About Us

फाइनेंस ब्लॉग www.loanshikhar.com में आप सबका स्वागत है. इस ब्लॉग वेबसाइट का उद्देश्य लोन और फाइनेंस संबंधी जानकारियाँ सरल भाषा और सरल तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि आम लोग भी फाइनेंस के बारे में आसानी से समझ सकें. यहाँ आपको Loans – Personal Loan, Mudra Loan, Car Loan, Two Wheeler Loan एवं Other Loans की जानकारियों के साथ ही फाइनेंस के संबंध में विभिन्न  प्रकार की जानकारियाँ  विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी.

आपको सूचित किया जाता है कि इस वेबसाइट में दी गई समस्त जानकारियों का स्रोत इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारियाँ हैं, जिन्हें संकलित कर सरल भाषा में यहाँ प्रस्तुत किया गया है. वित्तीय आवश्यकता या ऋण लेने के पूर्व कृपया संबंधित बैंक प्रतिनिधियों से संपर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने विवेक से निर्णय लें. इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है. ऋण का लेन-देन या किसी लोन या बैंक का प्रचार इस वेबसाइट का उद्देश्य नहीं है. अपनी वित्तीय आवश्यकता के संबंध में आपके लिए गए निर्णय के लिए हमारी कोई जवाबदेही नहीं है.

वित्त संबंधी ज्ञान और जानकारी के लिए हमसे जुड़ें. धन्यवाद.    

Admin

www.loanshikhar.com