Personal Loan Details In Hindi

2024 में धनी एप से पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Dhani App Personal Loan Ki Byaj Dar Kya Hai?

धनी एप से पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? Dhani App Personal Loan Ki Byaj Dar Kya Hai, Dhani App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Dhani App एक लोन एप है, जिसके द्वारा ₹1000 रूपये से लेकर ₹15, 00,000 रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए पैसे की जरूरत पड़ जाए, तो धनी एप से लोन लेकर पैसों की व्यवस्था की जा सकती है। 

लोन लेने के लिए ब्याज दर बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोन के साथ ब्याज भी देना होता है। जितना अधिक ब्याज होगा, मासिक बजट उतना ही प्रभावित होगा। इसलिए लोग रीजनेबल ब्याज रेट को प्रमुखता देते हैं, जिसे अपना मासिक बजट बनाए रखकर वे आसानी से चुका सकें।

धनी एप से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज कितना पड़ेगा, ये जानकारी इस पोस्ट में हम दे रहे हैं। 

Dhani App Personal Loan Ki Byaj Dar Kya Hai 2024

Dhani App Personal Loan Ki Byaj Dar Kya Hai 2024

धनी एप पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Dhani App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

धनी एप शादी, गृह नवीनीकरण, शिक्षा, वस्त्र, चिकित्सा खर्च, शॉपिंग आदि जरूरतों के लिए लोन प्रदान करता है। लोन अकाधक ब्याज दर पर मिलता है, जो 11.99% से 13.99% वार्षिक तक है। 

किसी कस्टमर के लिए कितना ब्याज दर फाइनल होगा, ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे कस्टमर का आपका क्रेडिट स्कोर, ली गई लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि, जॉब प्रोफाइल, आय आदि। ये फैक्टर्स कस्टमर का रिस्क प्रोफाइल निर्धारित करते हैं। जिस कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल कम होती है अर्थात उसे पर्सनल लोन देना कम जोखिम भरा है, उसे आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

Other Apps Internet Rate In Hindi 2024

App Interest Rate 
Dhani App 11.99% से 13.99% PA 
MoneyView 12.96% PA से शुरू
Navi App 9.9% से 45% PA 
mPokket App  0% से 48% PA 
PaySense App 16.80% से 27.60% PA
KreditBee App 12.25% से 30% PA 
MoneyTap  13% PA 
CaShe 27% से 30% PA 
Nira App 24% से 36% PA 
Kissht App 14% से 27% PA

ब्याज के अलावा कई अन्य शुल्क भी धनी लोन एप से पर्सनल लोन लेते समय चुकाने पड़ सकते हैं, जिनकी जानकारी होना भी आवश्यक है। आगे के सेक्शन में धनी एप प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी दी जा रही है।

धनी ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Dhani App Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Dhani App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Dhani App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय दी जाने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 3% से प्रारंभ है।

2. दंड ब्याज (Late Penalty) : EMI विलंब से जमा करने पर जुर्माने के तौर पर बकाया राशि का 3% प्रति माह का भुगतान करना होगा।

3. लोन फोर क्लोजर फीस (Loan Fore Closuer Fees) : 6 माह के पूर्व लोन को फोर क्लोज करवाने पर बकाया का 5% फोर क्लोजर चार्ज देना होगा।

4. पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : 6 माह के पूर्व पार्ट पेमेंट करने पर बकाया का 5% पार्ट पेमेंट चार्ज देना होगा।

5. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charge) : लोन बुकिंग उपरांत कैंसल करवाने पर ₹3000 लोन कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

6. लोन रिबुकिंग चार्ज (Loan Rebooking Charge) : लोन रिबुकिंग करवाने पर ₹1000 चार्ज लगेगा।

7. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

8. जीएसटी (GST) – शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

प्रोसेसिंग फीस

धनी एप से पर्सनल लोन किन कामों के लिए ले सकते हैं?

Dhani App Personal Loan एक unsecured loan है, जो नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाले इस पर्सनल लोन में ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक की राशि जारी की जाती है। निम्न कार्यों के लिए धनी एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं:

  • विवाह खर्च
  • चिकित्सा खर्च
  • शिक्षा खर्च
  • यात्रा खर्च
  • गृह सुधार और नवीनीकरण
  • अन्य लोन की किस्त भरने
  • खरीददारी
  • अन्य व्यक्तिगत खर्च

लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है।

धनी एप से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Dhani App Personal Loan Amount

धनी एप से मिलने वाली पर्सनल लोन की राशि ₹1000 से प्रारंभ है। अधिकतम ₹15 लाख तक की राशि मिल सकती है, जो विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, जैसे विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, गृह सुधार, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि। क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, रिस्क प्रोफाइल कम हो, तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

धनी एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Dhani App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Dhani App Personal Loan 3 माह से लेकर 24 माह तक की कलावधी के लिए मिलता है। इस अवधि मेंमासिकईएमआई द्वारा लोन और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। मासिक ईएमआई आप अपने मासिक बजट और वित्तीय क्षमता के हिसाब से तय कर सकते हैं। लोन का भुगतान करें, ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे और आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बनी रहे। 

धनी लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Dhani App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Dhani Loan App Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

5. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

6. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।

धनी एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Dhani App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Dhani Loan App के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पैन कार्ड (Pan Card) – Dhani Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन के साथ पैन कार्ड अपलोड करना होगा, जो आपकी पहचान प्रमाणित करने का एक प्रमुख दस्तावेज है।

पते का प्रमाण (Address Proof) : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) पते के प्रमाण में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

नोट: सामान्यतया आपको धनी एप से पैन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है। लेकिन कंपनी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।

धनी एप की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Dhani App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Dhani App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन

Dhani App पैसों की जरूरत के समय ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आप धनी एप से छोटी से लेकर बड़ी राशि लोन मिल सकती है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Dhani App Personal Loan 11.99% PA की आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

5. डिजिटल आवेदन

Dhani App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये घर पर ही आसानी से पूरी की जा सकती है। आप मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Dhani App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Dhani App Personal Loan Kaise Le?

धनी एप एक डिजिटल एप्लीकेशन है, जिससे पर्सनल लोन आसानी से घर बैठे मोबाइल का इस्तेमाल कर लिया जा सकता है। आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए, आप लोन के लिए पात्र होने चाहिए और आपके पास पूरे दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें या उसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ें :

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें : Click 

आशा है आपको Dhani App Personal Loan Interest Rate In Hindi की जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Loan, Banking, Finance, Sarkari Yojana की जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें। धन्यवाद!

Buddy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PhonePe से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment