Car Loan

पीरामल फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें? | Piramal Finance Used Car Loan In Hindi | Piramal Finance Pre-Owned Car Loan Kaise Le?

Piramal Finance Used Car Loan In Hindi, Piramal Finance Pre-Owned Car Loan In Hindi, Piramal Finance Second Hand Car Loan 

Piramal Finance Used and Car Loan In Hindi

इस लेख में हम पीरामल फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें? (Piramal Finance Used Details In Hindi) Piramal Finance Used Car Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Piramal Finance एक Piramal Group की कंपनी है, जो बैंकिंग, लोन तथा फाइनेंस सर्विस प्रदान करती है।

Piramal Finance कस्टमर्स को कई प्रकार के लोन ऑफर करती है, जिसमें ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन भी शामिल है। 

इस लेख में Piramal Finance Per-owned Car Loan Ki Jankari दी जा रही है। कार लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

पीरामल फाइनेंस यूज्ड कार लोन क्या है? | Piramal Finance Used Car Loan Kya Hai 

Table of Contents

Piramal Finance Used Car Loan या Piramal Finance Pre -owned Car Loan एक unsecured loan है, जो well- maintained second hand car खरीदने के लिए मिलता है। वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति पीरामल फाइनेंस का कार लोन सुविधा का लाभ उठाकर ₹15 लाख तक का Used Car Loan ले सकता है। Piramal Finance Pre -owned Car Loan आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है और लोन राशि का 90% तुरंत जारी हो जाता है।

पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें?

पीरामल फाइनेंस यूज्ड कार लोन की विशेषतायें और फायदें | Piramal Finance Used Car Loan Features And Benefits In Hindi 

Piramal Finance Used Car Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹15 लाख तक 

Piramal Finance Used Car Loan के अंतर्गत सेकंड हैंड कार खरीदी के लिए ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर वे अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Piramal Finance Pre -owned Car Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको अधिकतम 7 साल का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपने मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. 90% लोन की तत्काल स्वीकृति

Piramal Finance Used Car Loan के आवेदन उपरांत 90% लोन राशि की तत्काल स्वीकृति होती है, बशर्ते आवेदक पात्र और उसने समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर लिए हों।

4. पेपरलेस प्रोसेस

Piramal Finance Pre-Owned Car Loan के आवेदन की प्रक्रिया डिजीटल होने के कारण फिजिकल दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती। आवेदन प्रक्रिया पेपरलेस है और शीघ्र पूर्ण की जाती है। जो दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, वे भी न्यूनतम होते हैं। 

पीरामल फाइनेंस से कितना यूज्ड हैंड कार लोन मिलता है? | Piramal Finance Used Car Loan Amount

Piramal Finance Used Car लेने के लिए वेतनभोगियों और स्व नियोजित व्यक्तियों को ₹15 लाख तक का सेकंड हैंड कार लोन जारी करता है। पीरामल सेकेंड हैंड कार लोन के अंतर्गत छोटी कार से लेकर SUV तक के लिए लोन लिया जा सकता है, बशर्ते कार व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ली जा रही हो। लोन राशि का 90% तुरत जाती हो जाता है। यदि आप कार लेने का सपना देख रहे हैं और कोई well maintained second hand car आपकी नज़र में है, तो piramal Finance Pre -owned Car Loan ka फायदा उठाकर अपने सपनों की कार घर ला सकते हैं।

पढ़ें : पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? 

पीरामल फाइनेंस यूज्ड कार लोन की ब्याज दर क्या है? | Piramal Finance Used Car Loan Interest Rate 

Piramal Finance Used Car Loan की ब्याज दर लोन राशि, लोन अवधि, कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आदि के आधार पर निर्धारित की जायेगी और लोन लेते समय कस्टमर को इसकी जानकारी दे दी जाएगी निर्भर करती है। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है।

पीरामल फाइनेंस से कितने समय के लिए यूज्ड कार लोन मिलता है? | Piramal Finance Used Car Loan Tenure In Hindi 

Piramal Finance Used Car Loan के भुगतान के लिए 7 साल तक की भुगतान अवधि मिलती है। इस कलावधि में मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। मासिक किश्त अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय करें। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं।

पीरामल फाइनेंस यूज्ड कार लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Piramal Finance Used Car Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Piramal Finance Used Car Loan Ya Piramal Finance Pre-Owned Car Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। Piramal Finance Second Hand Car Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

वेतनभोगियों के लिए (For Salaried Person) 

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हो।

3. कार लोन व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए लिया जा रहा हो।

4. आवेदक की नेट इनकम ₹2,00,000 हो।

5. खरीदी जाने वाली कार के केवल 2 Previous Owner होने चाहिए।

6. लोन अवधि समाप्ति तक कार 12 से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

वेतनभोगियों के लिए (For Self Owned Person) 

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 23 से 65 वर्ष के बीच हो।

3. कार लोन व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए लिया जा रहा हो।

4. आवेदक की नेट इनकम ₹2,50,000 हो।

5. खरीदी जाने वाली कार के केवल 2 Previous Owner होने चाहिए।

6. लोन अवधि समाप्ति तक कार 12 से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

पीरामल फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन के लिए दस्तावेज | Piramal Finance Used Car Loan Required Documents In Hindi 

Piramal Finance Used Car Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता और गारंटर के नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) : पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. वेतन पर्ची (Salary Slip) : अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : अपने सैलेरी खाते का का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

6. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) : विगत 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न और आयकर गणना पत्रक प्रस्तुत करना होगा।

पीरामल फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Piramal Finance Second Hand Car Loan Apply Online 

Piramal Finance Used Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. Piramal Finance की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पेज पर जाएं और apply now पर क्लिक करें।

2. अपना वह मोबाइल नम्बर डालें, जो आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हो।

3. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे एंटर पर आगे बढ़े।

4. अपनी पैन डिटेल भरें और उसे कन्फर्म करें।

5. अपनी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरें और कन्फर्म करें।

6. अपनी केवाईसी डिटेल्स भरें। अपना पता भरें। आपको लोन ऑफर दिखाई देगा।

7. अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरें और कन्फर्म करें।

8. उसके बाद अपना बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप अपलोड करें। अपना इनकम वेरिफाई करें।

9. अपनी सेल्फी लें और उसे वेरिफाई करें।

10. सेल्फी लेने के बाद अपनी लोन डिटेल्स देखें और उसे एडिट करना चाहें, तो एडिट करें।

11. उसके बाद ऑटो रिपेमेंट सेटअप करें।

12. फिर अपना फाइनल ऑफर देखें और लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें।

13. उसके बाद पीरामल मोबाईल एप डाउनलोड कर लें, ताकि अपने आवेदन की डिटेल्स, क्रेडिट स्कोर, स्टेटस आदि चेक कर सकें।

14. फाइनल प्रोसेस पूरा करने के बाद कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

पीरामल फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | Piramal Finance Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए पीरामल फाइनेंस के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर

1800 266 6444

ईमेल

[email protected] 

Friends, आशा है आपको “Piramal Finance Second Hand Car Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? 

Leave a Comment