Personal Loan Details In Hindi Private Bank Personal Loan In Hindi

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Details In Hindi | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Kaise Le ?

इस लेख में हम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Details In Hindi) Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Details In Hindi

Utkarsh Small Finance Bank एक प्राइवेट बैंक है, जिसका मुख्यालय वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है। बैंक की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी और वर्ष 2018 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस प्रदान करता है।

Ujjivan Small Finance Bank कस्टमर्स को कई प्रकार के लोन ऑफर करता है, जिसमें ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन भी शामिल है। 

इस लेख में Utkarsh Small Finance Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Kya Hai 

Utkarsh Small Finance Bank वेतनभोगियों के लिए ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं। अचानक सामने आई पूंजी की आवश्यकता के समय इस Personal Loan सुविधा का लाभ उठाया जा सकता हैं। इन वित्तीय आवश्यकताओं में शादी ब्याह का खर्च, घर के रेनोवेशन, टूर प्रोग्राम, हायर एजुकेशन, मेडिकल खर्च, शॉपिंग आदि के खर्च शामिल हैं। लोन प्राप्ति के लिए आपको उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसका विवरण नीचे के सेक्शन में दिया गया है। 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹10 लाख तक 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के अंतर्गत व्यक्तिगत खर्चों को कवर करने के लिए ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर वे अधिकतम राशि पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Utkarah Small Finance Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 48 माह का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. कॉलेटरल फ्री लोन

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से कॉलेटरल फ्री लोन है। आपको लोन ले लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होगी, न ही कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखनी होगी।

4. पूर्व भुगतान की सुविधा उपलब्ध

कस्टमर्स द्वारा लिए गए पर्सनल लोन के पूर्व भुगतान की सुविधा भी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दी जाती है। इसके लिए कस्टमर को एक न्यूनतम शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. NACH द्वारा आसान भुगतान

लोन के भुगतान के लिए कस्टमर्स को NACH (National Automated Clearing House) सुविधा दी गई है, जिसके अंतर्गत हर माह उनके बैंक खाते से लोन की ईएमआई का ऑटोमैटिक भुगतान हो जायेगा और उन्हें बार बार चेक जारी करने की जरूरत नहीं होगी।

पढ़ें : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Amount

Utkarsh Small Finance Bank से ₹1 लाख से ₹10 लाख तक का लोन पर्सनल लोन लिया जा सकता है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक और व्यक्तिगत जरूरत जैसे शादी ब्याह, घर की मरम्मत, उच्च शिक्षा, कर्जों का भुगतान, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, खरीददारी के लिए पैसों की कमी है, तो उज्जीवन माइक्रो फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतें पूरी की जा सकती हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Interest Rate 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से 17% प्रतिवर्ष तक है। लोन पर ब्याज दर का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन की राशि, लोन अवधि, कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आदि। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर रिस्क फैक्टर कम होता है और न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त होने की संभावना रहती है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितने समय के लिए मिलता है? | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Tenure In Hindi 

Utkarsh Small Finance Bank से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान 12 माह से लेकर 48 माह की अवधि में करना होगा। लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा किया जा सकेगा। ईएमआई का भुगतान समय पर करना अनिवार्य है, ताकि आप पर ईएमआई डिफॉल्ट की पेनाल्टी और ब्याज न लगे और आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। इसलिए ईएमआई डिफॉल्ट न करें।

पढ़ें : एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण किए बिना आप लोन के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक सरकारी, निजी या पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत हो।

3. आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹20,000 हो।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) : Utkarsh small finance bank से पर्सनल लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे, जो आपकी पहचान प्रमाणित करें। केवाईसी डॉक्युमेंट्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं।

3. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर विगत 3 माह का सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : अपने सैलेरी खाते का विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

पढ़ें : नवी एप से पर्सनल लोन कैसे लें?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि के 2% तक की राशि वसूल की जा सकती हैं। ये राशि लोन जारी होने के पूर्व ही एडवांस में काट ली जाएगी।

2. प्री क्लोजर फीस (Pre Closure Fees) : यदि आप लोन का पूरा भुगतान कर लोन खाता बंद कराना चाहता हैं, तो आपको निम्नानुसार प्री क्लोजर चार्ज का भुगतान करना होगा :

6 माह तक : शेष मूल बकाया राशि का 6% + टैक्स

7 से 24 माह : शेष मूल बकाया राशि का 4% + टैक्स

25 से 36 माह : शेष मूल बकाया राशि का 3% + टैक्स

36 माह से ज्यादा : शेष मूल बकाया राशि का 2% + टैक्स

3. पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : बकाया मूल राशि का 4% + टैक्स 

4. Overdue EMI Interest : जिस अवधि में ईएमआई का भुगतान नहीं हुआ है, उस अवधि में ओवरड्यू ईएमआई का 2% प्रतिमाह की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।

5. अकाउंट मेंटेनेंस शुल्क (Account Maintenance Fees) : लोन राशि का 2% + टैक्स

6. चेक स्वैप चार्ज (Cheque Swapping Charge) : ₹500 प्रति इवेंट

7. Cheque, NACH, SI Bounce Charge : ₹300 + टैक्स

8. डुप्लीकेट एनओसी शुल्क (Duplicate NOC Charge) : ₹250 + टैक्स

9. डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज (Duplicate Statement Charge) : ₹250 + टैक्स

10. लोन एग्रीमेंट की एक्स्ट्रा प्रति शुल्क (Photocopy of Loan Agreement Charge) : ₹250 + टैक्स

11. लीगल चार्ज (Legal Charge) : वास्तविक दर

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan 

Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

ऑफलाइन आवेदन (Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Apply Offline)

1. अपने शहर में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की निकटतम शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए फॉर्म प्राप्त करें। 

2. आवेदन पत्र सही रीति से भरें, फ़ोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत अप्रूव होने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

ईमेल द्वारा (Email Apply Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan)

1. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के ईमेल एड्रेस [email protected] पर अपनी लोन आवश्यकता के संबंध में ईमेल भेजें।

2. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आपको लोन के संबंध में जानकारी देंगे।

ऑनलाइन आवेदन (Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Apply Online)

1. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें। 

2. Loan Tab में जाकर लोन का प्रकार Personal Section चुनें और Apply Online पर क्लिक काटें।

3. ओपन फॉर्म पर अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, शहर, राज्य, निकटतम ब्रांच की जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज कर लॉगिन कर लें।

4. आवेदन में मांगी गई जानकारी सभी जानकारी (नाम, पता, जॉब, आय आदि) भरकर फॉर्म सबमिट कर लें।

5. बैंक/एनबीएफसी के प्रतिनिधि आवेदन की जांच करने के बाद आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की आपको जंबकारी देंगें।

6. पूरी प्रक्रिया के बाद उपयुक्त पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर | Utkarsh Small Finance Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर

1800 123 9878

1800 208 1788

ईमेल

[email protected]

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

नहीं! उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सिर्फ़ नौकरी पेशा व्यक्तियों को ही पर्सनल लोन ऑफर करता है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा कितना पर्सनल लोन दिया जाता है?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा ₹1 लाख से ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 14% से 17% वार्षिक तक है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन का भुगतान कितने समय में किया जा सकता है?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान 12 माह से 48 माह के भीतर किया जा सकता है।

Note : इस लेख का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment