Personal Loan Details In Hindi

2024 में बडी लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi | Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise le

जानिये बडी लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi) Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise len

Table of Contents

Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi

Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi

आकस्मिक व्यक्तिगत आवश्यकता सामने हो और आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हों, तो इस स्थिति में Buddy Loan App से पर्सनल लोन एक बेहतरीन विकल्प है। Buddy Loan App डिजिटल माध्यम से न्यूनतम पेपर्स के साथ शीघ्र अप्रूव होने वाला ₹10,000 से ₹15 लाख तक पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाता है।

Buddy Loan App कई फाइनेंसियल फर्म (Banks & NBFCs) से लोन लेने का ऑप्शन उपलब्ध करवाता है, अतः लोन के अप्रूव होने की दर काफ़ी उच्च होती है। इसलिए मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी-ब्याह का खर्च हो या स्कूल-कॉलेज एडमिशन के लिए रकम की आवश्यकता हो, Buddy Loan App Personal Loan आपकी ज़रूरतें पूरी करता है।

आइये जानते हैं Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

Buddy Loan App क्या है? | Buddy App Review 

Buddy Loan App एक Digital Lending Mobile Based App है, जो Bvalue Services Pvt Ltd के द्वारा वर्ष 2020 में लांच किया गया है।  

Buddy Loan App अपने कस्टमर्स को कई फाइनेंसियल फर्म (Banks & NBFCs) से जोड़ता है और लोन लेने का ऑप्शन उपलब्ध करवाता है। यह एक android app है, जिसका साइज़ 28.68 MB है और अब तक इसके 10M से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं ।

Buddy Loan App कैसे डाउनलोड करें? | Buddy Loan App Download

Buddy Loan App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में Buddy Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Buddy Loan App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Buddy Loan के प्रकार | Types Of Buddy Loan Offerings

Buddy Loan App कई प्रकार के लोन ऑफर करता है और ज़रूरत के समय पाने ग्राहकों के धन की आवश्यकता की पूर्ति करता है। Buddy Loan App से निम्न लोन लिए जा सकते हैं।

  1. Personal Loan
  2. Two Wheeler Loan
  3. Car Loan
  4. Marriage Loan
  5. Travel Loan
  6. Education Loan
  7. Medical Loan
  8. Home Loan
  9. Gold Loan

Buddy Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | Buddy Loan Personal Loan Features

Buddy Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹10000 से ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन (Loan Upto ₹15 Lakh )

Buddy Loan App से ₹10000 से ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. लचीले भुगतान विकल्प (Flexible Repayment Options)

Buddy Loan App में Flexible Repayment Options उपलब्ध हैं। 3 माह से लेकर 5 वर्ष की भुगतान अवधि तक के लिए इस ऐप में लोन उपलब्ध है।

3. आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध (Attractive Interest Rate)

Buddy Loan App पर पर्सनल लोन 11.99% से 36% वार्षिक के ब्याज दर उपलब्ध है। यदि ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो न्यूनतम दर (11.99%) पर लोन का लाभ उठाया जा सकता है।

4. ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग (Online Loan Application Processing)

Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। स्मार्ट फोन के द्वारा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन डालकर पेपरलेस पद्धति से लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. कम दस्तावेजों की आवश्यकता (Minimal Documents)

न्यूनतम दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र (ID Card) और पते के प्रमाण (Address Proof), वेतन पर्ची (Salary Proof) के आध्रार पर Buddy Loan App से पर्सनल लोन आसानी से और जल्दी अप्रूव हो जाता है। आवेदक की पर्सनल लोन की आवश्यकता अनुसार दस्तावेज lender to lender आलग-अलग हो सकते हैं।

6. शीघ्र लोन अप्रूवल (Quick Loan Approval)

Buddy Loan App में अलग-अलग कई फाइनेंसियल फर्म (Banks & NBFCs) से लोन लेने का ऑप्शन का है। एक ही प्लेटफॉर्म पर Multiple Lenders होने के कारण लोन बिना किसी विलंब के शीघ्र अप्रूव हो जाता है।

7. किसी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं (Collateral Free Loan)

Buddy Loan App से लोन लेने के लिए किसी प्रकार के Collateral और किसी asset को mortgage रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपका CIBIL Score अच्छा हो, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो, तो आसानी से और शीघ्र लोन अप्रूव हो जाता है।

Buddy Loan App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹10000 – ₹15 लाख
Loan Tenure 6 Months – 5 Years
Interest Rate 11.99% – 36% Per Annum
Service Charge 2% + 18% GST
Age 21-60 Years  

Buddy Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Buddy Loan App Personal Loan Amount

Buddy Loan App के द्वारा जारी किये जाने वाले पर्सनल लोन की सीमा ₹10,000 से ₹15 लाख तक है। इस प्रकार आप अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए Buddy Loan App से न्यूनतम ₹10,000 से अधिकतम ₹15 लाख का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

Buddy Loan App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹10,000 ₹15  लाख

Buddy Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Buddy Loan App Personal Loan Interest Rate

Buddy Loan App पर्सनल लोन पर ब्याज दर 11.99% वार्षिक से प्रारंभ है। ब्याज दर ग्राहक की रिस्क प्रोफाइल के निर्भर है, जो कि अधिकतम 36% तक जा सकता है।

Buddy Loan App Personal  Loan Min. Interest Rate Max. Interest Rate
11.99% Per Annum 36%

Example

Loan A,ount = ₹1,00,000

Tenure = 12 month

Rate Of Interest = 13% Per Annum

Processing Fees = ₹2000 (2%) + GST (18%) = ₹2360

Lineup Setup Fee = ₹499 + GST (18%) = ₹588 (Credit Line प्रारंभ होने के पूर्व देय है.)

Total Amount Of Interest = ₹7,181

EMI = ₹8,932

The Total Amount To Be Paid After 1 Year = ₹1,10,129

Buddy Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Buddy  App Personal Loan Repayment Tenure

Buddy Loan App Personal Loan की कालावधि न्यूनतन 6 माह से अधिकतम 5 साल तक है। पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप उपरोक्त अवधि के लिए डिजिटल माध्यम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई लार सकते हैं।

Buddy Loan App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 6 Months  5 Years

Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Buddy Loan App Personal Loan Eligibility Criterion

Buddy Loan App पर पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता/योग्यता शर्तें निर्धारित हैं, जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। अतः आवेदन करने के पूर्व अपनी पात्रता अवश्य जांच लें। Buddy Loan App पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होनी चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हपनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास नियमित आय का मासिक स्रोत (Steady Monthly Source Of Income) हो और मासिक आय ₹20,000 से अधिक हो। आवेदक MNC, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में कार्यरत या स्व-नियोजित (self-employed) हो सकता है।
  4. CIBIL Score 700 से 900 के बीच होना चाहिए।

Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Buddy Loan App Personal Loan

Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। यह App न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन उपलब्ध करवाता है। Buddy Loan App Personal Loan के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं :

पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त वोटर आईडी (Voter ID), पासपोर्ट (Passport) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या अन्य प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं।

आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के लिए वेतनभोगियों को 3 माह की सैलरी स्लिप प्रस्तुत करनी होगी। स्व-नियोक्ता अपना आईटी रिटर्न या ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

बैंक डिटेल्स (Bank Details) – Buddy Loan App से जारी लोन सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। अतः आवेदन करते समय बैंक अकाउंट की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।

Buddy Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग, सर्विस चार्ज व अन्य फीस | Buddy Loan App Personal Loan Processing Fees, Service Charge & Other Fees

Buddy Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लगभग 2% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जिस पर 18% GST भी देय होगा।

Buddy Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Buddy Loan App Personal Loan

Buddy Loan App से पर्सनल लोन प्राप्त करना काफ़ी आसान है। यहाँ से शून्य (0) Collateral, न्यूनतम कागज़ात पर पर्सनल लोन लिया जा सकता है और लोन के लिए multiple lending options उपलब्ध हैं।

स्मार्ट फ़ोन के द्वारा Buddy Loan App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Buddy Loan App डाउनलोड करें या https://www.buddyloan.com विजिट करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करें।
  3. अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और estimated loan amount डालें।
  4. आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें।
  5. डैशबोर्ड पैनल से Lender का चुनाव करें।
  6. अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  7. लोन अप्रूव हो जाने पर आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जायेगी।

Buddy Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Buddy Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Email

[email protected]

Address

21st Cross Road, Sector 7, HSR Layout, Bangalore, Karnataka 560102

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Buddy  Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment