State Bank Of India Loans Hindi Personal Loan Details In Hindi

2024 में एसबीआई से 50000 का लोन कैसे लें? | SBI Se 50000 Ka Loan Kaise Le?

एसबीआई से 50000 का लोन कैसे लें? State Bank Of India – SBI Se 50000 Ka Loan Kaise Le? SBI 50000 Loan Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents Required, Apply Online etc. पूरी जानकारी :

SBI Se 50000 Ka Loan Kaise Le

SBI Se 50000 Ka Loan Kaise Le

एसबीआई से ₹50000 का लोन कैसे लें? | SBI ₹50000 Loan In Hindi 

आपको व्यवसायिक प्रयोजन के लिए ₹50,000 की आवश्यकता है और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से लोन लेना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत आप ₹50,000 तक का लोन अपना नया व्यवसाय प्रारंभ करने या वर्किंग कैपिटल की व्यवस्था करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 8 अप्रैल 2015 को ‘माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लोन स्कीम‘ (MUDRA Scheme Loan) का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला लोन ही ‘मुद्रा लोन’ है। 

शिशु मुद्रा लोन के तहत छोटे स्तर का नवीन व्यवसाय या उद्यम स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति शिशु मुद्रा लोन के तहत ₹50,000 तक का लोन लेकर पूंजी की व्यवस्था कर सकते हैं।

SBI 50,000 Loan In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में प्रदान की जा रही है।

एसबीआई ₹50000 के लोन पर कितना ब्याज लगता है? | SBI ₹50,000 Loan Interest Rate In Hindi 

एसबीआई 50,000 शिशु मुद्रा लोन की ब्याज दर का निर्धारण आवेदक की प्रोफाइल, उसके व्यवसाय की प्रकृति और जोखिम के आधार पर निर्धारित की जाती है। सामान्यतः MSME Unit के लिए मुद्रा लोन की ब्याज दर 8.05% वार्षिक से प्रारंभ है, जो सरकार/आरबीआई के द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के तहत परिवर्तनीय है।

एसबीआई ₹50000 के लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | SBI ₹50000 Loan Tenure In Hindi 

एसबीआई 50,000 शिशु मुद्रा लोन के भुगतान के लिए अधिकतम 36 माह का समय मिलता है, जिसमें मोरोटोरियम [moratorium] अवधि सम्मिलित है। मोरोटोरियम [moratorium period] अवधि वह अवधि है, जिसमें कर्जधारक को मासिक किश्त चुकाने की आवश्यकता नहीं होती। 

ये भी पढ़ें : एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें?

एसबीआई ₹50000 के लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For SBI 50,000 Loan 

एसबीआई 50000 का शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं : 

1. आवेदन पत्र : सही रीति से भरा हुआ आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ : आवेदकों बिजनेस प्रोपराइटर, पार्टनर्स के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (6 माह से पुराने नहीं)

3. पहचान का प्रमाण : पहचान प्रमाण स्वरूप स्वसत्यापित आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. आवेदक के निवास का प्रमाण : निवास के प्रमाण स्वरूप किरायानामा, आधार कार्ड, वोटर आई डी, यूटिलिटी बिल (गैस बिल, बिजली बिल आदि) प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. जाति प्रमाण पत्र : आवेदक यदि किसी विशेष श्रेणी (अनु. जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक) से संबंधित हों, तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र

6. बैंक स्टेटमेंट : बैंक द्वारा जारी विगत छः माह का बैंक स्टेटमेंट 

7. व्यवसाय का प्रमाण : व्यवसाय/ उद्यम का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, व्यवसाय स्थल की लीज संबंधी दस्तावेज, किरायानामा (किराए पर हो तो) या अन्य कोई दस्तावेज जो आपके गतिशील व्यवसाय को प्रमाणित करते है।

8. मशीनों का कोटेशन: व्यवसायिक प्रयोजन के लिए क्रय की जाने वाली मशीनों, उपकरणों या वस्तुओं का कोटेशन 

एसबीआई 50000 का लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें | SBI 50000 Loan Eligibility Criteria In Hindi 

एसबीआई से 50,000 का मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के मापदंड / पात्रता शर्तो को पूर्ण करना आवश्यक है, जिनका वर्णन इस प्रकार है : 

1. आवेदक अनिवार्यतः भारतीय हो और किसी अपराधिक प्रवृत्ति में संलग्न न हो।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. आवेदक की आर्थिक स्थिति अच्छी हो और आय निर्धारित सीमा से अधिक हो।

4. आवेदक की लोन डिफॉल्ट हिस्ट्री न हो।

5. आवेदक गैर कृषि से संबंधित निर्माण, व्यापार या सेवा प्रदाय करने वाले व्यवसायों में संलग्न हो।

एसबीआई 50000 का लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For SBI 50,000 Loan

एसबीआई 50000 शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल (SBI e-Mudra Potal) में जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए एसबीआई बैंक में सेविंग या करेंट अकाउंट होना आवश्यक है। आवेदन के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. एसबीआई बैंक के ई-मुद्रा पोर्टल पर जायें – https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra और Proceed for e-mudra पर क्लिक करें। एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल (SBI e-Mudra Potal) ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको मुद्रा लोन के बारे में और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। सारी जानकारी पढ़कर व समझकर OK पर क्लिक करें।

2. अपना मोबाइल नंबर, एसबीआई अकाउंट नंबर और लोन राशि डालें और Proceed पर क्लिक करें।

3. ड्राप डाउन मेनू में से आवेदन फॉर्म भरें।

4. UIDAI से e-KYC के लिए अपना आधार नंबर उपलब्ध करायें (मोबाइल नंबर आधार से कनेक्ट होना चाहिए, क्योंकि आवेदन पत्र e-Sign के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाता है।)

5. फोटोग्राफ और KYC के सभी दस्तावेज, निवास स्थल प्रमाण, व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, आय से संबंधित दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, व्यवसाय की योजना, मशीनरी आदि के कोटेशन आदि आवश्यक दस्तावेज (विस्तार में जानकारी ऊपर दी गई है) PDF/JPEG/PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।

6. लोन के लिए दस्तावेजों को हस्ताक्षर करने के लिए आवेदक को एसबीई बैंक की उस शाखा में जाना होगा, जहाँ उसका बचत/चालू खाता है।

7. सारी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद बैंक की तरफ से आपको ऋण स्वीकृत होने का sms आयेगा और आगे की कार्यवाही के बारे में सूचित किया जायेगा। sms प्राप्त होने के 30 दिन के भीतर आगे की कार्यवाही पूरी करनी होगी, जैसे एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल (SBI e-Mudra Potal) पर खाता खोलना। जिसके उपरांत आपको खाते में मुद्रा लोन ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

आशा है SBI 50000 Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

SBI से ई -मुद्रा लोन कैसे लें?

टर्म लोन क्या होता है?

Bank Overdraft Facility क्या है?

HDFC Bank ग्रामीण आवास ऋण कैसे लें?

Leave a Comment