Personal Loan Details In Hindi

2024 में किसेत्सु सैसन फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Kisetsu Saison Finance Personal Loan Kaise Le?

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? Kisetsu Saison Finance Personal Loan Kaise Le In Hindi? Credit Saison India Personal Loan, Privo App Personal Loan Kaise Le Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process In Hindi 

पैसों की ज़रूरत आ पड़ी है और आप लोन के विकल्प पर विचार कर रहे हैं, तो Kisetsu Saison Finance से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। किसेत्सु सैसन फाइनेंस ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है 9.99% वार्षिक की ब्याज दर पर। 

इस लेख में हम Kisetsu Saison Finance Personal Loan Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं।

Kisetsu Saison Finance Personal Loan

Kisetsu Saison Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

Kisetsu Saison Finance Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹20 हजार से ₹5 लाख
ब्याज दर 9.99% PA – 39.99% PA 
भुगतान अवधि 3 माह से 60 माह 
प्रोसेसिंग फीस 1% 
प्री पेमेंट चार्ज  5% 
वेबसाइट https://creditsaison.in/

किसेत्सु सैसन फाइनेंस क्या है? | About Kisetsu Saison Finance In Hindi 

Kisetsu Saison Finance या Credit Saison India एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन है, जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में की गई। यह Credit Saison Co. Limited, Japan की MNC Subsidiary Company है। इसके वर्तमान सीईओ प्रेषा परागश (Presha Paragash) हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह संयुक्त रूप से MSE Loan प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त यह पर्सनल लोन भी ऑफर करती है।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है? | Kisetsu Saison Finance Personal Loan In Hindi 

Kisetsu Saison Finance अपने एप Privo App के द्वारा व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट लाइन प्रदान करती है। इस एप के द्वारा ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर पर लिया जा सकता है। लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया डिजिटल है, जिसे एंड्रायड फोन के जरिए घर बैठे पूरा किया जा सकता है।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस लोन के प्रकार | Kisetsu Saison Finance Loan Types

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से निम्न प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं : 

  • पर्सनल लोन
  • इंस्टेंट कैश लोन
  • वेडिंग लोन
  • मेडिकल लोन
  • होम रेनोवेशन लोन
  • एजुकेशन लोन
  • ट्रैवल लोन
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
  • व्हीकल लोन

किसेत्सु सैसन फाइनेंस का प्रिवो एप क्या है? | About Kisetsu Saison Finance Loan App Privo In Hindi 

Privo App एक डिजिटल लेंडिंग एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा Kisetsu Saison Finance पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन प्रदान करती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस का प्रिवो एप कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Kisetsu Saison Finance Loan App Privo App?

Kisetsu Saison Finance का Privo App Google Play Store पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। Privo App Download के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

2. सर्च बार में Privo App टाइप करें और search पर क्लिक करें।

3. सर्च रिज़ल्ट में Privo App दिखाई देने लगेगा। Install पर क्लिक कर एप install कर लें।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Kisetsu Saison Finance Loan Kaise Le?

Kisetsu Saison Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए डिजिटल माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसका Privo App उपलब्ध है, जिसमें लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Privo App download कर install करें।

2. Privo App खोलें और sign up कर अपना प्रोफाइल सेट करें।

3. अपनी केवाईसी डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक अकाउंट नंबर आदि डालें।

4. ऑटो पे (auto pay) सेट करें।

5. लोन राशि डालें और आवेदन सबमिट कर दें।

6. वेरिफिकेशन के बाद पात्र पाए जाने पर लोन की क्रेडिट लाइन आपको अलॉट कर दी जायेगी।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? Kisetsu Saison Finance Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Kisetsu Saison Finance पर्सनल लोन की निम्न विशेषतायें और फायदें हैं: 

1. विभिन्न प्रकार के लोन 

Kisetsu Saison Finance से विभिन्न जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है, जैसे वेडिंग, मेडिकल, ट्रैवल, एजुकेशन, होम रेनोवेशन, शॉपिंग आदि।

2. ₹5 लाख तक का लोन

किसेत्सु सैसन फाइनेंस के Privo App से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल बिना किसी बंधन के विभिन्न ज़रूरतों के लिए किया जा सकता है।

3. क्रेडिट लाइन

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन की क्रेडिट लाइन ऑफर करता है। इसका फायदा यह है कि जितनी राशि आप इस्तेमाल करते हैं, उतनी ही राशि पर ब्याज आपको देना होता है, पूरी लोन राशि पर नहीं।

4. डिजीटल आवेदन

किसेत्सु सैसन फाइनेंस के Privo App के द्वारा डिजिटल आवेदन की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसके द्वारा एंड्रायड फोन के जरिए लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है और घर बैठे लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. कोई कॉलेटरल नहीं

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिस पर कोई सिक्यूरिटी राशि या कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती।

6. शीघ्र लोन ट्रांसफर

डिजिटल प्रोसेस के द्वारा लोन प्रदान किए जाने से लोन जल्दी जारी हो जाता है और लोन प्राप्त करने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Kisetsu Saison Finance Loan Amount

Kisetsu Saison Finance से ₹20,000 से ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन की क्रेडिट लाइन फैसिलिटी ऑफर करता है, जिस पर आपको केवल इस्तेमाल की गई धनराशि पर ही ब्याज देना होता है। लोन Privo App के जरिए जारी होता है, जो कंपनी का ही एप है। यहां से पर्सनल लोन विभिन्न जरूरतों के लिए लिया जा सकता है, जैसे मेडिकल बिल, वेडिंग खर्च, शॉपिंग, टूर प्रोग्राम, होम रेनोवेशन आदि। 

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Kisetsu Saison Finance Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Kisetsu Saison Finance की ब्याज दर 9.99% से 39.99% वार्षिक तक है। ब्याज दर लोन राशि, लोन अवधि, अच्छे क्रेडिट प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और भुगतान हिस्ट्री पर निर्भर करती है। इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर आवेदन के समय आपकी लोन राशि निर्धारित की जायेगी।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Kisetsu Saison Finance Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Kisetsu Saison Finance को चुकाने के लिए आपको 3 माह से 60 माह तक का समय मिलता हैं। इस अवधि लोन के प्रकार के अनुसार तय किया जाता है। लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा किया जा सकता है।

भुगतान की अवधि का चुनाव अपना मासिक बजट और भुगतान क्षमता के अनुसार करें और लोन की ईएमआई समय पर चुकाते रहे। ईएमआई डिफॉल्ट या देरी से ईएमआई भुगतान जुर्माना आकर्षित करता है। इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Kisetsu Saison Finance Personal Loan Processing Fee & Other Charge

किसेत्सु सैसन फाइनेंस पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% है, जिसमें जीएसटी पृथक से चार्ज किया जाता है।

2. विलंब ब्याज (Overdue Interest) : Overdue Interest 36% वार्षिक की दर से वसूल किया जायेगा।

3. फुल प्री पेमेंट चार्ज (Full Pre Payment Charge) : फुल प्री पेमेंट चार्ज बकाया राशि का 5% है, जिसमें टैक्स पृथक से देना होगा।

5. पार्ट प्री पेमेंट चार्ज (Part Pre Payment Charge) : पार्ट प्री पेमेंट चार्ज बकाया राशि का 5% है, जिसमें टैक्स पृथक से देना होगा।

6. स्वैप चार्ज (Swap Charge – Cheque/NACH) : स्वैपिंग चार्ज ₹250 है, जिसमें टैक्स पृथक से देना होगा।

7. चेक डिसऑनर चार्ज (Cheque Dishonour charges) : चेक डिसऑनर होने पर चार्ज ₹450 लगेगा। 

8. जीएसटी (Gst) : जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया जायेगा।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Kisetsu Saison Finance Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Kisetsu Saison Finance लेने के लिए पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से 57 वर्ष अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

4. आवेदक की न्यूनतम मासिक सैलेरी ₹18,000 से अधिक होनी चाहिए।

5. आवेदक के पास andriod phone होना चाहिए।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस से लोन लेने के लिए दस्तावेज | Kisetsu Saison Finance Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Kisetsu Saison Finance लेने के लिए एप में दस्तावेज अपलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आपको दस्तावेज के बारे में जानकारी देनी होती है। निम्न जानकारियां आपको देनी होगी : 

1. पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) – Kisetsu Saison Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है, जिसका नंबर आपको आवेदन में दर्ज करना होगा।

2. आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) : Kisetsu Saison Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जिसका नंबर आपको आवेदन में दर्ज करना होगा।

3. सेल्फी (Selfie) : आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।

किसेत्सु सैसन फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | Kisetsu Saison Finance Customer Care Number

किसेत्सु सैसन फाइनेंस के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर

18001038961

ईमेल 

[email protected]

[email protected]

वेबसाइट

https://privo.in

https://creditsaison.in/

पता

Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited

IndiQube Lexington Tower, First Floor, Tavarekere Main Rd, Tavarekere, S.G. Palya, Bengaluru, Karnataka 560029

Friends, यदि Personal Loan Kisetsu Saison Finance Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आदित्य बिरला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment