इस लेख में हम पुणे में पर्सनल लोन कैसे लें? (Pune Mein Personal Loan Kaise Le) How To Get Personal Loan In Pune In Hindi : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, How To Apply etc) की जानकारी दे रहे हैं।
पुणे भारत के राज्य महाराष्ट्र में स्थित एक शहर है। यह मुंबई की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। पुणे में कई सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक और वित्तीय संस्थान हैं, जो विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करते हैं। यदि आप पुणे में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
पुणे में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? (How To Get Personal Loan In Pune) आइए जानते हैं :
Pune Mein Personal Loan Kaise Le
पुणे में पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे | Personal Loan In Pune Hindi Feature And Benefits In Hindi
Personal Loan In Pune की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1. लोन राशि ₹40 लाख तक
पुणे में बैंक व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए निजी व सरकारी बैंक द्वारा अधिकतम ₹40 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। विभिन्न बैंक और एनबीएफसी अनुसार न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि भिन्न हो सकती है। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर वे अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।
2. फेल्सिबल भुगतान अवधि
पुणे में लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। लोन भुगतान के लिए ग्राहकों को 5 साल से 7 साल तक का समय मिलता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार ग्राहक ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं।
3. कॉलेटरल फ्री लोन
पुणे में बैंक द्वारा जारी पर्सनल लोन कॉलेटरल फ्री होते है यानी लोन लेते समय किसी वस्तु या संपत्ति को बंधक या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती। बिना किसी सिक्योरिटी के लोन प्राप्त हो जाता है।
4. चुनिंदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन
पुणे में बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों में से चुनिंदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन प्रदान करते हैं। उन्हें कल से कम दस्तावेजों या बिना दस्तावेजों के लोन प्राप्त होने का फायदा प्राप्त होता है।
5. शीघ्र अप्रूवल
पुणे के बैंक अपने ग्राहकों की जरूरत और सुविधा का ध्यान रखते हुए लोन आवेदन शीघ्र प्रोसेस कर जल्द से जल्द लोन जारी करते हैं। बैंक के मौजूदा ग्राहकों का लोन आवेदन जल्दी अप्रूव हो जाता है।
पुणे में पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Personal Loan In Pune Amount
Pune में पर्सनल लोन ऑफर करने वाले बैंक अलग अलग रकम ऑफर करते हैं। निजी व सरकारी बैंक द्वारा अधिकतम ₹40 लाख तक का लोन दिया जाता है। बजाज फाइनेंस जैसी एनबीएफसी ₹1 करोड़ तक का पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। पर्सनल लोन वेडिंग एक्सपेंस, मेडिकल एक्सपेंस, ट्रेवल एक्सपेंस, एजुकेशन एक्सपेंस, होम रिवोवेशन, कंड्यूजर ड्यूरेबल्स शॉपिंग आदि के लिए लिया जा सकता है।
पुणे में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Personal Loan In Pune Interest Rate
पुणे में पर्सनल लोन लेने पर निर्धारित दर पर ब्याज का भुगतान करना होगा। ब्याज दर बैंक अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है। सामान्यतः पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% से प्रारंभ होती है। पुणे में विभिन्न बैंकों के पर्सनल लोन ब्याज दर की तुलनात्मक जानकारी इस प्रकार है :
बैंक | ब्याज दर |
State Bank Of India | 11.00% – 15% |
HDFC Bank | 10.50% से शुरू |
Punjab National Bank | 10.40% – 16.95% |
ICICI Bank | 10.75% से शुरू |
Axis Bank | 10.49% से शुरू |
IndusInd Bank | 10.49% से शुरू |
Kotak Mahindra Bank | 10.99% से शुरु |
IDFC First Bank | 10.49% से शुरू |
Bajaj Finserv | 11.00% से शुरू |
Tata Capital | 10.99% से शुरू |
पुणे में पर्सनल लोन की भुगतान अवधि क्या है? | Personal Loan Tenure In Pune
पुणे से पर्सनल लोन लेने के लिए भुगतान अवधि सामान्यतः सभी बैंकों में 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच है। भुगतान अवधि के दौरान ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। भुगतान अवधि के पूर्व लोन का भुगतान करने के लिए बैंक में प्री पेमेंट सुविधा उपलब्ध होती है, जिसके लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होता है।
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं? | Eligibility Criteria For Personal Loan In Pune
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए बैंकों ने पात्रता शर्तें निर्धारित की हुई है। इन पात्रता शर्तों को पूरा करने वाला व्यक्ति ही लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। पुणे में पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
वेतनभोगियों के लिए पात्रता शर्तें
1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो।
3. आवेदक सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की कंपनी में कार्यरत हो या राज्य/केंद्र/स्थानीय शासन का कर्मचारी हो।
4. आवेदक की मासिक न्यूनतम आय ₹15000 हो। कई नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान इससे अधिक की सीमा भी तय कर सकती हैं।
5. आवेदक को 3 वर्ष का कार्यानुभव हो और वर्तमान जॉब में 1 वर्ष से कार्यरत हो।
6. आवेदक का वेतन उसके बैंक खाते में आता हो।
7. आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो और उसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो।
स्व नियोजितों के लिए पात्रता शर्तें
1. आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
2. आवेदक का व्यवसाय पिछले 3 वषों से चल रहा हो।
3. आवेदक की विगत 3 वर्षों की आईटीआर फाइल हो।
4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹2.5 लाख हो।
5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो।
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Documents Required For Personal Loan In Pune
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक ने कुछ दस्तावेज निर्धारित किए हुए हैं, जिससे वे आवेदक की प्रमाणिकता का सत्यापन कर सकें। दस्तावेज प्रमाणिक पाए जाने पर ही लोन जारी किया जाता है। पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है :
वेतनभोगियों के लिए दस्तावेज
1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता और गारंटर के नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स (पिछले दो माह का बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल) प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
5. निवास के स्वामित्व का प्रमाण (Residence Ownership Proof) : इसके लिए संपत्ति के दस्तावेज, बिजली बिल, रखरखाव बिल प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
6. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर विगत 3 माह की सैलरी स्लिप और 3 से 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा, जिसमें सैलरी की एंट्री हो।
7. नौकरी की निरंतरता का प्रमाण (Continuation Of Job Proof) : वर्तमान रोजगार प्रमाण पत्र, वर्तमान नौकरी नियुक्ति पत्र (यदि एक ही संगठन में 2 वर्ष से अधिक समय व्यतीत किया गया है), अनुभव प्रमाण पत्र (पिछले नियोक्ता की कार्यमुक्ति या नियुक्ति पत्र नौकरी प्रमाण पत्र के साथ)
8. कर भुगतान का प्रमाण (Tax Payment Proof) : फॉर्म 16 या विगत 2 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न प्रस्तुत करना होगा।
9. निवेश का प्रमाण (Investment Proof) : सावधि संपत्ति, सावधि जमा, शेयर आदि की जानकारी प्रस्तुत की जा सकती है।
10. मौजूदा ऋण की जानकारी (Current Loan Status) : भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड और स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करना होगा।
स्व नियोजित आवेदकों के लिए दस्तावेज
स्व नियोजित व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :
1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
4 निवास के स्वामित्व का प्रमाण (Residence Ownership Proof) : संपत्ति के दस्तावेज, बिजली बिल, रखरखाव बिल प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
5. व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof) : जीएसटी रजिस्ट्रेशन, कंपनी रजिस्ट्रेशन, गुमास्ता सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
6. आय का प्रमाण (Income Proof) : सीए द्वारा प्रमाणित बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, ऑडिट रिपोर्ट, आय की गणना के साथ विगत 2 वर्षों का आयकर विवरण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
7. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले एक साल से बचत या चालू खाता का बैंक स्टेटमेंट और बैंक पासबुक प्रस्तुत करना होगा।
8. निवेश का प्रमाण (Investment Proof) : सावधि संपत्ति, सावधि जमा, शेयर आदि की जानकारी प्रस्तुत की जा सकती है।
9. मौजूदा ऋण की जानकारी (Current Loan Status) : भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड और स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करना होगा।
10. व्यावसायिक डिग्री प्रमाण पत्र (Professional Degree Certificate) : पेशेवरों (Professional) को व्यावसायिक डिग्री प्रस्तुत करनी होगी।
एनआरआई आवेदकों के लिए दस्तावेज
एनआरआई भी पुणे में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :
1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पासपोर्ट या वीजा की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
4. रोजगार का प्रमाण (Employment Proof) : नियुक्ति पत्र, जॉब कॉन्ट्रैक्ट, लेबर सर्टिफिकेट / पहचान पत्र (यदि लागू हो), आधिकारिक ईमेल आईडी या एचआर की ईमेल आईडी।
5. आय का प्रमाण (Income Proof) : सैलरी सर्टिफिकेट, 6 माह के सैलेरी स्लिप, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
पेंशनरों आवेदकों के लिए दस्तावेज
पेंशनभोगी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :
1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
4. आयु का प्रमाण (Age Proof) : जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र,वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
5. आय का प्रमाण (Income Proof) : पेंशन भुगतान आदेश की प्रति, आयकर रिटर्न, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक प्रस्तुत करना होगा।
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Processing Fees And Other Charges For Personal Loan In Pune
पुणे में पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज का भुगतान करना होता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस लोन जारी करने के पूर्व ही लोन राशि से एडवांस में काट ली जाती है। प्रोसेसिंग फीस में बैंक अनुसार भिन्नता हो सकती है। बैंक सामान्यतः लोन राशि का 0% से 4% तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं।
2. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान जीएसटी की दर 18% है।
3. प्री पेमेंट शुल्क (Pre Payment Charge) : बैंक अनुसार प्री पेमेंट चार्ज 2% से 4% तक हो सकता है। बैंक लोन की 12 ईएमआई देने के बाद ही प्री पेमेंट की अनुमति देते हैं।
मुंबई में पर्सनल लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Personal Loan In Pune
Pune Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निकटतम बैंक या वित्तीय संस्थान के कार्यालय में जा सकते हैं या कई बैंक डिजिटल प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन की सुविधा प्रदान करते हैं।
Personal Loan In Pune Apply Offline
1. अपने शहर में स्थित संबंधित बैंक या एनबीएफसी की निकटतम शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए फॉर्म प्राप्त करें।
2. आवेदन पत्र सही रीति से भरें, फ़ोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें।
3. सत्यापन उपरांत अप्रूव होने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
Personal In Pune Loan Apply Online
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :
1 संबंधित बैंक या एनबीएफसी की वेबसाइट पर विजिट करें।
2. Loan Tab में जाकर लोन का प्रकार Personal Loan चुनें।
3. ओपन फॉर्म पर अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि या पैन नंबर भरें। आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज कर लॉगिन कर लें।
4. आवेदन में मांगी गई जानकारी सभी जानकारी (नाम, पता, जॉब, आय आदि) भरकर फॉर्म सबमिट कर लें।
5. बैंक/एनबीएफसी के प्रतिनिधि आवेदन की जांच करने के बाद आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की आपको जंबकारी देंगें।
6. पूरी प्रक्रिया के बाद उपयुक्त पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!
आशा है आपको Pune Mein Personal Loan Kaise Le उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!
अन्य लेख :
मुथुट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?
फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?