finance Personal Loan के भुगतान के लिए 60 माह की भुगतान अवधि मिलती है। इस कलावधि में मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। मासिक किश्त अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय करें। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं।

पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें | Piramal Finance Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Piramal Finance Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। पीरामल फाइनेंस व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हो।

3. आवेदक सरकारी, निजी या पब्लिक सेक्टर कंपनी में कार्यरत हो।

4. आवेदक अपनी वर्तमान जॉब में कम से कम 6 माह से नियमित तौर पर कार्य कर रहा हो।

5. आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹20,000 हो।

6. आवेदक का सिबिल स्कोर 720 – 750 से अधिक होना चाहिए।

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Piramal Finance Personal Loan Required Documents In Hindi 

Piramal Finance Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

आवेदक के लिए दस्तावेज (Documents For Applicant)

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता और गारंटर के नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स (पिछले दो माह का बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल) प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर विगत 1 माह का सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

6. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : अपने सैलेरी खाते का विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

सह आवेदक के लिए दस्तावेज (Documets For Co Applicants)

अधिक लोन प्राप्ति के लिए आप सह आवेदक के साथ अपनी इनकम क्लब कर सकते हैं। सह आवेदक केवल आपकी पति या पत्नी (spouse) हो सकते हैं। सह आवेदकों को भी लोन के लिए सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता और गारंटर के नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

3. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स (पिछले दो माह का बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल) प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर विगत 1 माह का सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : अपने सैलेरी खाते का विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Piramal Finance Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

पीरामल फाइनेंस बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि के 5% तक की राशि वसूल की जा सकती हैं। ये राशि लोन जारी होने के पूर्व ही एडवांस में काट ली जाएगी।

2. प्री पेमेंट फीस (Pre Payment Fees) : यदि आप लोन का प्री पेमेंट करना चाहते हैं तो बकाया शेष राशि का 2% प्री पेमेंट फीस के तौर पर भुगतान करना होगा। कई कस्टमर्स के लिए 12 ईएमआई के बाद प्री पेमेंट फीस में छूट प्रदान की जाती है।

3. विलंब शुल्क (Late Fees) : ईएमआई का भुगतान विलंब से करने पर आपको विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। कंपनी आपकी लोन राशि और विलंब के अनुसार विलंब शुल्क तय करेगी।

4. जीएसटी (GST): शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा।

पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Piramal Finance Personal Loan Apply Online 

Piramal Finance Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. Piramal Finance की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पेज पर जाएं और apply now पर क्लिक करें।

2. अपना वह मोबाइल नम्बर डालें, जो आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हो।

3. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे एंटर पर आगे बढ़े।

4. अपनी पैन डिटेल भरें और उसे कन्फर्म करें।

5. अपनी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरें और कन्फर्म करें।

6. अपनी केवाईसी डिटेल्स भरें। अपना पता भरें। आपको लोन ऑफर दिखाई देगा।

7. अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरें और कन्फर्म करें।

8. उसके बाद अपना बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप अपलोड करें। अपना इनकम वेरिफाई करें।

9. अपनी सेल्फी लें और उसे वेरिफाई करें।

10. सेल्फी लेने के बाद अपनी लोन डिटेल्स देखें और उसे एडिट करना चाहें, तो एडिट करें।

11. उसके बाद ऑटो रिपेमेंट सेटअप करें।

12. फिर अपना फाइनल ऑफर देखें और लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें।

13. उसके बाद पीरामल मोबाईल एप डाउनलोड कर लें, ताकि अपने आवेदन की डिटेल्स, क्रेडिट स्कोर, स्टेटस आदि चेक कर सकें।

14. फाइनल प्रोसेस पूरा करने के बाद कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

पीरामल फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | Piramal Finance Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए पीरामल फाइनेंस के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर

1800 266 6444

ईमेल

[email protected] 

Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको Piramal Finance Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment