Two Wheeler Loan Details In Hindi

2024 में आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? | RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi | RBL Bank Two Wheeler Loan Kaise Le?

आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?, RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi, RBL Bank Bike Loan In Hindi, आरबीएल बैंक से दुपहिया वाहन लोन कैसे लें?

जानिये आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? (RBL Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi) RBL Bank Two Wheeler Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi

यदि आप स्वयं का दुपहिया वाहन या टू व्हीलर लोन लेने के इच्छुक हैं और पूंजी की कमी के कारण अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे हैं, तो टू व्हीलर लोन सुविधा का लाभ उठाकर लोन ले सकते हैं। विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थानों की तरह महिंद्रा फाइनेंस भी ग्राहकों को टू व्हीलर लोन प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल कर बाइक, स्कूटी, मोपेड आदि दुपहिया वाहन लिया जा सकता है। 

इस लेख में हम आरबीएल बैंक से दुपहिया वाहन लोन (RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं : 

RBL Bank Two Wheeler Loan Kaise Le 

Table of Contents

आरबीएल बैंक के बारे में | About RBL Bank 

आरबीएल बैंक (RBL Bank) भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है। इसकी स्थापना 1943 में हुई थी। पहले इसका नाम रत्नाकर बैंक (Ratnakar Bank) था। वर्तमान में इसकी 507 शाखाएं और 413 से अधिक कस्टमर्स हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही आरबीएल बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करता है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन आदि।

आरबीएल बैंक द्वारा ऑन रोड प्राइस का 85% तक का टू व्हीलर लोन फाइनेंस किया जाता है और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जाते हैं।

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन क्या है? | RBL Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन या टू व्हीलर लोन स्कूटर, मोटर साइकिल या अन्य दुपहिया वाहन खरीदने के लिए प्रदान किया जाने वाला लोन है। आरबीएल बैंक ऑन रोड प्राइस का 80% तक का बाइक लोन जारी करता है, जिसके लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती। लोन का भुगतान मासिक ईएमआई द्वारा निर्धारित भुगतान अवधि में किया आसानी से किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है।

पढ़ें : महिंद्रा फाइनेंस से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | RBL Bank Two Wheeler Loan Features And Benefits 

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है : 

1. 80% फाइनेंस सुविधा

आरबीएल बैंक कस्टमर्स को टू व्हीलर के ऑन रोड प्राइस पर 80% तक फाइनेंस सुविधा प्रदान करता है। 21 से 65 वर्ष का हर भारतीय आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 12 माह से लेकर 36 माह की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।

4. न्यूनतम दस्तावेज

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन कम से कम दस्तावेजों के साथ उपलब्ध है। जिसके कारण लोन अप्रूव होने में अधिक समय नहीं लगता और आप शीघ्र लोन प्राप्त कर पाते हैं।

5. शीघ्र लोन प्रोसेसिंग 

आरबीएल बैंक दुपहिया लोन आवेदन की प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। सारे दस्तावेज सही रहने पर आप लोन का स्पॉट अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं।

RBL Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार  टू व्हीलर लोन/ दुपहिया लोन, बाइक लोन 
लोन राशि 80% फाइनेंस 
ब्याज दर  आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि निर्धारित करेंगे
भुगतान अवधि 12 से 36 माह 
आयु सीमा 21 से 65 वर्ष 
दस्तावेज पहचान, निवास, व्यवसाय का प्रमाण
वेबसाइट https://www.rblbank.com/

पढ़ें : एक्सिस बैंक से नई कार लोन कैसे लें?

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन कितना मिलता है? | RBL Bank Two Wheeler Loan Amount 

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन या टू व्हीलर लोन प्रदान करता है, जिसका लाभ मौजूदा और नए कस्टमर उठा सकते हैं। लोन की राशि ऑन रोड प्राइस की 80% तक हो सकती है। दुपहिया वाहन ऋण कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन राशि, कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर। सभी कारकों को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। इन कारकों के आधार पर आपको अधिकतम ₹10 लाख तक का टू व्हीलर लोन मिल सकता है और आप 20% डाउन पेमेंट करके टू व्हीलर घर ला सकते हैं।  

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन की ब्याज दर कितनी है? | RBL Bank Two Wheeler Loan Interest 

आरबीएल बैंक दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर का निर्धारण कंपनी के प्रतिनिधि कस्टमर के आवेदन और उसकी प्रोफाइल के अनुसार निर्धारित करेंगे और उसी समय ये जानकारी उनके द्वारा प्रदान की जाएगी। 

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | RBL Bank Two Wheeler Loan Repayment 

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन के पुनर्भुगतान भुगतान के लिए फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता हैं, जो 12 माह से 36 माह तक है। इस अवधि के दौरान आसान ईएमआई द्वारा प्रतिमाह लोन का भुगतान किया जा सकता हैं।

आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन पात्रता शर्तें | RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi Eligibility Criteria 

आरबीएल बैंक से दुपहिया वाहन लोन प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। इसलिए लोन आवेदन के पहले पात्रता शर्तों को जरूर चेक करें। नीचे पात्रता शर्तों का पूर्ण विवरण दिया जा रहा है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक वेतनभोगी या स्व नियोजित हो।

3. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

4. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत हो। न्यूनतम मासिक आय की जानकारी बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी।

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | RBL Bank Two Wheeler Loan In Hindi Required Documents 

आरबीएल बैंक से दुपहिया वाहन लोन या टू व्हीलर लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। निर्धारित दस्तावेजों की जांच और सत्यापन उपरांत ही लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है : 

1. लोन आवेदन (Application Form) : आवेदक को सही रीति से भरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पास्पोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट प्रस्तुत करने होंगे।

4. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) प्रस्तुत करने होंगे।

5. व्यवसाय की नियमितता का प्रमाण (Business Continuity Proof) : व्यवसाय के प्रमाण के तौर पर सेल्स टैक्स चालान, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, गुमास्ता प्रमाण पत्र, पार्टनरशिप डीड आदि प्रस्तुत करने होंगे।

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For RBL Bank Two Wheeler Loan 

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या कार्यालय में जाकर किया जा सकता है। लोन आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें : 

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन ऑनलाइन आवेदन (RBL Bank Two Wheeler Loan Apply Online)

1. RBL Bank की वेबसाइट में जाकर टू व्हीलर लोन सेलेक्ट करें और Apply पर क्लिक करें।

2. फॉर्म में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, शहर, राज्य, पिनकोड भरकर फॉर्म सबमिट करें। मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा।

3. ओटीपी से सत्यापन उपरांत आरबीएल बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क स्थापित कर लोन संबंधी अग्रिम जानकारी प्रदान करेंगे। 

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन ऑफलाइन आवेदन (RBL Bank Two Wheeler Loan Apply Offline)

1. अपने निकटतम आरबीएल बैंक की शाखा में जाएं।

2. बैंक प्रतिनिधि से जानकारी लेकर सही रीति से भरा आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। 

3. आगे की प्रक्रिया के बारे में आरबीएल बैंक के प्रतिनिधि आपको निर्देशित करेंगे। 

4. दस्तावेज सत्यापन के बाद लोन स्वीकृत होने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

आरबीएल बैंक कस्टमर केयर नंबर | RBL Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आरबीएल बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

 +91 22 6115 6300

ईमेल (Email)

[email protected]

FAQ (Frequently Asked Questions)

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन कितना मिलता है?

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन ऑन रोड प्राइस का 80% तक लोन प्रदान करता है।

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन का पुनर्भुगतान कब तक करना होता है?

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन का पुनर्भुगतान 12 माह से 36 माह के बीच किया जा सकता है।

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन पर कितना ब्याज लगता है?

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन पर ब्याज दर कंपनी के विवेकाधिकार पर निर्भर है और कई कारक ब्याज दर को प्रभावित करते हैं, जैसे जॉब पोजीशन, क्रेडिट स्कोर आदि। आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि ब्याज दर की जानकारी 

क्या आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है?

आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है, जिसके लिए न्यूनतम प्री पेमेंट फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 

आशा है आपको “RBL Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

Leave a Comment