Personal Loan Details In Hindi

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | SunCash App Personal Loan Details In Hindi | SunCash App Se Personal Loan Kaise Le

जानिये सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (SunCash App Personal Loan Details In Hindi). SunCash App Se Personal Loan Kaise Le – Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

SunCash Loan App Personal Loan Details In Hindi

SunCash Loan App Personal Loan Details In Hindi

 

SunCash Loan App Personal Loan Details In Hindi

Table of Contents

आकस्मिक पैसे की आवश्यकता आ पड़ी हो – घर में विवाह हो, शैक्षणिक सत्र की फ़ीस भरनी हो, मेडिकल इमरजेंसी हो, कहीं टूर पर जाने का प्लान हो या अन्य कोई पारिवारिक खर्च – और पैसे हाथ में न हो। तब किसी से पैसे मांगने या बैंक के चक्कर काटने से बेहतर है बिना झंझट घर बैठे लोन प्राप्त करना। SunCash Loan App सारी झंझटों से मुक्त घर बैठे स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये डिजिटल माध्यम से ₹3000 से ₹2,00,000 तक का इंस्टैंट व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

आइये जानते हैं SunCash Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

SunCash Loan App क्या है? | What is SunCash Loan App?

SunCash Loan App एक डिजिटल मनी लेंडिंग ऐप (Digital Money Lending App) है, जो ‘Sun Cash Lending Investors Corps’ द्वारा लांच किया गया। Sun Cash Lending Investors Corps’ का मुख्य उद्देश्य लोगों की अल्पकालीन आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना है।

SunCash Loan App बिना किसी mortgage के लचीली भुगतान सुविधाओं के साथ शीघ्र अप्रूव होने वाला पर्सनल लोन (Personal Loan) प्रदान करती है।

इस ऐप के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर बैठे पेपरलेस पद्धति से ₹3000 से ₹2,00,000 तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।

SunCash Loan App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) पर उपलब्ध है, जहाँ से इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में आवेदक अपनी पात्रता की जांच कर लोन और ई.एम.आई. राशि का चयन करके के बाद पैन और आधार नंबर दर्ज कर पूर्णतः कागज-रहित प्रक्रिया के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SunCash Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download SunCash Loan App

SunCash Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में SunCash Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में SunCash Loan App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

SunCash Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | SunCash Loan App Features

SunCash Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹3,000 से ₹2,00,000 तक का लोन

SunCash Loan App ₹3 हजार से ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. 95 दिन से 12 माह तक की कालावधि

SunCash Loan App के द्वारा 95 दिन से 12 माह की कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है।

3. 11.25% से 30% तक की ब्याज दर

SunCash Loan App की ब्याज दर 11.25% से 30% के आकर्षक  ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है।

4. पेपर लेस प्रक्रिया

SunCash Loan App के द्वारा घर बैठे पेपरलेस प्रक्रिया के तहत ऐप में ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देकर लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. इंस्टेंट लोन ट्रांसफर

SunCash Loan App इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है. लोन एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है और लोन अमाउंट सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

6. कोई सिक्योरिटी डिपोजिट और कोलैटरल की आवश्यकता नहीं

SunCash Loan App पर्सनल लोन देने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट की डिमांड करता है, न ही कोलैटरल सिक्योरिटी मांगता है। बिना कोई सिक्योरिटी डिपोजिट लिए यह ऐप आपको लोन प्रदान करता है।

SunCash Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | SunCash Loan App Personal Loan Amount

वर्तमान में SunCash Loan App के द्वारा न्यूनतम ₹3,000 हजार का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। यदि अधिक राशि की आवश्यकता हो, तो अधिकतम ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन आपको SunCash Loan App द्वारा मिल सकता है। लोन ऐप में निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप पेपरलेस पद्धति से घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SunCash Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹3,000 ₹2,00,000

SunCash Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Suncash Loan App Interesr Rate

SunCash Loan App पर पर्सनल लोन की ब्याज दर न्यूनतम 11.25% प्रतिवर्ष से अधिकतम 30% प्रतिवर्ष है, जारी की गई लोन राशि के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।

SunCash Loan App Personal  Loan Min. Annual Interest Rate Max. Annual Interest Rate
11.25% 30%

SunCash Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | SunCash Loan App Time Period 

SunCash Loan App न्यूनतन 95 दिन से अधिकतम 12 माह तक की repayment अवधि पर लोन प्रदान करता है। इस प्रकार इस ऐप के माध्यम से लगभग 3 महीने से लेकर 1 साल के लिए आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

SunCash Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 95 Days  12 Month

SunCash Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For SunCash Loan App Personal Loan

निर्धारित की गई पात्रता शर्तें पूर्ण करने पर ही SunCash Loan App पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसलिए लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें। नीचे समस्त पात्रता शर्तों का विवरण विस्तार से दिया जा रहा है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास आय का नियमित स्रोत/साधन होना चाहिए। न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम ₹10000 होना चाहिए।

SunCash Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For SunCash Loan App Personal Loan

SunCash Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता है –

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) प्रस्तुत कर सकते हैं।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) प्रस्तुत किया जा सकता है।
  3. सैलरी स्लिप (Salary Slip) – नियमित आय के स्रोत के प्रमाण स्वरुप मासिक सैलरी स्लिप (Salary Slip) प्रस्तुत करना होगा।

SunCash Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | SunCash Loan App Personal Loan Processing & Other Fees/Charges

SunCash Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको प्रोसेसिंग फ़ीस एवं loyalty Fees (Per Transaction) का भी भुगतान करना होगा, जो न्यूनतम 10% और अधिकतम 25% तक हो सकती है।

SunCash Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For SunCash Loan App Personal Loan

SunCash Loan App के ज़रिये लोन प्राप्त करने के लिए बड़ी सरल प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता है। SunCash Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से SunCash Loan App डाउनलोड करें।
  2. SunCash Loan App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें।
  3. KYC के लिए आपकी बेसिक डिटेल्स (नाम, पता आदि) की जानकारी भरें।
  4. KYC पूर्ण करने के बाद अपनी पात्रता अनुसार लोन राशि भरें।
  5. बैंक अकाउंट की जानकारी दें, जहाँ लोन अमाउंट ट्रांसफर होगा।
  6. लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दे।
  7. एप्लीकेशन प्रोसेस होने के बाद लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

SunCash Loan App कस्टमर केयर | SunCash Loan App Customer Care

Customer Service Email

[email protected]

Address

5440, Basti Harphool Singh Sundar Thana Road, Delhi, India Pin – 110006

Friends, यदि “SunCash Loan Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment