इस लेख में हम यस बैंक से पर्सनल लोन 2023 कैसे लें? (Yes Bank Personal Loan 2023 Details In Hindi) Yes Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents etc) की जानकारी दे रहे हैं.
Yes Bank Se Personal Loan Kaise Le?
Table of Contents

Yes Bank Personal Loan Kaise Le
व्यक्तिगत या आकस्मिक आवश्यकता के समय बैंक से लोन लेते समय पर्सनल लोन एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। Yes Bank Personal Loan अपने कस्टमर्स को ₹40,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसे विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, टूर जैसे खर्चों के लिया जा सकता है।
इस लेख में Yes Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।
आइये जानते हैं Yes Bank Personal Loan के बारे में :
यस बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Yes Bank Personal Loan Details
Yes Bank Personal Loan एक unsecured loan होता है, जिसमें colleteral नहीं लिया जाता। अपनी व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं जैसे विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, गृह नवीनीकरण, भ्रमण कार्यक्रम आदि के लिए इस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अनसिक्योर्ड नेचर का होने के कारण पर्सनल लोन में अधिक रिस्क शामिल होता है, इसलिए अन्य लोन की अपेक्षा इसकी ब्याज दर अधिक होती है। रिस्क फैक्टर के कारण पात्रता शर्तें आपकी जॉब, आय, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है। ये कारक आपकी ब्याज दर भी निर्धारित करते हैं।
यस बैंक पर्सनल लोन के लिए निकटतम यस बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। बैंक के प्रतिनिधि हर चरण पर सहायता हेतु उपलब्ध रहते हैं।
Yes Bank Personal Loan की विस्तार में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
यस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Yes Bank Personal Loan Types
यस बैंक से कई प्रकार के पर्सनल लोन के ऑफर दिए जाते हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
अवकाश ऋण (Holiday Loan) : यस बैंक का हॉलीडे पर्सनल लोन हॉलीडे टूर प्लानिंग से संबंधित खर्चे कवर करता है, जैसे फ्लाइट या ट्रेन टिकट, होटल के चार्जेस आदि। आपने कितना लोन लिया है, उसके अनुसार ये लोन ट्रेवल के एक्सेसरीज का खर्च भी वहन करता है। अपना ड्रीम हॉलीडे प्लान करते समय जो आर्थिक समस्या आपके सामने होती है, Yes Bank Holiday Loan उस समस्या के निराकरण में आपकी मदद करता है।
विवाह ऋण (Wedding Loan) : शादी एक बड़ा आयोजन है, जिसमें पैसों की बड़ी जरूरत सामने होती है। Yes Bank Wedding Loan शादी संबंधी सभी खर्चों को कवर करता है, जिसमें गहनों, कपड़ों सहित अन्य आवश्यक सामानों की खरीददारी, कैटरिंग, डेकोरेशन आदि के खर्च सम्मिलित हैं। अपनी, अपने बच्चों या भाई बहनों की शादी के समय अब आपको किसी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना होगा।
गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan) : यदि घर की मरम्मत और नवीनीकरण का काम पैसों की तंगी की वजह से रुका हुआ है, तो ऐसे समय में Yes Bank Home Renovation Loan एक बड़ी सहायता है, जो आपको होम रेनोवेशन के लिए सर्वोत्तम प्लान ऑफर करता है।
यस बैंक पर्सनल लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Yes Bank Personal Loan App
Yes Bank Personal Loan App निम्न लिंक से डाउनलोड लिया जा सकता है –
Download Yes Bank Personal Loan App
ये भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
यस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Yes Bank Personal Loan Features & Benefits
यस बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
₹40 लाख तक का पर्सनल लोन
Yes Bank ₹40,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करवाता है। विभिन्न जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, विवाह खर्च, गृह निर्माण और नवीनीकरण संबंधी खर्च, भ्रमण खर्च, उच्च शिक्षा हेतु फीस, फर्नीचर या घरेलू वस्तुओं की खरीददारी आदि के लिए Yes Bank Personal Loan सेवा का लाभ लिया जा सकता है।
फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
यस बैंक के ईएमआई कैलकुलेटर द्वारा आप लिए गए पर्सनल लोन की विभिन्न भुगतान अवधियों पर ईएमआई की गणना कर सकते हैं और ईएमआई अनुसार अपना बजट व क्षमता देखकर भुगतान की अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
आकर्षक ब्याज दर
यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% वार्षिक से प्रारंभ है, जो एक बेहतरीन ऑफर है।
आवेदन की सरल प्रक्रिया
यस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है। प्रक्रिया बेहद सरलता से, घर बैठे और कम से कम दस्तावेजों के साथ पूरी की जा सकती है।
शीघ्र अप्रूवल
यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्राप्त होने को तिथि के 5 दिन के भीतर लोन अप्रूव कर देता है, यदि रिव्यू में आपका आवेदन और समस्त दस्तावेज यस बैंक की पॉलिसी अनुसार सही पाए गए। इस प्रकार लोन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो जाती है और कस्टमर्स को कई कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ता।
प्री पेमेंट की सुविधा
यदि आपके पास रकम उपलब्ध है और आप लोन का पूर्ण भुगतान करना चाहें, तो प्री पेमेंट की सुविधा यस बैंक में उपलब्ध है। इसके लिए मापदंड ये है कि आपने अपनी 12 ईएमआई का भुगतान कर दिया है।
अन्य बैंकों से लोन ट्रांसफर
अन्य बैंकों से लिए गए उच्च ब्याज दर के पर्सनल लोन के कम ब्याज दर पर यस बैंक में ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही उसी भुगतान अवधि पर टॉप अप लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
कॉलेटरल फ्री लोन
यस बैंक पर्सनल लोन एक कॉलेटरल फ्री लोन है। लोन लेते समय आपको कोई प्रॉपर्टी या वस्तु गारंटी के रूप में नहीं देनी होगी।
डोर स्टेप सर्विस
यस बैंक कस्टमर्स की सहूलियत को ध्यान में रखकर डोर स्टेप सर्विस प्रदान करता है। यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय बैंक का प्रतिनिधि आपके घर या कार्यालय में विजिट करेगा और आवेदन और कागज़ात कलेक्ट करने की कार्यवाही संपादित करेगा।
Yes Bank Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹1,00,000 – ₹40,00 ,000 |
Loan Tenure | 12 to 60 Months |
Interest Rate | Start from 10.99% PA |
Processing Fees | upto 6.5% of loan amount |
Pre-Payment Fees | Nil |
Age | Above 18 years |
Documents | Aadhar Card, Pan Card, Salary Slip |
यस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Yes Bank Personal Loan Amount
यस बैंक अपने कस्टमर्स को ₹1,00,000 से लेकर अधिकतम ₹40,00,000 तक की राशि पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण के तौर पर ऑफर करता है। Yes Bank Personal Loan की राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, आय, एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री आदि। यस बैंक की वेबसाइट पर आप 60 सेकंड में अपनी eligibility चेक कर सकते हैं और उसके अनुसार पर्सनल लोन के लिए ऑफर कर सकते हैं।
Yes Bank Personal Loan Amount | Min. Amount | Max. Amount |
₹1,00,000 | ₹40,00,000 |
यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी होती है? | Yes Bank Personal Loan Interest Rate
Yes Bank Personal Loan की ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी उम्र, आय, रोजगार की स्थिति आदि। यस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% वार्षिक से प्रारंभ होती है। ब्याज दर कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित की जाती है। साधारण तौर पर प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों की ब्याज दर काफ़ी कम होती है।
Yes Bank Personal Loan Interest Rate | Interest Rate |
Starting From 10.99% PA |
यस बैंक पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Yes Bank Personal Loan Tenure
Yes Bank Personal Loan के भुगतान के लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है। इस फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि में आप अपना बजट और सुविधा अनुसार लोन का भुगतान कर सकते हैं।
Yes Bank Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
12 months | 60 months |
ये भी पढ़ें : डेली लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Yes Bank Personal Loan Eligibility Criterion
Yes Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही लोन मिल सकता है। इसलिए लोन आवेदन के पहले पात्रता शर्तों की जांच आवश्यक कर लें। पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दी जा रही है :
1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक के पास आय का नियमित स्रोत होना चाहिए।
यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Yes Bank Personal Loan Documents Required
Yes Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित हैं। जिन्हें आवेदन करते समय प्रस्तुत करना होगा। वे दस्तावेज आवेदक की सत्यता प्रमाणित करते हैं। दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है:
1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
2. पते का प्रमाण ( Address Proof) – Yes Bank Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स (1 साल से पुराने नहीं) आदि प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
Yes Bank Personal Loan प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Yes Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charge
Yes Bank Personal Loan लेते समय आपसे कुछ शुल्क लिए जायेगें, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Yes Bank से Personal Loan के लिए अप्लाई करते समय आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जो मूल राशि की 6.5% तक होगी।
पूर्व भुगतान फीस (Foreclosure Charge) : Yes Bank से लिए गए पर्सनल लोन का नियत भुगतान अवधि के पूर्व पूर्ण भुगतान करना चाहे, तो आपको foreclosure charge शेष मूल राशि का 4% देना होगा।
जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% निर्धारित है।
विलंब से जमा ईएमआई चार्ज (Overdue EMI Charges) : Yes Bank Personal Loan की ईएमआई का भुगतान करने में विलंब होने पर शेष राशि का 24% overdue EMI charge के तौर पर देना होगा।
चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर ₹750 प्रति बाउंस देने होंगे।
चेक स्वैंपिंग चार्ज (Cheque Swamping Charge) : यदि आप लोन रिपेमेंट के लिए अलग अकाउंट इस्तेमाल करना चाहें (co-borrowers या अन्य) तो आपको चेक स्वैंपिंग चार्ज के तौर पर ₹750 (टैक्स पृथक से) देना होगा।
स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित वास्तविक चार्ज
लोन कैंसल चार्ज (Loan Cancellation Charge) : ₹1000
लीगल चार्ज (Legal Charge) : वास्तविक मूल्य
डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्फिकेट चार्ज (Duplicate No Dues Certificate Charge) : ₹250 per event
स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट चार्ज ( Statement of account charge) : ₹750
डुप्लीकेट रिपेमेंट शेड्यूल चार्ज (Duplicate Repayment Schedule Charge) : ₹750
यस बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Yes Bank Personal Loan
Yes Bank Personal Loan के लिए आवेदक अपने शहर में स्थित बैंक की निकटतम शाखा में जाकर आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आवेदक लोन राशि निर्धारण और आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है :
1. लोन राशि का निर्धारण : सबसे पहले आपको लोन राशि का निर्धारण करना है। अपनी जरूरत, अपनी आय, अपने खर्च और भुगतान क्षमता के अनुसार लोन राशि निर्धारित करें और भुगतान अवधि नियत कर ईएमआई कैलकुलेटर से ईएमआई की गणना कर लें। लोन राशि निश्चित करने के बाद अगले स्टेप पर जाएं।
2. पात्रता की जांच : Yes Bank Eligibility Checker पर अपनी पात्रता जांच लें। यस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें इसी लेख में विस्तार से दी गई हैं। पात्रता में आपकी नागरिकता, आयु, निवास, नियोक्ता, कार्यानुभव, मासिक आय सारे कारक महत्वपूर्ण हैं।
3. दस्तावेजों की उपलब्धता : पात्रता जांच के उपरांत आपको यस बैंक के प्रतिनिधि की कॉल आयेगी। समस्त दस्तावेज – KYC डॉक्यूमेंट्स, आय संबंधी दस्तावेज तैयार रखें। यस बैंक पर्सनल लोन के लिए लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है, उसे ध्यान से पढ़ लें। यस बैंक के प्रतिनिधि कॉल कर आपको आगे की प्रक्रिया में सहायता करेंगे।
यस बैंक के प्रतिनिधि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु उपलब्ध रहेंगे और आपकी पूरी सहायता करेंगे। आप डोर स्टेप विजिट के लिए उन्हें रिक्वेस्ट कर आवेदन भरने और डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए उनकी सर्विस के सकते हैं।
यस बैंक कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Yes Bank Customer Care Number & Contact Details
Yes Bank Customer Care Number
1800-1200 (Toll Free)
Customer Service Email
Website
Friends, यदि “Yes Bank Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
अन्य लेख :
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?
एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?