Personal Loan Details In Hindi

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi | SmartCoin Personal Loan App Se Personal Loan Kaise le

जानिये स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi) SmartCoin Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

SmartCoin Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len

Table of Contents

SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi

SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi

अचानक पैसों की आवश्यकता आ पड़ी हो, तो आपको किसी रिश्तेदार या दोस्तों के पीछे उधार के लिए भागने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में बैंकों सहित कई लोन ऐप हैं, जो छोटी-छोटी अल्पकालीन धन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन प्रदान करते हैं। SmartCoin Personal Loan App भी Digital Lending Mobile Based App है। इसके जरिये आप किसी भी व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए डिजिटल पद्धति से लोन ले सकते हैं।

SmartCoin Personal Loan App डिजिटल माध्यम से ₹4,000 से ₹1 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आइये जानते हैं SmartCoin Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

SmartCoin Personal Loan App क्या है? | SmartCoin Personal Loan App In Hindi

SmartCoin Personal Loan App एक Digital Lending Mobile Based App है, जो ‘SmartCoin – Instant Personal Loan App’ के द्वारा वर्ष 2016 में लांच किया गया है। इस ऐप के अब तक 50,00,000 से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

SmartCoin Personal Loan App पेपरलेस पद्धति से Instant Personal Loan प्रदान करता है। ये पूरे भारत में उपलब्ध ऐप है और RBI रजिस्टर्ड NBFCs इससे जुड़े हुए हैं। इस ऐप के माध्यम से व्यवसायी, वेतनभोगी या प्रोफेशनल, सभी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी आवश्यकता अनुसार लोन प्राप्त कर अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं।

SmartCoin Personal Loan App डिजिटल माध्यम से घर बैठे पेपरलेस पद्धति से ₹4,000 से ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

SmartCoin Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | SmartCoin Personal Loan App Features

SmartCoin Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹4,000 से ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन

SmartCoin Personal Loan App ₹4,000 से ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन स्मार्ट फोन के ज़रिये घर बैठे लिया जा सकता है। इस ऐप की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है।

2. 62 दिन से 180 दिन तक की लोन भुगतान अवधि

Rich Cash Loan App के द्वारा 62 दिन से 180 दिन की कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है। अल्पकालीन लोन लेने के लिए ये एक अच्छा माध्यम है।

3. RBI रजिस्टर्ड NBFCs

SmartCoin Personal Loan App RBI में रजिस्टर्ड NBFCs से आपको जोड़ता है और पर्सनल लोन प्रदान करता है।

4. आकर्षक ब्याज दर

SmartCoin Personal Loan App पर ब्याज दर 0% से 30% वार्षिक तक है, जो कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर है।

5. आवेदन से भुगतान तक की डिजिटल प्रक्रिया

SmartCoin Personal Loan App पर आवेदन से लेकर भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है, जिसमें समस्त डाक्यूमेंट्स भी पेपर पर अपलोड करने हैं, पैसा सीधा बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होगा और रिपेमेंट भी सीधा बैंक अकाउंट से हो जायेगा।

6. पूरे भारत में उपलब्ध

SmartCoin Personal Loan App पूरे भारत में अपनी सर्विस देता है। चाहे आप भारत के किसी भी होइस्से में क्यों न रहते हों, SmartCoin Personal Loan App में लोन के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹4,000 – ₹1,00,000
Loan Tenure 62 – 180 Days
Interest Rate 0%-30% P.A.
Processing Fees 0%-2.5% (for low-risk customers)

4%-7% (for high-risk customers

Age 21 – 50 Years
Credit History Not Required

ये भी पढ़ें  :  माइशुभलाइफ लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? 

SmartCoin Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | SmartCoin Personal Loan App Download

SmartCoin Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में SmartCoin Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में SmartCoin Personal Loan App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

SmartCoin Personal Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | SmartCoin Personal Loan App Loan Amount

SmartCoin Personal Loan App द्वारा न्यूनतम ₹4,000 से लेकर अधिकतम ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। पर्सनल लोन लेने के लिए निर्धारित योग्यतायें पूर्ण करनी होती है, जिसके उपरांत घर बैठे आसानी से इंस्टेंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।

SmartCoin Personal Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹4,000 ₹1,00,000

SmartCoin Personal Loan Loan App की ब्याज दर क्या है? | SmartCoin Personal Loan App  Interest Rate

SmartCoin Personal Loan App पर पर्सनल लोन की ब्याज दर 0% से 30% वार्षिक है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल और लिए गए लोन पर निर्भर है। इसलिए अलग-अलग कस्टमर्स के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकता है, लेकिन ब्याज दर की अधिकतम सीमा 30% ही रहेगी।

SmartCoin Loan App Personal  Loan Min. Interest Max. Interest
0% P.A. 30% P.A.

उदाहरण :

यदि आप ₹40,000 का पर्सनल लोन 12 माह के लिए लेते हैं, जिसकी ब्याज दर 22% है:

प्रोसेसिंग फीस : ₹750

12 माह का ब्याज दर : ₹4,925 होगा, जिसकी

मासिक EMI : ₹3,744 होगी

कुल भुगतान राशि (Total Amount) = ₹45,675

SmartCoin Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | SmartCoin Personal Loan App Loan Tenure

SmartCoin Loan App Personal Loan की कालवधि न्यूनतन 62 दिन से अधिकतम 1 साल तक की होती है। अपनी आवश्यकता अनुसार लोन लेकर आप मासिक EMI पर उपरोक्त अवधि में लिए गये पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं।

SmartCoin Personal Loan App   Loan Min. Time Period Max. Time Period
 62 Days  1 Years

SmartCoin Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | SmartCoin Personal Loan App Eligibility Criterion

अन्य लोन ऐप की तरह SmartCoin Personal Loan App पर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित हैं। जो ग्राहक उन पात्रता शर्तों को पूर्ण करता है, वही SmartCoin Personal Loan App लेने के लिए आवेदन कर सकता है। आपका लोन आवेदन रिजेक्ट न हो जाये, इसलिए SmartCoin Personal Loan App की पात्रता शर्तें निम्न बिन्दुओं पर जांच लें :

  1. आपको भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आपके पास नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए।

SmartCoin Personal Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | SmartCoin Personal Loan App Documents Required

SmartCoin Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ दस्तावेज ऐप पर अपलोड करने को कहा जायेगा। इसलिए आवेदन के पूर्व ही वे दस्तावेज pdf फॉर्म में अपने पास रखे। दस्तावेजों की चेक लिस्ट नीचे दी जा रही है।

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आपके पास National ID जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या यूटिलिटी बिल्स (बिजली, गैस आदि) प्रस्तुत कर सकते हैं। ध्यान रहे ये बिल्स दो माह से पुराने नहीं होने चाहिए।
  3. बैंक खाता (Bank Account) – आपके पास एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए। इसके लिए बैंक चेक लीफ की फोटो या बैंक ब्रांच का IFSC कोड प्रस्तुत करना होगा।
  4. सेल्फी या फोटो (Selfie Or Photo) – लोन आवेदन के साथ सेल्फी या फोटो अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ें  : रिच कैश लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

SmartCoin Personal Loan App प्रोसेसिंग फीस व अन्य फीस | SmartCoin Personal Loan App Processing Fees & Other Fees

SmartCoin Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर  मूल राशि (Principal Amount) पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है। low-risk customers के लिए प्रोसेसिंग फीस 0-2.5% तथा high-risk customers के लिए 4-7% वसूली जाती है।  

SmartCoin Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | SmartCoin Loan App

Personal Loan Apply Online

SmartCoin Personal Loan App से पर्सनल लेने के लिए स्मार्ट फोन के ज़रिये घर बैठे बड़ी ही आसानी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से SmartCoin Personal Loan App डाउनलोड करें।
  2. SmartCoin Personal Loan App डाउनलोड होने के बाद sign in/register ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन दिया जायेगा। भाषा का चुनाव कर continue पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर continue करें। आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। उस OTP के द्वारा अपना नंबर verify कर लें।
  5. इसके बाद आपसे App द्वारा कुछ permission मांगी जायेगी। permission grant करके आगे बढ़ें।
  6. इसके बाद आपको gmail verfication करना होगा। signup with google करके अपनी gmail_Id verify कर लें।
  7. इसके बाद आपसे निम्न KYC (बेसिक डिटेल्स) मांगी जायेगी –

(i) जन्म तिथि

(ii) Gender

(iii) वर्तमान पता व पिनकोड

(iv) रोजगार की स्थिति

(v) मासिक आय

(vi) पैन नंबर

उपरोक्त जानकारी भरने के बाद complete registration पर क्लिक करें। आपका अकाउंट तैयार हो जायेगा।

  1. SmartCoin Personal Loan App की homepage स्क्रीन पर आपकी पात्रता अनुसार आपको लोन राशि ऑफर की जाएगी।
  2. पात्रता अनुसार लोन राशि का ऑफर एक्सेप्ट करें और apply बटन पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद आपसे लोन संबंधी जानकारी मांगी जायेगी –

 (i) लोन की राशि

(ii) लोन लेने का कारण

  1. ये जानकारी भरने के बाद अपना बैंक अकाउंट add करें और आवदेन सबमिट करें।
  2. आवेदन अप्रूवल होने के बाद 24 से 48 घंटे में लोन राशि बैंक अकाउंट के ट्रांसफर हो जायेगी।

SmartCoin Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | SmartCoin Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

+91-9148380504

Customer Service E-mail

[email protected]

Social Media Contact Details

Facebook :@SmartCoinApp

Twitter : @SmartCoinIndia

Instagram : @smartcoinapp

Website

www.smartcoin.co.in

Address

SmartCoin Financials Pvt Ltd. IndiQube Gamma, No.293/154/172, 1st Floor, Outer Ring Road, Kadubeesanahalli, Bengluru, Karnataka 560103

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “SmartCoin Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment