Personal Loan Details In Hindi

फिनेबल पर्सनल लोन डिटेल्स : ब्याज, पात्रता शर्तें, दस्तावेज, ऑनलाइन अप्लाई | Finnable Personal Loan Details In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन डिटेल्स पूरी जानकारी, Finnable Personal Loan Details In Hindi  Amount, Interest Rate, Documents, Eligibility Criteria, Customer Care Number etc

फिनेबल (Finnable) एक डिजिटल पर्सनल लोन एप है, जो Finnable Credit Private Limited द्वारा लॉन्च किया गया है। इस लोन के द्वारा ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है। लोन की प्रक्रिया त्वरित है और 30 मिनट में लोन प्रोसेस हो जाता है।

तात्कालिक और आपातकालीन स्थितियों में पैसे की ज़रूरत पड़ जाए, तो Finnable Personal Loan लेकर पैसे के व्यवस्था आसानी से की जा सकती है। इस पोस्ट में हम पर्सनल Loan From Finnable App की जानकारी दे रहे हैं।

Finnable Personal Loan Details In Hindi

Finnable Personal Loan Details In Hindi

Table of Contents

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि ₹50 हजार से ₹10 लाख
ब्याज दर 7% – 12% 
भुगतान अवधि 6 से 60 माह 
प्रोसेसिंग फीस  4% 
दस्तावेज आधार, पैन, सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट
वेबसाइट https://www.finnable.com/

फिनेबल लेंडिंग पार्टनर्स | Finnable Lending Partners

  • Finnable Credit Private Limited
  • DMI Finance Pvt Ltd

फिनेबल पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे | Finnable Personal Loan Features & Benifits In Hindi 

Finnable App पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदे नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन

Finnable द्वारा पर्सनल लोन के तौर पर ₹15 लाख की राशि ऑफर की जाती है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है। 

2. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Finnable App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

3. आकर्षक ब्याज दर

Dhani App Personal Loan 11.99% PA की आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

4. कम क्रेडिट स्कोर में लोन

Finnable Personal Loan कम क्रेडिट स्कोर में मिल जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तब भी आप finnable से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

5. 100% डिजिटल

Finnable App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। आप घर बैठे स्मार्ट फोन से लोन ले सकते हैं। लोन के लिए आपको किसी ऑफिस में चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं हैं।

6. फ्लेसिबल ईएमआई

Finnable Personal Loan EMI फ्लेक्सिबल होती है, जिसे कस्टमर अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता है। इस प्रकार कस्टमर अपने मासिक बजट के अनुसार बेस्ट ईएमआई का चुनाव करता है, ताकि वह सुविधानक तरीके से उसे चुका सके। 

फिनेबल पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Finnable Personal Loan Amount 

फिनेबल द्वारा ₹50,000 से ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। यह अनसिक्योर्ड लोन होता है, जो बिना किसी security amount और collateral के विभिन्न ज़रूरतों के लिए जारी किया जाता है, जैसे विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, शिक्षा खर्च, खरीददारी खर्च, अन्य लोन का भुगतान आदि। जब भी आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत हो, आप फिनेबल द्वारा instant personal loan प्राप्त कर सकते हैं।

फिनेबल पर्सनल लोन कैसे लें? | Finnable Personal Loan Kaise Le?

फिनेबल पर्सनल लोन स्मार्ट फोन के जरिए डिजिटल मॉड से लिया जाता हैं। इसके लिए आपको Finnable App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। Finnable App में अपना प्रोफाइल बनाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक की पूरी प्रक्रिया आगे के सेक्शन में दी गई है।

फिनेबल पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Finnable Personal Loan Interest Rate In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.3% से 2.3% प्रति माह (7% से 12% प्रति वर्ष) के बीच है। ब्याज दर की गणना reducing balance method के द्वारा की जायेगी। ब्याज दर कई फैक्टर्स जैसे लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि, आय, सिबिल स्कोर आदि पर निर्भर करती है, इसलिए customer to customer भिन्न हो सकती है। आपका रिस्क फैक्टर जितना कम होगा, आपको उतनी ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो पायेगा।

फिनेबल पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Finnable Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन एक शॉर्ट टर्म लोन। है, जो आपको 6 माह से 60 माह की अवधि के लिए प्राप्त होता है। इस अवधि में आप ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान कर सकते हैं। लोन की ईएमआई आपके द्वारा लिए गए लोन और पुनर्भुगतान अवधि पर निर्भर करती है। लोन का भुगतान आप इलेक्ट्रोनिक पेमेंट मेथड्स से कर सकते हैं।

फिनेबल पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें क्या हैं? | Finnable Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूरी करना आवश्यक है :

1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. आवेदक निजी या सरकारी क्षेत्र में पूर्णकालिक कर्मचारी होना चाहिए।

4. आवेदक के पास न्यूनतम 6 महीने का कार्यानुभव होना चाहिए।

5. आवेदक अपने वर्तमान कंपनी/संस्थान में 3 माह से अधिक समय से कार्यरत होना चाहिए।

6. आवेदक का वेतन ₹20,000/- प्रति माह से अधिक होना चाहिए, यदि वह टियर 1 शहर में रहता है और ₹15,000/- प्रति माह से अधिक होना चाहिए, यदि वह टियर 2 शहर में रहता है।

7. आवेदक का वेतन उसके बैंक खाते में आता हो।

8. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या अधिक होना चाहिए।

फिनेबल पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Finnable Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस : प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 4% तक हो सकती है।

2. जीएसटी : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर देना होगा, जो वर्तमान में 18% वार्षिक है।

3. फोर क्लोजर चार्ज : लोन का पूर्व भुगतान कर लोन खाता बंद करवाने के लिए आपको फोर क्लोजर चार्ज का भुगतान करना होगा। फोर क्लोजर के लिए लोन जारी तिथि के 6 माह बाद अप्लाई किया जा सकता है। इसका चार्ज कितना लगेगा, ये आपको आवेदन के समय बताया जायेगा।

फिनेबल पर्सनल लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए? | Finnable Personal Loan Documents In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर प्रदान किया जाता है। ऑनलाइन या एप द्वारा लोन लेने पर दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी अपलोड करने पड़ते हैं। यदि आप फिनेबल से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो निम्न दस्तावेजों की व्यवस्था कर लें :

1. पहचान का प्रमाण : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज समय से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकते हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड 

2. निवास का प्रमाण : निवास के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज समय से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकते हैं:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड 
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

3. आय का प्रमाण : आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज समय से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकते हैं:

  • 3 माह की सैलेरी स्लिप
  • लेटेस्ट फॉर्म 16
  • 3 माह का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें सैलेरी डिपॉजिट दर्शाया गया हो।

फिनेबल पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For Finnable Personal Loan In Hindi 

फिनेबल पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Finnable App download कर इंस्टॉल करें।

2. अपने 10 डिजिट के मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापन द्वारा लॉगिन करें।

3. लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल डिटेल्स (नाम, पता, शहर, राज्य, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन, आधार नंबर आदि) भरें। प्रोफाइल में अपनी पर्सनल डिटेल्ड पूरी भरकर केवाईसी पूर्ण करें।

4. लोन आवेदन में लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि का चुनाव करें।

5. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (पैन, आधार कार्ड आदि) और बैंक स्टेटमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

6. आवेदन submit कर दें।

7. आपके आवेदन में दी गई जानकारियां सत्यापित की जायेगी और सही पाए जाने पर पर्सनल लोन जारी कर दिया जायेगा।

फिनेबल कस्टमर केयर नंबर | Finnable Personal Loan Customer Care Number 

किसी भी प्रकार की जानकारी, परामर्श या समस्या निराकरण के लिए फिनेबल कस्टमर केयर से संपर्क किया जा सकता है। नीचे दिए तरीकों से आप फिनेबल कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं :

Email

[email protected] 

नवी एप से पर्सनल लोन कैसे लें?

बडी एप से पर्सनल लोन कैसे लें?

नीरा एप से पर्सनल लोन कैसे लें?

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या Finnable App सेफ है?

Finnable App RBI के द्वारा लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी Finnable Credit Private Limited का लोन एप है। अतः सुरक्षित है।

फिनेबल एप कितना पर्सनल लोन देता है?

फिनेबल एप ₹50,000 से ₹10,00,000 तक का पर्सनल देता है।

फिनेबल पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

फिनेबल पर्सनल लोन की ब्याज दर 7% से 12% वार्षिक है।

फिनेबल पर्सनल लोन कब तक चुका सकते हैं?

फिनेबल पर्सनल लोन 6 माह से 60 माह की अवधि में चुका सकते हैं।

फिनेबल पर्सनल कितनी देर में जारी हो जाता है?

फिनेबल पर्सनल लोन 30 मिनट में प्रोसेस हो जाता है और अधिकतम 48 घंटों में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

क्या फिनेबल पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! लोन जारी होने के 6 माह फिनेबल पर्सनल लोन अकाउंट फोर क्लोज किया जा सकता है। फोर क्लोजर के लिए कंपनी द्वारा फोर क्लोजर चार्ज लिया जाता है, जो आपको फोर क्लोज करते समय बताया जायेगा।

क्या फिनेबल पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है?

हां! लोन जारी होने के 6 माह फिनेबल पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है।

क्या फिनेबल पर्सनल लोन बिना दस्तावेज के मिल सकता है?

फिनेबल पर्सनल लोन आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार जारी किया जाता है। अतः केवाईसी दस्तावेजों लेकर उसकी जांच उपरांत ही लोन जारी होता है। इसलिए बिना दस्तावेजों के फिनेबल एप से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता।

Leave a Comment