Aadhar Card Loan In Hindi

2023 में कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan In Hindi | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Kaise Le?

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Loan In Hindi, Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Kaise Le 

इस लेख में हम कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? (Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan In Hindi) Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan In Hindi

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

कोटक महिन्द्रा बैंक के बारे में | About Kotak Mahindra Bank In Hindi 

कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank ) भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। यह ऋण, वित्त प्रबंधन, बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही है।

कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) कस्टमर्स को बिजनेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, दुपहिया लोन आदि ऑफर करती है। आधार कार्ड पर यह ₹40 लाख का पर्सनल लोन जारी करता है, वो भी बिना किसी सिक्योरिटी के और आकर्षक ब्याज दर पर।

इस लेख में Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन क्या है? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan In Hindi Kya Hai 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan आधार कार्ड पर जारी किए जाने वाला पर्सनल लोन है। आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किए जाने वाला पहचान पत्र है, जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी 12 डिजिट की संख्या दर्ज होती है। यह भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण है।

आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर देकर उसके वेरिफिकेशन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को केवाईसी जानकारी प्रदान करने अधिकृत करना होता है। आधार कार्ड पर नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, फोटो, ईमेल, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डाटा होता है। यह पैन (Pan) से लिंक होता है। अतः मात्र आधार कार्ड से केवाईसी सत्यापन किया जाता है और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं रहती। जहां आवश्यकता हो, आय का प्रमाण बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा मांगा जाता हैं । इस प्रकार कम दस्तावेजों में लोन स्वीकृत हो जाता है। सत्यापन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण हो जाती है, क्योंकि केवल एक ही शासकीय निकाय से संपर्क किया जाना होता है। अतः जल्दी लोन प्रोसेस होकर स्वीकृत हो जाता है।

आधार कार्ड पर कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा जारी ₹40 लाख का पर्सनल लोन व्यक्तिगत, कमर्शियल और आकस्मिक जरूरतों के लिए उपलब्ध है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। 

पढ़ें : बजाज फिनसर्व से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें?

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन के प्रकार | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Types

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर मुख्य रूप से चार प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त किए जा सकते हैं :

1. होम रेनोवेशन लोन : कोटक महिन्द्रा बैंक र्व होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। उसके अंतर्गत घर की मरम्मत, इंटीरियर या अन्य सुधार कार्यों के लिए साथ ही फर्नीचर खरीदी व फिक्सचर के लिए भी लोन लिया जा सकता है। 

2. मेडिकल लोन : मेडिकल इमरजेंसी कभी भी सामने आ सकती है। ऐसे में अप्रत्याशित खर्चों के लिए हर कोई तैयार नहीं रहता। ऐसे समय में मेडकल खर्च के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक का आधार कार्ड पर जारी पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

3. वेडिंग लोन : भारतीय समाज में शादी एक बड़ा आयोजन होता है, जिसके लिए बड़ी राशि की जरूरत पड़ती है। कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है और वेडिंग को यादगार बनाया जा सकता है।

4. एजुकेशन लोन : उच्च शिक्षा के लिए पूंजी की व्यवस्था हेतु कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा आधार कार्ड पर पर्सनल लोन जारी करता है। इस प्रकार बिना किसी अवरोध के आप स्वयं या अपने बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च उठा सकते हैं।

5. अन्य अर्जेंट लोन : उपरोक्त वर्णित लोन के अतिरिक्त भी अन्य किसी भी प्रकार की अर्जेंट आकस्मिक और व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए लोन लिया जा सकता है।

पढ़ें : सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹40 लाख तक का लोन 

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर अधिकतम ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सकती थी। 

2. 5 वर्ष की भुगतान अवधि

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan के भुगतान के लिए 5 वर्ष की लंबी अवधि प्राप्त होती है, जिसे 60 माह में बांट कर मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. न्यूनतम दस्तावेज

आधार कार्ड पर लोन सुविधा होने के कारण ई केवाईसी अधिकृत करने के बाद किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती या आय प्रमाण जैसे दस्तावेज ही जमा करने होते हैं। इस प्रकार न्यूनतम दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते हैं, जिसके सत्यापन में अधिक समय नहीं लगता और लोन जल्दी स्वीकृत हो जाता है।

4. 3 मिनट में अप्रूवल 

ऑनलाइन आवेदन करने पर तथा आधार ई केवाईसी के लिए अधिकृत कर दिए जाने पर लोन की प्रोसेसिंग तेजी से होती है और 3 मिनट में कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।

5. सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसे प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी के जरूरत नहीं पड़ती, न सिक्योरिटी राशि की, न ही कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखनी होगी।

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  आधार कार्ड पर्सनल लोन 
लोन राशि  ₹25 हजार से ₹40 लाख
ब्याज दर 11.99%
भुगतान अवधि 60 माह
प्रोसेसिंग फीस  लोन राशि का 3% 
आयु सीमा 21 से 60 वर्ष
दस्तावेज पहचान, निवास, आय का प्रमाण

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Amount

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर न्यूनतम ₹25,000 से अधिकतम ₹40,00,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। आधार कार्ड और अन्य मूलभूत दस्तावेजों के साथ उपलब्ध इस पर्सनल लोन को विभिन्न व्यक्तिगत, आकस्मिक और व्यवसाय जरूरतों के लिए लिया जाकर पूंजी की कमी पूर्ण की जा सकती हैं। विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, घरेलू उपकरणों की खरीददारी, व्यवसाय संबंधी खरीददारी या अन्य खर्च आधार कार्ड पर्सनल लोन सर्विस में कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा कवर किए जाते हैं। ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है। प्री अप्रूव्ड ग्राहकों को फास्ट प्रोसेसिंग के साथ कम दस्तावेजों पर लोन अप्रूवल की सुविधा मिलती है।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Interest Rate 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan की ब्याज दर 11.99% वार्षिक है। ब्याज दर को कस्टमर की आय, लोन भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री जैसे कारक प्रभावित करते हैं। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है। 

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan का भुगतान करने के लिए 60 माह की भुगतान अवधि प्राप्त होती है, जिसमें मासिक ईएमआई चुकाकर लोन का भुगतान किया जाता है। मासिक ईएमआई मासिक बजट और क्षमता के अनुसार तय की जा सकती है। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। भुगतान के लिए DD (Demand Draft), NACH (National Automated Clearing House) , ECS (Electronic Clearance Services) के विकल्प उपलब्ध हैं।

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Kotak Mahindra Aadhar Card Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Kotak Mahindra Aadhar Card Personal Loan लेने के लिए बैंक द्वारा तय की गई पात्रता शर्तें पूरी करना आवश्यक है। इसलिए आवेदन पूर्व कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तों के बारे में जानकारी अवश्य जाननी चाहिए। कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर व्यक्तिगत ऋण के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूरी करनी होगी :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष से मध्य हो।

3. आवेदक मल्टी नेशनल कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हो।

4. आवेदक स्नातक हो।

5. आवेदक को 1 साल का कार्यानुभव हो।

6. आवेदन की न्यूनतम मासिक आय ₹25,000 (कॉरपोरेट में) ₹30,000 (नॉन कॉरपोरेट) तथा ₹20,000 (कोटक महिन्द्रा बैंक के कर्मचारी) या अधिक होनी चाहिए।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Required Documents In Hindi 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

3. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आआय के प्रमाण के तौर पर 3 माह की सैलेरी स्लिप, विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन राशि का 3% + टैक्स लिया जायेगा। इसे एडवांस में दिया जाना होगा और यह नॉन रिफंडेबल होगी।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charge) : 1 फरवरी 2020 के पूर्व जारी लोन पर पार्ट प्री पेमेंट की अनुमति नहीं है। 1 फरवरी 2020 के बाद जारी लोन में लोन जारी होने ही तिथि के 12 माह के बाद से पार्ट प्री पेमेंट की अनुमति 20% बकाया मूल राशि पर प्रदान की गई है, जो कि वित्तीय वर्ष में 1 ही बार किया जा सकता है। जिसके लिए हर बार ₹500 + टैक्स प्री पेमेंट चार्ज लिया जायेगा।

3. ईएमआई बाउंस शुल्क (EMI Bounce Charge) : ईएमआई समय पर न जमा करने पर ₹500 प्रति केस ईएमआई बाउंस शुल्क का भुगतान करना होगा।

4. पुनर्भुगतान मॉड स्वैप शुल्क (Repayment Mode Swap Charges) : पुनर्भुगतान मॉड स्वैप शुल्क ₹500 + टैक्स प्रति केस भुगतान करना होगा।

5. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें? | Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan Apply Online 

Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

ऑनलाइन आवेदन 

1. सबसे पहले Kotak Mahindra Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.kotak.com पर जायें।

2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको लोन सेक्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें। आप पर्सनल लोन पेज पर पहुँच जायेंगे।

3. पर्सनल लोन पेज पर पहुँचने के बाद वहाँ दी गई समस्त जानकारियाँ ध्यान से पढ़ लें। फिर Apply Now बटन पर क्लिक करें।

4. आपके पूछा जायेगा कि आप Kotak Mahindra Bank के कस्टमर हैं या नहीं और Yes OR No का ऑप्शन आयेगा। अपनी स्थिति अनुसार दो में से एक ऑप्शन चुनें।

5. आपके सामने लोन एप्लीकेशन आ जायेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियाँ सही-सही भरें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

6. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। उनके निर्देशानुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद और समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद पात्र पाये जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

ऑफलाइन आवेदन 

1. अपने नजदीकी कोटक महिन्द्रा बैंक शाखा में जायें और वहाँ बैंक प्रतिनिधि से संपर्क करें।

2. बैंक प्रतिनिधि लोन संबंधी जानकारियों और दस्तावेज से आपको अवगत करायेगा।

3. आपके दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। सही पाये जाने पर आपको लोन आवेदन दिया जायेगा।

4. लोन आवेदन भरकर दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दें।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ईएम आई कैलकुलेटर | Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI Calculator

EMI अर्थात् Equated Monthly Installment की जानकारी लोन लेने के पूरब ही प्राप्त कर लेना ज़रूरी है, ताकि आप अपने बजट अनुसार लों भुगतान की अपनी क्षमता का आंकलन कर सके और बिना किसी परेशानी के हर माह लोन की किश्त का भुगतान कर सकें। कोटक बैंक अपने ग्राहकों को EMI Calculator की सुविधा देता है। ऑफिसियल बैंक वेबसाइट पर जाकर आप EMI Calculate कर सकते हैं।

Personal Loan EMI Calculator

EMI Calculate करने के लिए लोन की राशि, ब्याज दर और लों भुगतान अवधि इंटर करें और EMI की गणना करें।

कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर कांटेक्ट डिटेल्स | Kotak Mahindra Bank Customer Care Number & Contact Details

Numbers Team Working Hours
1860 266 0811 811 9:30 AM to 6:30 PM (Monday to Saturday, Excluding Holidays)
1860 266 2666 Personal Loan & Home Loan 9:00 AM To 6:00 AM (Monday to Saturday, Excluding Holidays)
1860 266 2666 Bank & Credit Card 24*7
1800 209 0000 Fraud or any unauthorized transaction on your account/credit card 24*7

FAQ (Frequently Asked Questions)

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर कितना पर्सनल लोन देता है?

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर ₹25 हजार से ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन देता है।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

कोटक महिन्द्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.99% वार्षिक है।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 60 माह है।

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि का 3% ( टैक्स सहित)प्रोसेसिंग फीस लगती है।

कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर लिए गए पर्सनल लोन का क्या प्री पेमेंट किया जा सकता है?

हां! 1 फरवरी 2020 के बाद कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा आधार कार्ड पर पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता हैं। यह वित्तीय वर्ष में सिर्फ एक बार किया जा सकता है। मूल राशि के 20% पर ही प्री पेमेंट की अनुमति है। इसके लिए ₹500 + टैक्स प्रति केस प्री पेमेंट चार्ज देना होगा।

क्या कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन में कोई सिक्युरिटी राशि जमा करनी होगी?

नहीं! कोटक महिन्द्रा बैंक आधार कार्ड पर पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है। इसमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए सह आवेदक का होना अनिवार्य है?

नहीं! कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सह आवेदक का होना अनिवार्य नहीं है। हालांकि सह आवेदक के होने से लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है।

क्या कोटक महिन्द्रा बैंक से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है?

नहीं! कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है। आधार कार्ड पहचान के लिए पर्याप्त है, जिस पर लोन जारी हो जाता है।

आशा है आपको Kotak Mahindra Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

Leave a Comment