Personal Loan Details In Hindi

रूपी पार्क लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | RupeePark App Personal Loan Details In Hindi | RupeePark App Se Personal Loan Kaise le

रूपी पार्क लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (RupeePark App Personal Loan Details In Hindi) | RupeePark App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, RupeePark Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

RupeePark App Se Personal Loan Kaise le

Table of Contents

Rupee park App Personal Loan Details In Hindi

Rupee Park App Se Personal Loan Kaise Le

RupeePark Personal Loan App RBI रजिस्टर्ड NBFC UMEED LEASING & FINANCE LTD. का एक ऐसा डिजिटल पर्सनल लोन ऐप है, जिसका मुख्य उद्देश्य salaried Professionals कों पर्सनल लोन जारी करना हैं। सीमित वेतन में माह के आखिर में पैसों की तंगी से जूझते समय आप कहीं भटकने के बजाय घर बैठे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अधिकतम ₹ 5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, चाहे वे ज़रूरतें स्कूल, कॉलेज की फीस, मेडिकल बिल, शॉपिंग के खर्च हो या हॉलिडे टूर प्लान या अन्य कोई खर्च हो। RupeePark Personal Loan App मात्र 0.05% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन जाती करता है, वो भी बिना किसी बंधक के।

इस लेख में RupeePark Personal App के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं RupeePark App Personal Loan Ki Jankari के बारे में :

RupeePark Personal Loan App क्या है? | RupeePark Personal Loan App Review

RupeePark App एक Personal Loan App है, जो विशेषकर Salaried Professional की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और उनकी जरूरत के समय पर्सनल लोन देकर उन्हें सहायता प्रदान करता है।

ये पूरी तरह से भारतीय ऐप है, जो RBI रजिस्टर्ड NBFC UMEED LEASING & FINANCE LTD. द्वारा संचालित किया जाता है। 7.61 mb का ये एंड्रायड ऐप 26-02-2022 को लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 1,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

RupeePark Loan App Salaried Professional को घर बैठे ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन offer करता है, जिसे सरल EMI द्वारा फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि दिन में चुकाया जा सकता हैं, जो अधिकतम 6 माह की होती है। ब्याज दर मात्र 0.05% दैनिक है। आवेदन करना बेहद आसान है।

इस लेख में RupeePark App Personal Loan के बारे में जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें  लोनी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

RupeePark Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download RupeePark Personal Loan App

RupeePark Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में RupeePark Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में RupeePark App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

RupeePark Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | RupeePark Personal Loan App Features & Benefits

RupeePark Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

RupeePark Personal App मुख्यत: salaried professional को लोन सहायता उपलब्ध करवाने वाला लॉन ऐप है, जहां से जरूरत के समय ₹5,,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। न्यूनतम रकम ₹ 5,000. है।

2. लचीली भुगतान अवधि

RipeePark Personal Loan App अपने कस्टमर्स को लिए गए लोन के भुगतान की फ्लेक्सिबल अवधि प्रदान करता है। यहां 92 दिन से 180 दिन के बीच की भुगतान अवधि अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार चुना जा सकती है और लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. कम ब्याज दर

RupeePark Loan से लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर काफी कम है। आप 0.05% प्रतिदिन के हिसाब से लिए गए लोन पर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। अधिकतम APR 28.25% की पड़ेगी।

4. 100% डिजिटल प्रोसेस

RupeePark Personal Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया 200% डिजिटल है। घर बैठे मोबाइल फोन के द्वारा लोन आवेदन बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। बस आपको Rupee Park Loan अप डाउनलोड करना है और KYC Details भरकर कुछ डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करना है और लोन राशि चुनकर लोन के लिए अप्लाई कर देना है। कुछ ही देर में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में होगी।

5. कोई कोलैटरल और बंधक नहीं

RupeePark Personal Loan लोन जारी करने के पूर्व किसी कोलैटरल और बंधक राशि की मांग नहीं करता। इस प्रकार आप कोई चीज बंधक रखने के भय से मुक्त होकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RupeePark App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹5,000 to ₹5,00,,000
Loan Tenure 92 days – 182 days
Interest Rate 0.05 % daily
APR 18.25%
Age Over 21 years
Documets Adhar Card, Pan Card, ID/Address Proof

ये भी पढ़ें  : नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

RupeePark App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | RupeePark App Personal Loan Amount

RupeePark Loan App वेतनभोगियों (Salaried Professionals) के लिए न्यूनतम ₹5,000 से अधिकतम ₹ 5,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं।

RupeePark Personal Loan App Min. Amount Max. Amount
₹5,000 ₹5,00,000

RupeePark App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | RupeePark App Personal Loan Interest Rate

RupeePark App Personal Loan 0.05% दैनिक ब्याज दर पर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। अन्य शुल्क सहित आप 28.25% वार्षिक APR पर RupeePark App से पर्सनल लोन के सकते हैं, जो एक आकर्षक और वहन करने योग्य ब्याज दर है।

RupeePark Instant Personal App Interest Rate
0.05% daily

उदाहरण :

लोन राशि : ₹50,000

ब्याज दर : 18.25% PA

भुगतान अवधि : 92 दिन

दैनिक ब्याज : ₹25

कुल ब्याज : ₹25 * 92 days = ₹2300

कुल भुगतान राशि : ₹50,000 + ₹2300 = ₹52,300

RupeePark App Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है? | RupeePark App Personal Loan Tenure

RupeePark App Personal Loan से लिए गए पर्सनल लोन की भुगतान न्यूनतम अवधि 92 दिन और अधिकतम अवधि 180 दिन है। इस प्रकार आप छः माह की अवधि के लिए आसान मासिक EMI पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

RupeePark App Personal   Loan Min. Time Period Max. Time Period
92 days 180 days

RupeePark App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | RupeePark App Personal Loan Eligibility Criterion

RupeePark App से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें आपको पूर्ण करनी होगी। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होनी चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

RupeePark App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Documents Required For RupeePark App Personal Loan

RupeePark App पर्सनल लोन देने के पहले कुछ दस्तावेजों की डिमांड करता है, जो आपको ऐप में अपलोड करने होते हैं। ये दस्तावेज आपकी प्रामाणिकता सिद्ध करती है। जो दस्तावेज़ RupeePark App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपलोड करने पड़ते हैं, उनकी जानकारी इस प्रकार है :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल), किरायानामा, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई डी प्रस्तुत कर सकते हैं।
  3. आधार कार्ड (Aadhar Card) – आधार कार्ड प्रस्तुत करना ऑप्शनल है। किंतु आधार कार्ड और उसकी डीटेल्स देने से लोन आवेदन जल्दी प्रोसेस होने की संभावना रहती है।
  4. पैन कार्ड (Pan Card) – अपना पैन कार्ड आवेदन के साथ प्रस्तुत करें।
  5. सेल्फी (Selfie) – लोन आवेदन के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें।

ये भी पढ़ें : कैश मार्केट ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

RupeePark App Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For RupeePark App Personal Loan

RupeePark App Personal Loan App से पर्सनल लोन घर बैठे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से RupeePark Loan App डाउनलोड करें।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  3. लोन राशि और भुगतान अवधि चुने।
  4. KYC जानकारी दें और उसके डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  5. अपनी मासिक आय की जानकारी भरें और अप्लाई कर दें।
  6. आपका लोन आवेदन रिव्यू होगा और पात्र पाए जाने पर लोन राशि आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

RupeePark App Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | RupeePark App Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details

Company Name

Umeed Leasing & Finance Ltd.

Customer Care Number

7701967585

Customer Service Email

[email protected]

Office Address

D-502/10, FLAT NO-S/2 G NO-1 IIND FLOOR, ASHOK NAGAR DELHI East Delhi DL 110093 IN

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “RupeePark App Loan Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

मनी ट्री ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

अर्लीसैलरी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment