Personal Loan Details In Hindi

पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें? | Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi | Poonawalla Fincorp Se Personal Loan Kaise le

जानिये पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें? (Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi) Poonawalla Fincorp Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Poonawalla Fincorp Se Personal Loan Kaise Len

Table of Contents

Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi

Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi

महंगाई के दौर में कई बार पैसों की तंगी से जूझते हुए लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। लेकिन लोग व्यर्थ की भागदौड़ और कागज़ी झंझटों में नहीं पड़ना चाहते। Poonawalla Fincorp Limited लगभग 33 वर्षों से चली आ रही फाइनेंस कंपनी है, जो व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती है, वो भी ₹30,00,000 तक का और  16.49% के वार्षिक ब्याज दर पर। समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे पूरी की जा सकती है और कम से कम दस्तावेजों के साथ शीघ्र अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में Poonawalla Fincorp Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

आइये जानते से Poonawalla Fincorp Personal Loan के बारे में विस्तार से :

Poonawala Fincorp Limited क्या है? What Is Poonawalla Fincorp Limited

Poonawalla Fincorp Limited एक ‘Poonawalla Group non-banking company’ है, जो पहले Magma Fincorp के नाम से जानी जाती थी। इसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। ते फर्म इंडिविजुअल और बिज़नस को उनकी आवश्यकता के समय विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है, जैसे –

1.Business Loan

2. Professional Loan

3. Personal Loan

4. Loan Aganist Property

5. Home Loan

6. Pre-owned Car Loan

7. Medical Equipment Loan

8. Auto Lease

इसके अतिरिक्त ये Insurance की सर्विस भी प्रदान करती है। वर्तमान में इसके 200 से अधिक शाखायें हैं और 5 लाख से अधिक कस्टमर्स हैं।

Poonawalla Fincorp Personal Loan की विशेषतायें | Poonawalla Fincorp Personal Loan Features

Poonawalla Fincorp Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹30,00,000 तक का मल्टी-पर्पस पर्सनल लोन

Poonawalla Fincorp आपकी विभिन्न ज़रूरतों के लिए ₹30,00,000 तक की एक बड़ी रकम पर्सनल लोन के रूप में उपलब्ध करवाता है। लोन की रकम कस्टमर प्रोफाइल औरअन्य कई कारकों के आधार पर दिया जाता है। ये मल्टी-पर्पस लोन है, जिसे आप किसी भी पर्सनल ज़रूरतों के लिए ले सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वह शाद्दी-ब्याह का खर्च हो या मेडिकल, शिक्षा का खर्च।

2. फ्लेक्सिबल लोन भुगतान अवधि

Poonawalla Fincorp से लिए गए के लोन के भुगतान हेतु आपको 12 माह से अधिकतम 60 माह (5 साल) तक का समय मिलता है। अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान अवधि चुककर बिना किसी हड़बड़ी के आराम से लिए गए लोन का भुगतान किया जा सकता है। इस तरह Poonawalla Fincorp अपने कस्टमर्स को लोन भुगतान की एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

किसी भी प्रकार का लोन लेते समय ब्याज दर एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है, जो लोन लेने के निर्णय को प्रभावित करता है। जो Poonawalla Fincorp अपने कस्टमर्स को Personal Loan पर 9.99% से 16.49% वार्षिक की आकर्षक और पॉकेट-फ्रेंडली ब्याज दर प्रदान करता है।

4. कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं

Poonawalla Fincorp Personal Loan का यदि पूर्व-भुगतान करना चाहे, तो किसी बहे प्रकार का प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगता है।

5. न्यूनतम दस्तावेज

ढेर सारे दस्तावेज लोन लेने की प्रक्रिया को कॉम्प्लिकेट कर देते हैं। Poonawalla Fincorp Personal Loan के लिए कम से कम दस्तावेज की डिमांड करता है।  इस प्रकार आप ढेर सारे दस्तावेज कलेक्ट करने की झंझट से बच जाते हैं। 

6. शीघ्र अप्रूवल

Poonawalla Fincorp में पर्सनल लोन अप्रूव होने में अधिक समय नहीं लगता। समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है और आसानी से लोन आवेदन सबमिट कर और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फ़ास्ट अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है।

7. कोई सिक्योरिटी डिपोजिट और कोलैटरल की आवश्यकता नहीं

Poonawalla Fincorp Personal Loan प्रदान करने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट की डिमांड करता है, न ही कोलैटरल सिक्योरिटी मांगता है। बिना कोई सिक्योरिटी डिपोजिट की स्ट्रेस के आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।

Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount Upto ₹30,00,000
Loan Tenure 12 – 60 Months
Interest Rate 9.99% PA – 16.49% PA
Age 22 – 58 Years
Processing Fees 0%-2%
Pre-Payment Fees 0
Late Payment Fess ₹500 + Tax

ये भी पढ़ें :  हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें?

Poonawalla Fincorp Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Poonawalla Fincorp Personal Loan Amount

Poonawalla Fincorp के द्वारा ₹30,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है और अपनी हर प्रकार की ज़रूरतें पूर्ण की जा सकती है। ये मल्टी-पर्पस लोन है, जो आप मेडिकल बिल्स, विवाह खर्च, शिक्षा, टूर आदि के लिए ले सकते हैं।

Poonawalla Fincorp Personal  Loan Min. Amount Max. Amount

 

₹30,00,000

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Poonawalla Fincorp Personal Loan Interest Rate

Poonawalla Fincorp Personal Loan की ब्याज दर 9.99% से 16.49% वार्षिक है। इस ब्याज दर पर लोन लेकर आप आसन EMI पर लोन का भुगतान कर सकते हैं। ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आय, रोजगार की स्थित्ति, कर्ज की स्थिति आदि। कम दर पर लोन पाने के लिए CIBIL स्कोर 750 या अधिक रखें, रिपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा रखें, यदि आप पर पहले से कोई क़र्ज़ है, तो उसे क्लियर कर दें।

Poonawalla Fincorp Personal  Loan Interest Rate
 Start From 9.99%- 16.49% Per Annum

उदाहरण :

पर्सनल लोन राशि : ₹10 लाख

लोन अवधि : 5 साल

ब्याज दर :  10%

मासिक EMI : ₹21,247

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Poonawalla Fincorp Personal Loan Tenure

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन न्यूनतम 1 साल से अधिकतम 5 साल तक की कालावधि की रिपेमेंट अवधि के लिए लिया जा सकता है, वो भी शून्य प्रीपेमेंट चार्ज के। यदि आप इस अवधि के पूर्व ही लिए गए लोन का भुगतान करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पर कोई शुल्क नहीं लगाया जायेगा।

Poonawalla Fincorp Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 1 Years 5 Years

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Poonawalla Fincorp Personal Loan Eligibility Criterion

Poonawalla Fincorp Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप आसानी से और जल्दी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। Poonawalla Fincorp Personal Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

  1. नागरिकता – आवेदक को भारत स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  2. आयु – आवेदक की आयु 22 वर्ष से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  3. नियोक्ता की श्रेणी – आवेदक को सरकारी, सार्वजानिक, प्राइवेट कंपनी या LLP भी पूर्णकालिक तौर (Full Time Job) पर नियोजित होना चाहिए।
  4. कार्यानुभव – आवेदक को वर्तमान नौकरी में कम से कम 2 माह की स्थिरता के साथ नौकरी में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  5. मासिक आय – आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹20,000 होनी चाहिए।

इन पात्रता शर्तों को पूरा करने के साथ ही एक अच्छा CIBIL स्कोर और Credit History लोन लेना और आसान बना देती है।

ये भी पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Poonawalla Fincorp Personal Loan Documents Required

Poonawalla Fincorp Personal Loan लेने की प्रक्रिया में आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जो आपके द्वारा दी जा रही जानकारियों को प्रमाणित करेंगे. इसलिए लोन के लिए आवेदन भरने के पूर्ण इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखें –

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल), पासपोर्ट या किरायानामा प्रस्तुत किया जा सकता है।
  3. रोजगार का प्रमाण (Employment Proof) – नियोक्ता द्वारा दिया गया रोजगार प्रमाण पत्र (Employment Certificate) प्रस्तुत किया जा सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेड, डॉक्टर्स, कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रोफेशनल डिग्री सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर सकते हैं।
  4. आय का प्रमाण (Income Proof) – इसके लिए नौकरीपेशा वेतनपर्ची (Salary Slip) प्रस्तुत कर सकते हैं।
  5. वित्तीय दस्तावेज (Financial Documents) – इसके लिए विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट या सैलरी क्रेडिट स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जा सकता है।

ध्यान रहे कि आवश्यकता पड़ने पर इन दस्तावेजों के अतिरिक्त अन्य दस्तावेज बहे मांगे जा सकते हैं।

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | Poonawalla Fincorp Personal Loan Processing Fees & Other Charges

Poonawalla Fincorp Personal Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Poonawala Fincorp से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते समय प्रोसेसिंग फ़ीस 0 % से 2% तक की ।

प्रीपेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) – Poonawala Fincorp से लिए गए पर्सनल लोन का यदि का पूर्व भुगतान (Pre-Payment Fees) चाहें, तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। Poonawala Fincorp में प्रीपेमेंट फीस शुल्क 0 है।

विलंब शुल्क (Late Payment Fees) – Poonawala Fincorp से लिए गए लोन की EMI का समय पर भुगतान न करने पर विलंब शुल्क/बाउंस चार्ज देना होगा, जो ₹500 + टैक्स होगा। साथ ही 2% प्रतिमाह के विलंब के हिसाब से unpaid या overdue interest पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।

ये भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारी की पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Poonawalla Fincorp Personal Loan

Poonawalla Fincorp Personal Loan के ज़रिये पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफ़ी सरल है। Poonawalla Fincorp Personal Loan के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. Poonawalla Fincorp की वेबसाइट पर जाकर apply now पर क्लिक करें।
  2. एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारियाँ भरें।
  3. अपना KYC और आय के दस्तावेज अपलोड करें।
  4. जानकारी भरने के बाद आवेदन सबमिट कर दें।
  5. आवेदन सबमिट होने के बाद आपके द्वारा दी गई इनफार्मेशन वेरीफाई की जायेगी।
  6. वेरिफिकेशन होने के बाद पर्सनल लोन के लिए पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Poonawalla Fincorp कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Poonawalla Fincorp Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

1800-266-3201

Customer Service Email

[email protected]

Website 

https://poonawallafincorp.com/

Corporate Ofice

AP 81, 1st Floor & 2nd Floor, Mundhwa Raod, Neart To Raga Lawns, Pune – 411036

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Poonawalla Fincorp Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

मुथुट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment