Personal Loan Details In Hindi

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Skyloan App Personal Loan Details In Hindi | Skyloan App App Se Personal Loan Kaise Le

जानिये स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Skyloan App Personal Loan Details In Hindi). Skyloan App App Se Personal Loan Kaise Le – Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

वैवाहिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय या अन्य किसी पारिवारिक खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता हो और आप बैंक जाने या ढेर सारे दस्तावेजों के झंझटों में नहीं पड़ना चाहते, तो skyloan App के ज़रिये व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। skyloan App ने स्मार्ट फोन और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल द्वारा लोन लेना आसान कर दिया है। पेपरलेस पद्धति द्वारा यह ₹8000 से ₹20000 तक का इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करता है और वो भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के ज़रिये।

आइये जानते हैं skyloan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

Skyloan App Personal Loan Details In Hindi

Skyloan App Personal Loan Details In Hindi

Skyloan App क्या है? | What is Skyloan App?

skyloan App एक डिजिटल मनी लेंडिंग ऐप (Digital Money Lending App) है, जो android प्लेटफ़ॉर्म के लिए लॉन्च 19 नवंबर 2021 में लांच किया गया। यह ऐप Loan Rupee Zone Pvt. Ltd. के द्वारा ड़ेवेलप किया गया है। यह ऐप डिजिटल माध्यम से घर बैठे पेपरलेस पद्धति से ₹8000 से ₹20000 तक का इंस्टैंट लोन प्रदान करता है।

स्मार्ट फोन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति आसानी से कॉन्टैक्टलेस प्रक्रिया के तहत इस ऐप से लोन ले सकते हैं। यह ऐप मुख्यत: मध्यम आय वर्ग के भारतीयों की आकस्मिक धन की आवश्यकता की पूर्ति करने हेतु लॉन्च किया गया है।

skyloan app गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, जहाँ से इसे डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप में आवेदक अपनी पात्रता की जांच कर लोन और ई.एम.आई. राशि का चयन करके के बाद पैन और आधार नंबर दर्ज कर पूर्णतः कागज-रहित प्रक्रिया के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Skyloan app कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Skyloan App

skyloan app गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में skyloan app टाइप करें। सर्च रिजल्ट में skyloan app show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Skyloan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | Skyloan App Personal Loan Features

skyloan app पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹8,000 से ₹20,000 तक का लोन

skyloan app ₹10 हजार से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन आसान प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. 91 दिन से 12 माह तक की मासिक किश्त

skyloan app द्वारा 91 दिन से 12 माह की कालावधि के लिए EMI पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है।

3. 5% से 20% तक की ब्याज दर

skyloan app की ब्याज दर 5% से 20% की न्यूनतम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है।

4. पेपर लेस प्रक्रिया

skyloan app अपने ग्राहकों को दस्तावेजों के झंझटों से मुक्त रखता है। पेपरलेस प्रक्रिया के तहत ऐप में ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देकर लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

skyloan app में पर्सनल लोन का आवेदन करने के उपरांत आपको कई-कई दिनों तक लोन अमाउंट प्राप्त करने के लिए इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं रहती। एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है और लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

6. कोई सिक्योरिटी डिपोजिट और कोलैटरल की आवश्यकता नहीं

skyloan app पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट नहीं मांगता, न ही कोलैटरल सिक्योरिटी की डिमांड करता है। इस प्रकार बिना कोई सिक्योरिटी डिपोजिट लिए यह आपको लोन प्रदान करता है।

Skyloan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Skyloan App Personal Loan Amount

वर्तमान में skyloan app ऐप न्यूनतम ₹8,000 हजार से अधिकतम ₹20,000 तक लोन प्राप्त किया जा सकता है। अपनी आवश्यकतानुसार लोन राशि आप पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप न्यूनतम ब्याज दर पर आसान मासिक किश्तों में प्राप्त कर सकते हैं।

Skyloan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹8,000 ₹20,000

Skyloan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Skyloan App Personal Loan Interest Rate

skyloan app पर पर्सनल लोन की ब्याज दर न्यूनतम 5% प्रतिवर्ष से अधिकतम 20% प्रतिवर्ष है। इस प्रकार आप 5% से 20% तक की ब्याज दर पर मासिक EMI का भुगतान कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Skyloan App Personal  Loan Min. Annual Interest Rate Max. Annual Interest Rate
5% 20%

Skyloan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Skyloan App Time Period 

skyloan app के माध्यम से न्यूनतन 91 दिन की कालावधि से अधिकतम 12 माह की कालावधि के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है। आसान मासिक किश्तों में लोन प्राप्त कर उपरोक्त कालावधि में लोन का भुगतान करने की सुविधा skyloan app प्रदान करता है।

Skyloan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 91 Days  12 Month

Skyloan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For Skyloan App Personal Loan

skyloan app से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा निर्धारित की गई पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। skyloan app द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों (eligibility criteria) का विस्तारपूर्वक विवरण नीचे दिया जा रहा है। यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो skyloan app personal loan के लिए apply कर सकते हैं।

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास आय का नियमित स्रोत/साधन होना चाहिए। न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम ₹10000 होना चाहिए।

Skyloan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Skyloan App Personal Loan

skyloan app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता है –

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) प्रस्तुत कर सकते हैं।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) प्रस्तुत किया जा सकता है।
  3. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – skyloan app से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  4. सैलरी स्लिप (Salary Slip) – नियमित आय के स्रोत के प्रमाण स्वरुप मासिक सैलरी स्लिप (Salary Slip) प्रस्तुत करना होगा।
  5. आयु प्रमाण प्रमाण पत्र (Age Proof) – skyloan app 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों को ही लोन प्रदान करता है। अतः लोन के लिए आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया जा सकता है।

Skyloan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस | Skyloan App Personal Loan Processing & Other Fees/Charges

skyloan app में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको प्रोसेसिंग फ़ीस का भी भुगतान करना होगा, जो लोन राशि की लगभग 20% से 25% होती है।

Skyloan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Skyloan App Personal Loan

skyloan app से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना काफ़ी आसान है। निम्न चरणों को फॉलो कर skyloan app में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से skyloan app डाउनलोड करें।
  2. skyloan app डाउनलोड होने के बाद apply ऑप्शन पर क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें।
  3. उसके बाद KYC के लिए आपकी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता आदि) ली जायेगी। आपसे बैंक डिटेल्स की जानकारी मांगी जायेगी, जहाँ आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर होगा।
  4. KYC पूर्ण करने के बाद अपनी पात्रता अनुसार लोन राशि भरें।
  5. लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के उपरांत एप्लीकेशन सबमिट कर दे।
  6. लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

Friends, यदि “Skyloan Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment