रूपी बॉक्स लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Rupee Box App Personal Loan Details In Hindi) | Rupee Box App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Rupee Box App Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
Rupee Box App Se Personal Loan Kaise le

Rupee Box App Personal Loan Details In Hindi
Rupee Box Personal Loan App एक ऐसा ही मोबाइल ऑनलाइन लोन प्लेट फॉर्म है, जो ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, मात्र 2.49% के मासिक ब्याज दर पर। मेडिकल खर्च, विवाह खर्च, कॉलेज या स्कूल की ट्यूशन फीस, शॉपिंग, टूर प्लान, घर की मरम्मत जैसे कामों के लिए पैसों की कमी पड़ जाए, तो Rupee Box App से पर्सनल लोन लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी की जा सकती है।
इस लेख में Rupee Box Personal App के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Rupee Box Personal Loan App के बारे में :
Rupee Box Personal Loan App क्या है? | Rupee Box Personal Loan App Review
Rupee Box App एक Online Loan Application & Credit Platform है, जो लोन क्रेडिट की सुविधा भारतीय उपयोगकर्ताओं को प्रदान करता है। ये पूरी तरह से भारतीय ऐप है, जो Rupee Box Loan Platform द्वारा 20-10-2021 को लॉन्च लिया गया है। 13.61 MB के इस एंड्रायड ऐप के अब तक 5,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।
Rupee Box Personal Loan App ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, घर की नम्मत, घरेलू सामान के क्रय, भ्रमण, शॉपिंग और अन्य आकस्मिक व्यक्तिगत जरूरतों के समय इस ऐप से ली जा सकती हैं। लोन चुकाने के लिए अधिकतम 15 महीने की अवधि दी जाती है और उसका अधिकतम Interest Rate 29.95% PA है।
Rupee Box App Personal Loan की विस्तार में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
Rupee Box Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Rupee Box Personal Loan App
Rupee Box Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में Rupee Box Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Rupee Box App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।
Rupee Box App Personal Loan के प्रकार | Rupee Box Personal Loan Types
₹10,000 से ₹50,000 तक का ऑनलाइन लोन
Rupee Box App बैंक ट्रांसफर के जरिए आपको 91 दिन से 6 माह की भुगतान अवधि पर ₹10,000 से ₹50,000 तक पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसके लिए आपको मात्र पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होगी।
₹10,000 ₹2,00,000 तक का ऑनलाइन लोन
Rupee Box App बैंक ट्रांसफर के जरिए आपको 3 माह से 15 माह की भुगतान अवधि पर ₹10,000 से ₹2,00,000 तक पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसके लिए आपको मात्र पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी स्लिप की आवश्यकता होगी।
Rupee Box Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Feature & Benefits Of Rupee Box Personal Loan App
Rupee Box Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन
Rupee Box App में आपको ₹ 1,000 से लेकर ₹2,00,00 तक का इंस्टैंट पर्सनल लोन ऑफर करता है। अपनी छोटी बड़ी जरूरतें, जैसे फीस, चिकित्सा खर्च, शादी ब्याह के खर्च, घर की मरम्मत, घरेलू समान क्रय या अन्य कोई आकस्मिक खर्च के लिए आप ली गई पर्सनल लोन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. फेक्सीबल भुगतान अवधि
Rupee Box Personal Loan App लिए गए लोन का भुगतान करने के लिए फ्लेक्सिब भुगतान अवधि की सुविधा देता है। आप उस ऐप के जरिए लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान अपनी सुविधा और बजट अनुसार 91 दिन से लेकर 15 माह तक की अवधि के बीच कर सकते हैं।
3. आकर्षक ब्याज दर
Rupee Box App Personal Loan काम और आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर 0% वार्षिक से लेकर 29.95% वार्षिक हैा मासिक आधार पर यह दर 0% मासिक से लेकर 2.49% मासिक हैं। इस प्रकार अपनी जेब कर बोझ डाले बिना आप लिए गए लोन का आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
4. 100% ऑनलाइन प्रोसेस
Rupee Box Personal Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जो बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर पूरी की कर सकती है। गूगल प्ले स्टोर से Rupee Box App डाउनलोड कर अपनी KYC Details भरकर कुछ डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करके लोन राशि के लिए अप्लाई कर घर बैठे बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त करें।
Rupee Box Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹1,000 to ₹2,00,,000 |
Loan Tenure | 91 days – 15 Months |
Interest Rate | 0% – 29.95% PA |
Processing Fees | 02% – 3% (low risk customer s)
2.5% – 7% (very high risk customers) |
Service Fees | ₹20 – ₹350 |
Age | Above 18 |
Documents | Aadhar Card, Pan Card, Salary Slip |
ये भी पढ़ें : नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Rupee Box App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Rupee Box App Personal Loan Amount
Rupee Box न्यूनतम ₹1,000 से लेकर अधिकतम ₹2,00,000 तक का Personal Loan ऑफर करता हैं। इस प्रकार आप आकस्मिक सामने गई छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों के लिए Rupee Box App की पर्सनल लोन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। चिकित्सा खर्च हो या विवाह खर्च या घर की मरम्मत करवानी हो या बच्चों की कॉलेज/स्कूल एडमिशन फीस देनी हो या फिर घर के लिए कोई सामान लेना ही, Rupee Box App पर्सनल लोन के जरिए आप अपनी हर जरूरत पूरी कर सकते हैं। रूपीबॉक्स बैंक से पर्सनल लोन लेकर आप मासिक किश्त में भुगतान कर सकते हैं।
Rupee Box App Personal Loan | Min. Amount | Max. Amount |
₹1,000 | ₹2,00,,000 |
Rupee Box App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | Rupee Box App Personal Loan Interest Rate
Rupee Box App Personal Loan का ब्याज दर वार्षिक आधार पर न्यूनतम 0% से लेकर अधिकतम 29.95% है। मासिक आधार पर यह ब्याज दर मात्र 0% – 2.49% है। यह आपकी जेब पर अधिक बोझ न डालने वाली आकर्षक ब्याज दर है। आसान मासिक किश्त में आप आसानी से अपना बजट बिगाड़े बगैरलोन चुका सकते हैं।
Rupee Box Instant Personal App | Interest Rate |
Upto 0% – 2.49% |
उदाहरण :
Online Loan For Salaried
लोन राशि : ₹50,000
ब्याज दर : 20% PA
भुगतान अवधि : 12 माह
प्रोसेसिंग फीस : ₹1,250 (2.5%)
ऑन बोर्डिंग फीस (नया कस्टमर) : ₹200
जीएसटी : ₹261
कुल ब्याज : ₹5,581
EMI : ₹4,632
APR : 23.2%
कुल भुगतान राशि : ₹55,581
Other Online Loan
लोन राशि : ₹10,000
ब्याज दर : 27% PA
भुगतान अवधि : 3 माह
प्रोसेसिंग फीस : ₹500 (5%)
जीएसटी (प्रोसेसिंग फीस पर) : ₹90
कुल ब्याज : ₹4,53
EMI : ₹3,484
APR : 34%
कुल भुगतान राशि : ₹10,453
Rupee Box App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Rupee Box App Personal Loan Tenure
Rupee Box अपने ग्राहकों को लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए फेलेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता है आप अपनी क्षमता और सुविधा अनुसार 91 दिन से लेकर 15 माह तक की भुगतान अवधि चुनकर लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं।
आप अपने मासिक बजट के अनुसार यह चुनाव कर सकते हैं। छोटी अवधि अधिक मासिक किश्त या लंबी अवधि, कम मासिक किश्त। चुनाव आपका है।
Rupee Box App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
91 days | 15 Months |
ये भी पढ़ें : कैश फिश लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Rupee Box App से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Rupee Box Personal Loan Eligibility Criterion
Rupee Box से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें आपको पूर्ण करनी होगी। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::
- आवेदक को भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
Rupee Box App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Rupee Box App Personal Loan Documents Required
Rupee Box App से पर्सनल लोन लेते समय आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जो आपकी प्रामाणिकता को प्रमाणित करेंगे। ये सभी दस्तावेज लियन आवेदन भरते समय ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। आइए जानते हैं कि वे कौन कौन से दस्तावेज होंगे :
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – किसी भी लॉन आवेदन के लिए पहचान पत्र बेहद आवश्यक है। पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं
- पते का प्रमाण (Address Proof) – आवेदन के समय आपको पते जा प्रमाण देना होगा। इसके लिए आप आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल), किरायानामा, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई डी प्रस्तुत कर सकते हैं।
- आय का प्रमाण (Income Proof) – Rupee Box App पात्रता की प्रमुख शर्त गई, मासिक आय का नियमित स्रोत होना। इसलिए आय के प्रमाण स्वरूप आपको सैलरी स्लिप प्रस्तुत करनी होगी।
- सेल्फी (Selfie) – लोन आवेदन के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें।
Rupee Box Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Rupee Box App Personal Loan Service Fees & Other Charges
ब्याज दर के अतिरिक्त Rupee Box Personal Loan App प्रोसेसिंग फीस और सर्विस फीस भी चार्ज करता है, जिसकी दर निम्नानुसार है :
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Rupee Box App Personal Loan के लिए आवेदन करते समय मूल लोन राशि का कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में भुगतान करना पड़ेगा। लो रिस्क कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस 0% से लेकर 4% है, जबकि हाई रिस्क कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस 2.5% – 7% है।
सर्विस फीस (Service Fees) – Rupee Box App ऑन बोर्डिंग और अपग्रेड के समय एक बार सर्विस फीस चार्ज करता है, जो रिस्क प्रोफाइल के आधार पर ₹29 – ₹359 तक की होती है।
जीएसटी (GST) – Rupee Box Personal Loan जारी करते समय प्रोसेसिंग फीस और सर्विस फीस पर जीएसटी चार्ज करता है, जिसकी दर शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार होती है। वर्तमान में यह दर 18% है।
Rupee Box App Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Rupee Box Personal Loan
Rupee Box App Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है। इसके लिए आपको आवश्यकता है बस एक स्मार्ट फोन की, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से घर बैठे रूपी बॉक्स ऐप में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए चरणों को फॉलो करें :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Rupee Box Loan App डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और पात्रता की जांच करें।
- पात्र पाए जाने पर KYC दस्तावेज अपलोड करें, जिसमें आपकी आई डी, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ आदि होगा।
- अपनी मासिक आय की जानकारी भरें और अप्लाई कर दें।
- प्रोसेस और अप्रूव होने के बाद बैंक ट्रांसफर या ई वाउचर (आपकी जैसे रिक्वेस्ट हो) आपकी लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Rupee Box App Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Rupee Box App Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details
Customer Service Email
Office Address
Village – Narayanpur, Jashpur, Uttranchal India Pin 244712
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “Rupee Box App Loan Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
मनी ट्री ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
अर्लीसैलरी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?